• Fri. Mar 29th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 17 April 2022 Udaipur Latest News 17 April 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 17 April 2022

Byadmin

Apr 17, 2022
  •  हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर….
  • दुनिया भर में आज ईस्टर का पर्व मनाया गया गिरजा घरों में विशेष आयोजन किए गए यह पर्व प्रेम विश्वास और अच्छाई की जीत का पर्व है और प्रभु यीशु के आदर्शों की स्मृति का अवसर होता है। यह पर्व प्रभु यीशु मसीह के पुनर्जीवित होने की याद में मनाया जाता है।
  • ईस्टर के मौके ऊ शहर के प्रमुख चर्च मे विशेष आयोजनों के क्रम में अनुयायियों ने मध्य रात्रि को मोमबत्ती जलाकर जुलूस के रूप में चर्च में प्रवेश किया इसके बाद बाइबिल पठन और ईसा मसीह के पुनर्जन्म पर विशेष प्रार्थना हुई और विश्व में अमन और चैन के लिए भी प्रार्थना की गई उसके बाद सभी ने एक दूसरे को ईस्टर की शुभकामनाएं दी।
  • मुंबई में आज हुनर हाट का उद्घाटन हुआ।
    भारत ने कोविड-19 वोटों की गणना के लिए विश्वास करने के तरीकों पर आपत्ति जताई है इससे पूर्व एक आलेख में कहा गया था की भारत कोविड-19 से हुई मौतों को सार्वजनिक करने के डब्ल्यूएचओ के प्रयासों में बाधक बन रहा है भारत ने गैर आधिकारिक तरीकों से जुटाए गए आंकड़ों के उपयोग पर सवाल खड़े किए हैं।
  •  देश में रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1150 नए मामले सामने आए।
  • आरबीआई ने सोमवार से बैंकों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया है बैंक कब सुबह 9:00 बजे खुल जाएंगे हालांकि बंद होने के समय में बदलाव नहीं किया गया है कोरोना के चलते महामारी के दिनों में बैंकों के दिन में खुलने के समय को घटा दिया गया था जिसे अब फिर से सामान्य किया जा रहा है यह सुविधा 18 अप्रैल 2022 से शुरू हो जाएगी वहीं आरबीआई सभी बैंकों को कार्डलेस एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा जल्द शुरू करने के निर्देश दे चुका है ग्राहकों को जल्द ही यूपीआई के जरिए बैंकों और उनकी एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा मिल सकेगी कार्डलेस कैश ट्रांजैक्शन में एटीएम पिन की जगह मोबाइल पर इनका इस्तेमाल किया जाएगा जिससे एटीएम के जरिए होने वाले फ्रॉड को रोकने में मदद मिल सकेगी और लेन-देन में आसानी होगी।
  • राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2022 में देश के 50000 से अधिक छात्र छात्राओं में से चयनित135 विद्यार्थियों में महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के 6 छात्रों ने भी अपना परचम फहराया इन छात्रों की प्रतिस्पर्धा 16 अप्रैल को संसद भवन के प्राइड हॉल में आयोजित की गई थी
  • प्रदेश में रविवार को कोरोना के नौक्षनए मामले सामने आए।
  • राजस्थान में भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति के लिए रेलगाड़ी का सहारा लिया जाने लगा है पाली शहर में लोगों को सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए जोधपुर से एक वाटर ट्रेन आज पाली पहुंची।
  • रविवार के दिन झील प्रेमियों ने झीलों में श्रमदान किया तो उसके बाद जनसंवाद में कहा गया कि झीलों में मछलियां मारने पर रोक लगाकर जलीय वनस्पतियों को खाने वाली मछलियां छोड़ी जाए तो जलीय वनस्पतियों को नियंत्रित किया जा सकता है जिसके लिए काफी रुपए खर्च होने के बाद भी परिणाम आशा अनुकूल नहीं मिले है।
  • मनोरंजन जगत से….
  • हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित शादी हो ही गई लेकिन सुर्खियों से हटने का नाम नहीं ले रही। रणबीर और आलिया की शादी का रिसेप्शन 16 अप्रैल को उनके वास्तु अपार्टमेंट में ही हुआ जिसमें फैमिली और क्लोज फ्रेंड शामिल हुए इस जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसमें कपल बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। वहीं रविवार को रणबीर वापस काम पर लौट आए।
  • नीतू कपूर एक टीवी शो में स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आएगी।शो में उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि करण जौहर ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया उन्होंने कहा कि मैं इस मुकाम पर कभी नहीं आती अगर करण नहीं होता उसने मुझे ऊपर उसने में मदद की। ऋषि कपूर के निधन के बाद उनके बेटे रणबीर ने भी उन्हें काम करने के लिए मोटिवेट किया और कहा कि आपको कुछ करना चाहिए लाइफ में कुछ हासिल करना चाहिए तब मैंने अपने पास आ रहे ऑफर्स में से कुछ पसंद किए और उन्हें किया इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला मुझे अच्छा महसूस हो रहा है मुझे इसकी जरूरत थी।
  • मौसम
  • मौसम विभाग के अनुसार केरल में अगले 5 दिनों तक मूसलाधार बारिश जारी रहने की संभावना है।
  • दिनों दिन तेज होती गर्मी से जनजीवन बेहाल है पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…..

Leave a Reply

Your email address will not be published.