- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
- देश में अब तक 113 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके लगाए जा चुके हैं पिछले 24 घंटों में 8000 से अधिक नए रोगियों की पुष्टि हुई वही 12,000 से अधिक रोगी ठीक हुए।
- प्रदेश में पिछले 24 घंटों में जयपुर में कोरोना के10 केस दर्ज हुए वही उदयपुर में आज एक और कोरोना पॉजिटिव सामने आया उदयपुर में अब कोरोना के तीन एक्टिव केस हो गए हैं चिकित्सा विभाग सतर्क है टूरिस्ट पॉइंट पर रेंडम सेंपलिंग भी की जा रही है ट्रेवल कर लौटे लोगों को हल्के सर्दी जुकाम होने पर तुरंत कोविड-19 टेस्ट करवाना चाहिए यात्रा कर लौटे हुए लोगों को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है।
- काशी की विरासत और संस्कृति पर 3 दिन का काशी उत्सव आज से वाराणसी में शुरू हुआ इसमें गोस्वामी तुलसीदास संत कबीर संत रैदास भारतेंदु हरिश्चंद्र मुंशी प्रेमचंद जयशंकर प्रसाद जैसे विलक्षण लोगों से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
- सरकार ने कल से श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर फिर से खोलने का फैसला किया है इससे बड़ी संख्या में तीर्थयात्री लाभान्वित होंगे 19 नवंबर को गुरु नानक देव जी का 552 वा प्रकाश उत्सव है श्रद्धालु करतारपुर साहिब कॉरिडोर से तीर्थ यात्रा करते हैं पिछले वर्ष मार्च में कोविड-19 के कारण इसे बंद कर दिया गया था। करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत में गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से जोड़ता है।
- राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय अंबेरी द्वारा आयोजित पंचम दिवसीय संस्कृत विभागीय संभाग स्तरीय छात्रा वर्ग की क्रीडा प्रतियोगिता का आरंभ हुआ।
- विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के अंतर्गत जिले के सभी राजकीय और निजी महाविद्यालयों में यूथ फेस्टिवल कार्यक्रम की गतिविधियों के क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है जो समन्वय स्थापित कर कार्य करेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 32 जोड़ी होलीडे स्पेशल रेल सेवाओं का किराया सामान्य मेल/एक्सप्रेस किराये में परिवर्तित कर दिया गया है, जिसमे अजमेर मंडल से सम्बंधित 16 ट्रेन है । साथ ही रेलसेवाओं के नम्बरों को भी सामान्य करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। चूंकि यह प्रक्रिया समस्त भारतीय रेलवे पर की जानी है, अतः नम्बरों के परिवर्तन का कार्य अगले कुछ दिनों में पूरा कर लिया जायेगा। रेल यात्रियों के लिए होलीडे स्पेशल रेलसेवाओं के किराये में राहत देते हुए सामान्य मेल/एक्सप्रेस किराया लिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर संचालित निम्न होलीडे स्पेशल रेलसेवाओं के किराये को कोविड से पूर्व के किराये में परिवर्तित किया गया हैः-
1. गाडी संख्या 02990/02989, अजमेर-दादर-अजमेर सुपरफास्ट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल
2. गाडी संख्या 09708/09707, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल
3. गाडी संख्या 09601/09602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक
4. गाडी संख्या 09611/09612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल
5. गाडी संख्या 09613/09614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल
6. गाडी संख्या 02988/02987, अजमेर-सियालदाह -अजमेर प्रतिदिन स्पेशल
7. गाडी संख्या 06067/06068, चैन्नई एग्मोर-जोधपुर-चैन्न्ई एग्मोर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
8. गाडी संख्या 02422/02421, जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन स्पेशल
9. गाडी संख्या 06507/06508, जोधपुर-बैंगलूरू-जोधपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
10. गाडी संख्या 06209/06210, अजमेर-मैसूर-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
11. गाडी संख्या 02396/02395, अजमेर-राजेन्द्रनगर-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
12. गाडी संख्या 02719/02720, जयपुर-हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
13. गाडी संख्या 06206/06205, अजमेर-बैंगलूरू-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
14. गाडी संख्या 06533/06534, जोधपुर-बैंगलूरू-जोधपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
15. गाडी सं. 02929/02930, बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
16. गाडी संख्या 02473/02474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल - मनोरंजन जगत से…
- राजकुमार राव और पत्रलेखा 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रही। उनकी शादी चंडीगढ़ के होटल में हिंदी सिनेमा के कुछ सितारे फैमिली फ्रेंड्स की मौजूदगी में हुई शादी के बाद रिसेप्शन रखा गया जिस की कुछ फोटोस और वीडियो भी काफी वायरल हो रहे हैं इनमें कुछ वीडियो में न्यू वेड कपल शाहरुख और अमिताभ के गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं। जिन पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
- मीनाक्षी शेषाद्री का आज जन्मदिन है । मात्र 17 वर्ष की उम्र में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता और उसके बाद हिंदी सिनेमा में कई शानदार फिल्में की। साल 1996 में फिल्म घातक में वे आखिरी बार दिखी थी ।बेहतरीन क्लासिकल डांसर मीनाक्षी शेषाद्री ने लगभग सभी बड़े सितारों के साथ काम किया उन्होंने सिनेमा करने के बाद एक बैंकर से शादी की और पूरे परिवार के साथ टेक्सास में रहती हैं उनके दो बच्चे हैं टेक्सास में वे डांस क्लास चलाती है और पूरी टीम के साथ इवेंट का हिस्सा बनती है।
- उदयपुर में रॉयल वेडिंग में सेलिब्रिटीज आने का सिलसिला जारी है। गौहर खान सोमवार को एक समारोह में भाग लेने उदयपुर पहुंची। उन्होंने सोमवार शाम उदयविलास में शाही शादी में प्रस्तुति दी उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर फतह सागर झील का वीडियो अपलोड करते हुए लिखा- झीलों के एक शहर से दूसरे शहर। इससे पहले रविवार को जैकलीन फर्नांडिस और सुनील ग्रोवर भी उदयपुर आए थे। जैकलिन ने जग मंदिर में प्रस्तुति दी थी।
- देश में टीवी देखने वालों के लिए 1 दिसंबर से दामों में बदलाव होना था लेकिन अभी इसमें 31 मार्च तक राहत मिल गई है टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ने नए टेरिफ ऑर्डर को लागू करने की मोहलत 1 अप्रैल 2022 तक बढ़ा दी है।
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 t 20 क्रिकेट मैचों की श्रंखला कल से शुरू हो रही है पहला मैच कल शाम 7:00 बजे जयपुर में दूसरा मैच 19 नवंबर को रांची में तीसरा और अंतिम मैच 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा इसके बाद दो क्रिकेट टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक आज 396 अंक की गिरावट लेकर 60322 पर रहा।
वहीं निफ्टी 110 अंकों की गिरावट के साथ 17999 पर बंद हुआ। - सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4819 रुपए
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5049
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा 71500 रुपए== - मौसम
- केरल के पर्वतीय इलाकों में मूसलाधार वर्षा और तेज हवाएं चल रही है मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व अरब सागर चक्रवात के कारण मौसम विभाग ने केरल में आज और कल तेज वर्षा की संभावना व्यक्त की है मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है राज्य के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
- उदयपुर में ठंड दिनों दिन बढ़ती जा रही है धूप सुहानी लग रही है पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest New Udaipur Latest News 16 November 2021 उदयपुर की ताजा खबर News 16 November 2021 | उदयपुर की ताजा खबर News 16 November2021
