• Thu. Apr 18th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest New Udaipur Latest News 22 November 2021 उदयपुर की ताजा खबर News 22 November 2021 | उदयपुर की ताजा खबर News 22 November2021

Byadmin

Nov 22, 2021
  •  हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • देश में अब तक 116 करोड 87 लाख से अधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं पिछले 24 घंटों में 8000 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि 12000 से अधिक लोग इससे ठीक हुए हैं ।
  • राष्ट्रपति ने सुरक्षा बलों के कर्मियों को वीरता पुरस्कार और विशिष्ट सेवा अलंकरण से सम्मानित किया
  • क्वेरी
    क्या डायग्नोस्टिक तकनीक हमें यह भी बताती है कि किसी व्यक्ति में कैंसर है?
    विशेषज्ञ कहते हैं डायग्नोस्टिक बहुत सारी चीजें होती है हर कैंसर के लिए डायग्नोस्टिक इमेजिंग अलग-अलग तरह की होती है फुल बॉडी चैकअप फुल बॉडी इमेजिंग एक तरह से कुछ-कुछ कंसेप्ट आने शुरू हुए हैं कैंसर को डायग्नोज करने के लिए यह पद्धति ठीक नहीं है हमारे पास ऐसा कोई टूल नहीं है जिससे अगर हम सोचे की अर्ली ईयरली हम पूरी बॉडी का ऊपर से नीचे तक सीटी स्कैन करा सकते हैं तो कंफर्म हो जाएगा कि हमें कैंसर है या नहीं इस तरह की जांच नहीं करानी चाहिए यदि सिम्टम्स है या परिवार में बहुत स्ट्रांग हिस्ट्री है तो चिकित्सक को दिखाएं इसी आधार पर स्वास्थ्य कर्मी कुछ करेंगे अगर कोई गांठ है तो उसकी बायोप्सी लेते हैं जांच के बाद तय किया जाता है कि अगली जांच कौन सी करानी है।
  • कैंसर के लक्षण क्या है और उनसे बचाव कैसे कर सकते हैं ?
    विशेषज्ञ बताते हैं कैंसर के शुरुआती लक्षण को पहचान पाए तो उसे ठीक किया जा सकता है जैसे फेफड़ों के कैंसर की बात करें तो कभी-कभी उसमें उल्टी के साथ खून आना सांस की तकलीफ होना जैसे लक्षण होते हैं यदि शरीर में कोई गांठ बन गई है जो अपने आप ठीक नहीं हो रही है तो उस पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि जरूरी नहीं गांठ हमेशा दर्द करती हो कैंसर की गांठ दर्द भी नहीं करती हैं तो ऐसी कोई गांठ है हो तो हम उन्हें इग्नोर ना करें वही लंबे समय तक खासी है या 2 हफ्ते से ज्यादा चल रही है तो टीबी हो सकती है और कैंसर भी हो सकता है दोनों का इलाज early-stage में संभव है इस तरह कुछ भी सिम्टम्स है तो वह अमूमन हफ्ते भर में ठीक हो जाने चाहिए अगर नहीं हो रहे हैं तो उसकी जांच कराना आवश्यक है वही जो व्यक्ति धूम्रपान करता है उन्हें यह रिस्क रहता है इन्हें बिल्कुल सिम्टम्स को इग्नोर नहीं करना चाहिए और तुरंत चिकित्सक को दिखाना चाहिए।
  • क्या कैंसर एक जनरेशन से दूसरी जनरेशन में ट्रांसमिट होता है?
    विशेषज्ञ बताते हैं कि काफी कैंसर जेनेटिक होते हैं यानी हमारे शरीर में जो कोमन जीन्स होते हैं उनमे कुछ वेरिएशन आ जाता है ऐसे व्यक्ति के परिवार में चांसेस बढ़ जाते हैं कैंसर होने के‌। कई बार ऑटो बायोप्सी करके से आईडिया लग जाता है कि जेनेटिक रिलेशन है तो सामान्यतः फैमिली काउंसलिंग की जाती है और परिवार वालों को बताया जाता है कि आप भी अपने रक्षण को जल्दी पहचाने ताकि पहले इलाज किया जा सके।
  • शहर की एमबी अस्पताल के सामने एक मेडिकल शॉप के ऊपर रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई समय रहते उसे काबू कर लिया गया कढ़ाई में तेल गरम होने के कारण अचानक आग लगी जिससे भट्टी के आसपास पड़े सामान ने भी आप पकड़ ली मौके पर पहुंचे नगर निगम के दमकल कर्मियों ने लगभग 20 मिनट में अवश्य को काबू में किया
  • सर्दी बढ़ने के साथ ही एलर्जी और अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है ऐसे में सुबह कोहरे के समय मॉर्निंग वॉक करना ठीक नहीं है जब धूप निकल जाए तब वाक करना सेहतमंद रह सकता है इसके अलावा अस्थमा के मरीज मास्क का प्रयोग बराबर करते रहे।
  • आज प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल पुनर्गठन के अंतर्गत मंत्रियों को विभाग आवंटन किया वित कर और गृह विभाग मुख्यमंत्री ने अपने पास रखे हैं।
  • शहर में कल इन सेंटर्स पर वैक्सीन लगाई जाएगी-
  • सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर online booking और onspot registration द्वारा वैक्सीन लगाई जाएगी ।
  • ? केवल COVISHIELD के सेशन (इन वैक्सीनेशन केंद्रों पर केवल COVISHIELD वैक्सीन लगेगी)
  • 1. न्यू ओपीडी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज कैंपस साइट 1
    2. न्यू ओपीडी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज कैंपस साइट 2
    3. सैटेलाइट हॉस्पिटल से. 6 हिरण मगरी
    4. जिला अस्पताल चांदपोल
  • ? यहाँ COVISHIELD और COVAXIN दोनों उपलब्ध है
  • 1. यूपीएचसी फतेहपुरा
    2. यूपीएचसी धानमंडी
    3. यूपीएचसी जगदीश चौक
    4. यूपीएचसी माँछला मगरा
    5.सिटी डिस्पेंसरी सूरजपोल
    6. एग्रो ट्रेड टॉवर, यूपीएचसी कृषि मंडी के सामने
    7. यूपीएचसी आयड
    8. यूपीएचसी प्रतापनगर
    9. यूपीएचसी भोपालपुरा
    10. यूपीएचसी पुलिस लाइन
    11. यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14 गोवर्धन विलास
    12. यूपीएचसी चित्रकूट नगर
    13.यूसीएचसी भुवाना
    14.यूपीएचसी मादड़ी
    15. अटल सभागार हिरण मगरी से. 4
    16. मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी
    17. भीलूराना कॉलोनी, सज्जनगढ़ रोड उदयपुर
  • नोट- किसी ONLINE BOOKING की आवश्यकता नही है, किसी भी सत्र पर आप ONSPOT REGISTRATION द्वारा भी वैक्सीन लगवा सकते है ।
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आर ए एस प्री परीक्षा 2021 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से इसे डाउनलोड किया जा सकता है इस परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर 2021 को किया गया था इसके बाद 3 नवंबर को मॉडल आंसर की जारी की गई थी परीक्षा का परिणाम 19 नवंबर को जारी किया गया था आयोग द्वारा आर ए एस प्री 2021 की अंक तालिका भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपने रोल नंबर और जन्म दिनांक भरकर परीक्षा के अंक तालिका डाउनलोड की जा सकती है।
  • मनोरंजन जगत से….
    फिल्म तड़प का गाना तू जो मेरा रिलीज हुआ है इस गाने को और फिल्म के ट्रेलर को पसंद किया जा रहा है इस फिल्म में अहान शेट्टी और तारा सुतारिया है फिल्म की रिलीज का इंतजार हो रहा है यह फिल्म 3 दिसंबर को आनी है।
  • अजय देवगन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे कर दिए हैं आज के दिन फिल्म फूल और कांटे के साथ उन्होंने धमाकेदार एंट्री की थी दो बाइक पर सवार होने वाले सीन को लेकर वे कहते हैं -यह सीन करना एक पागलपन था मैं नर्वस था जब मैं किसी ऐसी सिचुएशन में होता हूं तो मुझे पेट में गुड गुडी
    होती है उस समय बॉडी डबल नहीं हुआ करते थे हमें ही एक्शंस सीन शूट करना होता था मेरे पिता का मुझ पर और मेरे साहस पर भरोसा था इसलिए सीन शूट हो पाया।
  • कोरियोग्राफर सरोज खान का आज जन्मदिन है 22 नवंबर 1948 को उनका जन्म हुआ था बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म नजराना से उन्होंने शुरुआत की थी 40 सालों के करियर में उन्होंने करीब 2000 गाने कोरियोग्राफ किए।
  • सेंसेक्स
    आज बीएसई सूचकांक 1170 अंक गिरकर 58466 पर रहा
    वहीं निफ्टी 348 अंक फिसल कर 17417 पर रहा।
  • सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4692 रू
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 5112रू
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹70400
  • मौसम
  • दिनोंदिन ठंड का असर तेज हो रहा है पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.