- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर …
- डॉ राजीव प्रचार उदयपुर के नए एसपी होंगे जबकि सत्यवीर सिंह नए आई जी होंगे। वर्तमान आई जी श्रीमती विनीता ठाकुर को अतिरिक्त महानिदेशक भर्ती और पदोन्नति जयपुर के पद की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं वर्तमान एसपी कैलाश चंद्र बिश्नोई उदयपुर में ही एसीबी में डीआईजी के पद पर रहेंगे।
- शहर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग को लेकर लखारा चौक व्यापारी एसोसिएशन ने स्मार्ट सिटी के सीईओ को ज्ञापन दिया। क्योंकि अगले दो माह किसी प्रकार के वैवाहिक कार्यक्रम नहीं होने से क्षेत्र में कम भीड़ भाड़ के चलते अभी सड़क बनवाना वहां उचित रहेगा फरवरी के दूसरे सप्ताह से होली और वैवाहिक कार्यों की ग्राहकी शुरू होने पर क्षेत्र के इलाकों में भीड़ बढ़ने की संभावना है। व्यापारियों के अनुसार उन्हें जानकारी मिली कि इस क्षेत्र में कार्य देरी से शुरू होगा तो उन्हें व्यापार में नुकसान हो सकता है गत वर्ष में कोरोना के कारण व्यापार को काफी नुकसान हुआ था अतः जनवरी माह में कार्य प्रारंभ करने के लिए ज्ञापन दिया गया।
- शहर के सिख कॉलोनी में एक मकान मालिक द्वारा बस स्टैंड जाने वाले मुख्य मार्ग पर टीन शेड डालकर किए कब्जे को अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने ध्वस्त कर दिया। उदयपुर नगर निगम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए कॉलोनी के अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। इससे वहा रह रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।अतिक्रमी को कब्जा हटाने का भय हुआ तो उसने न्यायालय से स्टे ले लिया ।उसके बावजूद भी मनमानी की और अतिक्रमण आगे बढ़ा लिया था।
- आज कोरोना के39 नए पॉजिटिव पाए गए। इन्हें मिलाकर शहर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 11,439 हो गई है जबकि 10,944 लोग ठीक हो चुके हैं। 344 एक्टिव केस है और 150 मरीज होम आइसोलेशन में है।
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट की विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसके आवेदन 11 जनवरी से 8 फरवरी तक किए जा सकेंगे ।आवेदन प्रक्रिया के बाद 14 अप्रैल को बोर्ड की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। रीट की परीक्षा 25 अप्रैल 2021 को आयोजित होगी। कक्षा 6 से 8 तक की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक और कक्षा एक से पांच तक के लिए दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक परीक्षा होगी। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2021 है यूजी पीजी किसी एक स्तर में 50% या अधिक अंक वाले अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकते हैं। रीट लेवल वन में b.ed वाले शामिल नहीं हो सकेंगे । B.ed वालों को रीट लेवल दो मे को रखा जाएगा।
- Corona update Rajasthan
Cumulative positive: 3,10,675
Active cases…7830 - संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा 1 फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2021- 22 का आम बजट पेश किया जाएगा। इस दौरान कोविड-19 संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। इसके चलते दोनों सदनों को चार- चार घंटों के लिए बुलाया जाएगा। इस मामले में अंतिम फैसला केंद्रीय कैबिनेट लेगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बैठक बुधवार को होने वाली है ।इस बार शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया गया था कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इस बार संसद के शीतकालीन सत्र का आयोजन नहीं हुआ था। वहीं विपक्ष का आरोप है कि कि सरकार किसानों के जारी विरोध पर चर्चा करने से भाग रही है और कोरोना महामारी पर भी चर्चा नहीं करना चाहती है।
- शेयर बाजार में आज तेजी का रुख रहा
बीएसई सूचकांक 261 अंक बढ़कर 48,438 पर बंद हुआ
निफ्टी 67 अंक बढ़कर 14,200 पर बंद हुआ - सर्राफा
उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4837 रुपए
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5221
वहीं चांदी 1 किलो भार का भाव रहा 74,100 रुपए - मौसम
उदयपुर में आज का तापमान रहा अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स, हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ
Udaipur Latest News 0 5 JANUARY 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र news 0 5 JANUARY 2021 | उदयपुर की ताजा खबर उ द यपु र की ता जा news 0 5 JANUARY 2021 | उदयपुर की ताजा खबर
