- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर..
- मुंबई की मजिस्ट्रेट अदालत ने सोमवार सुबह मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी में चार लोगों की हत्या करने के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल – आरपीएफ कांस्टेबल को सात अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पश्चिम रेलवे के अनुसार कांस्टेबल ने अपने सहयोगी सहायक उप-निरीक्षकपर गोलियां चलाईं और तीन अन्य यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इनमें से दो की पहचान हो गई है, जबकि तीसरे की शिनाख्त जारी है। कांस्टेबल ने कथित तौर पर अपनी स्वचालित सर्विस राइफल से 12 राउंड फायरिंग की थी। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
- भारतीय रिजर्व बैंक ने जानकारी दी है कि दो हजार रुपये के लगभग अट्ठासी प्रतिशत नोट प्रचलन से वापस आ गए हैं। आज आरबीआई ने मुंबई में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 31 जुलाई 2023 तक प्रचलन से वापस प्राप्त दो हजार रुपये के नोटों का कुल मूल्य तीन लाख चौदह हजार करोड़ रुपये से अधिक है। इस तरह वर्तमान काल में बयालीस हजार करोड़ रुपये के आस-पास मूल्य वाले दो हजार रुपये के नोट अभी भी चलन में बने हुए हैं। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को दो हजार रुपये के बैंक नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। प्रचलन से वापस प्राप्त हुए कुल नोट में से लगभग सत्तासी प्रतिशत बैंक में जमा कराये गये जबकि शेष लगभग तेरह प्रतिशत को अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोट से बदला गया। आरबीआई ने जनता से अनुरोध किया है कि वे अपने पास रखे दो हजार रुपये के बैंक नोटों को अगले दो महीनों में या तो जमा कर दें या बदल लें, क्योंकि इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 है।
- आसमान अगर साफ रहा तो पूर्वी भारत के सबसे बड़े महानगर कोलकाता के लोग मंगलवार की रात ‘सुपरमून’ का दीदार कर सकेंगे. . सुपरमून दोबारा इस महीने के अंत में 30 अगस्त को दिखाई देगा. पूर्णिमा के दिन जब चांद धरती के सबसे करीब होता है तब उसे ‘सुपरमून’ कहा जाता है क्योंकि उसका आकार सामान्य से बड़ा दिखता है. पिछली बार अगस्त 2018 में सुपरमून की खगोलीय घटना देखने को मिली थी और इस तरह की अगली आकाशीय घटना 2037 में देखने को मिलेगी. संयोग से चंद्रयान-3 का मॉड्यूल चंद्रमा की कक्षा की ओर रुख करेगा. ” चंद्रयान-3 के 23 अगस्त को चंद्रमा पर उतरने का कार्यक्रम है.‘‘ चंद्रमा अंडाकार कक्षा में घूमते हुए 27.3 दिन में पृथ्वी का एक चक्कर लगाता है. इसका नतीजा है कि कक्षा में एक समय आता है जब वह पृथ्वी से सबसे दूर होता है और उस बिंदु को अपोजी कहते हैं और जब वह सबसे नजदीक आता है तो उस बिंदु को पेरिजी कहते हैं.” उन्होंने कहा, ‘जब पूर्णिमा के दिन चंद्रमा पेरिजी के नजदीक होता या पृथ्वी के करीब होता है तो उसे हम ‘सुपरमून’ कहते हैं. सुपरमून सामान्य से सात प्रतिशत बड़ा और 16 प्रतिशत चमकीला दिखता है.
- लोकसभा ने मंगलवार को विपक्षी दलों के सदस्यों के शोर-शराबे के बीच ‘जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) विधेयक, 2023′ को मंजूरी प्रदान की जिसमें लोगों की सुविधा एवं फायदे के लिए जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र के डिजिटल पंजीकरण और इलेक्ट्रॉनिक निष्पादन का प्रावधान किया गया है।इस विधेयक से जन्म एवं मृत्यु के प्रमाणपत्र का पंजीकरण डिजिटल हो सकेगा। इससे जन्म एवं मृत्यु का डेटाबेस बनाया जा सकेगा जिससे विकास की योजनाओं को तैयार करने में मदद मिलेगी।विधेयक में लोगों की सुविधा एवं फायदे के लिए जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र में डिजिटल पंजीकरण और इलेक्ट्रॉनिक निष्पादन का प्रावधान किया गया है। इसमें पंजीकृत जन्म एवं मृत्यु का राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय डाटाबेस तैयार करने की बात कही गई है। इसमें कहा गया है कि इसका मकसद अधिनियम में संशोधन के बाद नये कानून के प्रभाव में आने पर जन्म लेने वाले किसी व्यक्ति के लिए किसी शैक्षणिक संस्थान में दाखिले, ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने, मतदाता सूची तैयार करने, केंद्र सरकार, राज्य सरकार में पदों पर नियुक्ति को लेकर जन्म प्रमाणपत्र को एक ही दस्तावेज के रूप में प्रयोग करने की बात कही गई है।
- इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ 10 अगस्त 2023 से होगा। इसमें महिलाओं को इन्टरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाएंगे। पहले चरण में उदयपुर जिले की 1 लाख 40 हजार 905 महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना का प्रथम चरण 10 अगस्त से शुरू होना है।
जिले में कुल 24 शिविर आयोजित होंगे। इसमें जिला मुख्यालय पर 4 तथा प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक शिविर होगा। प्रथम चरण में जिले में कुल 1 लाख 40 हजार 905 लाभार्थियों, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र के 1 लाख 28 हजार 47 एवं शहरी क्षेत्र की 12 हजार 858 महिलाओं लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।
योजना के प्रथम चरण में चयनित चिरंजीवी परिवारों की सरकारी विद्यालय में कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत बालिकाएं, विधवा/एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं, सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं (महाविधालय/आईटीआई/पॉलिटेक्निक) में अध्ययनरत छात्राएं, महानरेगा के तहत 100 कार्य दिवस (वर्ष 2022-23) पूर्ण करने वाली महिला मुखिया तथा इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस (वर्ष 2022 – 23 ) पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं को लाभान्वित किया जाएगा।योजना के तहत पूर्व चयनित लाभार्थी को तिथिवार शिविर में आमंत्रित करने हेतु शिविर दिवस से पूर्व मोबाईल मैसेज के माध्यम से सूचना प्रेषित की जाएगी। निर्देशों के क्रम में लाभार्थी शिविर दिवस को जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, पात्रता से संबन्धित दस्तावेज़ (अध्ययनरत छात्राओं के आईडी कार्ड एवं एनरॉलमेंट नंबर का कार्ड, पेंशन का पीपीओ नंबर इत्यादि) की मूल प्रति एवं जन आधार में दर्ज मोबाईल संख्या वाला मोबाईल लेकर शिविर में उपस्थित होंगें। 18 वर्ष से कम उम्र की लाभार्थी होने पर जन आधार महिला मुखिया को उनके साथ आना आवश्यक रहेगा। सूची में किसी पात्र लाभार्थी का नाम नहीं होने की स्थिति में राजस्थान संपर्क 181 पर उनका रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा। लाभार्थी अपनी पात्रता की जांच जन सूचना पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं। शिविरों के सुलभ संचालन हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 0294-2414620 स्थापित किया गया है।
शिविर में लाभार्थी के जन आधार में दर्ज मोबाईल संख्या वाले मोबाईल पर ई-वॉलेट एप इंस्टॉल किया जाएगा। इसमें राज्य सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित की जाएगा। उक्त राशि का उपयोग कर लाभार्थी शिविर स्थल पर ही स्मार्टफोन एवं सिम प्राप्त कर सकेंगें।
महिलाओं को स्मार्ट फोन वितरण करने की इस मुहिम के तहत सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा राज्य मुख्यालय व जिला मुख्यालय से प्रशिक्षणों की श्रृंखला जारी है। पिछले तीन दिनों में लगातार तीन प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया गया है।
- अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही अच्छी खबर के साथ हुआ है। मंगलवार को महीने के पहले दिन तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमत जारी की। 1 अगस्त से एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव का ऐलान कर दिया। इस बार कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की बड़ी कटौती की गई है। जहां जुलाई में 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 7 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई थी, वहीं इस महीने 100 रुपये की कटौती कर बड़ी राहत दी गई है। यहां गौर करने वाली बात या है कि ये कटौती सिर्फ कॉमर्शियल यानी 19 किलो वाले सिलेंडर में की गई है। घरों में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।महीने के पहले दिन तेल कंपनियां की ओर से गैस सिलेंडर के दाम अपडेट किए जाते हैं। इस कड़ी में इस बार घरेलू गैस सिलेंडर में तो कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की गई है।घरेलू सिलेंडर यानी आपके घर में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलवा नहीं किया गया है। देश की राजधानी में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये है। इसकी कीमत में आखिरी बार बदलाव 1 मार्च 2023 को हुआ था। तीन सालों में इसकी कीमत दोगुनी हो गई है। लोगों को इंतजार है कि कब सरकार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कटैती कर उन्हें राहत देगी।
-
इस बार अधिकमास होने के कारण सावन दो महीने का हो गया। इसके कारण सावन के विशेष त्योहार अगस्त महीने में पड़ रहे हैं। भगवान शिव और हरि को समर्पित यह महीना पूजा-पाठ के लिए जितना महत्व रखता है, उतना ही व्रत और त्योहारों के लिए भी। इस माह हरियाली तीज से लेकर रक्षाबंधन आदि कई पर्व और त्योहार मनाए जाएंगे।अगस्त में कई व्रत और त्योहार हैं, इनमें 20 अगस्त रविवार को मनसा वाचा व्रत रहेगा, क्योंकि इस बार श्रावण अधिक मास होने के कारण से बढ़ गया। एक माह बढ़ने के कारण मनसा चौथ व्रत 20 अगस्त को मनाया जाएगा।
01 अगस्त – श्रावण अधिक पूर्णिमा, सावन अधिक मास का मंगला गौरी व्रत
04 अगस्त – संकष्टी चतुर्थी
07 अगस्त – श्रावण अधिक मास का सोमवार08 अगस्त – अधिक कालाष्टमी, श्रावण अधिक मास का मंगला गौरी व्रत
12 अगस्त – परम एकादशी
13 अगस्त- प्रदोष व्रत (श्रावण अधिक ), परम एकादशी पारण
14 अगस्त- श्रावण अधिक मास का सोमवार व्रत, श्रावण अधिक मास की शिवरात्रि, महाकाल सवारी, पुष्य नक्षत्र
15 अगस्त 2023 – श्रावण अधिक मास का मंगला गौरी व्रत, स्वतंत्रता दिवस16 अगस्त 2023 – श्रावण अधिक अमावस्या17 अगस्त 2023 – संक्रान्ति (सूर्य का सिंह में प्रवेश)19 अगस्त 2023 – हरियाली तीज
20 अगस्त 2023 – विनायक चतुर्थी21 अगस्त 2023 – सावन सोमवार व्रत, नाग पंचमी, चरक जयंती22 अगस्त 2023 – स्कन्द षष्ठी, मंगला गौरी व्रत, कल्कि जयंती
23 अगस्त 2023- मोक्ष सप्तमी, गोस्वामी तुलसीदास जयंती
27 अगस्त 2023- पवित्रा एकादशी (श्रावण पुत्रदा एकादशी )28 अगस्त 2023- सोम प्रदोष व्रत, श्रावण मास का सोमवार व्रत, श्रावण पुत्रदा एकादशी पारण29 अगस्त 2023- श्रावण मंगला गौरी व्रत, ओणम
30 अगस्त 2023- रक्षाबंधन पर्व,श्रावण पूर्णिमा व्रत, हयग्रीव जयंती31 अगस्त 2023- गायत्री जयंती, श्रावण की स्नान-दान की पूर्णिमा, लव-कुश जयंती,संस्कृत दिवस -
प्रदेश में 5 अगस्त से शुरु होने जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों में रिकॉर्ड 58 लाख 50 हजार खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है, जिनमें 24 लाख 46 हजार महिलाएं हैं। इसमें से ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में 46 लाख 12 हजार एवं शहरी ओलम्पिक खेलों में 12 लाख 38 हजार खिलाड़ी शामिल है।
-
28 जुलाई से शुरू हुई वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना -2023 के जरिये हवाई यात्रा के तहत अब तक प्रदेश के 423 वरिष्ठ नागरिक नेपाल के काठमांडू में भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर चुके हैं। । इसी क्रम में 2 अगस्त को दिल्ली से उड़ान भरने वाली फ्लाइट से 110 यात्री पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन हेतु जायेंगे।
-
काफी समय से टलती आ रही सूरत और राजकोट के लिए उदयपुर से सीधी उड़ानें अब अगस्त माह में शुरू हो जाएंगी। ये उड़ानें 21 अगस्त सेएयरलाइंस की ओर से संचालित की जाएंगी।गौरतलब है कि गुजरात से काफी संख्या में पर्यटक हर माह उदयपुर पहुंचते हैं। सूरत व राजकोट की उड़ान शुरू होने से पर्यटन व व्यावसायिक दृष्टि से बहुत फायदा मिलेगा।कंपनी की घोषणा के अनुसार इंडिगो सूरत व राजकोट के लिए सीधी उड़ानें 21 अगस्त से शुरू करेगी। करीब 1 से डेढ़ घंटे के बीच सूरत व राजकोट पहुंचा जा सकेगा। वर्तमान में उदयपुर से 8 शहरों के लिए 15 फ्लाइट्स हैं। अभी दिल्ली के लिए 5, मुंबई के लिए 4 तथा अहमदाबाद, इंदौर, भोपाल, जयपुर, बेंगलुरू व हैदराबाद के लिए 1-1 फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है।
राजकोट से उदयपुर : प्रस्थान – सुबह 8.40 बजे , उदयपुर आगमन – 9.55 बजे
उदयपुर से राजकोट : प्रस्थान – सुबह 10.15 बजे, राजकोट आगमन – 11.35 बजे
-
राज्य सरकार द्वारा संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में 29 अगस्त को राज्य स्तरीय विद्वत् सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में सम्मानित करने हेतु संस्कृत भाषा के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले संस्कृत विद्वानों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।इस सम्बन्ध में सभी जिला कलेक्टर्स, विश्वविद्यालय के कुल सचिवों, महाविद्यालय प्राचार्यों, संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारियों, संस्कृत विद्यालयों के संस्था प्रधानों सहित अन्य संस्थानों के माध्यम से प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं। प्रस्ताव 14 अगस्त, 2023 तक डाक, व्यक्तिगत अथवा विभागीय ई-मेल [email protected] के जरिये भिजवाए जा सकते हैं। प्रस्ताव के साथ विद्वानों का संक्षिप्त परिचयात्मक विवरण भी निर्धारित प्रपत्र में भेजना होगा। इसके लिए आवेदन प्रारूप विभागीय वेबसाइट www.rajsanskrit.nic.in पर उपलब्ध है।
-
उदयपुर के सविना थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे एक मंदिर की छत पर पेड़ की डाल से एक नाबालिग लड़की का शव लटका मिला। प्राथमिक जांच में पुलिस इसे सुसाइड मान रही है। लेकिन मृतका का मोबाइल फोन मौके पर नहीं मिलने और अंगूठे में चोट के निशान से स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं।एकलिंगपुरा स्थित जोयड़ा बावजी मंदिर का इन दिनों मेंटेनेंस का काम चल रहा है। मंदिर परिसर में लगे पेड़ की डाल छत के ऊपर तक फैली हुई है। सुबह जब मजदूर मंदिर की छत पर पहुंचे तो पेड़ की डाल से बालिका का शव लटका हुआ दिखा। मजदूरों ने मंदिर प्रबंधन को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शव को एमबी अस्पताल पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
- हाल ही में हुई ओलावृष्टि और रबी फसलों को हुए भारी नुकसान से प्रभावित किसानों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री ने 15 जिलों के 2588 गांवों को गरीबीग्रस्त घोषित करके एक संवेदनशील निर्णय लिया है।विभिन्न जिलों में 33 प्रतिशत से अधिक की क्षति देखी गई है, जिससे कृषि संकट को दूर करने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है। अभावग्रस्त घोषित जिले और गांवों की संख्या इस प्रकार है:
- Udaipur: 110 villages
- Ajmer: 1 village
- Alwar: 42 villages
- Baran: 4 villages
- Barmer: 1310 villages
- Bikaner: 136 villages
- Bundi: 6 villages
- Bharatpur: 393 villages
- Dholpur: 29 villages
- Sri Ganganagar: 6 villages
- Hanumangarh: 56 villages
- Jalore: 292 villages
- Jhalawar: 96 villages
- Kota: 9 villages
- Nagaur: 98 villages
- रबी फसलों के लिए सहायता के अलावा, नुकसान की सीमा का मूल्यांकन करने और किसानों को उचित समर्थन प्राप्त करना सुनिश्चित करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी (फसल मूल्यांकन) आयोजित की जाएगी।
-
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) अधिकारियों के 336 अधिकारियों के कार्मिक विभाग ने तबादले किए। इसमें उदयपुर जिले के भी कई अधिकारी शामिल है।उदयपुर में एडीएम सिटी व एडीएम प्रशासन को भी बदला है।
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुक़ाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे इस मैच में करेबियाई टीम के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस सीरीज में दोनों मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ही जीती है। ऐसे में होप ने एक बार फिर यही फैसला किया है।
- दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं और तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। इस सीरीज के पहले दो मुक़ाबले लोस्कोरिंग रहे थे। पहला मुक़ाबला भारत ने 5 विकेट से जीता था। वहीं दूसरे में मेजबान वेस्टइंडीज ने जोरदार वापसी करते हुए भारत को 6 विकेट से हराया था। ऐसे में अगर वेस्टइंडीज इस तीसरे मुक़ाबले में जीत जाता है तो वह भारत को 17 साल के बाद वनडे सीरीज हराएगा।
- बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 68 अंक गिरकर 66 हजार चार सौ उनसठ पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20 अंक घटकर 19 हजार 734 पर आ गया।
- ।
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5659 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5942
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 81000- मौसम
- उदयपुर शहर में आज मौसम की विविध स्थितियां देखने को मिलीं, सुबह थोड़ी देर के लिए बारिश हुई, उसके बाद धूप निकली और शाम को बादल छा गए। जल संसाधन विभाग ने टीडी बांध में जल स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि की सूचना दी है, जिसका कारण हाल की बारिश है, जिससे बांध का जल स्तर लगभग एक फुट बढ़ गया है।आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग मात्रा में बारिश दर्ज की गई। डेया बांध क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में 4 इंच की भारी बारिश हुई, जबकि झाड़ोल और कोटड़ा क्षेत्र में 3-3 इंच बारिश हुई। इसके अलावा, सेई बांध और उदयपुर शहर में क्रमशः 2 इंच और 1 इंच बारिश दर्ज की गई।
हालांकि, जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मौसम साफ हो गया और दोपहर के समय शहर में धूप खिली। बहरहाल, शाम को बादल घिरने से बीच-बीच में धूप खिली रही।सुबह करीब एक घंटे तक शहर में बारिश हुई तो कुछ जगह सूखा रहा।
-
उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ..