- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…
- देश में अब तक 33 करोड़ 57 लाख अधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए।
- आकाशवाणी समाचार पर आज से स्पोर्ट्स स्कैन कार्यक्रम में ओलंपिक क्विज शुरू की है।
- इस वर्ष बहुत अधिक गर्मी महसूस की जा रही है उदयपुर के विशेषज्ञों के मुताबिक यहां हीटस्ट्रोक का प्रभाव बहुत रहता है वही हमारे शरीर का तापमान 37. 4 डिग्री सेल्सियस बनाए रखता है दिमाग की पीछे का हिस्सा जिसे हाइपोथैलेमस कहते हैं शरीर के तापमान को नियमित करने के लिए जिम्मेदार होता है शरीर के तापमान को नियंत्रित रखने के लिए बना सिस्टम पसीना निकालना मुंह खोलकर सांस लेना या दिक्कत होने पर खुली हवादार जगह पर जाने को रेगुलेट करता है अक्सर तापमान बढ़ने पर हमारा धमनिया चौडी हो जाती है ताकि खून शरीर के हर हिस्से तक पहुंच सके सामान्य तौर पर मानव शरीर 37 . 5 डिग्री सेल्सियस में काम करने के लिए बना है और दो 4 डिग्री ऊपर या नीचे तक तापमान को एडजस्ट करने में शरीर को दिक्कत नहीं आती लेकिन कई सारे कारक हैं जिनसे शरीर का तापमान ठीक तरह काम कर पाता है यह आंतरिक और बाहरी कारक हो सकते हैं जैसे हम कितनी देर तक उस तापमान में है मौसम में नमी कितनी है शरीर पसीना कैसे निकाल रहा है शारीरिक गतिविधि का स्थान कैसा है कैसे कपड़े पहने हैं अनुकूलन की स्थिति क्या है इन सबके साथ शरीर बढ़ते घटते तापमान को एडजस्ट करने में मदद लेता है अक्सर गर्मी के साथ मौसम में आद्रता भी बढ़ती है जिससे पसीना बहुत आता है क्योंकि शरीर गर्मी से छुटकारा लेने के लिए पसीने के वाष्पीकरण पर निर्भर करता है पसीने का वाष्पीकरण इस बात पर निर्भर करता है कि हवा में कितना पानी है लंबे समय तक सीधे सूरज की किरणों में रहने से शरीर में पानी की कमी होने लगती है और अगर बाहर से पानी ही तरल पदार्थ के रूप में शरीर में नहीं जाता तो तापमान बढ़ने लगता है और बुखार की स्थिति पैदा हो सकती है या कभी-कभी भयानक स्थिति या हाइपर्थर्मिया भी हो सकता है सामान्य तौर पर धीरे-धीरे बढ़े तापमान को शरीर कुछ हद तक बर्दाश्त करने के लिए तैयार रहता है पर अचानक से तापमान बढ़ जाने पर मुश्किल होने लगती है इससे हीट स्ट्रोक कह सकते हैं उम्रदराज लोग छोटे बच्चे और पहले से दूसरी बीमारी खेल रहे लोगों में यह कई बार जानलेवा हो सकती है और कई अंग काम करना बंद कर सकते हैं ऐसे में हीट स्ट्रोक के लक्षण के हिसाब से उपचार किया जाता है सर्वप्रथम शरीर को ठंडा करने की कोशिश की जाती है ओआरएस का घोल पिलाया जाता है और हाल ना सरल सुधरने पर डिप भी लगाई जा सकती है हालांकि हीटवेव का प्रकोप होने की स्थिति में मौसम विभाग की तरफ से पहले ही चेतावनी जारी कर दी जाती है।
- मुख्य सचिव ने आज प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी इस को क्रियान्वित करने के लिए गठित कमेटी की पहली बैठक ली और प्रदेश में इस नीति के क्रियान्वयन की समीक्षा की इसके तहत कक्षा छठी से छात्रों के लिए वोकेशनल कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए गए शनिवार को नो बैग डे के तहत छात्रों को वोकेशनल कक्षाओं से जोड़ा जाए हर छात्र में कम से कम एक कौशल विकसित किया जाए जिसके लिए प्रशिक्षित अध्यापकों की सेवा ली जाए।
- ट्विटर ने स्थानीय समय के अनुसार 9:33 से समस्या हुई उपयोगकर्ताओं को अपने खाते में लॉग इन करने में समस्या हुई हालांकि इस समस्या के कारण को पता नहीं चला ।
- Corona update Rajasthan today
New cases:75
Cumulative positive: 952497
Active cases:1402 - Corona update udaipur today
New cases:01
Cumulative positive: 56171
Cumulative discharged: 55381
Active cases: 50
Home isolated: 22 - जनजाति क्षेत्रिय विकास विभाग अब हाईटेकटीएडी मंत्री ने विभाग की वेबसाइट को किया लांच
- सिटी बस शुरू करने की निगम की पुनः बडी सौगात शुक्रवार को सिटी बसों का शुभारम्भ
- डॉक्टर दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सांसकृतिक कार्यक्रम के साथ सम्मानित
- उप सरंपच द्वारा राशन डीलर को परेशान करने का मामला
बलीचा क्षेत्र के लोगो ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन - कोरोना व उपचुनाव के बाद नगर परिषद राजसमंद बैठक साधारण सभा की बैठक पहली बार वर्चुअल रूप मे हुई
- राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पीएमओ ने चिकित्सकों का चेंबर में जाकर पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया
- थाने में पड़े जप्त वाहनों की हुई नीलामी हुई
- चित्तौड़गढ़ मे बुधवार को एसीबी टीम की कार्यवाई परिवहन विभाग में डीटीओ मनीष शर्मा का पकडा
- मनोरंजन जगत से…
- 1 जुलाई नेशनल डॉक्टर डे के मौके पर सोनू सूद शिल्पा शेट्टी रवीना टंडन श्रुति हसन दिव्या दत्ता और कई कलाकारों ने खास अंदाज में डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को सैल्यूट किया उन्होंने इन्हें असली सुपर हीरो भी बताया।
- मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का 30 जून को निधन हो गया था मुश्किल समय में मंदिरा को ढाढस बंधाने कई सेलेब्स उनके घर पहुंचे और कुछ वक्त बिताया। मंदिरा और राज की शादी 14 फरवरी 1999 को हुई थी दोनों के एक बेटा और एक बेटी है।
- मुंबई के अस्पताल में भर्ती दिलीप कुमार की को 98 वर्ष की उम्र में उम्र संबंधी कुछ दिक्कतों के कारण भर्ती कराया गयाहै। उनके मित्र में बताया है कि उनकी हालत अब स्थिर है। फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
- 2 जुलाई को जन्मदिन है दिग्गज गायकों में शुमार मोहम्मद अजीज का इन्हें बचपन से ही गानों में रुचि थी वह मोहम्मद रफी के बहुत बड़े प्रशंसक रहे और अपनी पूरी जिंदगी संगीत को समर्पित कर दी कोलकाता में इन्होंने संगीत गायन की शिक्षा ली 1984 में बंगाली फिल्म से उन्हें फिल्मों में गाने का मौका मिला जिन्हें काफी पसंद किया गया और इस सफलता के बाद उन्होंने कभी पीछे पलट कर नहीं दिखा और संगीतकी दुनिया में नाम कमाने वे मुंबई चले आए 1985 में उन्हें मर्द फिल्म में एक गीत गाने का मौका मिला जो बड़ा हिट हुआ इसके बाद वे फिल्म जगत में मशहूर हो गए और 20,000 से अधिक गाने गाए। उनके गाने प्रशंसकों के दिल में उन्हें अमर रखेंगे।
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक आज 164 अंकों की गिरावट लेकर 52319 पर रहा
वहीं निफ्टी 41 अंकों की गिरावट के साथ 15680 पर बंद हुआ। - सर्राफा
उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4525
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 4747
वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा 74100 रुपए - मौसम
- मौसम विभाग का आगामी 2 सप्ताह का पूर्वानुमान इस तरह है
2 जुलाई से 8 जुलाई 21 तक दक्षिण पश्चिमी मानसून की उत्तरी सीमा राजस्थान के बाड़मेर भीलवाड़ा और धोलपुर से गुजर रही है आगामी 1 सप्ताह तक मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं है अतः सप्ताह के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है और राज्य में सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है द्वितीय सप्ताह 9 जुलाई से 15 जुलाई 21 के दौरान राज्य में सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है वहीं 2 जुलाई से 15 जुलाई तक राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। - उदयपुर में दिन भर गर्मी और उमस बनी रही शहर का तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ..
Udaipur Latest News 01 July 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 01 July 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 01 July 2021
