• Thu. Sep 12th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 01 July 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 01 July 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 01 July 2023

Byadmin

Jul 1, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस है। यह दिन मशहूर डॉक्टर और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय की स्‍मृति में मनाया जाता है। उनका जन्म पहली जुलाई 1882 को हुआ था और आज के ही दिन वर्ष 1962 में उनकी मृत्यु हुई थी। डॉ. रॉय एक राजनेता और स्वतंत्रता सेनानी के साथ शिक्षा के प्रबल समर्थक भी थे।
    चिकित्सक दिवस का आयोजन समाज की भलाई के लिए स्वास्थ्य सेवा के प्रति चिकित्‍सकों के समर्पण तथा उनके योगदान के सम्मान-स्वरूप किया जाता है। डॉक्‍टर समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। कोविड काल के असमंजस भरे दौर में भी भारतीय चिकित्‍सकों ने अपनी जिम्‍मेदारियों को पूरा किया और वैज्ञानिकों की मदद से स्वदेशी रूप से तैयार किए गए टीकों और उपयुक्त दवाओं के माध्‍यम से कोविड महामारी पर नियंत्रण पाने में सफल रहे।
     
  • आज सनदी लेखाकार यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस है।  देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में सनदी लेखाकारों का योगदान महत्वपूर्ण रहा है।  कॉर्पोरेट प्रशासन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और श्रेष्ठता के उच्‍च मानक निर्धारित करने में चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका अहम रही है।
  • महाराष्ट्र में बुलढाणा जिले में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार देर रात डेढ़ बजे एक बस दुर्घटना में, बस में सवार 33 यात्रियों में से 25 की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए।  दुर्घटना के समय बस नागपुर से पुणे जा रही थी। दुर्घटना से बस के डीजल टैंक में आग लग गई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री  ने बस दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के निकटतम परिजनों को 5-5 लाख रूपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों का बुलढाणा के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
  • उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दौरान बदरीनाथ नेशनल हाईवे लैंडस्लाइड के कारण अक्सर बंद हो रहा है। शनिवार को फिर छिनका के पास भूस्खलन हुआ है। नेशनल हाईवे पर मलबा आने से यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों के वाहन जहां-तहां रुक गए हैं। दरअसल, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 एक बार फिर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने के कारण छिनका में अवरुद्ध हो गया है। छिनका में मार्ग बंद होते ही एनएचआईडीसीएल द्वारा दो मशीनों की मदद से रास्ते को खोलने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।सड़क के दोनों तरफ अपने वाहनों के अंदर बदरीनाथ आने-जाने वाले तीर्थयात्री मार्ग खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सुरक्षा के लिहाज से बदरीनाथ और हेमकुंड आने-जाने वाले तीर्थयात्रियों को बरही और चमोली में पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर रोका गया है। ताकि, मार्ग खुलने पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो सके।बीते दिन भी छिनका में बदरीनाथ हाईवे पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने से पूरे दिन बाधित रहा था। जिससे हज़ारों की संख्या में तीर्थयात्री हाईवे पर फंसे रहे। मार्ग खुलने तक तीर्थयात्रियों ने सड़क पर ही रात गुजारी थी।
  • आयकर विभाग ने घोषणा की है कि वह उन मामलों पर विधिवत विचार करेगा जहां शुल्क भुगतान और लिंकिंग के लिए सहमति प्राप्त हुई है, लेकिन खातों की वास्तविक लिंकिंग 30 जून, 2023 तक पूरी नहीं हुई है। पैन, व्यक्तियों और व्यवसायों को प्रदान की जाने वाली एक विशिष्ट पहचान संख्या कराधान उद्देश्यों के लिए, यह आधार से भिन्न है, जो सभी निवासियों को सौंपा गया है। वित्तीय लेनदेन को सुव्यवस्थित करने के लिए, आयकर विभाग ने पैन और आधार कार्ड को जोड़ने की अनिवार्य आवश्यकता लागू की है।
    •  
    •  
    • पैन से आधार कार्ड को लिंक करने की कल यानी 30 जून 2023 को अंतिम तारीख थी.
    • आयकर विभाग ने  एक ट्वीट में पैन धारकों द्वारा आधार लिंकिंग के लिए शुल्क के भुगतान के बाद चालान डाउनलोड करने में कठिनाई की रिपोर्ट की गई घटनाओं पर कहा कि ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां देखा गया है कि पैन होल्डर्स को पैन-आधार लिंकिंग के लिए फीस की पेमेंट करने के बाद चालान डाउनलोड करने में दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे मामलों के लिए ये जानकारी दी जा रही है कि इनकम टैक्स पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद ‘e-pay tax’ टैब में चालान पेमेंट का स्टेटस चेक किया जा सकता है. अगर पेमेंट सफल रहा है तो पैन होल्डर पैन को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया आगे बढ़ा सकते हैं.
    • आधार-पैन लिंकिंग के लिए शुल्क भुगतान पूरा करने के बाद चालान डाउनलोड करने का प्रयास करते समय कई व्यक्तियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा, आधार-पैन लिंकिंग प्रक्रिया के दौरान नाम, जन्मतिथि (डीओबी), या लिंग में बेमेल के कारण समस्याएं उत्पन्न हुई हैं। इन चिंताओं को दूर करने के लिए, आयकर विभाग ने ऐसी समस्याओं को हल करने के तरीके पर व्यापक दिशानिर्देश जारी किए हैं।यह समस्या कई लोगों के लिए बाधा बन रही है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के पास इस मुद्दे को हल करने के लिए एक समाधान उपलब्ध है। आयकर विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में स्पष्ट किया, ऐसे मामलों में जहां शुल्क भुगतान और लिंकिंग के लिए सहमति प्राप्त हो गई है, लेकिन 30 जून 2023 तक लिंकिंग नहीं की गई है, विभाग ऐसे मामलों पर विधिवत विचार करेगा।इनकम टैक्स विभाग ने कहा कि पैन से आधा को जोड़ने के लिए चालान रसीद को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है. डिपार्टमेंट ने बताया कि पैन होल्डर जैसे ही सक्सेसफुली पेमेंट पूरा करता है, चालान की कॉपी के साथ एक ईमेल उन्हें भेजा जा रहा है. ऐसे में उन्हें अलग से इसे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है.
  • प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल  अस्पताल में सर्जरी के बाद संक्रमण फैलने की शिकायत सामने आई है। खास तौर पर संक्रमण के ये मामले नेत्र रोग विभाग में सामने आए हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला कि स्यूडोमोनास संक्रमण के कारण कई रोगियों में सूजन, लालिमा और धुंधली दृष्टि के लक्षण अनुभव हुए। जिसके चलते अस्पताल प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. एहतियात के तौर पर, अस्पताल में वैकल्पिक सर्जरी को कुछ दिनों के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।अस्पताल में सात दिनों में 70 से अधिक ऑपरेशन किए गए। दुर्भाग्य से, इन सर्जरी के बाद रोगियों की नियमित जांच के दौरान, लगभग 15-16 व्यक्तियों में स्यूडोमोनास संक्रमण की पहचान की गई। इस खोज ने अस्पताल प्रशासन को मामले की आगे जांच करने और स्थिति से निपटने के लिए उचित कदम उठाने के लिए प्रेरित किया है। एहतियाती कदम के रूप में, अस्पताल ने स्थिति का पूरी तरह से आकलन करने और आवश्यक कार्रवाई लागू होने तक वैकल्पिक सर्जरी को अस्थायी रूप से रोक दिया है।विशेषज्ञों के अनुसार, जिन मरीजों की सर्जरी हुई है, वे इस संक्रमण के परिणामस्वरूप आंखों में सूजन, लालिमा, धुंधली दृष्टि और कुछ मामलों में दृश्य तीक्ष्णता में कमी जैसे लक्षण बता रहे हैं।अस्पताल के अधीक्षक ने संक्रमण फैलने की शिकायतों के बाद सोमवार तक नियमित ऑपरेशन को अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की। एहतियात के तौर पर चरक भवन में ऑपरेशन थिएटर को बंद कर दिया गया है और वहां लगी सभी मशीनों, उपकरणों और दवाओं की गहन जांच की जा रही है.
  • बारिश (Rain) के मौसम  में आस-पास कीड़े मकोड़ों की संख्या बढ़ जाती है। ये घर, ऑफिर, रास्ते में, वॉक और एक्सराइज के दौरान और यहां तक कि कपड़ों में छिपकर भी काट सकते हैं। ऐसे में कई बार  रैशेज हो सकते हैं या फिर जलन और खुजली भी परेशान कर सकती है। इसके अलावा तेजी से सूजन भी आ सकती है।  इस दौरान कुछ घरेलू उपायों के बारे में  जानते हैं
    कीड़े मकोड़े काटने पर नींबू घिसना कारगर हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें साइट्रिक एसिड होता है। जब इसे रगड़ते हैं तो इसका एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण इसके असर को कम कर देता है। इससे खुजली और जलन नहीं होती। साथ ही आप पाएंगे कि ये तेजी से असर दिखाते है। हुए समस्या को बढ़ने से रोक लेता है।
    प्याज काटकर इस उस जगह पर रगड़े जहां स्किन लाल हो गई है। इसका सल्फर कंपाउंड कीड़े के डंक को फैलने से रोकेगा । ये जहर के असर को कम करता है और खुजली व जलन में कमी लाता है। इसके अलावा ये स्किन में जलन को भी कम करने में मददगार है। ये मकड़े के काटने पर भी काम आता है।

    अगर आपको कीड़े-मकोड़ों ने काट लिया है तो  उस जगह पर बर्फ के टुकड़े को घिस लेना चाहिए। ये असल में खुन को ठंडा करते हुए, जहर को खून में मिलने से रोकता है। इसके अलावा ये खुजली और जलन को शांत करता है और सूजन को बचाता है। इ

    इस धरती पर कई ऐसे पौधे पाए जाते हैं जिनमें कमाल के औषधीय गुण मौजदू होते हैं. इन्हीं पौधों में से एक पौधा है लोध्र का पौधा. भारत के ज्यादातर हिस्सों में पाया जाने वाला ये पौधा महिलाओं के लिए सबसे खास माना जाता है. हालांकि, इसके अंदर मौजूद कई औषधीय गुण  राम बाण साबित होते हैं.

  • एक जुलाई नये शैक्षणिक सत्र के पहले दिन स्कूल शिक्षा विभाग की विशिष्ट शासन सचिव और मिड डे मील आयुक्त  ने जयपुर में चौमूं रोड़ पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लुनियावास एवं अनंतपुरा विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालयों में  विद्यार्थियों के साथ बैठकर मिड डे मील की गुणवत्ता को परखा और छात्र-छात्राओं से सार्थक संवाद भी किया।
  • कोटा में आज से #अग्निवीर सेना भर्ती दौड़ शुरू हुई। भर्ती में आज ट्रेडमैन 10वीं पास, 8वीं पास और अग्निवीर तकनीकी के युवाओं की दौड़ हुई
  • राज्य के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों से एक-एक शिक्षक का ‘पथ प्रदर्शक‘ के रूप में शिक्षकों के लिए हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। प्रत्येक हेल्प डेस्क का संचालन 5 अनुभवी शिक्षकों की एक टीम द्वारा किया जाएगा जो 28 जून से 5 जुलाई तक (शनिवार एवं रविवार सहित) को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक परामर्श कार्यक्रम संचालित करेंगे।
  • केबिनेट ने राजकीय सेवाओं में प्रदेश के अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक नियाेजत करने और शीघ्रलिपि में दक्ष अभ्यर्थी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा नियम 1999, राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवा नियम 1970 तथा राजस्थान लोकसेवा आयोग (लिपिकवर्गीय एवं अधीनस्थ सेवा) नियम और विनियम 1999 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इसके अंतर्गत शासन सचिवालय, अधीनस्थ कार्यालयों एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग से संबंधित मंत्रालयिक सेवा नियमों में शीघ्रलिपिक/निजी सहायक ग्रेड-।। के पाठ्यक्रम में राजस्थान के सामान्य ज्ञान को वेटेज देने का प्रावधान किया गया है। साथ ही, फेज-।। के लिए विज्ञापित पदों में 15 गुणा विद्यार्थियों को सम्मिलित करने तथा शीघ्रलिपि को वेटेज देने संबंधी प्रावधान भी किए गए हैं।
  • उदयपुर से श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था शनिवार सुबह रवाना हुआ। बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए मेवाड़ से पहला जत्था बेदला  निकला है मेवाड़ में बारिश की कामना और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर यह जत्था बाबा बर्फानी का 8 तारीख को दर्शन करेगा ।  यह 17 दिन की यात्रा होगी जिसमे अमृतसर वैष्णो देवी श्रीनगर अमरनाथ दर्शन लेह लद्दाख कारगिल का भ्रमण करने के पश्चात पुनः उदयपुर लौटेगी

शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री  हत्याकांड के मुख्य गवाह राजकुमार शर्मासे मुलाकात करने के लिए उनके घर पहुंची। दरअसल हत्याकांड के मुख्य गवाह पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे हैं

 

उदयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री  द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान का आगाज किया, लेकिन उस दौरान एक अजीब नजारा देखने को मिला। रंगनिवास चौकी के बाहर शीतला माता मंदिर के सामने पूर्व मुख्यमंत्री  को सफाई अभियान के आगाज के लिए बुलाया गया, लेकिन उससे पहले मौके पर मौजूद स्थानीय नेता और कुछ कर्मचारियों ने सड़क पर पहले कचरा फैला दिया और उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री के आने के साथ ही उनसे झाड़ू निकलवा दी।

राज्य सरकार ने पेंशनर्स की सुविधा के लिए पेंशन विभाग के पोर्टल पर पेंशनर्स के फार्म नंबर -16 अपलोड किए है। संभाग के सभी पेंशनर्स उन्हें पेंशन साइट pension.rajasthan.gov.in पर pensioner login से फार्म नंबर 16 डाउनलोड कर सकते है ।   राज्य सरकार द्वारा पेशनर्स के जून 2023 की पेंशन भुगतान के लिए बिल बनने की प्रक्रिया आरम्भ होने से पूर्व जिन पेंशनर्स द्वारा जीवित प्रमाण-पत्र अभी तक प्रस्तुत नहीं किए गए है वे नियमानुसार निर्धारित तरीके से जीवन प्रमाण-पत्र अविलम्ब प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

फतेहसागर झील में कई मछलियों की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने  अपनी रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट पुष्टि करती है कि झील के पानी में पेट्रोल या डीजल के कोई निशान नहीं हैं, जो दर्शाता है कि यह साफ और सुरक्षित है। इसके अतिरिक्त, रिपोर्ट ने मत्स्य पालन विभाग, झील के प्रति उत्साही और घटना में शामिल ठेकेदार द्वारा किए गए दावों को बल दिया है। उनके अनुसार, कपासन से फतेहसागर झील तक परिवहन के दौरान चोटों और गर्मी के प्रभाव के कारण मछलियों की मृत्यु हुईशनिवार 24 जून, 2023 की सुबह झील के भीतर कई मृत मछलियाँ पाई गईं। गौरतलब है कि ठेकेदार ने पिछले शुक्रवार और शनिवार को कपासन से कुल 4 लाख मछलियों का परिवहन किया था और रविवार को मछलियां मृत पाई गईं.

 उदयपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बीच सड़क पर 10-12 महिलाएं एक महिला को नग्न कर पीट रहीं हैंरा वीडियो में कोई थप्पड़ मारते नजर आ रहा है तो कोई चप्पल से पीट रहा है। इस पूरी घटना के दौरान महिला का बच्चा अपनी मां के साथ है और वह बुरी तरह से रो रहा है, बिलख रहा है। ।दरअसल उदयपुर के बेकरिया थाना इलाके में रहने वाली महिला के पति की कुछ समय पहले मौत हो गई। पति की मौत के बाद वह अपने तीन साल के बेटे के साथ रह रही थी। गुरुवार को दोपहर में पाली जिले से कुछ महिलाएं बेकरिया इलाके में रहने वाली विधवा महिला के पास आई। वे उसे और उसके बच्चे को अपने साथ कोटड़ा क्षेत्र में ले गई। वहां ले जाकर बुरी तरह से मारपीट की। नग्न कर दिया। बाल काट दिए। चप्पल जूतों से पीटा गया।उनका आरोप था कि विधवा महिला का उनके गांव में रहने वाले युवकों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस बात पर शक ही शक में बुरी तरह से मारपीट कर दी गई। मारपीट  के बाद अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया

रेलवे ने असारवा-डूंगरपुर-असारवा के बीच चलने वाली डेमू स्पेशल का विस्तार कर दिया है। अब ये ट्रेन डूंगरपुर से आगे चित्तौड़गढ़ तक जाएगी। इससे अब उदयपुर व चित्तौड़गढ़ जिले के लोगों के लिए गुजरात के लिए सुविधाएं बढ़ जाएगी।

बाइक चोर गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद की:शहर में कई जगह से चोरी की वारदात कबूली, हाथीपोल थाने का मामला

उदयपुर. जयसमन्द झील में 2 युवकों के डूबने की सूचना सराडा फ्लड कंट्रोल सेल तथा तहसीलदार को सहायक अभियंता जल संसाधन द्वारा दी गई। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने मौके पर पुलिस जाप्ता भेजा।  पूरा प्रशासन आधे घंटे में मौके पर पहुंच गया। वहां पहुंचने पर मालूम चला कि यह एक मॉक ड्रिल थी, तब कहीं जाकर राहत की सांस ली।

भटेवर.कस्बे के प्रमुख जल स्त्रोत आमलिया तालाब पर अवैध मछली पकड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ग्रामीण  युवाओं ने अपने स्तर पर वाहनों के ट्यूब लेकर तालाब में सर्च अभियान चलाया। इसके बाद तालाब में डाली गई अवैध जालों को बाहर निकालकर जलाया गया। हालांकि अंधेरा होने पर युवा तालाब से बाहर निकल गए। तालाब में अभी भी कई जाले पड़ी हुई है। जिनको  फिर अभियान चलाकर बाहर निकाला जाएगा। अवैध मत्स्याखेट को लेकर के ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन को भी सूचित किया। ज्ञात रहे कि तालाब पर पंचायत द्वारा मछली पकड़ने के लिए पूर्णतया रोक लगाई गई है। इसके बावजूद चोरी-छिपे जाल डालकर अवैध मछली पकड़ने का काम किया जा रहा है। पूर्व में भी तालाब से अवैध जाले बाहर निकालकर कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
    • मौसम
    • मौसम विभाग ने जुलाई महीने में मध्य भारत और आसपास के दक्षिणी हिस्‍सों तथा पूर्वी भारत के अधिकांश क्षेत्रों और पूर्वोत्तर तथा उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ इलाकों में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है। विभाग ने इस महीने देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रहने का भी अनुमान लगाया है। हालांकि, उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है।अगले चार दिनों में पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक तथा केरल में तेज वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून राजस्थान और हरियाणा तथा पंजाब के शेष हिस्सों में दस्तक दे सकता है।
    • देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. वहीं अगले कुछ दिनों तक भी बारिश का अनुमान मौसम विभाग की तरफ से लगाया गया है.  कि जून में कुछ हिस्सों में औसत से कम बारिश दर्ज की गई. हालांकि जुलाई में अच्छी बारिश होने की संभावना है. गुजरात के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई, जिससे शहरों और गांवों के निचले इलाकों में पानी भर गया और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.
    • मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि अगले 24 घंटों के  दौरान उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.साथ ही 1 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है मानसून की शुरुआत से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर शुरू। जिले के बीसलपुर बांध मे पानी की आवक बढने लगी है।.
    • झीलों की नगरी में पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 27  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  24 सेल्सियस
    • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.