• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 01 November 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 01 November 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 01 November 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Nov 1, 2022
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर..
  • माननीय प्रधानमंत्री ने आज प्रदेश के बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम की गौरव यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा आदिवासी समाज के इतिहास और बलिदान को जन जन तक पहुंचाने के लिए आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित विशेष संग्रहालय बनाए जा रहे हैं आदिवासी समाज का विस्तार और भूमिका बेहद बड़ी है और इसके लिए समर्पित भावना से काम करने की आवश्यकता है उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासियों का नेतृत्व करने वाले स्वतंत्रता सेनानी गोविंद गुरु की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की, 1913 में शहीद हुए आदिवासियों को भी श्रद्धांजलि दी और कहा कि राजस्थान मध्यप्रदेश गुजरात और महाराष्ट्र की सरकारों और मिलकर मानगढ़ धाम को इस तरह विकसित करना चाहिए कि यह नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बन सके। हालांकि उन्होंने मानकर को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की घोषणा नहीं की जैसा कि पिछले काफी समय से कुछ संगठनों और राजनीतिज्ञों ने मांग की थी। उल्लेखनीय है कि 1913 के 17 नवंबर पूर्णिमा के दिन मानगढ़ की पहाड़ी पर एक लाख से अधिक आदिवासियों पर अंग्रेजों की फौजो ने गोलियां चलाई जिससे 15 सौ से अधिक आदिवासी मारे गए थे। मानगढ़ धाम राजस्थान गुजरात और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है।
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने आज थोक विक्री क्षेत्र में डिजिटल रुपए की पायलट परियोजना शुरू की।इस पायलट परियोजना के नतीजों के आधार पर अन्य थोक लेनदेन और सीमा पार भुगतान की प्रणाली तैयार की जाएगी रिजर्व बैंक ने नौ बैंकों को इस पायलट परियोजना में भागीदारी के लिए चिन्हित किया है खुदरा क्षेत्र में डिजिटल रुपए के इस्तेमाल की परियोजना चयनित स्थलों पर 1 महीने के भीतर शुरू की जाएगी।
  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने सार्वजनिक परामर्श के लिए सामान्य आयकर रिटर्न फॉर्म का मसौदा जारी किया है वर्तमान में करदाता के प्रकार और आय की प्रकृति के आधार पर itr-1 से लेकर itr-7 में आयकर रिटर्न दाखिल करना होता है आयकर रिटर्न फॉर्म के प्रस्तावित मसौदे का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्तम तौर-तरीकों के साथ रिटर्न दाखिल की प्रणाली पर फिर से विचार करना है इसमें itr-7 को छोड़कर आय के सभी मौजूदा रिटर्न्स को मिलाकर सामान्य आईटीआर फॉर्म शुरू करने का प्रस्ताव किया गया है हित धारकों और आम जन्म के सुझावों के लिए सामान्य आईटीआई फॉर्म का मसौदा वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट इनकम टैक्स इंडिया डॉट जीओवी डॉट इन पर अपलोड किया है।
  • चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है कुल 200 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं योग्यता संबंधी जानकारी आरपीएससी की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • अजमेर से 12 किलोमीटर दूर पुष्कर में लगे मेले में दीपदान सहित पूजा-अर्चना का दौर जारी है कार्तिक पूर्णिमा के दिन यह मेला संपन्न होता है इस वर्ष इस मेले का आयोजन 1 से 8 नवंबर तक है।
  • शहर के नाकोड़ा नगर में तेज रफ्तार कार आधा दर्जन वाहनों को चपेट में लेते हुए पलट गई गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया सूचना पर प्रतापनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन की।।
  • आईआईएम उदयपुर का वार्षिक प्रबंधन उत्सव सोलारिस दो दिवसीय आयोजनों के तहत उद्योग जगत के नेताओं पैनल चर्चाओं ,केस स्टडी प्रतियोगिताओं , कार्यशालाओऔर कई शिखर सम्मेलनों के साथ आज संपन्न हो गया।
  • जिले के नाई थाना क्षेत्र में मदार के निकट धोली पाटी में तेज रफ्तार कार खाई में गिर गई जिससे स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। कार में चालक सहित एक महिला के सवार होने की सूचना है अब तक जिनका पता नहीं चल पाया है।
  • राजस्थान साहित्य महोत्सव आडावल का आयोजन 5 नवंबर से होगा लोक संस्कृति ,बोली ,नृत्य खानपान आदि को समुचित मंच उपलब्ध करा अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से यह आयोजन होता है इस वर्ष आडावल का आगाज़ गणगौर घाट पर सैकड़ों महिलाएं घूमर नृत्य एक साथ करते हुए करेंगी शनिवार शाम 5:00 बजे गणगौर घाट पर कई सारे सांस्कृतिक रंग देखे जा सकेंगे महिलाएं आत्म सम्मान और स्वाभिमान के प्रतीक तलवार के साथ घूमर करेंगी यह पहला अवसर है जब महिलाएं आत्मरक्षा के लिए एक संस्था द्वारा सामूहिक रूप से निशुल्क तलवारबाजी प्रशिक्षण ले रहे हैं जिनमें सभी समाज की महिलाएं भाग ले रही हैं।
  • पिछले कुछ समय से हिंदी फिल्में थिएटर में कुछ खास कमाल नहीं दिखा रही है इस वजह से मेकर्स ने दर्शकों को थिएटर तक बुलाने के लिए कुछ सदाबहार फिल्में थिएटर में पुनः रिलीज करने का फैसला किया है इसके तहत शाहरुख खान के 57 वे जन्मदिन के मौके पर 2 नवंबर को दिलवाले दुल्हनिया फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगी फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।इस फिल्मे मे शाहरुख खान के साथ काजोल मुख्य भूमिका में है।
  • t20 विश्व कप क्रिकेट में कल भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए यह मैच भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा।
    सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 375 अंक बढ़कर 61121 पर बंद हुआ।
    वहीं निफ्टी 133 अंक बढ़कर 18145 पर रहा।
  • सर्राफा उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4766
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5004
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹63700
  • मौसम
    पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.