- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर..
- आज शाम नईदिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2022 प्रदान किए गए उल्लेखनीय है कि वर्ष 2026 तक सभी शहरों को कचरा मुक्त करने के लिए पिछले साल 1 अक्टूबर को स्वच्छ भारत मिशन द्वितीय चरण आरंभ किया गया था कल से सभी शहरों में एक अभियान शुरू किया जा रहा है जिसमें सभी नागरिकों को घर में ही सूखा और गीला कचरा अलग अलग करने के बारे में जागरूक किया जाएगा ताकि बेहतर कचरा प्रबंधन हो सके सभी से इस अभियान में भाग लेने और समाज में स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने का अनुरोध किया गया है सर्वेक्षण के तहत राज्यों में पहला स्थान मध्य प्रदेश दूसरा चंडीगढ़ और महाराष्ट्र को तीसरा स्थान मिला है इंदौर एक लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में लगातार छठी बार सबसे स्वच्छ शहर रहा है दूसरे स्थान पर सूरत और तीसरे स्थान पर नवी मुंबई है समारोह में विभिन्न श श्रेणियों में 160 से अधिक पुरस्कार लगभग 1800 लोगों को दिए गए।
- आज नई दिल्ली में एक समारोह में 5G सेवाओं की शुरुआत हुई इस तकनीक से बाधारहित कवरेज डाटा की उच्च गति और भरोसेमंद नेटवर्क मिल सकेगा उल्लेखनीय है कि देश में वर्ष 2014 में महल 6 करोड इंटरनेट प्रयोग कर्ता थे जो अब 80 करोड़ से अधिक हो गए हैं।
5G मोबाइल सर्विस आज से देश के चुनिंदा शहरों में शुरू हो गई है इनमें दिल्ली बेंगलुरु वाराणसी अहमदाबाद चंडीगढ़ गांधीनगर गुरुग्राम हैदराबाद शामिल है।इसी के साथ देश मे तेज मोबाइल इंटरनेट यूग की शुरुआत भी हो गई है। - 4 अक्टूबर को इंडियन मोबाइल कांग्रेस का छठा सम्मेलन आयोजित हो रहा है जिसका थीम न्यू डिजिटल यूनिवर्स है। अजय देवगन शनिवार को अजमेर पहुंचे और दरगाह में जियारत की उन्हें तबर्रुख भेंट किया गया।
- अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 30 दिसंबर के मौके पर सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन और योग्य जनों के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों संस्थाओं कार्यालयों एजेंसियों के लिए राज्य स्तरीय आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जो विभागीय वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट डी एस पी डॉट राजस्थान डॉट gov.in उप निदेशक सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग जोधपुर कार्यालय में उपलब्ध है।
- राज्य सरकार द्वारा पुराना बकाया कर वसूली के लिए वाहन स्वामियों को ब्याज और पेनल्टी के अलावा ई रावन्ना चालनो में छूट द देने वाली एमनेस्टी योजना की अवधि समाप्त हो चुकी है वाहन स्वामियों को पुराना बकाया कर वसूली के लिए प्याज और पेनल्टी के अलावा ई रवनना चालानो में कोई छूट देय नहीं होगी।
- शनिवार को जिले के पुलिस विभाग के सभी एसएचओ की तबादला सूची जारी हुई।
- अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर आज उदयपुर में जिला प्रशासन की ओर से शतायु पार मतदाताओं का सम्मान किया गया सम्मानित लोगों ने युवाओं से मतदान की महत्ता समझने की अपील की। उल्लेखनीय है कि उदयपुर में 968 मतदाता 100 वर्ष से अधिक उम्र के हैं और वह मतदान को लेकर जागरूक हैं।
- फतेहसागर झील में पेट्रोल और डीजल बोरटस के संचालन पर लगी रोक के बाद पर्यटकों से गुलजार रहने वाली फतेहसागर की रौनक कुछ कम हुई।
- उदयपुर में आज ट्रैफिक नियमों पर जीरो टॉलरेंस अभियान चला हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले लोगों के चालान काटे ।कई बड़े अधिकारी भी इनमें शामिल रहे।
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच कल गुवाहाटी में खेला जाएगा तिरुअनंतपुरम में हुए पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया था।
- मौसम
- मौसम विभाग के अनुसारभीलवाड़ा जयपुर नागौर करेली बूंदी अजमेर सीकर और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है
- पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस
- तो यह थी अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 01 October 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 01 October 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 01 October 2022 उदयपुर की ताजा खबर
