• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 01 September 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 01 September 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 01 September 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Sep 1, 2022
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किलो भार वाले कमर्शियल एलपीजी की कीमत में ₹91 50 पैसे की कमी की है यह दरें आज से लागू हो रही हैं।हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
  • आज सर्वाइकल कैंसर के इलाज के लिए स्वदेश में बनाई गई पहली एचपीवी वैक्सीन का काम पूरा होने की घोषणा की गई। यह सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने के लिए सस्ती और किफायती वैक्सीन है जो जल्द ही लोगों को उपलब्ध होगी।निर्माता कंपनी ने इस वैक्सीन की कीमत 200 से ₹400 के बीच होने की बात कही है हालांकि कीमत अभी तय नहीं की गई है उल्लेखनीय है कि सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाओं में होता है।
  • राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने एक प्रमुख अंडरवर्ल्ड सरगना पर 25 लाख रुपए की नगद इनाम की घोषणा की है जो उसके बारे में जानकारी देने वालों को दिया जाएगा।
  • नए आईटी नियम 2021 के तहत जुलाई में व्हाट्सएप ने भारत में 23 लाख से अधिक खातो को बैन कर दिया है उल्लेखनीय है कि इस प्लेटफार्म पर देश के 40 करोड़ से अधिक यूजर्स है।
  • आमिर खान प्रोडक्शन ने जैन समुदाय द्वारा मनाए जाने वाले संवत्सरी पर्व के मौके पर क्षमा याचना करते हुए बयान जारी करते हुए कहा है कि हम सभी इंसान हैं और हमसे गलतियां हो जाती हैं दरअसल आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के ट्विटर हैंडल पर 27 सेकंड की क्लिप पोस्ट हुई है जो एक स्लाइड शो की तरह है उल्लेखनीय है कि पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन संवत्सरी मनाया जाता है इस दिन जैन समाज के लोग जाने अनजाने में हुई किसी भी गलती के लिए सभी प्राणियों से माफी मांगते हैं।
  • प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष ने एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया जिससे वाल्मीकि समाज के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया अब नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि इस साल मेरे द्वारा जाने अनजाने बोलचाल आमने-सामने आपका मन दुखाया हो गलत लगा हो तो मन वचनऔर काया से सभी को मिच्छामी दुक्कड़म उन्होंने यह भी कहा कि सुधार लेना प्रगति है क्षमा मांग लेना स्वीकृति है।
  • सुखाड़िया विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 3 सितंबर को राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है जिसमें देश भर से 150 से अधिक ज्योतिष विद शामिल होंगे।
  • पोषण माह 2022 के तहत सीबी सी आर ओ जयपुर में ऑनलाइन रेसिपी प्रतियोगिता आयोजित की है जिस में भाग लेकर आकर्षक नगद पुरस्कार जीते जा सकते हैं विस्तृत जानकारी अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • शहर के केशव नगर में बिजली गिरने से दो तीन घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नुकसान पहुंचा है
  • जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के एचएस प्रणय क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं ।
  • सेंसेक्स
  • बीएसई सूचकांक 770 अंक की गिरावट के साथ 58767 पर बंद हुआ।
    वहीं निफ्टी 217 अंक गिरकर 17543 पर आ गया।
  • सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹4715
  • सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5144
  • चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹58000
  • मौसम
    शहर में सुबह से तेज धूप खिली रही और उमस ने परेशान किया दोपहर होते-होते तेज बारिश शुरू हो गई और शाम तक रिमझिम जारी रही जिससे गर्मी और उमस से राहत मिली पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.