- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- भारत के सौर मिशन आदित्य एल-1 के प्रक्षेपण की गिनती शुरू हो गई है। पीएसएलवी-सी-57 का कल दोपहर में आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपण किया जाएगा। उपग्रह को सूर्य और पृथ्वी के बीच लैग्रेंज प्वाइंट एल-1 के आसपास हैलो ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा। यह स्थान धरती से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर है।
- उपग्रह लैग्रेंज प्वाइंट तक पहुंचने में लगभग चार महीने का समय ल्रगेगा। एल-1 प्वाइंट के पास हैलो ऑर्बिट का फायदा यह है कि यहां से यह उपग्रह बिना किसी बाधा के सूर्य की गतिविधियों का अवलोकन कर सकता है। आदित्य एल-1 मिशन सूर्य के वातावरण और पर्यावरण और उससे संबंधित सभी गतिविधियों का अपनी तरह का पहला अध्ययन करेगा। इस पर सात पेलोड लगे हैं।
- बेंगलुरु में भारतीय अंतरिक्ष भौतिकी संस्थान के वैज्ञानिक प्रोफेसर ने कहा कि सूर्य के कोरोना का अध्ययन करने के लिए मिशन भेजने वाला भारत दुनिया का तीसरा देश होगा। आदित्य एल-1 पर लगे सात पेलोड से प्राप्त आंकड़ों से कई नये तथ्य सामने आयेंगे।
- आज मुंबई में युद्धपोत ‘महेन्द्रगिरि’ का जलावतरण किया। इस युद्धपोत का नाम उड़ीसा राज्य में स्थित पूर्वी घाट की एक पर्वत चोटी के नाम पर रखा गया है।
- असम के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर आर रवि कन्नन को रेमोन मेगसाएसाए पुरस्कार 2023 देने की घोषणा की गई है। रेमोन मेगसाएसाए अवार्ड फाउंडेशन के अनुसार उन्हें यह पुरस्कार असम में जन केन्द्रित और गरीबों के लिए उनके कार्यक्रमों के जरिए कैंसर के ईलाज में क्रान्ति लाने के लिए प्रदान किया जाएगा। डॉक्टर कन्नन 2007 से सिल्चर में कचार कैंसर अस्पताल से जुड़े रहे है। इससे पहले वे चेन्नई के कैंसर संस्थान में कार्यरत थे।
- मेगसाएसाए पुरस्कार 1957 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य शासन में सत्यनिष्ठा, लोगों की समर्पित सेवा और लोकतांत्रिक समाजों में व्यावहारिक आदर्शवाद के लिए व्यक्तियों को पुरस्कृत करना है। इसे एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है।
- उदयपुर के चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के एक आरोपी को एनआईए कोर्ट ने जमानत दे दी है. इस केस में दो पाकिस्तानी नागरिक सहित कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था.
- एनआईए ने कन्हैयालाल हत्याकांड में 2 पाकिस्तानी नागरिकों समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया था. एनआईए ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया था. .आरोपी के वकील ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था. प्रार्थना पत्र में कहा गया था कि प्रथम सूचना रिपोर्ट में अभियुक्त का कोई कृत्य दर्ज नहीं है. वह एक छोटी सी दुकान चलाकर अपनी आजीविका चलाता है. तलवार भी अभियुक्त के कब्जे से बरामद नहीं हुई है बल्कि अभियुक्त के सम्मिलित परिवार के कब्जे वाले परिसर से तलवार बरामद हुई है.
-
- उदयपुर शहर के हिरणमगरी क्षेत्र में मुख्य सडक़ पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर बीती रात करीब दस लाख रुपए की चोरी हो गई। शोरूम मालिक को सुबह पता चला तो पुलिस को रिपोर्ट दी। वहां लगे सीसीटीवी कैमरें से चोर की पहचान हो गई। सबसे अहम बात यह है कि चोर तीसरी मंजिल से गिर गया जिसे बाद में होश आया।
- हिरणमगरी थाने में आज दोपहर में शोरूम के मालिक रिपोर्ट दी कि आज सुबह जब में शोरूम पहुंचा तो देखा कि मेरे पास वाले खाली भूखंड पर शोरूम के टीवी, एलईडी सहित अन्य उपकरण पड़े हुए थे। शोरूम की तीसरी मंजिल के गोदाम पर जाकर जैसे ही ताला खोला तो दिखा कि सामने कांच की खिडक़ी खुली हुई थी और बाहर वाला गेट बाहर से बंद था और सारा सामान बिखरा पड़ा था।
- रिपोर्ट में बताया कि चोरी करने वालों ने ऊपर से सामान नीचे फेंका और चोरी कर ले गए। वहां पर करीब 15 एलईडी टीवी, 3 साउंड सिस्टम टूटे हुए मिले तथा बाकी सामान चोरी कर ले गए।
- जब उन्होंने शोरूम के सीसीटीवी खंगाले और देखा तो उसमें एक आदमी चोरी करते दिख रहा था वह व्यक्ति जो यहां पर केबल ठीक करने कुछ दिन पहले यहां आया था। सीसीटीवी में दिखा कि चोर ऊपर से नीचे गिर गया और बेहोश हो गया था। बाद में जैसे ही उसको होश आया तो वह यहां से भागा। करीब दस लाख रुपए की चोरी हुई है।
- उदयपुर. शहर के समीप अंबेरी िस्थत अमरख महादेव मंदिर पर गुरुवार को ठंडी राखी का पारंपरिक मेला भरा। इस मेले में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरवासियों ने भाग लिया। लोगों ने देवदर्शन के साथ मनोरंजन के संसाधनों का लुत्फ उठाया।
- अंबेरी ग्राम पंचायत की ओर से लगे इस मेले में कई स्टाले लगाई गई। इन पर घरेलू सामान के साथ ही विभिन्न व्यंजनों की बिक्री हुई। मेले में सुबह से ही लोगों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। घरेलू सामान के साथ ही श्रृंगार सामग्री की स्टालों पर महिलाओं क विशेष भीड़ रही। इस मेले में अंबेरी, बेदला, सापेटिया, चीरवा, रामा, सुखेर, भुवाणा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों और शहर के लोगों ने भी भाग लिया। मेले में डोलर, चकरी, झूले आदि लगाए गए थे। इनमें लोगों ने खूब मनोरंजन किया। बच्चों ने मिकी माउस, चकरी डोलर, ट्रेन आदि का आनंद उठाया।
- उदयपुर शहर में भी अब किसी भी संकट के समय 112 नंबर पर डायल करते ही तुंरत पुलिस सहायता मिलेगी। इसके लिए अत्याधुनिक संसाधनों से लैस दो गाड़ियां उदयपुर पुलिस को मिल चुकी है। ये गाड़ियां अब जनता की ऐसे समय मदद करेगी जब वे संकट में होंगे।
- पहले चरण में उदयपुर पुलिस को दो बोलेरो गाड़ियां मिली है और आगे ऐसी 18 और गाड़ियां मिलेगी। इन गाड़ियों के चारों दिशाओं में सीसीटीवी कैमरे लगे है जो की सीधे टाउनहॉल स्थित अभय कमांड सेंटर से जुड़े हुए हैं। इस गाडी की मॉनिटरिंग अभय कमांड में बैठे अधिकारी देख सकेंगे।
- 112 डायल स्क्रीम के तहत आपातकालीन सेवाओं के लिए प्रदेश में पहले चरण में 100 वाहन दिए गए है 400 और आने वाले है। उदयपुर शहर में थाने की गाड़ियों व पुलिस पीसीआर वैन के अलावा ये गाड़ियां काम करेगी।
- पुलिस कंट्रोल रूम की डायल 112 सेवा की सूचना पर प्रथम प्रतिक्रिया वाहन के तौर पर मिले इन गाड़ियों में 4 कैमरे, फर्स्ट एड बॉक्स इत्यादि अत्याधुनिक सुविधाएं है। उन्होंने बताया कि ग्रीन हैल्थ सर्विस के तहत मुख्यालय से निकट भविष्य में भी ऐसे 18 और वाहन उदयपुर जिले को आवंटित होंगे।
- प्रथम प्रतिक्रिया वाहन (एफआरवी) वाहनों को आधुनिक मोबाइल डाटा टर्मिनल (एमडीटी) कैमरा, एनवीआर वायरलेस सेट, जीपीएस पब्लिक एड्रेस सिस्टम, फर्स्ट एड बाक्स, स्ट्रेचर एवं अन्य आपातकालीन उपकरणों से लैस किया गया है। उक्त वाहन कमाण्ड कंट्रोल सेन्टरर्स में स्थित ईआरएस डायल 112 से जुड़े रहेंगें तथा इनकी वास्तविक लोकेशन को ट्रैक किया जा सकेगा। आमजन द्वारा आपातकालीन स्थिति में सहायता डायल 112 पर सम्पर्क करने पर डिस्पेचर संबंधित मोबाईल डाटा टर्मिनल वाहन को सहायता हेतु निर्देशित करेगें तथा सबसे नजदीकी वाहन द्वारा त्वरित गति से सहायता उपलब्ध करायी जा सकेगी।
- शहर के उमरड़ा से शुक्रवार को वाइल्ड एंड स्ट्रीट एनीमल रेस्क्यू सोसाइटी के सदस्यों ने एक घायल मगरमछ को रेस्क्यू किया। स्थानीय लोगों से सुचना मिली थी की गांव में एक मगर मच घुस आया है जो की घायल अवस्था में है , सुचना मिलते ही सालों से एनीमल रेस्क्यू का का कर रही सोसाइटी की एक टीम मोके पर पहुंची , घटना की सुचना टीम द्वारा वन विभाग को दी गई जिसपर विभाग के रेंजर अधिकारी भी कुछ ही देर में मोके पर आ गए जिनकी मौजूदगी में इस घायल मगरमछ को रेस्क्यू किया गया।मगरमछ घायल था जिसके ,उसका जब्बाडा थोड़ा क्षतिग्रस्त हो चूका था ,उसकी चोट को देखते हुए उसे वन विभाग के डीएफओ के सुपरविजन में इलाज के लिए शहर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट किया गया है जहाँ उसका इलाज किया जारहा है।
- सितंबर का महीना आज से शुरू हो गया है। इस महीने डी-मैट अकाउंट का नॉमिनेशन भरने और 2000 हजार रुपए के नोट बदलने जैसे जरूरी कामों की डेडलाइन खत्म हो जाएगी। आधार कार्ड फ्री में अपडेट करने के लिए अब सिर्फ 14 दिन का टाइम बचा है। वहीं, इस महीने कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, ईद ए मिलाद जैसे कई पर्व-त्यौहार भी आने वाले हैं, जिससे महीने में छुट्टियों की भरमार है।
आप फ्री में आधार अपडेट कराना चाहते हैं, तो इसका आखिरी मौका है। UIDAI ने फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा दी हुई है। इसकी डेडलाइन 14 सितंबर को खत्म हो रही है। इसके बाद आधार अपडेट करने के लिए चार्ज देना होगा। पहले यह सुविधा 14 जून तक थी। इसके बाद इसे तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया था।
UIDAI ने ये पहल खास तौर पर उन लोगों के लिए शुरू की थी, जिन्हें 10 साल पहले आधार कार्ड मिला था और अभी तक एक बार भी अपडेट नहीं कराया है। आधार अपडेट कराने के लिए यूजर्स UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट (myAadhaar पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in) पर जाकर खुद ही अपनी डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं। डिटेल्स अपडेट करने के बाद आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर भी मिलेगा। इसके जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके आधार में डिटेल्स कब तक अपडेट हो जाएंगी। आप खुद से अपडेट नहीं कर सकते हैं तो पास के आधार केंद्र जाकर भी ये काम करवा सकते हैं, लेकिन यहां हर डिटेल्स अपडेट करने के लिए 50 रुपए फीस देनी होगी।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 19 मई को 2000 के नोट बंद करने की घोषणा की थी। RBI ने देशवासियों को 2 हजार के नोट बदलने के लिए 4 महीने का वक्त दिया है। ये डेडलाइन 30 सितंबर को खत्म हो रही है।
RBI गाइडलाइन के अनुसार, बैंक में नोट बदलने के लिए किसी तरह के कोई डॉक्यूमेंट नहीं देने होंगे। एक बार में ₹20,000 की सीमा तक ₹2000 के नोट बदलवा यानी दूसरे डिनॉमिनेशन में एक्सचेंज करवा सकते हैं। वहीं अगर आपका अकाउंट है तो आप कितने भी 2000 के नोट डिपॉजिट (अकाउंट में जमा) कर सकते हैं।
लेन-देन के लिए ₹2000 के नोटों का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं और उन्हें पेमेंट के रूप में रिसीव भी कर सकते हैं। हालांकि, RBI ने 30 सितंबर 2023 तक या उससे पहले इन बैंक नोटों को जमा करने या बदलने की सलाह दी है। एक बार में 20 हजार रुपए तक के नोट बदले जा सकते हैं। ध्यान रहे कि सितंबर में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए नोट बदलने के लिए बैंक जाने से पहले नीचे दी गई डिटेल्स जरूर पढ़ लें…
डीमैट अकाउंट के माध्यम से शेयरों में निवेश करने वाले लोगों को भी 30 सितंबर तक नॉमिनेशन भरने और नॉमिनेशन वापस लेने की प्रोसेस पूरी करनी होगी। निर्धारित समय सीमा में नॉमिनेशन नहीं किए जाने पर इन्वेस्टर्स के ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट फ्रीज हो सकते हैं।
डीमैट अकाउंट में नॉमिनी कैसे ऐड करें?
- सबसे पहले आप अपने डीमैट अकाउंट में लॉग इन कर लें।
- इसके बाद प्रोफाइल सेगमेंट के तहत ‘माई नॉमिनी’ ऑप्शन में जाएं।
- अब ‘ऐड नॉमिनी’ या ‘ऑप्ट-आउट’ आप्शन को चुनें।
- इसके बाद नॉमिनी डिटेल्स भरें और नॉमिनी का ID प्रूफ अपलोड करें।
- डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद नॉमिनी शेयर % डालें। ध्यान दें आप एक से अधिक – लोगों को भी नॉमिनी बना सकते हैं और उनके शेयर % को डाल सकते हैं।
- लास्ट में आपको आधार नंबर डालकर OTP के जरिए ई-साइन करना है। जिसके बाद – आपके अकाउंट में नॉमिनी ऐड हो जाएगा।
अगर आपने अभी तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया है तो 30 सितंबर 2023 तक कर लें। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो पैन इन-एक्टिव हो जाएगा। जिसके बाद पैन से जुड़े कई काम रुक जाएंगे। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) 30 जून 2022 के बाद से पैन को आधार से लिंक कराने के लिए 1 हजार रुपए लेट फीस वसूल रहा है।
- विश्व चैंपियन नीरज चौपड़ा ने डायमंड लीग के फाइनल राउंड में दूसरा स्थान हासिल किया है। कल ज्यूरिख में पुरूष स्पर्धा में नीरज ने अंतिम राउंड में 85 दशमलव सात एक मीटर की दूरी तक भाला फेंका। 25 वर्ष के नीरज चोपडा ने तीन प्रयासों में 80 दशमलव सात नौ मीटर, 85 दशमलव दो दो मीटर और 85 दशमलव सात एक मीटर तक भाला फेंका। चेक गणराज्य के जाकुब वादलेच पहले स्थान पर रहे। जाकुब ने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। नीरज ने पिछले वर्ष डायमंड लीग खिताब जीता था।
- क्रिकेट की दुनिया के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान का शनिवार को श्रीलंका के कैंडी में एशिया कप के ग्रुप स्टेज मैच में आमना-सामना होने जा रहा है.
-
दोनों देशों के बीच राजनीतिक वजहों से द्विपक्षीय सिरीज़ नहीं होती हैं इसलिए फ़ैन्स इनके बीच होने वाले किसी भी मैच का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं.
-
यह मैच कई मायनों में इसी वर्ष होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप का रिहर्सल है.
-
लोगों को अब भी पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हैरिस के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की आतिशी बल्लेबाज़ी याद है.
कोहली के बल्ले से मेलबर्न के मैदान पर हारिस की गेंद पर लगा वो ‘लॉप्फ़ट्ड छक्का’ अब क्रिकेट किवदंतियों का हिस्सा है.
- बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 556 अंक बढ़कर 65 हजार 387पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 181 अंक चढ़कर 19 हजार 435 पर दर्ज हुआ।
- ।
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5624 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5905
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 80700 - मौसम
- 122 साल बाद अगस्त महीने में सबसे कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 100 सालों में अगस्त महीने में इतना सूखा नहीं देखा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगस्त महीने में अल-नीनो के कारण बारिश में कमी देखी गई है। लेकिन पहाड़ी राज्य हिमाचल में अगस्त महीने में बारिश ने जमकर तबाही मचाई। मूसलाधार बारिश के चलते 100 से अधिक लोगों की जान चली गई। भूस्खलन के कारण बड़ी संख्या में इमारतें ढह गई, वाहनों की आवाजाही ठप रही। इसके अलावा बिहार के कुछ जिलों में भी अच्छी खासी बरसात हुई। लेकिन समूचे देश में सूखा रहा। लेकिन अच्छी खबर यह है कि सितंबर महीने में देश के कई हिस्सों में बरसात हो सकती है।
- अंचल में शुक्रवार को मौसम तल्ख रहा। तेज धूप ने आमजन को बेहाल कर दिया। लोग चिलचिलाती धूप व उमस से परेशान रहे। बारिश के सीजन में गर्मी जैसे हालात रहे। लोग पसीने से तरबरत रहे। बारिश नहीं होने तापमान में भी उछाल रहा। पारा 35 डिग्री पार पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 3 दिन में 3 डिग्री उछाल पर आ गया। जिले में दिनभर तेज धूप खिली। बारिश नहीं होने से वैसे ही फसलें सूखने लगी थी। जिले में कहीं भी बारिश नहीं हुई। बारिश नहीं होने से हवा में नमी का प्रतिशत 70 से गिरकर अब 45 प्रतिशत पर आ गया। इस बीच गर्मी और पसीने ने लोगों को फिर से बेहाल करना शुरू कर दिया है।
-
उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ..