- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- देश में अब तक 47 करोड 22 लाख से अधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए।
- विशेष डिजिटल भुगतान व्यवस्था ई रूपी की आज से शुरुआत हुई। डिजिटल भुगतान प्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है इसे नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने विकसित किया है इसके अनुसार यह डिजिटल पेमेंट के लिए एक कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस प्लेटफार्म है यह क्यूआर कोड या एसएमएस के आधार पर ई वाउचर के रूप में काम करता है लोग इस एकमुश्त भुगतान के यूजर्स कार्ड डिजिटल भुगतान ऐप या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के बिना ई रूपी वाउचर को बनाने में सक्षम होंगे इसे आसान और सुरक्षित माना जा रहा है क्योंकि यह बेनिफिसियरीज के विवरण को पूरी तरह गोपनीय रखता है इसका इस्तेमाल सरकार की विशेष मुद्रा मदद के दौरान किया जा सकता है निजी कंपनियां भी अपने कर्मचारियों के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती है
- टोक्यो ओलंपिक डायरी….
- ओलंपिक खेलों में एक रजत और एक कांस्य पदक के साथ भारत 61 वें स्थान पर है। चीन 24 स्वर्ण पदक सहित कुल 52 पदकों के साथ शीर्ष पर है 24 स्वर्ण के साथ अमेरिका दूसरे और 17 स्वर्ण के साथ जापान तीसरे स्थान पर है।
- टोक्यो ओलंपिक मे भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बुधवार को सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा।
टोक्यो ओलंपिक में आज भारतीय महिला डिस्कस थ्रो एथलीट कमलप्रीत कौर 63.70 मीटर के साथ छठे स्थान पर रही इसी के साथ वह पदक से चूक गई।
- ।मनोरंजन जगत से….
- भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल में अपनी जगह बना कर इतिहास रच दिया है भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया है इसके साथ ही लोगों को शाहरुख खान के फिल्म चक दे इंडिया की याद आ गई जिसमें टीम ने सेमीफाइनल से फाइनल और फिर वर्ल्ड कप तक का मुश्किल सफर तय किया भारतीय महिला टीम की जीत पर सभी देशवासियों को गर्व है और सेलिब्रिटीज खिलाड़ियों को बधाई दे रहे हैं उम्मीद है कि सेमीफाइनल मैच जीतकर यह टीम इतिहास बनाएगी
- भारतीय महिला हॉकी टीम की शानदार जीत पर टीम इंडिया के कोच को सभी बधाइयां दे रहे हैं ।शाहरुख खान ने भी महिला हॉकी टीम को ट्वीट करके बधाई दी
जिला स्तरीय वन महोत्सव और घर-घर औषधि योजना का की शुरुआत हो गई है इसके अंतर्गत हर परिवार को 5 साल में तीन बार 88 औषधीय पौधे निशुल्क वितरित किए जाएंगे - Corona update Rajasthan today
New cases:16
Active cases:241 - Corona update udaipur today
New cases:00
Cumulative positive:56323 - Active cases:55
Home isolated:54 - बुधवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बिना पंजीकरण अस्पताल एवं क्लिनिक चलाने वाले लोगो पर एक्ट के प्रावधानों को लेकर चर्चा हुई।
सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में चलने वाले अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों, क्लिनिक, लेब,आदि को क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में ऑनलाइन पंजीकरण करवाना आवश्यक है।
एक्ट में अस्पतालों की विभिन्न सेवाओं में पारदर्शिता को लेकर कई प्रावधान एवं मापदंड तय किये गए है। एक्ट के मापदंडों की उलंघना पाए जाने पर 5 हजार से 5 लाख तक जुर्माने से लेकर पंजीकरण रद्द करने तक का प्रावधान है।
नियमो के अंतर्गत आने वाले अस्पताल, क्लिनिक, लेब एवं अन्य चिकित्सा संस्थान जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नही करवाया है वे जल्द से जल्द ऑनलाइन पंजीकरण करवा ले अन्यथा एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। - क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के अंतर्गत एलोपैथी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी, सिद्धा, नेचुरोपैथी एवं योगा चिकित्सा पद्धति से सम्बंधित अस्पताल, मैटरनिटी होम, नर्सिंग होम, डिस्पेंसरी, क्लिनिक, सेनेटोरियम, एवं लेबोरेट्री (जाँच केंद्र) को पंजीकरण करना अनिवार्य है।
नवीन पंजीकरण विभाग की वेबसाइट clinicalestablishments.gov.in पर संस्था से सम्बंधित जानकारी अपलोड कर किया जा सकता है। - मानसून का दौर शुरू होने के साथ ही पर्यटकों की आवक शुरू हो गई है हालांकि शहर में अभी कोरोना के मामले कम हो गए हैं लेकिन पर्यटन गतिविधियां बढ़ने के साथ-साथ लापरवाही भी बढ़ने लगी है और मास्क सोशल डिस्टेंसिंग आदि का ध्यान नहीं रखा जा रहा है तीसरी लहराने की आशंका भी जताई जा रही है ऐसे में बचाव ही उपचार है।
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक आज 364 अंकों की बढ़त लेकर 52951 पर रहा।
वहीं निफ्टी 122 अंकों की बढ़त के साथ 15885 पर रहा । - सर्राफा
उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4614
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4845
वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹73100 - मौसम
मौसम विभाग ने सोमवार से अगले 3 दिनों तक कई जिलों में बारिश का रेड और येलो अलर्ट जारी किया है।
आज शहर में दिनभर बादल छाए रहे।बरसात नहीं हुई। तापमान रहा अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 02 August 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 02 August 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 02 August 2021
