• Sun. Dec 10th, 2023

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 02 August 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 02 August 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 02 August 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Aug 2, 2022
  •  हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • केरल मे मंकीपॉक्स का पांचवा रोगी सामने आया है जो पिछले सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात से लौटा है अस्पताल में रोगी का इलाज चल रहा है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।
  • प्रदेश में मिले दोनों संदिग्ध मंकीपॉक्स के रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है इनमें एक रोगी भरतपुर और दूसरा किशनगढ़ अजमेर से है
  • प्रदेश में 11 जिलों में लंपी स्किन डिजीजफैल रहा है और कई हजार पशु इस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं सरकार ने संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए एडवाइजरी जारी की है।इसे रोग का सबसे अधिक असर दुधारू पशुओं पर दिख रहा है जिनके शरीर पर गांठे बनने लगती है तेज बुखार आता है साथ ही गर्दन और सिर में तेज दर्द होता है यह रोग मच्छरों और मक्खियों जैसे खून चूसने वाले कीड़ों से फैलता है दूषित पानी और चारे से पशु में यह संक्रमण हो जाता है अगर किसी पशु में इस बीमारी के लक्षण दिखे तो उन्हें अन्य पशुओं से अलग कर दें और उनका झूठा किसी अन्य पशु को ना खिलाए साथ ही पशु रखने वाले स्थान की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दें। और तुरंत पशु चिकित्सक को दिखाएं।
  • राज्य सरकार द्वारा सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुदानित पीपीपी मोड विद्यालय और महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2022 -23 के लिए ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि 28 जुलाई से बढ़ाकर 15 अगस्त 2022 कर दी गई है प्रवेश की वरीयता सूची प्रतिदिन जारी कर नियमानुसार पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रावासों में प्रवेश कराया जाएगा।
  • उदयपुर में आज कावड़ यात्रा निकली गंगू कुंड पर महादेव के अभिषेक के बाद कांवरियों का जत्था उबेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा मार्ग में कावड़ियों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद रही ।
  • बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में लोन मॉल में इतिहास रचते हुए भारतीय महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीत लिया है लॉन बॉल में राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में देश का यह पहला पदक है इसके साथ ही बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में देश ने चौथा स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है फाइनल मैच में टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 17:-10 से पराजित किया 1930 से कॉमनवेल्थ गेम्स में लोन बॉल खेला जा रहा है लेकिन इससे पहले तक टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंची थी। लॉन बॉल एक तरह का बोलिंग गेम है जिसकी शुरुआत 13वीं सदी में इंग्लैंड में हुई थी और औपचारिक नियम कानून 18 वीं सदी के अंत में बने आज लगभग 40 देशों में यह खेल खेला जाता है कॉमनवेल्थ गेम्स में इसकी शुरुआत 2010 से हुई हालांकि इसे अभी ओलंपिक्स और एशियन गेम्स में जगह नहीं मिली है टीम को इस शानदार प्रदर्शन पर बधाई। उम्मीद है टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद देश में इस खेल को और भी बढ़ावा मिलेगा
    वही भारोत्तोलन में हरजिंदर कौर ने कांस्य पदक जीता है
  • वही विकास ठाकुर ने 96 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीत लिया है भारत की पुरुषों की टीम ने सिंगापुर को हराकर टेबल टेनिस का गोल्ड मेडल जीता इस मुकाबले में भारत ने सिंगापुर को 3-1 से हराया साल 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में सिंगापुर ने टेबल टेनिस का गोल्ड जीता था ।
  •  बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत अब तक कुल 12 पदक जीत चुका है जिनमें पांच स्वर्ण चार रजत और तीन कांस्य पदक शामिल है।
  • पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 32 गोल्ड 21 सिल्वर और 21 कांस्य के साथ कुल 74 मेडल जीतकर पहले स्थान पर है इंग्लैंड 23 गोल्ड 25 सिल्वर और 12 कांस्य सहित साठ मेडल्स के साथ दूसरे स्थान पर है न्यूजीलैंड 13 स्वर्ण सहित कुल 25 पदक के साथ तीसरे स्थान पर कनाडा 7 स्वर्ण सहित कुल 35 पदक के साथ चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका 5 स्वर्ण सहित कुल 13 पदकों के साथ पांचवें स्थान पर है और भारत 5 स्वर्ण चार रजत और 3 कांस्य के साथ कुल 12 मेडल जीतकर छठे स्थान पर है।
  • सेंसेक्स
  • बीएसई सूचकांक आज 21 अंक बढ़कर 58136 पर बंद हुआ।
  • वहीं निफ्टी 5 अंक चढ़कर 17345 पर पहुंच गया।
  • सराफा
  • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
  • सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4724
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5164
  • चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹63600
  • मौसम
  • इस मानसून सीजन में अब तक अच्छी बरसात हुई है वहीं उदयपुर में मॉनसून का चौथा दौर कल शुरू होगा उससे पूर्व 396 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 12.5% ज्यादा है उदयपुर संभाग के 6 जिलों में अब तक सामान्य बरसात हुई है बुधवार से बारिश का दौर फिर शुरू होगा उम्मीद की जा रही है कि इस महीने सभी जिलों में बारिश अच्छी होने पर मानसून का कोटा पूरा हो जाएगा।
  • उदयपुर में  आज दिन भर बादल छाए रहे बीच-बीच में तीखी धूप भी निकली दिन में एक दो बार हल्की बूंदाबांदी हुई पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.