• Thu. Jan 16th, 2025

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 02 Decmber2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 02 December 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 02 December 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Dec 2, 2022
  •  हेलो  फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर….
  • भारत को जी-20 समूह की अध्यक्षता मिलने की खुशी में प्रदेश में विभिन्न ऐतिहासिक स्मारकों पर आकर्षक रोशनी की गई है यह रोशनी 7 दिन तक रहेगी
  • कोरोना महामारी से जुड़े तनाव में ले किशोरों के दिमाग की उम्र को बढ़ा दिया है जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं एक अध्ययन में कहा गया है कि तनाव के चलते किशोर उम्र के बच्चों से उनकी चंचलता छीन गई और उन्होंने व्यस्त लोगों की तरह सोचना शुरू कर दिया वयस्कों में चिंता और अवसाद की वृद्धि हुई और लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा हालांकि उम्र बढ़ने के साथ-साथ मस्तिष्क की संरचना में स्वभाविक रूप से परिवर्तन होते हैं किंतु लॉकडाउन के अनुभव के कारण किशोरों में विकास की यह प्रक्रिया 30 हो गई खासतौर पर उन बच्चों में जिन्होंने लंबे समय तक विपरीत हालातों का सामना किया हालांकि रिसर्च यह भी कहती है कि यह भी स्पष्ट नहीं है कि परिवर्तन स्थाई है ।
  • मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 2 और 3 दिसंबर 1984 में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसे भोपाल गैस त्रासदी नाम दिया गया इस दिन भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड कंपनी के कारखाने से जहरीली गैस का रिसाव होने से लगभग 3000 से अधिक लोगों की जान गई और कई लोग शारीरिक रूप से अपंग और अंधेपन का शिकार हो गए हालांकि इस हादसे का मुख्य आरोपी देश छोड़कर भागने में सफल रहा। हर साल इस त्रासदी को याद करते हुए प्रदूषण की रोकथाम पर जोर देने के लिए 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जागरूकता फैलाने की तरफ एक कदम है।
  • उदयपुर के गोगुंदा हाईवे पर गोला बारूद और हथियार से भरे सेना के  एक ट्रक में आग लग गई। बेकरिया थाना सर्कल के पास हुई इस घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है आग की लपटे दूर से ही नजर आ रही हैं गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई ड्राइवर समेत कुल दो  जवान ट्रक में थे दोनों सुरक्षित है ट्रक में मौजूद ड्राइवर सहित दोनों जवानों ने कूदकर अपनी जान बचाई फायर ब्रिगेड की टीम मोर्चा संभाल रही है वही बीएसएफ ने मौके पर जवान तैनात कर दिए हैं और निकटवर्ती थानों के अधिकारी भी मौके पर पर हैं
  • उदयपुर में आयोजित हो रही दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन हुए दोनों सेमीफाइनल में खिलाड़ियों का जज्बा काबिले तारीफ रहा सेमीफाइनल का पहला मुकाबला हरियाणा और दिल्ली के बीच हुआ जिसमें हरियाणा विजयी रहा वही सेमीफाइनल का दूसरा मैच उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच हुआ यह मैच उत्तर प्रदेश ने जीत लिया कल सुबह 11:00 बजे आरसीए मैदान पर उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा ।उल्लेखनीय है कि 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांगता दिवस मनाया जाता है।
  • फीफा विश्व कप आज दक्षिण कोरिया का मुकाबला पुर्तगाल से और घाना टीम उरुग्वे के विरुद्ध मैच खेलेगी। इससे पहले हुए मैचों में जर्मनीऔर बेल्जियम ग्रुप चरण से बाहर हो चुके है। मोरक्को जापान स्पेन और क्रोएशिया ने अंतिम 16 में जगह बना ली है
  • सेंसेक्स
  • बीएसई सूचकांक आज 415 अंकों की गिरावट के साथ 62868 पर रहा वहीं निफ्टी 116 अंकों की घटक लेकर गिरावट लेकर 18696 पर रहा।
    सर्राफा उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹5041 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5293 चांदी 1 किलो बाहर का भाव रहा ₹70500
  • मौसम
    तापमान में लगातार गिरावट हो रही है पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.