- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
- 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कल से को वैक्सीन की खुराक लगाई जाएगी इसके लिए उन्हें को विन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा इसके लिए स्कूल का पहचान पत्र या आधार कार्ड उपयोग किया जा सकता है।कल से 15 से 18 साल तक के बच्चों के टीकाकरण के लिए सेंटर तैयार कर दिए गए हैं।
- आकाशवाणी विदेश सेवा प्रभाग पड़ोसी देशों की 6 भाषाओं में अपने प्रसारण का विस्तार कर रहा है यह भाषा दरी पश्तो बलूची मैंडरिन चाइनीस नेपाली और तिब्बती हैं पहले इनका प्रसारण डेढ़ घंटे तक होता था अब प्रसारण समय 3 घंटे तक बढ़ा दिया गया है सोशल मीडिया एप्प अभी सुना जा सकेगा।
- वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा कड़े दिशा निर्देशों के साथ शुरू हो गई है कल सुबह मंदिर परिसर में हुई भगदड़ में 12 लोगों की मौत के बाद यात्रा कुछ समय के लिए स्थगित की गई थी हादसे में घायल हुए 3 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 13 लोगों को छुट्टी दे दी गई है वही मंदिर परिसर में हुई भगदड़ के बारे में जानकारी देने के लिए नोटिस जारी किया गया है कोई भी इस संबंध में 5 जनवरी से पहले ईमेल divcomjmu-jk,,@nic.in पर जानकारी दे सकता है या 5 जनवरी को सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक के मंडलायुक्त कार्यालय पर जानकारी दे सकता है।
- सरकार ने कहा है कि भारत के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लक्ष्य प्राप्त नहीं होने के बारे में मीडिया में आई खबरे गुमराह करने वाली हैं और पूरी स्थिति नहीं दर्शाती हैं 16 जनवरी 2021 से शुरू हुए राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान में अभी तक पात्र नागरिकों को 90% पहला टीका और 65% को दूसरा टीका लगाया जा चुका है।
- संयुक्त अरब अमीरात ने 10 जनवरी से उन नागरिकों की विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है जिन्हें कोविड-19 रोधी टीके नहीं लगे हैं पूर्ण टीकाकरण वाले नागरिकों को भी पात्र होने पर बूस्टर डोज लगवानी होगी उल्लेखनीय है कि संयुक्त अरब अमीरात विश्व में सर्वाधिक तेज और व्यापक टीकाकरण अभियान वाले देशों में है जहां 92 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
- कोरोना के कारण पूरी दुनिया में 36 से ज्यादा वैश्विक फ्लाइट्स रद्द हो गई है खराब मौसम भी एक वजह रही और लगभग 64 से फ्लाइट्स के समय को आगे बढ़ाया गया है।
- विशेषज्ञ कहते हैं डेल्टा वैरीअंट हो या ओमी क्रोन या अन्य वैरीअंट हमें बचाव करना बेहद जरूरी है बाजार से सड़कों तक भीड़ और उनमें भी कई लोगों का पूरी तरह वैक्सीनेटेड नहीं होना मास्क नहीं लगाना फिर से खतरनाक हो सकता है ओमी क्रोन वैरीअंट से प्रभावित 70 से 80 फ़ीसदी लोगों में लक्षण ही नहीं होते बेहतर है कि मास्क लगाकर रखें दूरी बनाए रखें और जरूरी ना हो तो कहीं भी बेवजह ना जाए वायरस जो एक बार आ जाता है वह इतनी जल्दी खत्म नहीं होता उसका स्वरूप बार-बार बदलता है जो कभी खतरनाक तो कभी माइल हो सकता है एकदम से महामारी खत्म हो जाएगी ऐसा नहीं होता वक्त के साथ इसका असर हमेशा कम होता देखा गया है इसलिए बचाव करते रहे।और सुरक्षित रहे।
- देश में ओमी क्रोन से जुड़े अब तक 1525 मामले सामने आए हैं एक ही दिन में आज कुल 96 नए मामले सामने आए। इनमें से 560 लोग स्वस्थ हो गए हैं या देश से चले गए हैं वही कोरोना संक्रमण के 27553 नए मामले सामने आए वही देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 145 करोड़ 44 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकीं हैं।
- देश में ओमी क्रोन के मामले बढ़ रहे हैं हालांकि कई मामलों में कोई लक्षण नहीं मिले हैं और मरीज को अस्पताल भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही कोविड-19 होने के बाद पॉजिटिव होने के बाद जिनोम सीक्वेंसिंग के जरिए पता लगाया जा रहा है कि यह माइक्रोन ओमी क्रोन है या अन्य। ये वेरिएंट्स। अधिक संक्रामक माना जा रहा है ऐसे में बेहद सचेत रहने की आवश्यकता है।
- विशेषज्ञों के अनुसार कैंसर के मरीजों को कोरोनावायरस संक्रमण होना बेहद खतरनाक हो सकता है ऐसे मरीजों में लिंफोसाइट का स्तर कम पाया गया यह वे कोशिकाएं होती है जो हमारे शरीर को कोरोना से लड़ने की ताकत देती हैं अब तक के निष्कर्षों के अनुसार कैंसर मरीजों में कोरोना वैक्सीन पर्याप्त एंटीबॉडी नहीं बनाती इसके अलावा उम्र जैसे फैक्टर्स की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
- प्रदेश में आज कोरोनावायरस के 355 नए मामले सामने आए राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1572 हो गई है।
- ओमी क्रोन के मामलों में अभी 7 दिन का क्वॉरेंटाइन समय रखा जा रहा है और यह भी स्थिति है कि टेस्ट कराना है ।टेस्ट में नेगेटिव आने पर ही सामान्य तरीके से आचरण किया जासकता है।
- शहर में फिल्माए जाने वाली शॉर्ट फिल्म के निशुल्क ऑडिशन गुलाब बाग रोड स्थित निजी क्लासेस में सोमवार को लिए जाएंगे थिएटर की दुनिया में अपना भविष्य तलाश रहे लेकसिटी के कलाकारों को भी इस मूवी में मौका दिया जाएगा।
- शहर में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहे बीएन संस्थान की स्थापना के शताब्दी महोत्सव समारोह के आयोजन शुरू हो गए हैं उल्लेखनीय है कि बीएन संस्था 2 जनवरी 1923 में स्थापित हो हुई जिसकी 100 वर्ष की लंबी यात्रा पूर्ण होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है महाराजकुमार भोपाल सिंह जी ने शिक्षण संस्थान को खोलने की स्वीकृति प्राप्त कर उसे मूर्त रूप दिया 1923 में प्रथम 2 छात्रों से शुरुआत करते हुए यह शिक्षण संस्थान आज भी निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है।
- प्रदेश में कोविड-19 के नए वेरिएंट के संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों की रोकथाम
और बचाव के लिए 29 दिसंबर 21 के क्रम में अतिरिक्त सतर्क सावधान जन अनुशासन दिशा निर्देश जारी किए गए हैं इनके अनुसार जिन्होंने कोविड-19 की दोनों खुराक ले ली है उनके इस नए वेरिएंट से संक्रमित होने पर हॉस्पिटलाइजेशन की आवश्यकता कम देखी जा रही है अतः अनिवार्य परामर्श है कि वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाई जाए और कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार की अनु पालना सुनिश्चित हो 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र के और कोमोरबिडिटी वाले लोग या 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और गर्भवती महिलाओं के घर पर ही रहने और आवश्यक कार्यों के लिए ही बाहर निकलने की हिदायत दी गई है घर से बाहर जाने की स्थिति में इनके लिए अति आवश्यक है कि वे समय-समय पर निर्देशित सुरक्षा नियमों का पालन करें प्रदेश में आने वाले यात्रियों का गंतव्य पर पहुंचने पर एयरपोर्ट कोविड-19 टीम द्वारा आवश्यक रूप से आर टी पीसीआरए जांच अनिवार्य होगा जांच नेगेटिव आने तक संबंधित यात्री को 7 दिन के लिए होम कोरेंटिन किया जाएगा इसके अलावा घरेलू हवाई यात्रा यात्रा माध्यम से यात्रा कर राज्य में आने वाले यात्रियों को डबल खुराक वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या यात्रा प्रारंभ करने के बाद 72 घंटे के अंदर करवाई आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के संबंध में सरकार द्वारा जारी मानक प्रक्रिया की पालना सुनिश्चित करनी होगी जयपुर नगर निगम क्षेत्र में नियमित शिक्षण गतिविधियों का संचालन कक्षा1 से कक्षा आठ के लिए आगामी 3 जनवरी 22 से 9 जनवरी 22 के लिए बंद रहेगा अन्य जिलों के संबंधित जिला कलक्टर शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के संबंध में संबंधित विषय विशेषज्ञों से चर्चा के बाद निर्णय ले सकेंगे शिक्षण संस्थानों में आने से पूर्व सभी विद्यार्थियों द्वारा माता-पिता या अभिभावक से लिखित अनुमति अनिवार्य होगी अन्यथा वे ऑनलाइन अध्ययन की सुविधा का लाभ ले सकेंगे साथी शिक्षण संस्था प्रधान सुनिश्चित करेंगे कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के समस्त विद्यार्थी 31 जनवरी 22 तक डबल डोज वैक्सीनेटेड हो विवाह समारोह में व्यक्तियों के सम्मिलित होने की अनुमति होगी इनमें बैंड बाजा वादको को इस संख्या से अलग रखा जाएगा शादी विवाह आयोजन की सूचनाDo it द्वारा बनाए गए ऑनलाइन वेब पोर्टल या 181 पर देनी होगी सूचना पर संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा नियमों के पालन की निगरानी करवाई जाएगी उल्लंघन पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित होगी सरकारी कर्मचारी अधिकारी और चुने हुए प्रतिनिधियों से अनुकरणीय आचरण और सख्त अनुशासन की अपेक्षा की गई है विवाह आयोजक द्वारा समारोह की वीडियोग्राफी करवाया जाना सुनिश्चित होगा जो संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा मांगे जाने पर उपलब्ध करवाना होगा समारोह स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर स्थल को 7 दिन के लिए सील कर दिया जाएगा अंत्येष्टि कार्यक्रम की अनुमति व्यक्तियों की संख्या 20 से अधिक नहीं होगी किसी भी तरह के सार्वजनिक सामाजिक राजनीतिक खेलकूद आदि आयोजन में अधिकतम 100 व्यक्तियों के सम्मिलित होने की अनुमति होगी आयोजन से पूर्व इसकी सूचना ऑनलाइन वेब पोर्टल पर या 181 पर देनी होगी वही धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालु को कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार की पालना सुनिश्चित करनी होगी व अन्य फूल माला प्रसाद आदि सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा साथ ही कोविड-19 संबंधी नियमों की पालना आवश्यक होगी सभी दुकान मॉल और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान के संचालक और मालिक अपने स्टाफ का वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करेंगे और जिनका वैक्सीनेशन हो चुका है उसकी सूचना भी डिस्प्ले करेंगे और सभी व्यवसायिक संगठनों को परामर्श दिया गया है कि किसी भी तरह के कॉन्फ्रेंस का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से ही कराया जाना सुनिश्चित करें आमजन से कोविड-19 व्यवहार की पालना की अपील की गई है और 31 जनवरी 22 से पूर्व सभी पात्र व्यक्ति वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाना सुनिश्चित करें संपूर्ण प्रदेश में रात्रि 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू रहेगा यह आदेश 7 जनवरी 22 से और शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में तत्काल प्रभाव से प्रभावी होंगे।= - आज जिले में कोरोना के छह नए संक्रमित सामने आए और अब उदयपुर में एक्टिव केस 28 है इनमें से 25 होम आइसोलेट जबकि 3 अस्पताल में भर्ती है।
- दुनिया के कई रहस्य ऐसे हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है ऐसा ही कुछ टेक्सास में हुआ जब एक तूफानी बारिश में आसमान से मछलियों की बारिश आई इस क्षेत्र में एक साथ दो तूफान आए जिनके खत्म होने के बाद लोगों को सड़कों पर सैकड़ों मछलियां पड़ी हुई मिली मछलियों की बारिश को पशु वर्षा के नाम से भी जाना जाता है वहां के निवासियों ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए वैज्ञानिकों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं बवंडर या तेज तूफान के कारण होती है जब कोई बवंडर समुद्र या किसी बड़ी झील को पार करता है तो जमीन पर इसकी रफ्तार बढ़ जाती है इस दौरान चलने वाली हवाएं अपने साथ मछलियां मेडक कछुए यहां तक कि कई बार घडियालों को भी साथ ले जाती है ये जीव इस बवंडर के साथ उड़ते रहते हैं और तब तक आसमान में टिके रहते हैं जब तक हवा की गति कम ना हो जाए हवा की गति धीमी होते ही ये जीव उस इलाके में आसमान से गिरने लगते हैं।
- मनोरंजन जगत से…
- साल 2021 में अधिकांश सिनेमाघर बंद रहे। नए वेरिएंट के बाद अभी भी स्थिति गंभीर है हालांकि उम्मीद है धीरे-धीरे हम बैक टू नॉर्मल होंगे इस साल कई फिल्में रिलीज होने वाली है जिनमें शामिल है- आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा जो हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप भारतीय रूपांतरण है यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होनी है वही अक्षय कुमार की फिल्में भी तैयार हैं इनमें से पृथ्वीराज चौहान 21 जनवरी रक्षाबंधन 11 अगस्त रामसेतु दीपावली पर और इसी वर्ष उनकी चौथी फिल्म ओ माय गॉड दो भी रिलीज होनी है इसके अलावा राजा मौली की आर आर आर भी रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड ,अमिताभ बच्चन की भी कई फिल्में इस वर्ष रिलीज होनी है जिनमें 9 सितंबर को ब्रह्मास्त्र जिनमें रणबीर कपूर आलिया भट्ट उनके साथ हैं गुड बाय और रनवे 34 भी इसी वर्ष रिलीज होनी है ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्मा जी नमकीन भी इसी वर्ष आनी है इसके अलावा कंगना रनौत की फिल्म तेजस, तापसी पन्नू की शाबाश मिट्ठू और ब्लर, भी इसी वर्ष आनी है संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 18 फरवरी 2022 को रिलीज होनी है कई फिल्मों के सीक्वल भी इस वर्ष नजर आ सकते हैं इनमें कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 के अलावा गदर 2 और बधाई दो के अलावा हीरोपंती 2 भी इस वर्ष रिलीज हो सकती हैं प्रभास की फिल्म राधेश्याम विजय देवरकोंडा की फिल्म लिगर और विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म कश्मीर फाइल्स भी इसी साल आनी होनी है इसके अलावा भी कई बड़ी फिल्में इस साल रिलीज होनी है।
- सुशांत सिंह राजपूत आज भी अपने प्रशंसकों के दिल में जिंदा है भैंस अचानक अचंभित रह गए जयपुर 1 जनवरी को सुशांत के फेसबुक पेज से संदेश आया हालांकि बाद में घी पता चल गया कि दिवंगत अभिनेता की बहन की ओर से यह पोस्ट लिखी गई ।पोस्ट में लिखा है सभी को नए साल की शुभकामनाएं आपकी सारी इच्छाएं पूरी हो पोस्ट को देख कुछ भैंस को बेहद खुशी हुई वहीं कुछ मायूस और उदास हो गए एक यूजर ने लिखा- जो हुआ वह सपना है लेकिन आप हमेशा याद आओगे।
- अनुपम खेर ने आज एक वीडियो शेयर करते हुए का संदेश दिया उन्होंने फैंस के लिए लिखा इस साल चलो थोड़ा सुकून से जिया जाए, जो लोग दिल दुखाते हैं उन से थोड़ा दूर रहा जाए।
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच कल से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा भारत तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है।
- मौसम
- मौसम विभाग के अनुसार न्यू ताजा पश्चिमी विक्षोभ और इससे जुड़े चक्रवर्ती परिसंचरण के 3 जनवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में आने की संभावना के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की संभावना है वही शिमला धर्मशाला जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर चोटियां पहले ही बर्फ की चादर में लिपटी हुई हैं इस सप्ताह बर्फबारी की संभावना है । वही मनाली में 5 दिन तक चलने वाले राष्ट्रीय विंटर कार्निवल 2022 की शुरुआत हो गई है यह कार्निवल 6 जनवरी तक चलेगा इसमें सैलानियों के लिए कई मनोरंजक गतिविधियां होती है। 1977 से इस कार्निवल की शुरुआत हुई।
- पश्चिम उत्तर भारत के कुछ इलाकों में अगले 4 दिन तक शीतलहर जारी रहने और तमिलनाडु के तटवर्ती इलाकों में अधिक वर्षा का अनुमान है।
- राज्य में आगामी दिनों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
- शहर में सुबह से हल्के बादल छाए रहे जिससे तापमान में हल्की बढ़त रही हालांकि ठिठुरन भरी ठंड बरकरार है शहर का तापमान रहा पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस
- तो यह थी अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 02 January 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 02 January 2022 | उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 02 January 2022
