• Fri. Apr 19th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 02 March 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र news 02 March 2021 | उदयपुर की ताजा खबर उ द यपु र की ता जा news 02 March 2021 | उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Mar 2, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स, हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर …
  • इस वर्ष तापमान में हो रहे बदलाव के परिणाम दिखने लगे हैं। no-ए ए नेशनल सेंटर फॉर एनवायरमेंटल इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2021 इतिहास का सबसे गर्म जनवरी का महीना था। इस साल फरवरी महीने में देश के कुछ हिस्सों का तापमान औसतन 3 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। इसलिए प्रवासी पक्षी कुछ सप्ताह पहले ही वापस हो गए। बीते 1 सप्ताह से बढ़े हुए तापमान का असर हम सब महसूस कर रहे हैं। 1 सप्ताह पहले तक गर्म पानी से नहाने वाले अब ठंडे पानी से नहा रहे हैं और पंखे भी चलने लगे हैं। आमतौर पर यह महीना हल्की ठंड का होता है। लेकिन इस वर्ष अलग है। फरवरी महीने का औसत तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा लेकिन कई जगहों पर इससे ऊपर भी पहुंच गया। इसकी वजह क्या हो सकती है? मौसम विज्ञानी बताते हैं आमतौर पर उत्तरी भारत में जो मौसम होता है उस पर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव होता है जितना पश्चिमी प्रभाव में परिवर्तन होगा मौसम भी उसी के अनुरूप होगा ।आमतौर पर फरवरी के महीने में 6 वेस्टर्न डिस्टरबेंस आती है लेकिन इस बार एक ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस है। यह पश्चिमी विक्षोभ 4 फरवरी को आया था जो अपने साथ बारिश लेकर आता है और बादल भी बनते हैं चूंकि वेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं है तो बादल भी नहीं है इस वजह से सूरज की रोशनी पूरी पूरी आ रही है और जब रोशनी पूरी पूरी आ रही है तो तापमान तो बढेगा ही। इसके अलावा हवाओं की धीमी गति भी एक प्रभावी कारण है। वही इंडियन इंस्टीट्यूट आफ ट्रॉपिकल मेटियोरोलॉजी के साइंटिस्ट बताते हैं कि जिस समय में हम जी रहे हैं वहां तापमान बढ़ना सामान्य है। लगभग हर साल और हर महीना पहले वाले सालों के महीना की तुलना में अधिक गर्म होता है। प्रशांत महासागर से जुड़ी प्रक्रियाएं हैं ला निना और एल नीनो। यह मध्य और पूर्वी प्रशांत महासागर में होने वाली घटनाएं हैं जो बड़े पैमाने पर वैश्विक जलवायु को प्रभावित करती हैं। एल नीनो के कारण जहां गर्म हवाएं चलती है और तापमान 2-4 डिग्री बढ़ जाता है, वही ला नीना के कारण पूर्व प्रशांत महासागर में सर्द हवाएं चलती है और तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम हो जाता है। इससे वैश्विक तापमान में कमी आती है। पूर्वी प्रशांत महासागर में ला नी ना होने के बावजूद साल 2020 सबसे गर्म सालों में एक था। आमतौर पर ला नीना के कारण तापमान में कमी आती है लेकिन ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव के कारण यह भी बेअसर रही। यही कारण है कि अब ला नीना वाले साल पहले के एल नीनो वाले सालों की तुलना में अधिक गर्म है। वही क्लाइमेट साइंटिस्ट मानते हैं कि प्रशांत महासागर में ला नीना की स्थिति धीरे-धीरे मंद पड़ रही है। वैश्विक एजेंसियों के अनुसार तापमान पहले न्यूट्रल होगा और उसके बाद आने वाले महीनों में गर्म हो जाएगा इसलिए आने वाले महीनों में वैश्विक तापमान भी बढ़ सकता है और यह तापमान तुलनात्मक रूप से बढ़ा रहेगा इसकी संभावना है। फिलहाल हिमालय की तलहटी के साथ-साथ उत्तर भारत, उत्तर पूर्व भारत‌, मध्य भारत के पश्चिमी भाग और प्रायद्वीप भारत के दक्षिण भाग के अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान की संभावना है। आने वाले महीनों में तापमान तो बढेगा ही, हीटवेव्स भी आएंगी ऐसे में तापमान बढ़ना ही है। वही विशेषज्ञों के अनुसार धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है और तापमान में मामूली बढ़ोतरी के भी गंभीर परिणाम हो सकते हैं।आने वाले समय में हमें इन चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा ।मौसम विज्ञानी कहते हैं कि के प्रभाव यकायक नहीं हो रहे, पिछले 20- 25 सालों से भारतीय महाद्वीप में हम ये मौसम के परिवर्तन देख रहे हैं जिनमें बसंत ऋतु छोटी हो रही है और हम सर्दियों से सीधे गर्मियों में चले जा रहे हैं यानी तापमान बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसका असर बहुत चीजों पर पड़ता है और प्रकृति का रिदम बिगड़ता है। इसमें बदलाव आने से जीव जंतु पर असर पड़ता है और बहुत कुछ बदल जाता है‌ क्योंकि सीजन का बदलाव बहुत तेजी से हो रहा है तो जीव जंतु और पादप वर्ग को भी उसके अनुसार ढलना होता है। उसमें कई बार ऐसा हो सकता है कि कुछ जीव विलुप्त हो जाए या कुछ पादप विलुप्त हो जाए आमतौर पर बसंत ऋतु के अंत में हम गेहूं की फसल काटते हैं लेकिन जिस तरह से तापमान बढ़ रहा है उससे रात के समय भी तापमान अधिक ही रह रहा है और इससे गेहूं की उत्पादकता पर असर पड़ सकता है। क्लाइमेट चेंज को लेकर कई प्रयास हो रहे हैं लेकिन हमे ये समझना होगा कि अगर सीजन का रिदम बदलेगा तो जिंदगियो पर भी असर होगा ही।
  • राज्यसभा सचिवालय की ओर से आधिकारिक रूप से जारी की गई घोषणा में राज्यसभा टीवी और लोकसभा टीवी चैनलों का विलय कर एक नया टीवी चैनल बनाया गया है जिसका नाम अब संसद टीवी रखा गया है। बता दें कि लोकसभा की कार्यवाही के सीधे प्रसारण की शुरुआत दूरदर्शन पर 1989 से की गई थी। वर्ष 2004 से अलग से लोकसभा टीवी अस्तित्व में आया। वर्ष 2011 में राज्यसभा टीवी की शुरुआत हुई जिसमें राज्यसभा की कार्यवाही का प्रसारण किया जाता रहा है।
  • Corona update Rajasthan today
    New cases:102
    Cumulative positive:3,20,557
    Active cases:1340
  • Corona update udaipur today
    New cases:14
    Cumulative positive:12,015
    Cumulative discharged:11,777
    Active cases:115
    Home isolated:77
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि को विन ऐप सिर्फ कोविड-19 वैक्सीन के प्रशासन से जुड़े मामलों के लिए है। रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट में आ रही दिक्कतों के लिए आप संबंधित वेबसाइट पर ही अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।वही को विन ऐप से जुड़ी शिकायतों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि करीब एक हफ्ते में सिस्टम ठीक कर लिया जाएगा।
  • अमेरिका की माइक्रो ब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग कंपनी ट्विटर कोरोना वैक्सीन के बारे में किए गए भ्रामक पोस्ट की पहचान कर उन पर लेबल लगाएगी। कंपनी ने कहा है कि कोविड-19 के टीको के वितरण में विस्तार होने के कारण लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं और नए की जानकारी प्राप्त करने के लिए ट्विटर पर जाते हैं‌ बयान के अनुसार कोविड-19 के बारे में हानिकारक भ्रामक जानकारी हटाने के निरंतर प्रयासों के तहत अब उन ट्वीट पर लेबल लगाया जाएगा जिनमें कोरोना वैक्सीन के बारे में भ्रामक जानकारी हो सकती है साथ ही एक स्ट्राइक सिस्टम भी शुरू किया जा रहा है जो यह निर्धारित करेगा कि किस स्थिति में आगे की कार्रवाई आवश्यक है इससे जनता को शिक्षित करने में मदद मिलेगी और ट्विटर पर संभावित रूप से हानिकारक और भ्रामक सूचनाओं का प्रसार कम होगा।
  • भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर ने अपने 20 महीने के पोस्ट डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फॉर वर्किंग एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के सेकंड एडिशन में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए है आईआईएमयू उम्मीदवारों को यह छूट देता है कि वह इस पाठ्यक्रम से संबंधित शुल्क को अपने वर्तमान नियोक्ताओं के माध्यम से पूरी तरह या पार्ट के तौर पर प्रायोजित करा सकते हैं या चाहे तो अपनी खुद की वित्तीय व्यवस्था के जरिए सीधे नामांकन भी करा सकते हैं लेकिन बाद में सप्ताहांत कक्षाओं में भाग देने के लिए कंपनी की अनुमति जरूरी होगी। जानकारी के अनुसार डिप्लोमा को इस तरह तैयार किया गया है कि यह कैरियर एडवांसमेंट के साथ-साथ लीडरशिप मैनेजमेंट से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराता है। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण है कि अपने करियर में अपने कौशल को और बढ़ा सकते हैं और कैंपस अनुभव को भी हासिल कर सकते हैं। सप्ताह के अंत में राजस्थान, गुजरात और एमपी के आसपास के क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों को ऑन केंपस कोर्सेज में भाग लेने की अनुमति होगी ताकि वह कार्य दिवस के अपने दायित्वों को पूरा कर सकें और वीकेंड पर आयोजित कक्षाओं के लिए आसानी से यात्रा कर सकें। यह कार्यक्रम फाइनेंस मार्केटिंग, पीपल मैनेजमेंट स्ट्रेटजी कम्युनिकेशन इकोनॉमिक्स और ऑपरेशंस मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में बुनियादी सिद्धांतों का निर्माण करता है और नेतृत्व कौशल के लिहाज से भी छात्रों को तैयार करता है। डिजिटल तकनीको एनालिटिक्स डिजाइन थिंकिंग आदि नए दौर के व्यापार प्रतिमानों पर भी फोकस करता है। यह पाठ्यक्रम जुलाई 2021 में शुरू होगा और मार्च 2023 मे समाप्त होगा । आईआईएम उदयपुर पाठ्यक्रम पूरा करने वाले सभी प्रतिभागियों को एलुमनी का प् स्टेटस प्रदान किया जाएगा। इसके लिए पात्रता है- किसी भी विषय में स्नातक, योग्यता के बाद 3 वर्ष का पूर्णकालिक अनुभव 30 जून 2021 तक , 2018 में आयोजित वैध जी मेट स्कोर, या वैध जी आर ई स्कोर या कैट स्कोर । वैकल्पिक रूप से आवेदक आईआईएमयू की क्वालीफाइंग परीक्षा में शामिल हो सकते हैं जो 4 अप्रैल 2021 को आयोजित होगी। वर्तमान में नियोजित होना चाहिए और कार्यक्रम में नामांकन के लिए नियोक्ता की पूर्ण स्वीकृति आवश्यक होगी।
  • शहर में चोरी की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ रही है । सवीना थाना क्षेत्र में चोर फेस मास्क की आड़ में मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गया। हालांकि यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें बदमाश नकली चाबी से मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर मोटरसाइकिल ले जाता नजर आ रहा है। पुलिस जानकारी के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।
  • यूरोपीय हॉकी श्रंखला के दूसरे मैच में आज भारत का सामना मेजबान जर्मनी से
  • सेंसेक्स
    मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में बढ़िया तेजी देखने को मिली
    बीएसई सूचकांक 447 अंक की छलांग लगाकर 50,297 के स्तर पर बंद हुआ ।
    वहीं निफ्टी 158 अंक की तेजी के साथ 14,919 पर बंद हुआ।
  • सराफा
    उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4356 रुपए
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 4576 रुपए
    वहीं चांदी 1 किलो भार का भाव रहा ₹72,000
  • मौसम
    उदयपुर में आज का तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस
  • ये थीं अब तक की अपडेट्स, हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर, बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.