- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- सरकार ने इस महीने की 5 तारीख से 15 अगस्त तक देश के सभी संरक्षित स्मारकों में आगंतुकों और पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क कर दिया है यह फैसला आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ को देखते हुए किया गया है।
- उदयपुर में आज कोरोना के 27 नए मामले सामने आए अब तक अगस्त के 3 दिनों में 71 नए केस मिल चुके हैं और एक्टिव केस 121 हो गए हैं जिनमें से 120 होम आइसोलेशन में है और एक रोगी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- प्रदेश में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के वितरण को जोड़ने के लिए स्वैच्छिक आधार पर मतदाताओं से आधार डाटा संग्रह करने का अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान 1 अगस्त से शुरू हो गया है इसके तहत 2 दिन में पोर्टल द्वारा 15359 वोटर आईडी को आधार से जोड़ लिया गया है और गरुड़ा ऐप के माध्यम से 15140 वोटर आईडी और वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से जिले में 173 ऑनलाइन वोटर आईडी को आधार से जोड़ा गया है।
- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 4 अगस्त से शुरू हो रही हैं और 6 अगस्त तक चलेंगी प्रदेश के 204 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी।
- जिले के झाड़ोल क्षेत्र के टिनडोर का नाका बांध में दरार की सूचना पर प्रशासन अलर्ट हुआ और निचले हिस्से में रह रहे लोगो को बांध टूटने की चेतावनी जारी की गई वही रेस्क्यू टीम पिछले 48 घंटों से लगातार काम कर रही है 20 फीट भराव क्षमता वाला यह बांध जिसमें 10 फिट पानी भरा हुआ था महज 3 फुट पानी रह गया है और इसे भी खाली किया जा रहा है उम्मीद की जा रही है कि गांव को कोई जनहानि नहीं होगी
- 15 अगस्त से उदयपुर के गुलाब बाग में चलने वाली टॉय ट्रेन तकनीकी खामी के चलते कुछ विलंब से चलेगी ट्रेक के काम के दौरान पीएचईडी विभाग की मेन पानी की सप्लाई लाइन बीच में आ जाने से काम में विलंब के चलते यह रुकावट आई है कोशिश की जा रही है की मेन पानी की सप्लाई लाइन शिफ्ट की जा सके या ट्रैक को बिना पेड़ किटे घुमाया जा सके इन सभी चीजों पर ध्यान में रखते हुए काम किया जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि दीपावली तक यह टॉय ट्रेन जनता के लिए उपलब्ध हो पाएगी
- प्रदेश के कुछ इलाकों में लगातार बारिश का दौर जारी है और कैचमेंट क्षेत्र में अच्छी पानी की आवक होने के चलते फतेह सागर में जलस्तर 12 फीट तक पहुंच गया है 12:30 फिट होने पर इसके गेट खोले जाएंगे और पानी लिंक नहर के माध्यम से पिछोला झील में पहुंचाया जाएगा आज से मॉनसून के दूसरे राउंड के शुरू होने पर यदि पिछोला में पानी की अच्छी आवक होती है तो यह पानी नहीं दिया जाएगा लेकिन अच्छी बारिश ना होने की स्थिति में फतेह सागर का पानी पिछोला की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 109 किलो भार वर्ग प्रतियोगिता में लवप्रीत सिंह ने कांस्य पदक जीत लिया है। भारत के पास अब तक 14 पदक हैं जिनमें पांच स्वर्ण पांच रजत और चार कांस्य पदक शामिल है ।
- सेंसेक्स
- बीएसई सूचकांक आज 214 अंक के उछाल के साथ 58351 पर बंद हुआ ।
- वहीं निफ्टी 42 अंक बढ़कर 17388 पर बंद हुआ।
- सर्राफा
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
- सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4750
- सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5185
- चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹63000
- मौसम
- दिन भर गर्मी और उमस बनी रही शाम होते-होते घने बादल घिर आए और कुछ देर अच्छी बरसात हुई उसके बाद छिटपुट रिमझिम का दौर चलता रहा पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 03 August 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 03 August 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 03 August 2022 उदयपुर की ताजा खबर
