• Tue. Oct 15th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 03 June 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 03 June 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 03 June 2023

Byadmin

Jun 3, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • । रेलवे ने अपने बुलेटिन में बताया कि दुर्घटना में मरने वालों की संख्‍या 261 हो गई है और लगभग 900 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की आशंका है। ओडिसा के मुख्‍य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि शवों की पहचान निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार की गई है। पहचान के बाद कुछ शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
  • शुक्रवार 02 जून 2023 की शाम क़रीब सात बजे तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं.
  • हादसा ओडिशा के बालासोर के पास बाहानगा बाज़ार स्टेशन के पास हुआ.
  • हादसे में 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 12864 सर एम विश्वेश्वरैया- हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुल 17 डिब्बे पटरी से उतर गए.
  • बहानगा बाज़ार रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी भी हादसे की चपेट में आई.
  • हादसे में अब तक 260 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, वहीं घायलों की संख्या 1000 से अधिक है.
  • इस कारण 48 ट्रेनें रद्द की गई हैं जबकि 39 ट्रेनों का रास्ता बदला गया है.
  • प्रधानमंत्री  ने कहा है कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
  • ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फ़ेडरेशन के महामंत्री  नें बताया  कि किसी तकनीकी ख़राबी की वजह से कोरोमंडल एक्सप्रेस को हरा सिग्नल दिया गया या फिर तकनीकी गड़बड़ी से ही यह ट्रेन मेन लाइन को छोड़कर लूप लाइन पर चली गई, जिससे यह हादसा हुआ है.

    कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मारी, इस कारण ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. इसके कुछ डिब्बे गिरकर दूसरी तरफ़ डाउन लाइन तक पहुंच गए और उस पर आ रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गए.

    ठीक इसी समय यशवंतपुर से हावड़ा की तरफ़ आ रही 12864 यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे वाली जगह को क्रॉस कर रही थी. 22 डब्बों की यह ट्रेन क़रीब 4 घंटे की देरी से चल रही थी और ट्रेन का ज़्यादातर हिस्सा हादसे वाली जगह से आगे निकल चुका था.

    तभी कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन का हादसा हुआ और इसके कुछ डिब्बे गिरने के बाद लुढ़कते हुए यशवंतपुर- हावड़ा एक्सप्रेस के पिछले हिस्से से टकरा गए. इस टक्कर से दूसरी ट्रेन के भी 3 डिब्बे पटरी से उतर गए.

    रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार रात एक बयान में कहा है कि यह हादसा शुक्रवार शाम क़रीब सात बजे हुआ था और हादसे में दोनों ट्रेनों के कुल क़रीब 15 डिब्बे पटरी से उतर गए.

    रेलवे के जानकार और रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य ने बताया कि जिस तरह की जानकारी आ रही है उससे लगता है कि यह हादसा बहुत बड़ी मानवीय ग़लती से हुआ है.

    सदस्यके मुताबिक़, “अगर कोई ट्रेन किसी ट्रैक पर खड़ी होती है तो उस ट्रैक पर दूसरी ट्रेन न आ सके इसके लिए पॉइंट रिवर्स कर दिए जाते हैं ताकि ट्रेन दूसरे ट्रैक पर रहे. अगर किसी तकनीकी ख़राबी से ऐसा नहीं हो पाता है तो फ़ौरन ही रेड लाइट सिग्नल कर दिया जाता है ताकि जो भी ट्रेन आ रही हो वो रुक जाए.”

    दक्षिण पूर्व रेलवे ने हादसे से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

    साथ ही शनिवार को दक्षिण पूर्व रेलवे हावड़ा से बालासोर के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है जिसके ज़रिए परिजन दुर्घटना वाली जगह तक पहुंच सकते हैं.

    ये ट्रेन संतरागाछी, उलुबेरिया, बागनान, मेचेडा, पांसकुरा, बालीछक, खड़गपुर, हिजली, बेल्दा और जलेश्वर पर रुकेगी.

    केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भुवनेश्वर आने-जाने के हवाई किराए में किसी भी असामान्य वृद्धि पर नजर रखते हुए एयरलाइनों को एक एडवाइजरी भेजी है. ओडिशा में दुर्भाग्यपूर्ण रेल हादसे के मद्देनजर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइनों को सलाह दी है कि वे भुवनेश्वर और राज्य के अन्य हवाईअड्डों के हवाई किराए में किसी भी असामान्य वृद्धि की निगरानी करें और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें.

    मंत्रालय ने कहा है कि, इसके अलावा घटना के कारण उड़ानों का कैंसिलेशन या रीशेड्यूलिंग बिना पेनल चर्ज के किया जा सकता है.

    गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों के टकराने से बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में 288 यात्रियों की मौत हो गई है. हादसे में 800 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. दुर्घटना में राहत और बचाव का काम पूरा हो गया है. पीएम  आज बालासोर में घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इसकी हर तरह से जांच के निर्देश जारी किए गए हैं. दोषी पाए जाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. रेलवे ट्रैक की बहाली की दिशा में काम कर रहा है.

    रेलवे के सूत्रों के अनुसार उस ट्रैक, जिस पर हादसा हुआ है को सुधारने में वक्त लगेगा. उस रूट की अन्य ट्रेनों को ऑपरेशनल करने में अभी वक्त लगेगा. डाउनलाइन दुरुस्त करने में करीब 12 घंटे लगेंगे. डाउनलाइन पर यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस गुजर रही थी. फिलहाल अप लाइन क्लियर होने में अभी वक्त लगेगा. इस पर कोरोमंडल एक्सप्रेस है.

  • रेल मंत्री  दुर्घटना स्‍थल पर हैं और राहत कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि बचाव और राहत कार्य, घायलों के समुचित उपचार और यात्रियों के परिजनों तक जानकारी पहुंचाने पर विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि बचाव कार्य अब पूरा हो चुका है और राहत कार्य जारी हैं।
    रेल मंत्री ने बताया कि दुर्घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच कराई जाएगी।
    यह घटना कल शाम सात बजे हुई जब शालीमार-हावडा कोरोमंडल एक्‍सप्रेस बहनागा स्‍टेशन पर एक मालगाड़ी से टकराने के बाद पलट गई। इसके कुछ मिनट बाद ही इसी स्‍थान पर बंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्‍ट ट्रेन भी पटरी से उतर गई।

    ओडिसा के विशेष राहत आयुक्‍त कार्यालय ने आपात नियंत्रण कक्ष नम्‍बर जारी किया है – 6782 2622 86 पर डायल करके जरूरी जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा रेलवे ने चार हेल्‍पलाइन नम्‍बर जारी किए हैं – हावडा के लिए – 0332 2638 2217, खड़गपुर के लिए – 8972 0739 25, 9332 3923 39, बालेश्‍वर के लिए – 8249 5915 59, 7978 4183 22 और शालीमार के लिए – 9903 3707 46.प्रधानमंत्री  ने मृतकों के निकट परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की है। रेल मंत्री  ने कहा कि मृतकों के निकट परिजनों को दस-दस लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।

  • राष्‍ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद – एनसीईआरटी ने विकासवाद के सिद्धांत और आवर्त सारणी को पाठ्यक्रम से हटाने वाली खबरों को गलत और भ्रामक बताया है। एनसीईआरटी ने कई ट्वीट में कहा कि आवर्त सारणी को विद्यालयी पाठ्यक्रम से नहीं हटाया गया है। ग्‍यारहवीं कक्षा की किताब में इसे तीसरी इकाई में विस्‍तार से दिया गया है। बारहवीं कक्षा में विकासवाद के सिद्धांत को अध्‍याय छह में विस्‍तार से समझाया गया है, जिसमें विकास और चार्ल्‍स डार्विन के सिद्धांत के बारे में भी दिया गया है।एनसीईआरटी ने कहा है कि मीडिया में विकास और आवर्त सारणी को पाठ्यक्रम से हटाने के बारे में कई खबरें चल रही हैं, जो पूरी तरह से तथ्यहीन हैं।
  • सरकार ने देश में अरहर और उड़द दाल की जमाखोरी रोकने और उपभोक्‍ताओं तक इनकी उपलब्‍धता बढ़ाने के लिए भंडारण सीमा आदेश जारी किए हैं। थोक विक्रेताओं, खुदरा व्‍यापारियों और आयातकों के लिए अलग अलग भंडारण सीमा तय की गई है। लाइसेंसिंग आवश्‍यकताएं हटाने , भंडारण सीमा निर्धारण और आवाजाही पर प्रतिबंध संबंधी विशेष खाद्यान्न संशोधन आदेश 2023 कल से तत्‍काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

    इस आदेश के तहत सभी राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के लिए 31 अक्‍टूबर 2023 तक अरहर और उड़द दाल की भण्‍डारण सीमा निर्धारित की गई है। थोक विक्रेताओं के लिए 200 मीट्रिक टन, खुदरा विक्रेताओं को लिए 5 मीट्रिक टन, प्रत्‍येक खुदरा बिक्री केन्‍द्र के लिए 5 मीट्रिक टन और बड़ी श्रृंखला के खुदरा व्‍यापारियों के लिए 200 मीट्रिक टन की सीमा तय की गई है। आयातक अब कस्‍टम मंजूरी तिथि से तीस दिन से अधिक आयातित भण्‍डार नहीं रख सकेंगे। संबंधित विधि प्राधिकरणों को उपभोक्‍ता मामलों के विभाग के पोर्टल पर भण्‍डारण स्थिति घोषित करनी होगी। यदि भण्‍डार निर्धारित सीमा से अधिक पाया जाता है तो अधिसूचना जारी होने के तीस दिन के अंदर इसे निर्धारित सीमा में लाना होगा।

  • लद्दाख में आज अनेक संगठनों ने अलग-अलग जगहों पर विश्व साइकिल दिवस का आयोजन किया। इस आयोजन का थीम ‘सतत भविष्य के लिए एक साथ सवारी’ रखा गया था। कारगिल पर्यटन विभाग ने इस मौके पर पर्यटन सूचना केन्द्र से करगिल के मुख्य बाजार तक एक साइकिल रैली निकाली। इसका उद्देश्य कारगिल में प्रदूषण रहित पर्यावरण तथा सतत और पर्यावरण के अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा देना है।

    कारगिल के गवर्नमेंट कॉलेज की एनएसएस यूनिट ने भी इस मौके पर आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत एक से पांच जून तक पैदल चालन तथा दौड़ का आयोजन किया। साइकिल दिवस का आयोजन साइकिल के इस्तेमाल और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए किया गया।

  • साइकिल दिवस के अवसर पर आज प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
  • भारतीय मूल के अमरीकी  ने  विश्‍व बैंक के 14वें अध्‍यक्ष का पदभार संभाला। विश्‍व बैंक के कार्यकारी निदेशक रहे 63 वर्षीय अध्‍यक्ष का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। श्री अजय बांगा भारतीय मूल के पहले अमरीकी हैं जो विश्‍व बैंक के अध्‍यक्ष बने हैं। उन्‍होंने डेविड मैलपस का स्‍थान लिया है।
  • श्रीलंका में आज #पोसन_पोया पर्व की धूम है। पोसन पोया दिवस श्रीलंका में जून महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है और यह बौद्ध धर्म के अनुयायियों का दूसरा सबसे बडा पर्व है। माना जाता है कि 2000 साल पहले आज ही के दिन श्रीलंका में बौद्ध धर्म की शुरूआत हुई थी।
  • निगम की कार्रवाई से सदमे में ठेला संचालक की मौत:निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए खदेड़ा, 70 व​र्षिय ठेला संचालक अचानक जमीन पर गिर पड़े शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में आने वाले किशनपोल पटेल सर्कल के आम मार्ग पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाने पहुंचे निगम के जिम्मेदार ने कार्रवाई करते हुए मौके से अतिक्रमण का विरोध करते हुए अतिक्रमण हटाया। वही अचानक हुई अतिक्रमण दस्ते की कार्रवाई से हतप्रभ होकर मौके से अपनी सामग्री जप्त होने के डर से सामग्री लेकर इधर-उधर भागते हुए नजर आए।

    वहीँ मौके पर फल फ्रूट का व्यवसाय करने वाले 60 वर्षीय  निवासी जरीना कच्ची बस्ती किशनपोल को दिल का दौरा पड़ गया जिससे उनकी मौत होने का मामला सामने आया।

    घटित घटनाक्रम में हुई मौत के बाद मौके पर क्षेत्र वासियों और परिवार से आक्रोशित हो गए। वहीँ परिवार जन निगम द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि लोग यहां पर बेरोजगारी और आर्थिक मंदी के चलते अपने परिवार के जीविकोपार्जन के लिए अस्थाई ठेले व सड़कों पर बैठकर सब्जी व फल फ्रूट बेचने का काम करते हैं। जबकि दूसरी ओर शहर में रसूखदार अपना अतिक्रमण स्थाई करने का काम कर रहे हैं उन पर कार्रवाई ना करके गरीबों पर सदैव निगम कार्रवाई करता है।

  • वर्ष 2010 से राजस्थान में प्रतिबन्ध की श्रेणी में चल रहे प्लास्टिक की रेणी में नॉन वूवन कैरी बैग भी शामिल है। इस सन्दर्भ में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग राजस्थान संयुक्त शासन सचिव एवं निदेशक ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि राजसथान राज्य प्रदुषण नियंत्रण मण्डल जयपुर के सदस्य सचिव नीरज माथुर द्वारा पूर्व में दिये गये स्पष्टीकरण में स्पष्ट किया गया है कि नॉन वूवन कैरी बैग भी प्लास्टिक की श्रेणी में आता है। अतः इसे प्लास्टिक ही माना जायेगा और राजस्थान में वर्ष 2010 में लगाये गये प्रतिबन्ध के तहत इस पर प्रतिबन्ध रहेगा।31 दिंसबर 2021 से सर्टिफाईड कम्पोस्टेबल प्लास्टिक कैरी बैग इस प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगा। इसके अलावा केन्द्रीय प्रदुषण नियंत्रण मण्डल ने गत 7 फरवरी 2023 पत्र निकाल कर स्पष्रूट किया था कि प्लास्टिक ऑक्सो बायोडिग्रेडेबल एवं बायोडिग्रेडेबल बैग पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा।

    बाजार में केवल सर्टिफाईड कम्पोस्टेबल आईएसओ 17088 के अनुरूप निर्मित कैरी बैग गार्बेज,ग्रोसरी बैग यासरी बैग गारमेंट बैग,एवं बायो मेडिकल वेस्ट प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे।

  • डॉक्टर्स को दिखाने के लिए अब ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्रक्रिया शुरू:संभाग के सबसे बड़े एमबी हॉस्पिटल की पहल, अलग से काउंटर किया स्थापित
  • पुलिस पर हमला करने वाला हिस्ट्रीशीटर रणिया गिरफ्तार:लूट, चोरी, डकैती जैसे 53 मुकदमे दर्ज है आरोपी पर, गुजरात के करनाल से पकड़ा
  • मौसम
  • जिले के कई क्षेत्र में तेज आंधी और जोरदार बारिश:शाम होते अचानक बदला मौसम
  • मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर
  • आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में 2-5 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने से उमस भरी गर्मी का एहसास होने की प्रबल संभावना है। कोटा व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 6-7 जून को अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है।*आज जोधपुर, बीकानेर संभाग अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद/रात्रि के समय तेज मेघगर्जन, तेज अंधड़ व बारिश होने व 4-5 जून को बीकानेर, जोधपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में छुटपुट आंधी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है।
  • मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन-चार दोनों तक विक्षोभ का असर सक्रिय होने से आंधी और बारिश की गतिविधियां जारी रहेगीप्रदेश मेंकई जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई
  • पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  25  सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.