• Thu. Mar 28th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 04 August 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 04 August 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 04 August 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Aug 4, 2022
  •  हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के अनुसार आज होने वाली सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा सीयूइटी प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से 17 राज्यों के कुछ केंद्रों पर स्थगित कर दी गई कुछ परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा इस महीने की 12 तारीख को आयोजित की जाएगी राजस्थान में जोधपुर इनमें शामिल है तकनीकी कारणों से परीक्षा की दूसरी पारी का प्रश्न पत्र शाम 5:00 बजे ही अपलोड किया जा सका और 489 केंद्रों पर शाम 5:25 पर डाउनलोड शुरू हो सका जबकि परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शुरू होनी थी पर्यवेक्षकों और शहर के समन्वयको से इस बारे में रिपोर्ट ली गई उनकी सिफारिशों के आधार पर आज निर्धारित दूसरी पारी की परीक्षा रद्द हुई अब यह परीक्षा इस महीने की 12 से 14 तारीख के बीच आयोजित होगी और उम्मीदवारों के लिए पहले जारी एडमिट कार्ड मान्य होगा यदि 12 से 14 अगस्त के बीच की तिथि उम्मीदवार को उपयुक्त ना लगे तो वह अपनी वान्छित तिथि और रोल नंबर का उल्लेख करते हुए डेट चेंज ,@ एनटीए . एसी डॉट इन पर भेज सकते हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए एजेंसी की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एन टी ए डॉट एसी डॉट इन और सीयूईटी डॉट समर्थ डॉट एसी डॉट इन देखने की सलाह दी है।
  • चीन ने आज सुबह ताइवान की घेराबंदी कर अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया है ताइवान ने कहा है कि वह इस अभ्यास पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और किसी भी संघर्ष के लिए पूरी तरह तैयार है हालांकि वह ऐसा करना नहीं चाहता।
  •  केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने अनिवार्य मानकों के उल्लंघन कर ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर घरेलू प्रेशर कुकर की बिक्री की अनुमति देने के लिए प्रसिद्ध कंपनी के खिलाफ आदेश जारी किया है और 2265 प्रेशर कुकर के उपभोक्ताओं को सूचित करने इसका मूल्य वापस देने उपभोक्ताओं को प्रतिपूर्ति करने और 45 दिन में अनु पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं साथ ही गुणवत्ता नियंत्रण आदेश के उल्लंघन में प्रेशर कुकर की बिक्री अनुमति देने और उपभोक्ता के अधिकारों का उल्लंघन करने पर ₹100000 का जुर्माना भी लगाया है।
  • हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण शिमला कालका हेरिटेज रेल ट्रैक पर आवाजाही बाधित हो गई ट्रैक क्लियर होने के बाद सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी 50 से अधिक यात्रियों को लेकर एक ट्रेन जब सोलन के पट्टा मोड़ पर पहुंची तो पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिए जिससे बड़ा हादसा टल गया गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश के बाद लगातार भूस्खलन हो रहा है।शिमला कालका रेलवे उत्तर भारत में नैरो गेज रेलवे है जो कालका से शिमला तक ज्यादातर पहाड़ी मार्ग को पार करती है और यह क्षेत्र पहाड़ियों और आसपास के गांवों के सुंदर दृश्यों के लिए जाना जाता है शिमला कालका रेलवे ट्रैक में कुल 18 सेक्शन है‌।
  • सावन माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी पर संत तुलसीदास जयंती श्रद्धा और उल्लास से मनाई जाती है इस तिथि पर विभिन्न मंदिरों में रामचरितमानस पाठ का गायन किया जाता है।उल्लेखनीय है कि संत तुलसीदास की संगमरमर से निर्मित प्रतिमा रायपुर के शिव मंदिर में है। श्री रामचरितमानस का पाठ करने से पूर्व संत तुलसीदास का ध्यान कर उनसे पाठ में शामिल होने का आह्वान किया जाता है मान्यता है कि ऐसे करने से श्री रामचरितमानस पाठ में संत तुलसीदास अवश्य उपस्थित होते हैं श्री रामचरितमानस केहर पाठ में कुछ ना कुछ सीखने को और मिलता है।
  • राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2022 की गांधी सद्भावना सम्मान 2022 दिए जाने के लिए पात्र व्यक्तियों संस्थाओं और संगठनों से 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए हैं।
  • शहर के बडगांव क्षेत्र में पालड़ी गांव में आज सुबह खेत में मरे हुए बछड़े को देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी ग्रामीणों के अनुसार गांव में तेंदुए का मुवमेंट पहले भी होता रहा है और मवेशियों को शिकार बनाया गया है अतः ग्रामीणों ने वन विभाग को पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ने की मांग की है और लोग सुबह शाम खासकर अंधेरे के समय घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं।
  • जिले के कोटडा क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की टीम ने अवैध झोलाछाप क्लीनिक पर कार्रवाई करते हुए दो चिकित्सकों को हिरासत में लिया है जिनकी डिग्री सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है और मौके पर मिली दवाइयों की भी जांच की जा रही है।
  • कोरोना के बढ़ते मामले हैरान करने वाले हैं पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 19893 नए मामले सामने आए।
  • प्रदेश में आज कोरोना के 413 नए केस मिले हैं।
  • जिले में आज कोरोना क्यों 29 नए संक्रमित मिले।
  • प्रदेश में चर्म रोग लम्पी से  16 जिलों के मवेशी चर्म रोग से संक्रमित पाए गए हैं और अब तक राज्य में 5800 से अधिक मवेशियों की इस रोग से मौत हो चुकी है और 120000 से अधिक मवेशी संक्रमित हो चुके हैं जिनमें अधिकतर गाय शामिल हैं।
  • बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के भारत के तेजस्विनी शंकर ने पुरुषों की ऊंची कूद मे कांस्य पदक जीत लिया है ।हाई जंप में देश का कॉमन वेल्थ गेम्स इतिहास में यह पहला पदक है गुरदीप सिंह ने 109 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीत लिया है वही स्क्वाश में सौरव घोषाल ने कांस्य पदक जीत लिया है स्क्वाश सिंगल स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेलों में देश का यह पहला पदक है जूडो महिलाओं के 79 किलो भार वर्ग में तूलिका मान ने रजत पदक जीत लिया है वहीं महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है हॉकी में भारतीय पुरुष और महिला टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया पहले इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है  वहीं भारत पांच स्वर्ण छह रजत और सात कांस्य पदक जीतकर 18 पदक के साथ सातवें स्थान पर है।
  • सेंसेक्स
  • बीएसई सूचकांक आज 52 अंकों की गिरावट के साथ 58298 पर बंद हुआ ।
  • वहीं निफ्टी 6 अंकों की गिरावट के साथ 17382 पर बंद हुआ।
  • सर्राफा
  • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
  • सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4765
  • सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5198
  • चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹63200
  • मौसम
  • प्रदेश मे मानसून के दूसरे चरण में सभी जिलों में अच्छी बरसात हो रही है मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 2 दिन बाद बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने की उम्मीद है जिससे अच्छी बारिश हो सकती है पिछले 24 घंटों में उदयपुर चित्तौड़ भीलवाड़ा अजमेर अलवर प्रतापगढ़ समेत कई जिलों में अच्छी बरसात हुई मावली उदयपुर में 40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई अगले 24 घंटों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है।
  • सुबह धूप खिली दोपहर बाद छाए बादलों ने बरसकर मानसून के इस चरण से जलाशयों के भरने की आस बनाए रखी। पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रखा अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस
  • तो यह थी अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.