• Thu. Jan 16th, 2025

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 04 July 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 04 July 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 04 July 2023

Byadmin

Jul 4, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्‍मान के दूसरे संस्‍करण के लिए  आवेदन के अंतिम तिथि 8 जुलाई कर दी है। मंत्रालय ने कहा है कि इस वर्ष के अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस  के प्रसार में मीडिया की सकारात्‍मक भूमिका और दायित्‍व को पहचान दिलाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।  मीडिया समूह इस पुरस्‍कार के लिए प्रवष्टियां [email protected] पर भेज सकते हैं। इस बारे में विस्‍तृत दिशानिर्देश मंत्रालय की अधिकारिक  वेबसाईट WWW.MIB.GOV.IN पर देख सकते हैं।
  •  आज स्वामी विवेकानन्द की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित स्वामी जी के विचार और आदर्श देशवासियों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग – एनएचआरसी ने राजस्थान सरकार और जोधपुर के  अस्पताल के अधीक्षक को मरीजों के पैर चूहों द्वारा कुतरने की खबरों के बाद नोटिस जारी किया है। मनोरोग विभाग के वार्ड-सी में चूहों की संख्या काफी बढ़ गई है और वे चार मरीजों को काट चुके हैं। एनएचआरसी ने मरीजों के स्वास्थ्य और चिकित्सा देखभाल के अधिकार के उल्लंघन पर चिंता व्यक्त करते हुए मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने राज्य सरकार से इस समस्या के समाधान के लिए किए गए उपायों पर और अधीक्षक से ऐसी घटनाओं को रोकने में विफलता के संबंध में चार सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
  • ज़िले के हिरणमगरी थाना पुलिस ने मंगलवार को साइबर अपराधों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम देकर इन ठगों द्वारा विभिन्न घटनाओ में ठगी गई राशि को बड़ी मात्रा में रिकवर करने में सफलता हासिल की है। दरअसल थाने के कांस्टेबल की टीम ने 3,42,797 रुपए रिकवर किए हैं और इन रुपयों को उनके मालिकों तक पहुँचाया है।  के सुपरविजन में अंजाम दिया गया। थानाधिकारी द्वारा थाने की टीम गठित कर सम्बन्धित कम्पनियों, बैंको से तत्काल पत्राचार कर तथा व्यक्तिशः सम्पर्क कर ठगों के खाते फ्रीज करवाये गये और आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्तियों के पैसे रिकवर करवाये।
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने मैनेजर स्केल-ll (मेनस्ट्रीम) के पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत 1000 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार centralbankofindia.co.in पर जाकर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह में किया जाएगा। रिक्त पदों में 405 पद जनरल केटेगरी के है। 150 पद एससी, 75 एसटी, 270 ओबीसी, 100 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित है।
  • अध्यापक भर्ती लेवल-2 के सभी विषयों के स्कोर कार्ड बोर्ड बेबसाइट पर जारी lcश्रावण_मास की आज से शुरूआत- शिव मंदिरों में विशेष आयोजन। उदयपुरके प्रमुख नीलकंठ महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हिंदू धर्म में सावन का बहुत महत्व है.पंचांग के अनुसार, इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा. इस साल सावन 59 दिनों का होगा. पंचांग के अनुसार, 19 साल बाद ऐसा योग बन रहा है. जब सावन पर बहुत ही खास संयोग बन रहा है. जिसमें 8 सोमवार को व्रत किए जाएंगे. सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई और आखिरी सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा.

    इस महीने के दौरान, भक्त विभिन्न प्रकार की उपासनाएं करते है.कुछ बाबा का जलाभिषेक करते, तो कुछ ने दही और शहद से भगवान शिव को स्नान कराते. इसके अलावा कुछ भक्त भगवान शिव की आरती और उनकी स्तुति करते है. सावन के महीने का शुभारंभ होने पर, भक्त  अपने अपने तरीके से शिव जी को प्रसन्न करने में लगे हैं और भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने की कामना कर रहे हैं.

    उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र स्थित कारवाड़ी इलाके के एक घर में दबिश देकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रखी 110 किलो चंदन की लकड़ियां और 11 किलो बुरादा बरामद किया है। पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गए।

    उदयपुर के गींगला थाना क्षेत्र में बीती रात ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार दंपति को कुचलने वाले आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को डिटेन कर लिया। पुलिस ने उसका ट्रक भी जब्त कर लिया है। ट्रक की टक्कर से  उदयपुर .जिले के गींगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुडेल- गींगला मार्ग पर छिकला छापर के निकट एक ट्रक ने स्कूटी को चपेट में ले लिया, जिससे सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गींगला सीएचसी पहुंचाया, जहां से गंभीर अवस्था में सलूंबर रेफर कर दिए। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित दिया।

  • बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज दो सौ 74 अंक बढ़कर 65 हजार 479 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66 अंक की चढकर 19 हजार 389 पर पहुंच गया।
    • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
      सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5519  सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5795
      चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 75800
    • मौसम
    • बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 5-6 जुलाई से ही बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।पश्चिमी राजस्थान के जोधपुरबीकानेर संभाग के कुछ भागों में 6-7 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश व एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
    • सावन मास आज से शुरू हो गया है। सावन में बरसात की झड़ी और झील-तालाबों में पानी की अच्छी आवक होने की उम्मीद है, लेकिन इससे पहले ही अब तक हुई बरसात से गोगुन्दा और कोटड़ा क्षेत्र के बांध-तालाब लबालब होने के बाद अब टीडी डेम और छोटा मदार तालाब भी छलक गए।
    • उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  25 सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.