- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
- देश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 93.08% हुई अब तक 22 करोड़ 41 लाख से अधिक कोविड-19 टीके लगाए गए।
- भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषित मौद्रिक नीति में ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया।
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए सेज पोर्टल की शुरुआत की।
- दक्षिणी पश्चिमी मानसून के पूरे केरल में तेज होने की संभावना के चलते 10 दिनों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
- क्वेरी
अगर ग्रामीण इलाकों में किसी को कोरोना के लक्षण दिखे तो क्या करें?
विशेषज्ञ बताते हैं सबसे पहले कोरोना के लक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करना है दूसरा यह काम करना है कि अगर किसी को भी बुखार सर्दी या कोई लक्षण आता है तो तुरंत अस्पताल ना भागे बल्कि पेरासिटामोल ले सकते हैं अगर बुखार और लक्षण बढ़ते जा रहे हैं तो डॉक्टर के पास जाएं या फिर टेलीमेडिसिन के जरिए डॉक्टर से संपर्क करके उपचार ले सकते हैं अगर लक्षण बढ़ते हैं तो हो सकता है कि डॉक्टर कई दवा और स्टेरॉयड भी देंगे लेकिन अगर आप अपना काम कर पा रहे हैं और सांस अभी फूल नहीं रही है तो स्टेरॉइड नहीं लेना है अगर सांस फूल रही है चल नहीं पा रहे हैं तो अस्पताल दिखा सकते हैं या डॉक्टर से संपर्क करके स्टेराइड ले सकते हैं कितना लेना है कैसे लेना है इसके बारे में डॉक्टर से अच्छी तरह समझ ले। - ग्रामीण इलाकों में अभी भी वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है क्या कहेंगे?
विशेषज्ञ कहते हैं हम सभी की जिम्मेदारी है कि देश के आखिरी व्यक्ति तक इसकी महत्ता को बताना है फिर चाहे व्यक्ति पढ़ा लिखा हो या नहीं। उन्हें बताना है कि यह कोई नई चीज नहीं है पहले भी कई तरह के अभियान के जरिए हमने बीमारी को जड़ से खत्म किया है जैसे पोलियो और चेचक इसी तरह वैक्सिंन के जरिए हमें कोरोना को हराना है गांव में अफवाहें जल्दी फैलती हैं इसलिए लोग भ्रमित हो जाते हैं हमारे देश में हर साल करोड़ों बच्चों को वैक्सीन लगती है देश को वैक्सीन में महारत हासिल है इसलिए उन्हें समझाना है कि इसमें कोई खतरा नहीं है उन्हें जागरूक करना बेहद जरूरी है नहीं तो बीमारी दूर करने में काफी लंबा समय लग जाएगा। - मरीज को कोरोना से ज्यादा समस्या नहीं थी फिर भी म्यूकार्माइकोसिस हो गया है क्या यह संभव है?
विशेषज्ञ कहते हैं फंगस की बीमारी कोई नई नहीं है इसके पहले भी केस आते थे यह उनमें होते हैं जिनमें इम्यूनिटी कम है खास तौर पर डायबिटीज वाले मरीजों में इसका खतरा ज्यादा होता था है अब कोरोना के कारण इसके केस ज्यादा आने लगे हैं इसलिए थोड़ी सतर्कता बरतें लेकिन इसका इलाज संभव है। - कई लोग वैक्सीन को लेकर असमंजस में है कि कौन सी लगवाएं?
इस पर क्या कहेंगे? विशेषज्ञ कहते हैं पहले तो यह जान लें कि सभी व्यक्ति वैक्सीन सेफ है जल्द ही स्पूतनिक भी लगाई जाएगी इन सभी का उद्देश्य मानव शरीर में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी बनाना है इन सभी वैक्सीन को अप्रूवल भी इसलिए मिला है क्योंकि सभी में 50% से अधिक एंटीबॉडी बनाने की क्षमता है विश्व में सिर्फ 5 देश ही वैक्सीन बना रहे हैं भारत इन में एक है इसलिए हमें पिछड़ना नहीं है और जो भी वैक्सीन आस पास उपलब्ध हो लगवा ले। - कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन को सबसे अहम माना जा रहा है जिसके दो डोज लेने हैं लेकिन अभी भी कई भ्रांतियां हैं जिनमें कुछ अफवाहें भी शामिल हो रही हैं जिनके बारे में विशेषज्ञ कहते हैं हर वैक्सीन का थोड़ा बहुत साइड इफेक्ट होता है वही जागरूक रहकर और सही जानकारी प्राप्त कर हम इन से बच सकते हैं साथ ही बच्चों के लिए सभी वैक्सीनेशन को अप्रूवल नहीं मिला है 13 मई को 2 से 18 साल तक के बच्चों और युवाओं के लिए को वैक्सीन के दूसरे तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी मिली अमेरिका में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को वैक्सीन देने की मंजूरी दी गई है आने वाले दिनों में भारत में भी अप्रूवल मिल जाएगा दूसरे चरण में युवाओं में गंभीर मामले सामने आए यह वर्ग कामकाजी वर्ग है जो भागदौड़ कर रहा है इनके संक्रमित होने से कई अन्य के संक्रमित होने की संभावना बढ़ेगी इसलिए इन्हें सुरक्षित रहने के लिए वैक्सीन लेना बेहद ही जरूरी है साथ ही वैक्सीन देने के बाद भी कोरोना नियमों का पालन करना भी बेहद जरूरी है क्योंकि आप कैरियर हो सकते हैं यानी किसी संक्रमित व्यक्ति से संक्रमण लेकर किसी तीसरे को दे सकते हैं आपको नहीं होगा लेकिन वाहक जरूर हो सकते हैं ऐसी स्थिति में एहतियात बरतते रहना होगा।
- जलवायु परिवर्तन आज इंसान के सामने सबसे बड़ी चुनौती है और दुनिया भर में इस समस्या के समाधान पर लगातार काम किया जा रहा है इनमें सबसे पहले लोगों के शैक्षणिक स्तर को सुधारने की बात कही जा रही है उनमें भी अगर लड़कियों को शिक्षित किया जाए तो वे पर्यावरण संरक्षण में एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी ले सकती हैं और बेहतर नीतियां बना सकती हैं कोरोना महामारी में भी यह बात साबित हुई है वहीं दुनियाभर में तेजी से बढ़ने वाला पौधा बास जो कार्बन बहुत तेजी से खींचता है बांस के बढ़ने से पर्यावरण के लिए फायदे हैं यह कि कीटरोधी और मिट्टी की उर्वरता बढ़ाता है और मिट्टी के कटाव को रोकने में अहम भूमिका निभाता है इससे हर साल वातावरण से काफी अधिक मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड हटाने में मदद मिल सकेगी साथ ही प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने में कानून का सहारा लिया जाए इसके अलावा सभी एयर कंडीशनिंग यूनिट में केमिकल रेफ्रिजरेंट्स होते हैं जैसे हाइड्रोफ्लोरोकार्बंस लेकिन इंसुलेटिंग पावर से फ्रिज में एच एफ सी ज बनती है फैब बनती है जो पर्यावरण के लिए खतरनाक होती है यह ग्रीनहाउस गैस है जो CO2 की तुलना में ज्यादा खतरनाक है फ्रिज और एयर कंडीशनर्स के पुराने पड़ने पर उनमें से रेफ्रिजरेंट का उत्सर्जन बढ़ जाता है इनकी रीसाइकलिंग करना बहुत जरूरी होता है इसके अलावा विश्व व्यापार का 90% कारोबार पोत परिवहन से होता है इनमें उत्सर्जन का ग्राफ 2 फ़ीसदी के आसपास है जो आने वाले समय में बढ़ सकता है समुद्र के रास्ते सामान लाने ले जाने वाले जहाजों के साथ समुद्री जीव भी आ जाते हैं इनमें बारनेकल भी है इससे बड़ी समस्या के तौर पर देखा जा रहा है इनके कारण डीजल की खपत बढ़ जाती है और ईंधन की खपत बढ़ रही है बारनेकल जहाजों के साथ चिपक कर आ जाते हैं जिन्हें निकालने के लिए ईंधन का इस्तेमाल होता है इस कारण जहाजों के निचले हिस्से को चिकना बनाने के विकल्पों पर विचार किया जा रहा है जिसके लिए यूवी पेंट से लेकर इलेक्ट्रिक क्लोरिनेशन तक के विकल्पों पर सोचा जा रहा है चावल के उत्पादन में भी कार्बन का उत्सर्जन बहुत ज्यादा होता है क्योंकि चावल पानी से भरे खेतों में उगाए जाते हैं पानी मिट्टी तक ऑक्सीजन को जाने से रोकता है इस कारण जीवाणुओं को मिथेन बनाने के लिए आदर्श स्थिति मिलती है मीथेन गैस प्रति किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड की तुलना में 25 गुना ज्यादा वैश्विक तापमान बढ़ा सकती है इससे निपटने के लिए वैज्ञानिक सूखी जमीन पर गाए जा सकने वाले चावल पर काम कर रहे हैं ताकि मीथेन उत्सर्जन पर लगाम हो उम्मीद है ऐसे चावल की खोज जल्द हो पाएगी।
- भारतीय औषधि महानियंत्रक ने भारतीय सीरम संस्थान को स्पूतनिक वी टीके का उत्पादन करने की अनुमति दे दी है।
- 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद छात्रों के कई सारे सवालों के जवाब विशेषज्ञों ने दिए हैं इनके अनुसार विश्वविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया अगस्त में शुरू होती है बोर्ड द्वारा से पहले परिणाम की घोषणा की जाएगी मूल्यांकन करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है जो नीति तैयार कर विद्यालयों में भेजें की और उसके बाद एक निश्चित समय सीमा के अंदर परिणामों की घोषणा होगी क्योंकि 12वीं के अंक काफी महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए कोई छोटी मोटी गलती भी नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए पारदर्शी नीति बनाई जाएगी ताकि किसी का नुकसान ना हो जिन्हें अंको से संतुष्टि ना हो वह महामारी की स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा दे सकेंगे और इस परीक्षा के अंकों को ही माना जाएगा यानी पहले अगर 80% अंक हैं और इंप्रूवमेंट परीक्षा देने के बाद अंकों में अंतर आता है तो वही इंप्रूवमेंट के बाद वाले अंक मान्य होंगे इसके अलावा मार्कशीट में 3 घंटे की परीक्षा से आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परिणाम तैयार करना ज्यादा इस स्थिति में बेहतर है।
- वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा है कि नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों के सिलेबस में कोडिंग और डाटा साइंस को भी शामिल किया जाएगा जिससे बच्चों के सीखने की क्षमता बढ़ेगी और पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जान सकेंगे।
- करो ना की अगली लहर में बच्चों के चपेट में आने की आशंका को देखते हुए ब्रिटेन ने 12 से 15 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी है।
- मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की शिक्षा वाणिज्य और मैनेजमेंट स्टडी संकायों के वर्ष 2021 के पीएचडी पाठ्यक्रम में चयनित हो गए शोधार्थियों के लिए आज ऑनलाइन पीएचडी कोर्स वर्क का शुभारंभ किया गया। यह कोर्स शोधार्थियों के अंत अनुशासनात्मक ज्ञान भंडार के विकास को परिमार्जित करते हुए उनकी आत्मिक विकास का श्रेष्ठ अवसर होगा। इसमे देश के विभिन्न भागों से लगभग 125 शोधार्थी ऑनलाइन जुड़े थे।
- प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2021 में की गई बजट घोषणा के तहत प्रदेश के नागरिकों के स्वास्थ्य रक्षण के लिए राज्य में औषधि पौधों के संरक्षण और संवर्धन के लिए घर-घर औषधि योजना प्रारंभ की गई है इन निर्देशों के अनुसार उदयपुर जिले में योजना की क्रियान्वित को लेकर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में टास्क फोर्स कमेटी की बैठक हुई।इस कमेटी में कृषि पशुपालन आयुष और महिला और बाल विकास के कार्मिकों प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए पौधा वितरण की कार्य योजना तैयार करने पौधों को तैयार करने और वितरण करवाने के लिए विभागों का सहयोग लेने के निर्देश दिए गए इस योजना के तहत औषधीय पौधों की पौधशाला विकसित कर तुलसी गिलोय अश्वगंधा आदि के दो-दो पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे हर परिवार को 5 वर्षों में तीन बार 8 -8 औषधीय पौधे वितरित किए जाएंगे।
- परिवहन और उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री ने कोरोनावायरस से निबटने के लिए संबंधित समस्त विषयों पर समस्त अधिकारियों के साथ हुई बैठक मे सभी को पूरी गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं बैठक में जिला कलेक्टर ने जिले की वर्तमान स्थिति और बचाव के लिए किए गए इंतजाम ,ऑक्सीजन प्रबंधन कोविड-19 कंसलटेंशन और केयर सेंटर के संचालन उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में कोरोना प्रबंधन के समस्त आंकड़ों को प्रस्तुत किया समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने ब्लैक फंगस के प्रकरणों के बारे में जानकारी ली तो आरएनटी प्राचार्य ने बताया कि संस्थान में 152 प्रकरण आए हैं जिनमें से उदयपुर के 25 और बाकि अन्य प्रदेशों के हैं इनमें से 78 पेशेंट के कोरोना मरीज होने की जानकारी दी गई जिनमें से 13 रिकवर होकर गए और 38 की सर्जरी हुई और 138 भर्ती हैं इनमें एक 12 वर्ष का रोगी भी है। प्रभारी मंत्री ने उदयपुर जिले में ब्लैक फंगस पर विशेषज्ञों के अध्ययन की सराहना की और उनकी रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा।
- जिला कलेक्टर ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची जिले के हर ईमित्र केंद्र के बाहर लगाने के निर्देश दिए हैं साथ ही समस्त संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर इस संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं और संबंधित ही ई मित्र को पाबंद करने के निर्देश दिए हैं कलेक्टर ने कहा है कि ईमित्र संचालकों का यह दायित्व है कि वह आवेदन कर्ता को इन योजनाओं से संबंधित समस्त आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दें उनकाआवेदन ऑनलाइन करें और उन्हें बार-बार चककर ना कटवाए और आवेदन का रसीद आवश्यक रूप से दें।
- Corona update Rajasthan today
New cases: 1006
Cumulative positive: 944500
Active cases:24004 - Corona update udaipur today
New cases: 37
Cumulative positive: 55841
Cumulative discharged: 53807
Active cases:1350
Home isolated:917 - पावर कट सूचना
5 जून 21 सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सरदारपुरा गुमानिया वाला, मीरा गर्ल्स कॉलेज, मधुबन, आर एस एम एम और निकटवर्ती क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। - आज से वीकेंड कर्फ्यू शुरू हो गया अब मंगलवार सुबह 5:00 बजे तक जरूरी चीजों को छोड़ सब कुछ बंद रहेगा सभी बाजार बंद रहेंगे हालांकि इस दौरान पेट्रोल पंप मेडिकल स्टोर्स दूध डेयरी की दुकानें फल सब्जी दुकानों को छोड़कर सब बंद रहेगा और मंगलवार सुबह 6:00 बजे से बाजार खुलेंगे गौरतलब है कि सप्ताह में 4 दिन मंगलवार से शुक्रवार सुबह 6:00 से 11:00 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति है और ग्रह विभाग की गाइडलाइन के अनुसार जब तक एक्टिव मरीजों की संख्या 10000 से कम नहीं हो जाती तब तक वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा वहीं मंगलवार से प्रदेश भर में बाजार खुलने के साथ एक जिले से दूसरे जिले में निजी वाहनों के आवागमन हो सकेगा प्रदेश में 10 मई से 1 जिले से दूसरे जिले में आवागमन पर रोक लगी हुई है 10 जून के बाद निजी और रोडवेज की बसें भी शुरू होंगी।
- सराफा
उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4676 रुपए
सोना 24 ग्राम ₹4908
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹ 70,800 - मौसम
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में अलवर सिरोही उदयपुर राजसमंद झालावाड़ चित्तौड़गढ़ और आसपास के क्षेत्रों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और हल्की बारिश होने का अनुमान है । प्री मानसून की बारिश में आज शहर को गर्मी और उमस से राहत मिली और तापमान में गिरावट देखी गई । मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में प्री मानसून बरसात शुरू हो गई है अगले 48 घंटों में उदयपुर में बादलों की आवाजाही तेज हवाओं और बारिश की संभावना बनी हुई हैउदयपुर का तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 04 June 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 04 June 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 04 June 2021
