• Tue. Oct 15th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 06 June 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 06 June 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 06 June 2023

Byadmin

Jun 6, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • भारतीय नौसेना ने स्‍वदेश में निर्मित भारी वजन वाले टॉरपीडो का उपयोग करके पानी के अंदर लक्ष्‍य को भेदने का सफल परीक्षण किया   स्‍वदेश में ही विकसित भारी वजन वाले टॉरपीडो से इस तरह का सफल परीक्षण नौसेना और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के लिए महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन जल की सतह के नीचे लक्ष्‍य पर सटीक मार करने के लिए हथियार निर्माण का प्रयास कर रहा था।एक पखवाड़े के अंदर समुद्र में यह दूसरा परीक्षण किया गया है। पिछले महीने नौसेना ने आईएनएस मोरमुगाओ विध्‍वसंक जहाज से उन्‍नत किस्‍म की मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। सी स्‍कीमिंग नाम की मिसाइल ने समुद्र में तैर रहे लक्ष्‍य पर नीचे से हमला किया था। नौसेना के अनुसार यह मिसाइल तीन सौ किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम है।
  • न्‍यूजीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री  को कोरोना महामारी और 15 मार्च 2019 की गोलीबारी की घटना के दौरान देश के नेतृत्‍व और सेवा के लिए देश का दूसरा सर्वोच्च सम्‍मान प्रदान किया गया है। सम्राट चार्ल्‍स के जन्‍मदिन के अवसर पर दिए जाने वाले सम्‍मानों के क्रम में उन्‍हें डेम ग्रैंड चैम्पियनशिप से सम्‍मानित किया गया। न्‍यूजीलैंड में आमतौर पर साल में दो बार प्रधानमंत्री की ओर से दो व्‍यक्तियों को सम्‍मान के लिए चुना जाता है और ब्रिटिश सम्राट चार्ल्‍स के हस्‍ताक्षर से इसका अनुमोदन होता है। न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री को देश में कुछ बड़ी चुनौतियों के दौरान उनकी असाधारण सेवा के लिए सम्‍मानित किया गया है।
  • दक्षिणी यूक्रेन में रूस के कब्ज़े वाले इलाके में एक बहुत बड़े बांध के टूटने की ख़बर है.इसके बाद आसपास के क इलाकों में बाढ़ का ख़तरा पैदा हो गया है.कई गांव पानी में समा चुके हैं और लोगों से सुरक्षित इलाकों में जाने को कहा जा रहा है.आशंका जताई जा रही है कि बांध के पानी से बड़े पैमाने पर तबाही का ख़तरा है.खेरसॉन में अधिकारियों ने लोगों को आगाह किया है कि वो फ़ौरन निचले इलाकों से निकलकर ऊपरी इलाकों में चले जाएं.अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि बांध को नुक़सान कैसे हुआ.ये बांध कई मायनों में बेहद अहम है.

    AIIMS में पिछले कुछ घंटों से एम्स का ई- हॉस्पिटल सॉफ्टवेयर का सर्वर डाउन चल रहा है. अस्पताल सूत्रों  के मुताबिक, दोपहर तीन बजे के बाद से ये पेरशानी देखने को मिल रही है. ऐसे में फिर से साइबर अटैक होने की आशंका जताई जा रही है.
    राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक फिजिकल एजुकेशन (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के प्रथम प्रश्न-पत्र (सामान्य ज्ञान एवं अन्य) तथा द्वितीय प्रश्न-पत्र (फिजिकल एजुकेशन) की मॉडल उत्तर कुंजियाँ वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तर कुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 8 जून से 10 जून 2023 को रात्रि 12ः00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है।उक्त परीक्षा 30 अप्रेल 2023 को आयोजित की गई थी।
    आपत्तियाँ आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करनी होंगी। इस परीक्षा के मॉडल प्रश्न-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित  ऑनलाइन  ही प्रविष्ट करें । वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं, तो उन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
    आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न हेतु आपत्ति शुल्क 100 रुपये (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर उक्त परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (क्वेश्चन आब्जेक्शन) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।
    प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क 100 रुपये (सेवा शुल्क अतिरिक्त) के हिसाब से कुल आपत्ति शुल्क ई-मित्र कियोस्क अथवा पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज कराया जा सकेगा। शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं की जावेंगी। आयोग द्वारा शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है।
     राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक- विद्यालय (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत व्याकरण विषय के पदों हेतु पात्रता की जांच के लिए अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी की गई है। अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के बाद जारी की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।आयोग द्वारा उक्त परीक्षा के अन्तर्गत प्रथम प्रश्न-पत्र सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन की परीक्षा का आयोजन 15 नवंबर 2022 को किया गया था। द्वितीय प्रश्न-पत्र व्याकरण विषय की परीक्षा 17 नवंबर 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के फलस्वरूप 7 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से विचारित सूची में सम्मिलित किया गया है।
    जारी की गई विचारित सूची चयन या वरियता सूची नहीं है। इसका उद्देश्य मात्र दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित करना है। अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों/नियमों के अनुसार की जाएगी। पात्रता की समस्त शर्तें नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग द्वारा रद्द कर दी जाएगी। पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से ही नियमानुसार मुख्य चयन सूची व आरक्षित सूची जारी की जाएगी। दस्तावेज सत्यापन का कार्य काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा। इसके विस्तृत कार्यक्रम के संबंध में आयोग की वेबसाइट एवं अन्य माध्यमों से यथासमय सूचित कर दिया जाएगा।

31 मई को पहाड़ा पुलिस पर पुलिस पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सहित 4आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर में बदमाश फ्लैट से चोरी कर 60 लाख के गहने चुरा ले गए सूने मकान में ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया   चोरी की वारदात करने वाले चोर सीसीटीवी कैमरे मेंकैद हुए

,

उदयपुर में किसान पर तेंदुए का हमला, मौत पहले गर्दन को जबड़े में दबाया, फिर

गर्दनतोड़ दी; डंडा देखकर जंगल में भाग गया

फार्मासिस्ट भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी:सरकार ने 11 जून तक  तारीख बढ़ाई; 2859 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी

जनजाति सुरक्षा मंच के आह्वान पर 18 जून को उदयपुर  शहर में होने जा रही जनजाति समाज बंधुओं की डी-लिस्टिंग महौरली को लेकर . जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता घर-घर महारैली के पत्रक पहुंचा रहे हैं

डाक से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए 22 जून को सुबह 11 बजे पोस्ट मास्टर जनरल जयपुर  अजमेर और जोधपुर  कार्यालयों मे डाक अदालत का आयोजन किया जायेगा.उपभोक्ता डाक सेवायें जैसे डाक व रेल डाक मे काउंटर सेवा, मनीऑर्डर, मूल्य देय वस्तुएं, बचत बैंक, स्पीड पोस्ट, पार्सल एवं बीमाकृत वस्तुएं, डाक जीवन बीमा और विदेश डाक सेवा से संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकेंगे. इस संबंध में उपभोक्ता 15 जून 2023 तक अपनी शिकायत भेज सकेंगे. जयपुर  क्षेत्र की शिकायतें मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल, राजस्थान  परिमंड़ल को प्रेषित की जा सकेंगी. जयपुर  क्षेत्र मे जयपुर  दौसा, अलवर, भरतपुर  , धौलपुर , सवाईमाधोपुर, करौली  , सीकर  और झुंझूनू शामिल है.

नशीली दवाओं की अवैध बिक्री रोकने की कवायद पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने कार्य योजना बनाई है। इसी के तहत नशीली दवाओ की बिक्री पर निगरानी रखी जाएगी,वही तस्करों को सूचीबद्ध किया जाएगा। पुलिस मुख्यालयसे जारी निर्देशानुसार जिलेभर के थानाअधिकारियों को कार्ययोजना के अनुसार काम के लिए कहा गया है। मादक पदार्थोँ के मामले लगातार बढ़ रहे है,इसको लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए गये है। नार्को कॉर्डीनेशन सेंटर की जिला स्तरीय कमेटी की और से एनसीबी के निर्देशों की जानकारी दी गई।नशीले पदार्थ बनाने,सेवन करने,खरीद-बिक्री करने के खिलाफ जो कानून है,उसे नारकोटिक ड्रग्स एंड साईकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 कहते है।नारकोटिक ड्रग्स से मतलब नींद देने वाले ड्रग्स,जो प्राकृतिक चीजों से बनते है। जेसे चरस,गांजा,अफीम,हेरोइन,कोकेन,मॉफ्रीन इसके अंतर्गत आते है।

दिमाग पर असर डालने वाली ड्रग्स,जो केमिकल बेस्ड होती है। इसका उत्पादन करना,भंडारण,खरीद-फरोख्त और उपयोग करना अपराध है।सरकार प्रतिबंधित दवाओ की लिस्ट जारी करती है। निजी इस्तेमाल के आरोपी को 10 साल ,व्यापारिक उपयोग पर 20 साल सख्त सजा का प्रावधान है।

निर्देशों में बताया गया की मेडिकल स्टोर पर साईकोट्राफिक,मादक सिरप,ट्रामाडोल सिरप,अल्प्राजोलम टेबलेट आदि ड्रग्स के बारे में जानकारी जुटाकर कार्यवाही करनी होगी। किराणा की दुकानों पर भी एमडीएमए बेचीं जाने की संभावना है। ऐसे में संदिग्ध किराणा दुकानदारो को चिन्हित कर उन पर नकेल कसने के निर्देश दिए गये है।मादक पदार्थ तस्करों की सूची एनसीबी से लेकर,उनकी गैंग का पता लगाने ,रूट और ठिकानो की छानबीन करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग से व्यक्ति के जीवन पर गंभीर हानिकारक प्रभाव पड़ सकते हैं। इसके अलावा, यह रोगी के मस्तिष्क को भी प्रभावित कर सकता है। ड्रग्स में अल्कोहल, निकोटीन और दर्द निवारक दवाएं शामिल हैं, न कि केवल हेरोइन मॉर्फिन या कोकीन जैसी अवैध दवाएं। मादक द्रव्यों का सेवन मस्तिष्क के तीन क्षेत्रों को प्रभावित करता है:

ब्रेनस्टेम : यह आपके मस्तिष्क को रीढ़ की हड्डी से जोड़ता है। यह आपके शरीर के सभी कार्यों के लिए जिम्मेदार है।

लिम्बिक सिस्टम : यह हमारी भावनात्मक प्रतिक्रियाओं को नियंत्रित करता है।

सेरेब्रल कॉर्टेक्स : सेरेब्रल कॉर्टेक्स हमारे सोच केंद्रों, निर्णय लेने और समस्या-समाधान सहित कई प्रकार के कार्यों को नियंत्रित करता है। यह हमारी पांच इंद्रियों द्वारा प्राप्त बाहरी प्रसंस्करण उत्तेजनाओं के लिए भी जिम्मेदार है।

एनडीपीएस के केस की संख्या में पिछले वर्ष 2021 की तुलना में 2022 में 27.84 फीसदी और 2020 की तुलना में 39.30 फीसदीकी बढोतरी हुई। पिछले साल दर्ज केस में 22 मामलों में एफआर लगी, जबकि 2874 मामलों में चालान पेश किये गये। एनडीपीएस के 925 केस अब भी पेंडिंग चल रहे है।

  • चित्तौड़गढ़ एसीबी की टीम ने उदयपुर में कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग के अधिकारी  को ट्रेप किया है। उद्यानिकी विभाग में कार्यरतअधिकारी को 25000 की रिश्वत राशि के साथ ट्रेप किया गया है।   इसी बीच जिला परिषद में चल रही अल्पसंख्यक आयोग की बैठक से भी एक महिला अधिकारी को एसीबी लेकर गई है। महिला अधिकारी कृषि विभाग में उप निदेशक है। कृषि विभाग उपनिदेशक  को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
  • खाटू श्याम व सांवरियाजी यात्रा का प्रतापनगर में स्वागत, पूजा अर्चना की
  • पहाडा थाना पुलिस पर हमला करने वाले हमलावर पुलिस गिरफ्त में, हमले के दौरान पुलिस जीप! ले गए थे

भारत ने दक्षिण कोरिया के इचियोन में अंडर-20 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया। सिद्धार्थ चौधरी ने पुरुषों की शॉटपुट स्पर्धा में स्वर्ण जीता। उन्होंने 19 दशमलव पांच-दो मीटर तक गोला फेंका। तीन अन्य खिलाड़ी- तीन हजार मीटर की स्टेपलचेज में शाहरुख खान, जैवलिन थ्रो में शिवम लोखारे और लंबी कूद में सुष्मिता ने रजत पदक जीता। शकील ने आठ सौ मीटर की दौड़ में कांस्य पदक जीता और मिक्स्ड रिले टीम ने भी कांस्य पदक हासिल किया।प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारत को छह पदक मिले और अब तक उसे मिले पदकों की संख्या नौ हो गई है।

ग्रीष्मावकाश में कराए जा रहे गैर शैक्षिक कार्य ग्रामीण ओलंपिक  सरपंच की संयोजकता में हो रहे हैं  संपूर्ण जिम्मेदारी पिईईओ पर ग्रामीणों की अरुचि से कम रजिस्ट्रेशन का जिम्मेदार ठहरा कर अधिकारी पिईईयोको नोटिस दे रहे  ग्रामीण व शहरी ओलंपिक रजिस्ट्रेशन हेतु वेबसाइट की धीमी रफ्तार बन रही परेशानी का कारण High speed broadband पर भी क्लिक करने के बाद रिएक्शन टाइम 30 सेकंड से ज्यादा ऐसे मे लोग साइड को बंद मान रहे शैक्षिक वेबसाइट की स्पीड बढ़ाने काआग्रह

  • बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 5  अंक बढत के साथ 62 हजार 792 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 5 अंक बढत के साथ  18 हजार 599 पर आ गया।
  • सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5669  सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5952
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 78000
  • मौसम
  • गुजरात में पोरबंदर के दक्षिण तट के निकट, अरब सागर के दक्षिण-पूर्व में बने कम दबाव के क्षेत्र के उत्तर-पश्चिम दिशा में मुड़कर अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि हवा के कम दबाव का क्षेत्र आज सुबह गोवा के लगभग नौ सौ 20 किलोमीटर पश्चिम- दक्षिण पश्चिम, मुंबई के एक हजार एक सौ 20 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम और पोरबंदर के एक हजार एक सौ 60 किलोमीटर दक्षिण में स्थित था। मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पूर्व अरब सागर में कम दबाव के क्षेत्र के और सघन होने से केरल तक मानसून के बढ़ने पर असर पड़ेगा। हालांकि मौसम विज्ञानियों ने कहा कि केरल तक मानसून पहुंचने में मामूली विलंब का अर्थ यह नहीं है कि देश के अन्य भागों में भी यह देर से पहुंचेगा। देश में कुल वर्षा पर भी इसका असर नहीं पड़ेगा।मौसम विभाग ने पहले कहा था कि अलनीनो प्रभाव के बावजूद दक्षिण-पश्चिम मानसून में देश में सामान्य वर्षा होने का अनुमान है।
  • आज 6 जून, अरब सागर की खाड़ी में एक अवसाद (depression) बना हुआ है। इसके आगामी 72 घंटों में भीषण चक्रवाती तूफान (Very Severe Cyclonic Storm) में परिवर्तित होने तथा उत्तर-उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। प्रदेश के कुछ जिलों में तेज व माध्यम वर्षा के सा​थ साथ 30 से 40kmph की तेज हवांए चलने की संभावना। प्रदेश के कुछ जिलों में तेज व माध्यम वर्षा के सा​थ साथ 30 से 40kmph की तेज हवांए चलने की संभावना।
  • तेज अंधड़ 50-70 Kmph, डस्ट स्टॉर्म मेघगर्जन के साथ बारिश जोधपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के जिलों में आगामी दो-तीन घंटे में होने की प्रबल संभावना है
  • नागौर  सहित आसपास के गांवों में आज दोपहर करीब 3 बजे मौसम बदला और धूलभरी आंधी चलने लगी। करीब आधे घंटे तक तेज धूलभरी आंधी चलने के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ।  करीब आधे घंटे तक तेज बारिश होने से सड़कों व निचले इलाकों में पानी भर गया।
  • पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  24
  •   सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.