• Thu. Jan 16th, 2025

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 04 June 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 04 June 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 04 June 2023

Byadmin

Jun 4, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • रेल मंत्री व ने कहा है कि ओडिसा के बालेश्‍वर में हुई रेल दुर्घटना के मूल कारण का पता लग गया है और इसके लिए जिम्‍मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है।  प्रारम्भिक जांच के आधार पर तथ्‍यों का जल्‍द ही खुलासा किया जाएगा। रेल मंत्री ने यह भी बताया कि बाहानगा स्‍टेशन के पास कोरोमंडल एक्‍सप्रेस, बंगलूरू-हावडा सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, एक मालगाड़ी की दुर्घटना इलेक्ट्रिोनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली में खराबी के कारण हुई।
    दुर्घटना स्‍थल पर रेल यातायात बहाल करने का काम युद्ध स्‍तर पर चल रहा है और बुधवार तक रेल मार्ग पर आवाजाही फिर शुरू होने की संभावना है।
    रेलवे सुरक्षा आयुक्त अब रेलगाडी के पटरी से उतरने की उच्च स्तरीय जांच कर रहे हैं और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। रेलवे सूत्रों ने कहा कि पटरी से पलटे सभी 21 डिब्बों को रेल पटरी से हटा दिया गया है। इसके अलावा, दुर्घटनास्थल के आसपास बिखरे पहिए और अन्य कलपुर्जों को साफ किया जा रहा है। सात से अधिक पोकलेन मशीनें, दो दुर्घटना राहत ट्रेनें, चार सड़क रेलवे वाहनों और सुरक्षा क्रेन तैनात हैं। इसके साथ ही, एक हजार से अधिक कर्मचारी रेल मार्ग पर सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। इस बीच, रेलवे ने तीन विशेष ट्रेनों को तैनात किया है, एक भद्रक से चेन्नई के लिये और दो ट्रेने हावड़ा से बालेश्‍वर के बीच। जरूरत पड़ने पर शवों को ले जाने के लिए ट्रेनों में एक पार्सल वैन जोडी जाएगी और रास्ते में सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
    रेलवे और प्रधानमंत्री राहत कोष द्वारा अनुग्रह राशि की घोषणा के अलावा, ओडिशा के मुख्यमंत्री  ने आज बालेश्‍वर रेल दुर्घटना में मारे गए प्रत्‍येक व्‍यक्ति के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों के लिए एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की।
  •  जानकारी के अनुसार, रेल दुर्घटना में दो सौ 75 यात्रियों की मौत हुई है और कुल एक हजार एक सौ 75 घायल यात्रियों को ओडिसा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से सात सौ 93 घायलों को अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस बीच, ओडिसा सरकार ने रेल दुर्घटना में मारे गए एक सौ 60 अज्ञात और लावारिस शवों को भुबनेश्वर के विभिन्न शवगृहों में स्थानांतरित कर दिया है।

     78 शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। हालांकि,  अधिकारियों को अभी भी लगभग एक सौ 87 शवों की पहचान करनी है।  दस अन्य शवों की पहचान कर ली गई है और शव को जल्द ही उनके परिवार के सदस्‍यों को सौंप दिया जाएगा। ओडिशा सरकार ने आज विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे घायल यात्रियों की सूची तीन वेबसाइटों srcodisha.nic.in, bmc.gov.in और osdma.org पर अपलोड कर दी है। मृतक यात्रियों की पहचान के लिए नाम की सूची के साथ तस्वीरें भी वेबसाइटों पर अपलोड की गई हैं। चूंकि तस्‍वीरें विचलित कर सकती हैं। इसलिए परिजनों को पहचान सुनिश्चित करने के लिए विवेक का इस्‍तेमाल करने की सलाह दी गई है।

  • सरकार ने बालासोर रेल दुर्घटना के प्रभावित यात्रियों, मृतकों और घायलों के परिवारों को सहायता उपलब्‍ध कराने के लिए विशेष प्रबंध किओडिशा में रेल दुर्घटना में मृतकों और फंसे यात्रियों के परिजनों, संबंधियों और मित्रों की सुविधा के लिए हेल्‍पलाइन नम्‍बर 139
  • यूक्रेन में मध्‍यवर्ती शहर निप्रो के पास रूस के मिसाइली हमले में दो साल की बच्‍ची की मृत्‍यु हो गई और 22 लोग घायल हो गए।  17 लोगों का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। यह हमला कल रात छोटी दूरी की क्रूज मिसाइल से किया गया।
  • राज्यपाल ने विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर प्लास्टिक का उपयोग घटाने, अधिकाधिक पेड़ लगाने सहित पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने पर बल दिया है। जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम चक्र पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव और प्रदूषण को कम करने के लिए जागरूकता फैलाने को महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने सभी से वन, वन्यजीव एवं पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया है।

    विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को माउंट आबू में पौधारोपण कर वन विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण सप्ताह की शुरुआत करेंगे।

हिस्ट्रीशीटर  का पुत्र  गिरफ्तार:पिंडवाड़ा से गिरफ्तार कर 2 नाबालिग को  डिटेन किया, दो दिन पहले हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार हो चुका है

कार की टक्कर से चाचा-भतीजा सहित 3 की मौत:पीछे से आ रही कार ने मारी टक्कर, उछलकर सड़क पर गिर पड़े बाइक सवारबांसवाडा  मेगा हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में काका-भतीजे सहित तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे. तेज रफ्तार में आ रही कार ने टक्कर मार दी. इससे एक की मौके पर ही मौत हो गई. दो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना रात करीब 11:15 बजे सलूम्बर स्थित उदयपुर बांसवाडा  मेगा हाईवे पर हुई. जहां से मृतकों का घर करीब 7 किमी दूर है. हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायलों को लोडिंग टेम्पो से एमबी अस्‍पताल पहुंचाया.सलूम्बर थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया- कार को जब्त कर लिया है. चालक को पकड़ लिया गया है.

पहाड़ा थाना पुलिस पर हमले का एक आरोपी गिरफ्तार:हिस्ट्रीशीटर  का साथी है राजेश परमार, चार दिन पहले हमला किया था

 

  • मौसम
  • प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया। जिसमें तेज मेघगर्जन के साथ बारिश कि संभावना।
  • उदयपुर में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश:कई जगह बिजली पोल और पेड़ गिरे, रातभर बिजली बंद रही, मौसम ठंडा हुआ
  • पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  25  सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.