• Thu. Sep 12th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 04 November 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 04 November 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 04 November 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Nov 4, 2022
  •  हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर
  • दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार होने तक सभी प्राथमिक स्कूलों और कक्षाओं को बंद करने का फैसला किया गया है वहीं राज्य सरकार के सार्वजनिक नगर निगम और निजी कार्यालयों को 50% क्षमता और बाकी लोगों को घर से काम करने की अनुमति देने पर निर्णय लेने के लिए कहा गया है।
  • उदयपुर में 5 से 7 दिसंबर तक होने वाली जी-20 शिखर सम्मेलन की एजेंडा मीटिंग को लेकर दिल्ली से भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की टीम उदयपुर आई और संबंधित क्षेत्रों का दौरा किया और विभिन्न व्यवस्थाएं देखी उल्लेखनीय है कि 5 से 7 दिसंबर को जो मीटिंग सिटी पैलेस के दरबार हॉल में होगी जिसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है मीटिंग में 20 देशों के राजनयिक भाग लेंगे शहर के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी।
  • शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांगों को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए पर्सन विद डिसेबिलिटी पीडब्ल्यूडी एप दो शुरू किया गया है।
  • अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चल रहे विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन यज्ञ कुंडों में शाकल्य अर्पण के साथ अग्नि प्रज्वलित की गई आहुतियों के क्रम के प्रारंभ होने के साथ ही सारा पंडाल भक्तिमय हो उठा।
  • कार्तिक शुक्ल एकादशी के दिन को देव दिवाली या छोटी दीपावली के रूप में धूमधाम से मनाया गया इस दिन व्रत धारियों ने भगवान विष्णु के व्रत किए वहीं एकादशी के व्रत भी संपन्न हुए मंदिरों में भगवान को विशेष श्रंगार धराए करें दिनभर पूजन अर्चन कीर्तन का दौर चला कई मंदिरों में अन्नकूट के आयोजन हुए शाम को वह घरों में और झील किनारे दीपदान किए गए वहीं देवउठनी एकादशी के चलते कई जगह मांगलिक आयोजन भी हुए और शादी विवाह के आयोजन भी शुरू हो गए कहते हैं इस दिन भगवान विष्णु चारबाग की गहरी निद्रा के बाद जागते हैं अतः इसके साथ ही मांगलिक आयोजनों का शुभारंभ हो जाता है।
  • विद्या संबल योजना आवेदन तिथि में वृद्धि की गई है अब 7 नवंबर तक फॉर्म जमा हो सकेंगे
  • आज दोपहर 3:00 d.el.ed परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ
  • नगर निगम प्रांगण में आज कोरोना संक्रमण से हुई लोगों की मौत के बाद उनके आश्रितों और परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष कैंप का आयोजन किया गया जिन लोगों ने आवेदन नहीं किया उन लोगों तक यह राशि पहुंचाने के उद्देश्य से यह कैंप आयोजित किया जा रहा है इसके लिए एएनएम और आशा सहयोगिनी की मदद ली जा रही है जिस भी व्यक्ति के पास इससे संबंधित कोई दस्तावेज नहीं है या दस्तावेज में अपडेशन करवाना है उनके लिए ई मित्र की मदद से कैंप में हीअपडेशन किया जा रहा है।
  • भारत की पुरुष स्क्वाश टीम ने दक्षिण कोरिया में पहली बार एशियाई स्क्वाश टीम चैंपियनशिप जीत ली है भारत ने फाइनल में कुवैत को 2-0 से हराया वही हांगकांग ने मलेशिया को हराकर महिला एशियाई टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 114 अंकों की बढ़त के साथ 60950 पर रहा।
    वहीं निफ्टी 84 अंकों की बढ़त के साथ 18117 पर रहा।
  • सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4776
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5015
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹64000
  • मौसम
    पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस
  • तो यह थी अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.