• Thu. Sep 12th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 04 November 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News 04 November 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 04 November 2023

Byadmin

Nov 4, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • सरकार ने खरीफ फसल की आवक में देरी के कारण प्याज की कीमतों में वृद्धि से उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती कीमत पर प्याज की खुदरा बिक्री शुरू की है।
  •  

    उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एन सी सी एफ, नेफेड, केंद्रीय भंडार और दूसरे राज्यों से नियंत्रित सहकारी समितियों द्वारा संचालित खुदरा दुकानों और मोबाइल वैन के माध्यम से 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती कीमत पर प्याज का बिक्री शुरू की है। तेलंगाना और अन्य दक्षिणी राज्यों में उपभोक्ताओं को प्याज की खुदरा बिक्री हैदराबाद कृषि सहकारी संघ द्वारा की जा रही है।

  • पश्चिमी नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या आज दोपहर तक 138 हो गई है और 166 लोग घायल हो गए हैं।  भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 6 दशमलव 4 थी। इसका केंद्र जाजरकोट में था। नेपाल पुलिस के अनुसार, जाजरकोट में 100 लोगों की मृत्‍यु हो गई, जबकि निकटवर्ती जिले पश्चिम रूकुम जिले में 38 लोगों की मौत की खबर है। जाजरकोट में 81 और पश्चिमी रुकुम में 85 लोग घायल हुए हैं। भूकंप के झटके से सैकड़ों मकान ढह गए हैं। डॉक्टरों के दल और राहत सामग्री  भूकंप प्रभावित इलाकों में पहुंचे। सरकार ने भूकंप प्रभावित जाजरकोट और रुकुम पश्चिम जिलों को पांच-पांच करोड़ रुपये देने का फैसला किया है।

    भूकंप ग्रस्‍त इलाकों में कंबल, तिरपाल चादरें और खाद्य सामग्री जैसी तत्काल जरूरतों की आपूर्ति की गई है। सड़क मार्ग को भी ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, स्वास्थ्य और चिकित्सा कर्मियों की विभिन्न टीमें दवाओं के साथ भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच गई हैं। नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्री   ने कहा  कि सरकार घायलों का मुफ्त इलाज कराएगी।

    नेपाल में भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए एक आपातकालीन संपर्क नंबर 977-9851316807 जारी किया है।

  • प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान के जल जीवन मिशन घोटाले के संबंध में विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियानों में लगभग 2 करोड़ 21 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी, बैंक खाते और संपत्ति जब्त की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निदेशालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में, कहाकि उसकी टीम ने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत जयपुर और दौसा में बैंक खातों सहित 26 स्थानों पर कल तलाशी अभियान चलाया।जल जीवन मिशन घोटाले में निजी व्यक्तियों के अलावा अपर मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों के आधिकारिक और आवासीय परिसरों पर तलाशी अभियान के दौरान, 48 लाख रुपये की नकदी और एक करोड़ 73 लाख रुपये के बैंक बैलेंस सहित कुल 2 करोड़ 21 लाख रुपये, संपत्ति के दस्तावेज और डिजिटल उपकरणों सहित विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इस मामले में अब तक कुल 11 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती हुई है, जिसमें साढे छह करोड़ रुपये का सोना और चांदी भी शामिल है।
  • केन्‍द्र सरकार ने 29वें चरण के चुनावी बांड जारी करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक को अधिकृत किया है। यह बांड इस महीने की 6 से 20 तारीख तक बैंक की 29 शाखाओं से जारी और भुगतान किए जाएंगें।

    चुनावी बांड जारी होने की तारीख से 15 दिन के लिए वैध होंगे। इसके बाद बांड जमा करने पर किसी भी राजनीतिक दल को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा। किसी पात्र राजनीतिक दल द्वारा खाते में जमा किया गया चुनावी बांड उसी दिन भुगतान किया जाएगा।

  • प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2023 के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन विभाग ने 26084 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेब कास्टिंग करवाने की व्यवस्था की है। पोस्टल बैलट के लिए 80 वर्ष से अधिक के वृद्धजन, दिव्यांजन, अनिवार्य सेवा कार्मिकों एवं मतदान कर्मियों सहित कुल 3 लाख 85 हजार 672 आवेदन प्राप्त हुए हैं।  प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में 13995 वल्नरेबल और क्रिटिकल मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है। इन समेत कुल 26084 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग को सुचारू चलाने के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति, चालू हालत में विद्युत पावर पॉइंट, टेली कनेक्टिविटी आदि की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2023 में चयनित मतदान केंद्रों से लाइव वेब कास्टिंग को जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी, राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और राष्ट्रीय स्तर पर भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारीगण लाइव देख सकते हैं। लाइव वेबकास्टिंग के सफल संचालन के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी जिला प्रशासनिक नोडल अधिकारी होंगे। निर्देशों के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चयनित मतदान केंद्रों की संख्या के अनुसार सूचना सहायक, तकनीकी कर्मी या अन्य योग्य कार्मिकों को भी नियुक्त किया जाएगा। ये तकनीकी कर्मी वेब कास्टिंग अधिकारी कहलाएंगे और वेब कास्टिंग की व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पादित करेंगे। प्रत्येक वेब कास्टिंग अधिकारी को भी मतदान केंद्र आवंटित करते हुए उसे पोलिंग पार्टी का अभिन्न सदस्य विधिवत रूप से बनाते हुए पोलिंग पार्टी के साथ मय वेब कास्टिंग उपकरणों और तत्संबंधी सामग्री के साथ रवाना किया जाएगा। वेबकास्टिंग में इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि मतदान की गोपनीयता प्रभावित हुए बिना कक्ष के अन्दर प्रवेश से लेकर मतदाता के बाहर निकलने तक की हर गतिविधि रिकॉर्ड किया जा सके।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के वाहन पास जारी करने के लिए नोडल अधिकारी नामित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। प्रत्याशियों द्वारा नामांकन, चुनाव प्रचार, मतदान एवं मतगणना में वाहनों का उपयोग बिना अधिकृत पास के नहीं किया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रत्याशी द्वारा अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र के साथ वाहन का प्रकार, रजिस्ट्रेशन के कागजात, चालक का नाम समेत अन्य सूचनाएं प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
     80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के ऐसे मतदाताओं के लिए, जो मतदान केन्द्र तक जाकर मताधिकार का प्रयोग करने में स्वयं को असमर्थ पाते हैं, उनके लिए प्रदेश में पहली बार विधानसभा आम चुनावों में होम वोटिंग की पहल की गई है। प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु के 48404 मतदाता एवं विशेष योग्यजन के रूप में 11960 मतदाता इस सुविधा के लिए आवेदन कर चुके हैं।
    उन्होंने कहा कि डाक मतपत्र के विकल्प का चयन करने वाले मतदाताओं की श्रेणीवार सूची रिटर्निंग अधिकारी द्वारा तैयार की जाएगी। इसके पश्चात् सम्बंधित मतदाता को डाक मतपत्र जारी करते हुए इन श्रेणी के मतदाताओं के लिए विशेष मतदान दल का गठन किया जाएगा, जिसमें दो मतदान अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, पुलिस कार्मिक और वीडियोग्राफर शामिल होंगे। मतदान दल द्वारा ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि विशेष मतदान दल के द्वारा मतदाता को उनके घर में मतदान कराने की तिथि के बारे में पूर्व में ही सूचित किया जाएगा जिससे कि मतदाता मतदान हेतु घर में उपस्थित रहे।
    घर-घर जाकर मतदान की यह प्रक्रिया निर्धारित मतदान तिथि 25 नवम्बर 2023 के कम से कम 1 दिवस पहले पूरी कर ली जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जावेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि डाक मतपत्र के विकल्प का चयन करने वाले मतदाता मतदान दिवस पर मतदान केंद्र में अपना वोट नहीं डाल पाएंगे।
    राज्य में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए शनिवार को नामांकन के पांचवे दिन राज्य में 191 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 544 उम्मीदवारों ने 737 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अब तक प्रदेश में 1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन पत्र भरे हैं। 5 नवम्बर को रविवार होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। इस प्रकार सोमवार 6 नवम्बर तक नामांकन पत्र भरने के लिए अब एक दिन का ही समय शेष है। राज्य में शनिवार को सादुलशहर, श्रीगंगानगर, करणपुर, सूरतगढ़, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, संगरिया, हनुमानगढ़, नोहर, भादरा, खाजूवाला, बीकानेर पश्चिम, बीकानेर पूर्व, कोलायत, लूणकरणरसर,  डूंगरगढ़, नोखा, सादुलपुर, तारानगर, सरदारशहर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, पिलानी, सूरजगढ़, झुंझुनूं, मंडावा, नवलगढ़, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, धोद, सीकर, दांता रामगढ़, खंडेला, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, कोटपूतली, विराटनगर, चौमू, फुलेरा, झोटवाड़ा, आमेर, जमवा रामगढ़, हवामहल, विद्याधर नगर, सिविल लाइन्स, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर, सांगानेर, बगरू, बस्सी, चाकसू, तिजारा, किशनगढ़बास, मुण्डावर, बहरोड़, बानसूर, थानागाजी, अलवर शहरी, रामगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, कठूमर, कामां, नगर, डीग-कुम्हेर, भरतपुर, नदबई, वैर, बयाना, बसेड़ी, बाड़ी, धौलपुर, राजाखेड़ा, टोडाभीम, हिंडौन, करौली, सपोटरा, बांदीकुई, महुवा, सिकराय, दौसा, लालसोट, गंगापुर, सवाई माधोपुर, खंडार, निवाई, टोंक, देवली-उनियारा, किशनगढ़, पुष्कर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, नसीराबाद, ब्यावर, मसूदा, केकड़ी, लाडनूं, डीडवाना, नागौर, खींवसर, मेड़ता, डेगाना, मकराना, परबतसर, नावां, जैतारण, सोजत, पाली, मारवाड़ जंक्शन, बाली, सुमेरपुर, फलौदी, लोहावट, शेरगढ़, भोपालगढ़, सरदारपुरा, जोधपुर, सूरसागर, लूणी, बिलाड़ा, जैसलमेर, पोकरण, शिवर, बाड़मेर, बायतू, पचपदरा, सिवाना, गुढा मालानी, चौहटन, आहोर, जालोर, भीनमाल, सांचोर, रानीवाड़ा, सिरोही, पिंडवाड़ा आबू, रेवदर, गोगुन्दा, झाडोल, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण, उदयपुर, मावली, वल्लभनगर, सलूम्बर, डूंगरपुर, आसपुर, सागवाड़ा, चोरासी, घाटोल, गढ़ी, बागीडोरा, कुशलगढ़, कपासन, बेगूं, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, बड़ी सादड़ी, धरियावद, प्रतापगढ़, भीम, कुम्भलगढ़, राजसमंद, नाथद्वारा, आसींद, मांडल, सहाड़ा, भीलवाड़ा, शाहपुरा, जहाजपुर, मांडलगढ़, हिंडोली, केशोरायपाटन, बूंदी, पीपल्दा, सांगोद, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंज मंडी, अंता, किशनगंज, बारां-अटरू, छबड़ा, डग,  झालरापाटन, खानपुर और मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्रों में कुल 737 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
    यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग ने अलग-अलग फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें  चलाने का निर्णय किया है. जोधपुर के उपनगरीय भगत की कोठी से दानापुर रेलवे स्टेशनों के बीच आठ नवंबर से चलाई जाने वाली फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेन से यूपी-बिहार की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए घर जाना-आना और आसान होगा.
  •  दिवाली-छठ पूजा के मौके पर ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्री सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा जोधपुर के उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से जयपुर-आगरा  के रास्ते दानापुर के लिए आठ नवंबर से एक फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेन प्रारंभ की जा रही है, इससे त्योहारों पर घर जाने-आने वाली यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी.

    ट्रेन संख्या 04811 भगत की कोठी से 8 नवंबर से 29 नवंबर के बीच प्रत्येक बुधवार को सायं 5:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन अपराह्न 4:30 बजे दानापुर पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन 04812 दानापुर से 9 नवंबर से 30 नवंबर के बीच प्रत्येक गुरुवार सायं 6:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11:15 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यह साप्ताहिक ट्रेन डीजल/इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर संचालित होगी और भगत की कोठी-दानापुर भगत की कोठी के मध्य 1356 किलोमीटर का सफर करीब 22 घंटे में पूरा करेगी.

    ट्रेन भगत की कोठी से प्रस्थान करने के बाद जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर व आरा रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए 10 स्लीपर,आठ जनरल व दो गार्ड एसएलआर सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.

  •  दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा की आबोहवा इन दिनों बेहद खराब स्थिति में हैं। वहीं उदयपुर शहर में पांच कॉलोनियों के एयर क्वालिटी इनडेक्स  में अशोक नगर में 157 दर्ज किया गया है। हिरण मगरी का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है। आगामी पांच दिनों की बात करें तो ये एक्यूआई 4 से 9 नवंबर तक करीब 138 रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
  • आगामी विधानसभा चुनाव के मंदेनज़र उदयपुर शहर विधानसभा सीट से  प्रत्याशीने तथा राजसमंद ज़िले की नाथद्वारा विधानसभा सीट से वर्तमान विधानसभा के स्पीकर एवं प्रत्याशी डॉ सीपी जोश ने अपना नामांकन दाखिल किया।नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी  ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया।
  •  विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन शनिवार को जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र में 17 उम्मीदवारों ने 24 नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को प्रस्तुत किए।नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 6 नवम्बर रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी सोमवार सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन कर सकेंगे। रविवारीय अवकाश पर नामांकन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  • वर्ल्ड कप के एक अहम मुक़ाबले में पाकिस्तान ने बारिश से बाधित मैच में न्यूज़ीलैंड को 21 रन से हरा दिया है.

    न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट पर 401 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान ने 25.3 ओवरों तक एक विकेट पर 200 रन बना लिए, पर बारिश ने मैच में दूसरी बार बाधा डाली. इसके बाद अंपायरों ने डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर पाकिस्तान को विजेता घोषित कर दिया.

    इसके साथ ही सेमीफ़ाइनल की रेस भी बहुत दिलचस्प हो गई क्योंकि 401 रन बनाने वाली न्यूज़ीलैंड की टीम को पटखनी देकर पाकिस्तान ने अंतिम चार में पहुंचने की अपनी संभावना बरकरार रखी है.

    पॉइंट टेबल में भारत के 14 अंक हैं और वो पहले ही सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुका है.

    दूसरी तरफ़ दक्षिण अफ़्रीका भी 12 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खड़ा है. तो ऑस्ट्रेलिया की टीम (जो अभी इंग्लैंड से खेल रही है) फिलहाल 8 अंकों के साथ बेहतर रन रेट की बदौलत तीसरे स्थान पर है.

  • मौसम
  • आज मौसम सामान्‍य रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान आसमान साफ रहने की संभावना है। वहीं सुबह के समय हल्‍की धुंध छाई रहेगी।
  •  उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  18  सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.