• Fri. Mar 14th, 2025

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 04 October 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 04 October 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 04 October 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Oct 4, 2022
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • क्वांटम मैकेनिक्स पर कार्य के लिए भौतिकी में 2022 का नोबेल पुरस्कार एलएन एस्पेक्ट जॉन क्लोजर एंटन जेली गर को दिया जाएगा इन वैज्ञानिकों को उनके फोटोस उलझे फोटोस फोटोस बैल असमानता का अतिक्रमण स्थापित करने और महत्वपूर्ण क्वांटम सूचना विज्ञान में उनके अनुभवों के लिए पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है रसायन का नोबेल पुरस्कार की घोषणा बुधवार को की जाएगी साहित्य के नोबेल पुरस्कार की घोषणा बृहस्पतिवार और शांति का नोबेल पुरस्कार शुक्रवार को घोषित किया जाएगा।
  • देशभर में सीबीआई ने साइबर फ्रॉड को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए 105 ठिकानों पर कार्रवाई की है दिल्ली अंडमान पंजाब चंडीगढ़ राजस्थान के कुछ सेंटर पर रेड हुई राजस्थान में एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है इसके सहित देशभर के अन्य कॉल सेंटर के लिए इंटरपोल के जरिए एफबीआई की शिकायत मिली थी कि ये सेंटर साइबर क्राइम को अंजाम देने में लगे हैं।
  • इस समय साइबर क्षेत्र में एक नया बैंकिंग वायरस सोवा फैल रहा है यह एंड्रॉयड फोन की फाइल को नुकसान पहुंचा सकता है और यूजर वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार भी हो सकता है एक बार मोबाइल में इंस्टॉल होने के बाद इसे हटाना काफी मुश्किल है एसबीआई ने अपने ग्राहकों को इस वायरस को लेकर सचेत किया है और कहा है कि वह किसी लिंक पर क्लिक करके या अनऑफिशियल स्टोर से बैंकिंग एप्स को इंस्टॉल ना करें यह वायरस की पर्सनल इंफॉर्मेशन चुराता है एसबीआई ने लिखा कि सोवा एक मालवेयर है जो व्यक्तिगत जानकारी चुराने के लिए बैंकिंग एप्स को टारगेट करता है लिंक पर क्लिक करके या अनऑफिशियल स्टोर से एप्स इंस्टॉल ना करें।
  • यातायात नियमों की सख्ती से पालना करवाने के जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत टू व्हीलर और फोर व्हीलर चालू को के बाद अब पुलिस ने शहर के विभिन्न ऑटो चालकों बस चालकों जीप चालकों और टैक्सी चालकों की यूनियन से वार्ता कर शहर में चल रही ओवरलोडेड बसों,ऑटो रिक्शाओं की बेतरतीब पार्किंग ऑटो रिक्शा चालकों की आईडी यूनिफॉर्म सहित विभिन्न समस्याओं और सुझाव पर चर्चा की।
  • नवरात्रि के अंतिम दिन महानवमी को आज मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही और गरबा पंडालों में भी विशेष आयोजन हुए जिनमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच आज इंदौर में हो रहा है भारत ने तीन मैचों की इस श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है आज के मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 228 रन का लक्ष्य रखा
  • सेंसेक्स
  • बीएसई सूचकांक आज 1277 अंक उछलकर 58065 पर बंद हुआ।
  • वहीं निफ्टी 387 अंक चढ़कर 17274 रहा।
  • सर्राफा
  • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
  • सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4851
  • सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5094
  • चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹66700
  • मौसम
  • मॉनसून की विदाई के साथ ही हवाओं में हल्की ठंडक घुलने लगी है पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.