- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- वर्ष 2023 के लिए रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों को क्वांटम डॉट्स की खोज और संश्लेषण के लिए प्रदान किया गया है। ये वैज्ञानिक हैं- फ्रांसीसी-अमरीकी रसायनज्ञ मौंगी जी बावेंडी, अमरीकी लुईस ई ब्रूस और रूसी मूल के एलेक्सी एकिमोव। क्वांटम डॉट्स छोटे नैनोकण होते हैं जिनके गुण उनके आकार से निर्धारित होते हैं। इनकी खोज ने क्यूएलईडी टेलीविजन और एलईडी लैंप की तकनीक में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जहां ये नैनोकण जीवंत रंग बनाने में सहायक होते हैं। नैनो टेक्नोलॉजी के ये सबसे छोटे घटक अब टेलीविजन और एलईडी लैंप से अपनी रोशनी फैलाते हैं, और कई अन्य के अलावा ट्यूमर ऊतक को हटाते समय शल्य चिकित्सकों का मार्गदर्शन भी कर सकते हैं।
- इटली में वेनिस शहर में एक यात्री बस के पुल से गिर जाने से 21 लोगों की मृत्यु हो गई। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। एक इलेक्ट्रिक बस बैरियर को तोडते हुए 50 फीट नीचे मेस्त्रे शहर में रेलवे ट्रैक के पास गिरी और उसमें आग लग गई। इस दुर्घटना में 15 लोग घायल हुए हैं। पांच युक्रेनी, एक जर्मन और इटली का बस ड्राइवर दुर्घटना में मारे गए हैं। इनमें तीन बच्चों की भी मृत्यु हुई है। बस में 39 लोग सवार थे।
- भारतीय स्टेट बैंक ने आज मोबाइल हस्तचालित उपकरण की शुरुआत की। इससे बैंक के ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त होंगी। इस उपकरण से ग्राहकों को घर बैठे नकदी की निकासी, नकदी जमा करने, धनराशि के हस्तांतरण, बकाया राशि की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। इस उपकरण से वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों को विशेष लाभ होगा।
- सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए एलपीजी सब्सिडी प्रति सिलेंडर एक सौ रुपये बढ़ा दी है केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए एलपीजी सब्सिडी, दो सौ रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़ाकर तीन सौ रुपये प्रति सिलेंडर करने को मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच फैसले के लिए, अंतर-राज्य नदी जल विवाद अधिनियम, 1956 के अंतर्गत कृष्णा जल विवाद न्यायाधिकरण-द्वितीय के संदर्भ की शर्तों को भी मंजूरी दी है। तेलंगाना में सम्मक्का सरक्का केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2009 में संशोधन को भी मंजूरी दे दी गई है।विश्वविद्यालय की स्थापना आठ सौ नवासी करोड़ रुपये से अधिक की लागत से मुलुगु जिले में की जाएगी। नया विश्वविद्यालय न केवल राज्य में उच्च शिक्षा तक पहुंच बढ़ाएगा और गुणवत्ता में सुधार करेगा, बल्कि जनजातियों के लाभ के लिए जनजातीय कला, संस्कृति तथा पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों में निर्देशात्मक और अनुसंधान सुविधाएं प्रदान करके उच्च शिक्षा और उन्नत ज्ञान के अवसरों को भी बढ़ावा देगा। मंत्रिमंडल ने अंडमान – निकोबार द्वीप समूह के लिए किरायेदारी विनियमन, 2023, दादर और नगर हवेली तथा दमन और दीव किरायेदारी विनियमन, 2023 और लक्षद्वीप किरायेदारी विनियमन, 2023 के लिए अध्यादेशों की घोषणा के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी है। इन अधिसूचनाओं से केन्द्रशासित प्रदेशों – अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव तथा लक्षद्वीप में परिसर किराए पर देने के लिए मकान मालिक और किरायेदार दोनों के हितों और अधिकारों को संतुलित करके जवाबदेह और पारदर्शी व्यवस्था बनाने के लिए कानूनी ढांचा प्रदान किया जा सकेगा।
- आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बिहार और झारखंड में उत्तर कोएल जलाशय परियोजना के शेष कार्यों को लगभग 2 हजार 431 करोड़ रुपए की संशोधित लागत पर पूरा करने के, जल शक्ति मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि शेष कार्य अगले 30 माह में पूरा कर लिया जायेगा।
- प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में 22 साल बाद जंगल सफारी का सपना पूरा हो गया । माउंट आबू की यह सफारी प्रदेश में चौथी है । इससे पहले प्रदेश में रणथंबोर, सरिस्का और कुंभलगढ़ में सफारी करवाई जा रही है। राज्य सरकार की ओर से 22 साल पहले माउंट आबू में जीप सफारी शुरू करने का निर्णय लिया था। जून 2021 को इसकी मंजूरी मिली थी । इसमे सैलानी ट्रेवलर्स टैंक से मिनी नक्की लेक तक 6 किलोमीटर के सफर में वन्यजीवों और प्रकृति को करीब से देखने का रोमांच मिलेगा ।ट्रेवलर्स टैंक पर वन विभाग की ओर से उद्घाटन कार्यक्रम हुआ। सरिस्का और थानागाजी के बीच वाइल्ड लाइफ कोरिडोर तैयार किया जा रहा है, जिससे सरिस्का के वन्यजीवों का विचरण जयपुर के झालाना तक सहज और स्वच्छंद हो सकेगा। इसके लिए ग्राम पंचायतों की करीब 80 हेक्टेयर भूमि पर ब्लॉक में 70 हजार पौधे लगाकर कोरिडोर के लिए जंगल तैयार किया जा रहा है । यह काम छह माह में पूरा हो जाएगा । अलवर वन मंडल की ओर से एनजीओ को 9 रुपए प्रति पौधा उपलब्ध कराया गया है।
- भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर चलाए गए द्वितीय विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और मीडियाकर्मियों की बैठक लेकर पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति साझा की। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत बुधवार को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया। यह प्रथम पूरक मतदाता सूची मानी जाएगी। निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पूर्व तक मतदाता सूची के लिए आवेदन स्वीकार कर उन्हें निस्तारित किया जाएगा। इसके पश्चात द्वितीय पूरक सूची जारी की जाएगी। बुधवार को प्रकाशित की गई सूची के तहत उदयपुर जिले में कुल 21 लाख 76 हजार 701 मतदाता पंजीकृत हैं। इसमें 1107186 पुरूष, 1069491 महिला तथा 24 ट्रांसजेण्डर मतदाता शामिल हैं। पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 21 अगस्त से अब तक कुल 33293 मतदाताओं के नाम नए जोड़े गए, वहीं 16345 नाम हटाए गए हैं।
- उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुराणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से इस बार मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए पूरे वर्ष में चार तिथियां 1 जनवरी, 1 अप्रेल, 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। चौथे चरण के लिए 21 अगस्त को मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन किया गया। दावे एवं आपत्तियों की प्राप्ति व उनके नियमानुसार निस्तारण के पश्चात 4 अक्टूबर को अंतिम प्रकाशन किया गया।
- उदयपुर जिले में सर्वाधिक 296518 मतदाता खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पंजीयत हैं, वहीं सबसे कम 244879 मतदाता उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में हैं। इसके अलावा गोगुन्दा में 264409, झाड़ोल में 272535, उदयपुर ग्रामीण में 282836, मावली में 257360, वल्लभनगर में 264049 तथा सलूम्बर में 294115 मतदाता पंजीयत हैं।
- उदयपुर जिले में कुल 1579 लोकेशन पर 2209 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसमें गोगुन्दा में 286, झाडोल में 290, खेरवाड़ा में 314, उदयपुर ग्रामीण में 262, उदयपुर शहर में 216, मावली में 264, वल्लभनगर
- में 281 व सलूम्बर में 296 बूथ रहेंगे।
- प्रथम पूरक मतदाता सूची में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 85242 मतदाता शामिल हैं, जो पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे। सूची में 20-29 आयु वर्ग में 503252, 30-39 आयु वर्ग में 510834, 40-49 आयु वर्ग में 329927, 50-59 आयु वर्ग में 331532, 60-69 आयु वर्ग में 231422, 70-79 आयु वर्ग में 124035 तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के 60457 मतदाता शामिल हैं।चुनाव की अधिसूचना जारी होने के 5 दिन के भीतर बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से ऐसे मतदाताओं को फॉर्म 12 डी जारी किया जाएगा। उसे भर कर वापस जमा कराना होगा। उस आधार पर रिटर्निंग अधिकारी पोस्टल बैलेट जारी करेंगे तथा मतदाता सूची में उन मतदाताओं के नाम के आगे पीबी अंकित कर दिया जाएगा। मतदान दल संबंधित मतदाता से बात करके समय निर्धारित कर उनके घर जाकर मतदान कराएंगे। एक बार मतदाता सूची में पीबी मार्क हो जाने के बाद उन मतदाताओं को बूथ पर जाकर मतदान नहीं करने मिलेगा।
- उदयपुर संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल सरकारी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में दो साल के नाबालिग बच्चे को रिएक्टिव यानी अनुपयोगी ब्लड इश्यू कर दिया। ब्लड सेंटर के रिकॉर्ड रजिस्टर में नाबालिग को रिएक्टिव ब्लड बैग नम्बर 19653 इश्यू किया गया था।वहीं जिस वार्ड में बच्चा भर्ती था उस वार्ड के रिकॉर्ड से भी इसकी पुष्टि हो रही है कि बच्चे को 19653 नम्बर का ही रिएक्टिव ब्लड बैग इश्यू हुआ था। इस मामले में ब्लड बैंक प्रभारी सहित पूरा स्टाफ खुद का बचाव करता दिख रहा है।
- ब्लड बैंक प्रभारी डॉ से जब इस मामले में सवाल किया गया तो वे बोले, गलती से रजिस्टर में संबंधित बच्चे के नाम के आगे 19653 ब्लड बैग नम्बर लिख दिया था लेकिन बाद में जब हमें पता चला तो उस बैग को नियमानुसार नष्ट कर दिया। फिर बच्चे को 19658 नम्बर का ब्लड बैग इश्यू किया गया।
- दरअसल, मध्य प्रदेश के जावरा निवासी एक परिवार अपने 2 साल के बच्चे को एमबी हॉस्पिटल इलाज के लिए लाया था। बच्चे को डेंगू बीमारी से होने से उसके शरीर में प्लेट लेट्स की कमी आ गई थी। ऐसे में डॉक्टर ने ब्लड चढ़ाने की बात कही थी।ब्लड बैंक में ब्लड इश्यू करने से लेकर अन्य जानकारी दर्ज के लिए 3 से 4 रजिस्टर हैं जिसमें मामला उजागर होने के बाद छेड़छाड़ किए जाने का अंदेशा है। क्योंकि एक रजिस्टर में संबंधित बच्चे के नाम के सामने ब्लड बैग नम्बर 19653 दर्ज है तो वहीं दूसरे रजिस्टर में उसी बच्चे के नाम के आगे 19658 ब्लड बैग नम्बर लिखा है।
- जब कोई ब्लड डोनर ब्लड डोनेट करता है तो उसका ब्लड लिए जाने के बाद उस ब्लड बैग की जांच होती है। ब्लड में अगर मलेरिया, एचआईवी, सेफिलिश, हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस-सी जैसी गंभीर बीमारियों के लक्षण पाए जाते हैं तो उस ब्लड को रिएक्टिव ब्लड कहा जाता है। जो एक तरह का अनुपयोगी ब्लड है।गलती से अगर इस ब्लड को किसी स्वस्थ्य या सामान्य बीमारी वाले व्यक्ति को चढ़ाया जाता है तो उस व्यक्ति के शरीर में इन गंभीर बीमारी के लक्षण सामने आने लगते हैं। डॉक्टरों के अनुसार ऐसे ब्लड को वे 6 से 7 घंटे के बाद पूरी तरह नष्ट कर देते हैं।
- एक वकील से मारपीट के मामले में उदयपुर बार एसोसिएशन के बढ़ते विरोध के चलते प्रतापनगर थानाधिकारी को डेढ़ माह में दूसरी बार एपीओ कर दिया है। एसपी ने इस संबंध में जांच कमेटी गठित की है जिसमें 4 वकील और 4 पुलिस अधिकारियों को शामिल किया है। मामले में वकीलों ने एसपी से वार्ता की थी।
- वहीं दो दिन पहले वकीलों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था। जिसमें प्रतापनगर थानाधिकारी को हटाने की मांग की थी। बता दें करीब डेढ़ माह पहले वकील से मारपीट के मामले में थानाधिकारी को एपीओ किया गया था। लेकिन, थानाधिकारी ने कुछ ही दिनों में वापस ड्यूटी जॉइन करने को लेकर वकीलों में रोष था। इसको लेकर सोमवार को वकीलों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए पुलिस को अल्टीमेटम दिया था।
- उदयपुर में राणा प्रताप स्टेशन पहुंचने से 3 मिनट पहले जयपुर-उदयपुर इंटर सिटी ट्रेन में मंगलवार रात बदमाशों ने पथराव किया। जिससे एसी कोच का कांच टूट गया। हालांकि, किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। घटना मंगलवार रात करीब 9:15 बजे की है जब जयपुर-इंटर सिटी ट्रेन राणा प्रताप स्टेशन पहुंचने वाली थी। उससे पहले कुछ बदमाशों ने बेड़वास कच्ची बस्ती से खेमपुरा के बीच ट्रेन पर पथराव कर दिया। जिससे कोच में बैठे यात्री सहम गए।एसी कोच नंबर सी-2 की 21 नंबर सीट वाली खिड़की पर पत्थर आकर लगा। जिससे कांच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस सीट पर दो युवक और एक महिला यात्री बैठे हुए थे। जो पथराव के बाद तुरंत वहां से खड़े हो गए। पथराव की आवाज सुनकर आसपास यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद यात्रियों ने तुरंत रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी।
- इसे पहले सोमवार को उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन के ट्रैक पर चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा के बीच पत्थर, सरिए व कुछ क्लिप मिली थीं। हालांकि, लोको पायलट की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया था। देर शाम दोनों पत्थर व सरिए रेलवे लाइन पर रखने वाले दो बाल अपचारी को डिटेन किया गया। इसी ट्रेन पर 25 सितंबर को भी पथराव हुआ था।
- भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर सिटी-कामाख्या-उदयपुर सिटी रेलसेवा का गुरसहायगंज स्टेशन पर पर प्रयोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक ठहराव देने का निर्णय किया है।
- उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार गाडी संख्या 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस रेल सेवा का 10 अक्टूबर से गुरसहायगंज स्टेशन पर 08.56 बजे आगमन होगा एवं 08.58 बजे प्रस्थान होगा।
- इसी प्रकार गाडी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा 7 अक्टूबर से गुरसहायगंज स्टेशन 05.39 बजे आगमन एवं 05.41 बजे प्रस्थान करेगी।
- आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर सभी रिटर्निंग अधिकारी, चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारी व सहप्रभारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियां की बैठक बुधवार सुबह जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में हुई। इसमें सभी अधिकारियों को आचार संहिता लागू होने के 24, 48 और 72 घंटो के दरम्यान किए जाने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 24 घंटे के भीतर सभी विभागीय कार्यालयों व वेबसाइट पर प्रदर्शित जनप्रतिनिधियों के फोटो, बैनर, पोस्टर, हार्डिंग्स हटवाकर उसकी सूचना निर्धारित प्रपत्र में भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही 48 घंटो के भीतर सभी सार्वजनिक स्थलों यथा बस स्टैण्ड, चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन, सड़कों के किनारे लगे राजनीतिक होर्डिग्स, बैनर इत्यादि हटवाकर सूचना भिजवाने को कहा। वहीं 72 घंटो के अंदर-अंदर निजी भवनों पर लगे पोस्टर-बैनर हटवाने के निर्देश दिए।उन्होंने चुनाव आयोग की गाइडलाइन की भी विस्तृत जानकारी देते हुए चुनाव घोषणा के बाद जनप्रतिनिधियों की फोटो लगे पैकेटस् यथा अन्नपूर्णा फूड पैकेट, स्कूलों में मिल्क पाउडर आदि का वितरण नहीं किए जाने के भी निर्देश दिए। साथ ही इसके लिए विभाग स्तर पर पृथक से दिशा-निर्देश जारी होने की बात कही।
- उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन ने निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुराणा ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही सभी विभागों में स्वीकृत, प्रगतिरत तथा कार्यारंभ वाले कामों की सूचना भी निर्धारित प्रपत्र में भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही आचार संहिता लागू होने के बाद कोई भी नया विकास कार्य शुरू नहीं किए जाने की हिदायत दी।
- चीन के हांगचोओ में 19वें एशियाई खेलों में भारत ने आज तीन स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य सहित बारह पदक जीते हैं। पदक तालिका में भारत 18 स्वर्ण, 31 रजत और 32 कांस्य सहित 81 पदक जीतकर के साथ चौथे स्थान पर है। एशियाई खेलों में भारत का ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
- एथलेटिक्स में पुरुषों के भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण और किशोर कुमार जेना ने रजत पदक जीता। चार गुणा चार सौ मीटर रिले में पुरुष टीम ने स्वर्ण और महिला टीम ने रजत पदक हासिल किया। आठ सौ मीटर दौड़ में हरमिलन बैंस ने रजत पदक और पुरूषों के पांच हजार मीटर दौड़ में अविनाश सालबे ने रजत पदक अपने नाम किया। 35 किलोमीटर रेस वॉक मिक्स्ड टीम में रामबाबू और मंजू रानी की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता।
- तीरंदाजी कंपाउंड में ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देवताले की मिकस्ड जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन रजत और परवीन हुड्डा ने कांस्य पदक हासिल किया। कुश्ती में सुनील कुमार में ग्रीको रोमन में कांस्य पदक अपने नाम किया। स्कवॉश में मिक्स्ड डबल्स में अनाहत सिंह और अभय सिंह की जोड़ी को कांस्य पदक मिला। हॉकी में भारतीय पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में कोरिया को 5-3 से हराया। फाइनल में भारत का मुकाबला जापान से होगा।
- प्रतियोगिता में कल स्क्वॉश में सिंगल्स फाइनल में सौरव घोषाल और मिक्स्ड फाइनल में दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू खेलेंगे। तीरंदाजी में पुरुष और महिला कंपाउंड टीम क्वार्टर फाइनल में खेलेगी। हॉकी में भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में चीन के साथ खेलेगी।
- भारत के नीरज चोपड़ा ने चीन के हांगचोओ में जारी 19वें एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है। नीरज ने लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक पर निशाना साधा है। नीरज ने आज भारत को ओवरऑल 17वां स्वर्ण पदक दिलाया। मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा से एशियाई खेलों में इसी प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी। नीरज ने 88.88 मीटर का थ्रो किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस स्पर्धा में भारत के किशोर जेना ने 87.54 मीटर दूर भाला फेंक रजत पदक प्राप्त किया।
- क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 कल से शुरू हो रहा है। सभी टीमें भारत पहुंच चुकी है। कल पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व कप के भारतीय टीम इस प्रकार है रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रवीचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज। भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से होगा।
- 11 अक्टूबर: भारत vs अफगानिस्तान, दिल्ली
- 14 अक्टूबर: भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
- 19 अक्टूबर: भारत vs बांग्लादेश, पुणे
- 22 अक्टूबर: भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
- 29 अक्टूबर: भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ
- 2 नवंबर: भारत vs श्रीलंका, मुंबई
- 5 नवंबर: भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
- 12 नवंबर: भारत vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु
- शहर के माउंट लिट्रा जी स्कूल कलड़वास में चल रही शिक्षा विभाग की 67वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों की 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र एवं छात्राओं की राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन शानदार मुकाबले खेले गए।
- छात्रा वर्ग 17 वर्ष में 238,19 वर्ष में 51 तथा छात्र वर्ग 17 वर्ष में 40 मुकाबले खेले गए। 19 बर्ष छात्र वर्ग के मुकाबला कल से शुरू होंगे। विभिन्न जिलों के प्रथम राउंड के सभी विजेताओं ने दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया।
- माउंट लिट्रा स्कूल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक रिंग पर छात्रा वर्ग के एवं खेल गांव चित्रकूट नगर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की दो रिंग पर छात्र वर्ग के बाउट करवाए जा रहे हैं। पूरी प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय मापदंड के अनुसार हो रही है। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भी भाग ले रही है। जिनका शानदार खेल दर्शकों को देखने को मिलेगा।
- nबाम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 286 अंक लुढ़क कर 65 हजार 226 पर बंद हुआ और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93 अंक फिसल कर 19 हजार 436 पर आ गया।
- ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5369 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5637
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 73100 - मौसम
- सिक्किम में तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ से राज्य के कई क्षेत्रों से संपर्क टूटा, राहत और बचाव कार्य जारी है
- मंगन जिले में, चुंगथांग टूंग पुल ढहने के कारण कटा हुआ है। चुंगथांग सिक्किम ऊर्जा बांध बह गया है, जबकि चुंगथांग शहर का 80 प्रतिशत हिस्सा गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है, जिसमें पेयजल आपूर्ति में व्यवधान भी शामिल है। मंगन जिले में भी कई पुल ढह गए हैं, जबकि फिदांग और डिक्चू में कई मकान बह गए हैं। मंगन जिले में चार लोगो की जान गई हैं जबकि 14 लोगों के लापता होने की खबर है। जिले के ज़ोंगु क्षेत्र से कनेक्टिविटी बुरी तरह प्रभावित है।चांडेय, चुंगथांग और नागा में भी राहत शिविर स्थापित किए गए हैं जहां 20 परिवारों को स्थानांतरित किया गया है। गंगटोक जिले में, सिंगतम को आदर्श गांव तथा नामची जिले से जोड़ने वाली तीस्ता नदी पर इंद्रेनी और एलडी काजी पुल बह गए। सिंगताम और रंगपो कस्बे प्रभावित हुए हैं। एसडीआरएफ ने 25 लोगों को बचाया है।
- बिहार: कैमूर में दुर्गावती, कर्मनाशा और सुवरा नदी का जलस्तर बढ़ने से रामगढ़, नुआंव प्रखंडों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। रामपुर, भगवानपुर और भभुआ प्रखंड में अब बाढ़ की स्थिति बनी है। कई सरकारी कार्यालयों, पुलिस स्टेशन और सरकारी अस्पतालों में बाढ का पानी प्रवेश कर गया है। मौसम विभाग ने आज और कल कटिहार के अलावा किशनगंज तथा पूर्णिया जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया
- उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ.