- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर..
- राजस्थान में आज से राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक की शुरुआत हो चुकी है. जिले में ओलंपिक को लेकर युवाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. इस प्रतियोगिताओं को देखने के लिए महिलाओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी मैदान में उमड़ पड़े हैं.5 अगस्त से 18 सितंबर 2023 तक आयोजित होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों में सात-सात स्पर्धाएं होनी है. वहीं ग्रामीण ओलंपिक में कबड्डी (बालक/बालिका वर्ग), शूटिंग बॉल (बालक वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक/बालिका वर्ग), फुटबॉल (बालक/बालिका वर्ग) और रस्साकशी (बालिका वर्ग) स्पर्धाएं होंगी. जबकि शहरी ओलिंपिक में कबड्डी (बालक/बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक/बालिका वर्ग), एथलेटिक्स (100 मी. 200 मी. एवं 400 मी.), फुटबॉल (बालक/वर्ग), बास्केटबॉल (बालक/बालिका वर्ग) स्पर्धाएं होंगी.
-
- हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर अभी भी जारी है। वहीं, बीते कई दिनों से कालका शिमला नेशनल हाईवे भूस्खलन के कारण बंद है। ऐसे में आज फिर से कालका शिमला नेशनल हाईवे पर भूस्खलन हो गया। जानकारी के मुताबिक,कालका शिमला नेशनल हाईवे पर चक्की मोड़ के समीप शनिवार को फिर से भूस्खलन हुआ। जिसकी वजह से फोरलेन के खुलने की संभावना फिलहाल नहीं है।मात्र 30 सैकंड में हजारों टन मलबा पहाड़ी से सड़क पर आ गया। लगातार मलबा आने की वजह से कालका शिमला रेलवे लाइन को भी खतरा पैदा हो गया है । जिस स्थान पर भूस्खलन हो रहा है इससे करीब 500 मीटर की दूरी पर रेलवे लाइन गुजर रही है।चक्की मोड़ के समीप फोरलेन का बहाल करने का कार्य जारी है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द मार्ग को वाहनों के लिए बहाल कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि 2 अगस्त को कालका शिमला नेशनल हाईवे के चक्की मोड़ के समीप भू-स्खलन हो गया था।
- श्रावण मास में भक्तों के कदम शिवालयों की ओर बने हुए हैं। मेवाड़ में उदयपुर जिले के झाड़ोल क्षेत्र की पहाड़ी पर स्थित कमलनाथ महादेव मंदिर की एक शिवालय ऐसा है, जिसका इतिहास रामायण काल का बताया जाता है। यहां शिवलिंग के समक्ष रावण की प्रतिमा भी स्थापित है और शिव से पहले रावण की पूजा होती है मान्यता है कि शिवलिंग की स्थापना रावण ने की थी। वनवास के दौरान भगवान राम भी यहां पहुंचे थे। वहीं महाराणा प्रताप का भी यहां से जुड़ाव रहा है। उदयपुर से लगभग 70 किलोमीटर दूर झाड़ोल तहसील में आवारगढ़ की पहाड़ी पर शिव का यहा प्राचीन मंदिर है।
- गृह विभाग की ओर से राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 3578 पदों पर भर्ती जारी की गई है। भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्ती होगी।राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 लिए योग्य एवं इच्छुक महिला-पुरुष अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 7 से 27 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट, शारीरिक मापदंड, लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।इधर, राजस्थान उच्च न्यायालय में स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट hcraj. nic. in पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त है।
-
इस भर्ती अभियान के माध्यम से स्टेनोग्राफर के कुल 277 पद भरे जाएंगे। वहीं, आवेदकों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में नियुमानुसार छूट दी जाएगी।28 से 30 अगस्त तक आवेदन पत्र में संशोधन और त्रुटि सुधार के लिए वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। भर्ती के लिए रिक्त पद, आरक्षण, पात्रता, कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) पाठ्यक्रम, योग्यता, लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया की जानकारी एवं महत्वपूर्ण निर्देश राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www. police. rajasthan. gov. in पर अपलोड कर दिए गए हैं।
प्रदेश में टमाटर के भाव 200 से 300 प्रतिकिलों की दर है,राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ एनसीसीएफ संघ द्वारा आज जयपुर में टमाटर 70 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक्री हुई,मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई। इसमें राजस्थान प्रदेश मंत्रिमंडल ने वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा के क्रम में राजस्थान प्रेस प्रतिनिधि अधिस्वीकरण नियम-1995 में संशोधन करते हुए अधिस्वीकरण के नियमों का सरलीकरण किया है।
इससे अब अधिकतम पत्रकारों का अधिस्वीकरण हो सकेगा और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सकेगा। अधिस्वीकरण के लिए अब आवेदन की न्यूनतम आयु 25 वर्ष की गई है। साथ ही, अधिस्वीकरण के लिए डिजिटल मीडिया में सम्पादक, संवाददाता एवं संपादकीय डेस्क पर कार्यरत सभी पत्रकार, प्रेस फोटाग्राफर, कैमरापर्सन, व्यंग्य चित्रकार एवं स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाले पत्रकार भी शामिल होंगे।
मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्राॅनिक मीडिया की परिभाषा में संशोधन करते हुए इसमें डिजिटल मीडिया को भी शामिल किया है। साथ ही, जो अधिस्वीकृत पत्रकार 75 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें अधिस्वीकरण कार्ड आजीवन स्थायी रूप से जारी किया जा सकेगा।
- दुनिया भर की समुद्री सतह का तापमान रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई को छू गया है. यूरोपियन यूनियन की जलवायु परवर्तन एजेंसी कॉपरनिकस के मुताबिक समुद्री सतह का तापमान इस हफ्ते 2016 के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 20.96 सेल्सियस पर पहुंच गया. यह इस साल के अनुमानित औसत से कहीं ज्यादा है.
- साल 2016 में यह 20.95 सेल्सियस था. पानी का तापमान बढ़ने का असर आम तौर पर समझ में भले ही ना आए लेकिन यह काफी गंभीर है. गर्म हुआ पानी वह भूमिका नहीं निभा सकता जो समुद्री पानी पर्यावरण के लिए निभाता है.गर्म पानी में कार्बन डाइऑक्साइड सोखने की क्षमता कम हो जाती है. इसका मतलब यह है कि धरती को गर्म करने वाली गैसें हवा में ही रहेंगी और मौसम को गर्म करती रहेंगी. नतीजा यह होगा कि ग्लेशियर पिघलकर समुद्र में जाएंगे और समुद्री जल का स्तर बढ़ेगा. इस तरह बढ़ता तापमान धरती के लिए एक विषम जाल है.
-
गर्म समुद्री पानी और हीटवेव से इंसानों की जिंदगी तो प्रभावित हो ही रही है, इससे मछली और व्हेल जैसे समुद्री जीव भी संकट में घिरते जा रहे हैं क्योंकि वह ठंडे पानी की तलाश में निकल पड़ते हैं जिससे खाद्य श्रृंख्ला का संतुलन बिगड़ता है. विशेषज्ञ मानते हैं कि मछलियों की प्रजातियां इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकती हैं. खाद्य श्रृंख्ला के सबसे ऊपर बैठे जीव जैसे शार्क भी इससे अछूती नहीं हैं. गर्म पानी उनके सामान्य जीवन को प्रभावित करेगा जिसके असर से वो हैरान होकर पहले से कहीं ज्यादा आक्रामक तरीके से पेश आ सकती हैं.
पिछले कुछ सालों में धरती का तापमान नाटकीय ढंग से बढ़ा है हालांकि समुद्र गर्म होने में लंबा वक्त लेते हैं. यह तब है जब ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन की वजह से गर्म होते हमारे ग्रह की 90 फीसदी गर्मी समुद्र ही सोख रहे हैं. यानी गर्म होता समुद्री पानी इस बात का संकेत है कि महासागरों की क्षमता सीमाएं छू रही है.कुछ जानकारों का मानना है कि समुद्रों की गहराई में पहले से ही बहुत गर्मी है जो अब सतह पर पहुंच रही है. इसका संबंध अल नीनो से हो सकता है. वैज्ञानिकों को यह पहले से पता है कि ग्रीन हाउस उत्सर्जन के चलते समुद्री जल गर्म होता रहेगा लेकिन वह यह पता लगाने की कोशिश में हैं कि पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस साल इस उछाल की आखिर वजह क्या है.
- मौसम
- देश के तमाम हिस्सों में एक बार फिर भारी बारिश की संभावना बन रही है। उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं। यूपी, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार और दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से भारी बारिश होने वाली है। आईएमडी ने दिल्ली के आसमान में मुख्यतः बादल छाए रहने और मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में पांच और छह अगस्त को भारी बरसात देखने को मिलने वाली है। वहीं, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, जम्मू में पांच अगस्त को तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
-
- उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ..
Udaipur Latest News 05 August 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 05 August 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 05 August 2023 उदयपुर की ताजा खबर
