- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- भारत की मेजबानी में राजस्थान के उदयपुर में शुरू हुई g20 शेरपा बैठक में भारत के शेरपा ने कहा मौजूदा चुनौतियों का हल उम्मीद और सद्भाव से ही हो सकता है।
- भारत में g20 की अध्यक्षता करते हुए आयोजित पहली शेरपा बैठक में क ल जहां अंतरराष्ट्रीय शेरपा और उनके प्रतिनिधि मंडलों और संगठन प्रमुखों का राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत सत्कार किया गया वही आज
- g20 शेरपा बैठक मैं सोमवार को बैठक की शुरुआत करते हुए भारत के शेरपा ने जी-20 की अध्यक्षता को लेकर अपने विचार व्यक्त किए
- राजसी दरबार हॉल में आयोजित बैठक में पांच प्रमुख बिंदुओं पर महत्वपूर्ण चर्चाओं की शुरुआत हुई पहले दो सत्र तकनीकी परिवर्तन और पर्यावरण के लिए हरित विकास और जीवन शैली पर थे तो वही वैश्विक और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था संभावनाएं और चुनौतियां पर एक संवाद और सदस्य देशों के बीच एक अनौपचारिक चाय पर चर्चा भी आयोजित हुई भारतीय ने बैठक की वार्ता के दौरान 13 कार्यकारी समूह में देश की प्राथमिकताओं को प्रस्तुत किया और g20 अध्यक्ष के रूप में ग्लोबल साउथ की वास्तविक आवाज के रूप में भारत के कर्तव्य को दर्शाया। वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग सचिव ने दुनिया के सामने आज के प्रमुख आर्थिक चुनौतियों के बारे में जानकारी दी जिसके लिए जी-20 देशों को सामूहिक रूप से एक होकर प्रतिक्रिया देने की आवश्यकता जताई इसके बाद डिजिटल अर्थव्यवस्था स्वास्थ्य और शिक्षा पर कार्य समूह की भागीदारी के साथ तकनीकी परिवर्तन पर आयोजित सत्र में प्रतिनिधियों ने अपने देशों में विभिन्न क्षेत्रों में डिजिटलीकरण में तेजी लाने के लिए वर्तमान चुनौतियों पर चर्चा की और प्रौद्योगिकी की शक्ति का बेहतर लाभ उठाने के लिए विचार साझा किए पर्यावरण के लिए हरित विकास और जीवन शैली पर आयोजित दूसरे सत्र में सामूहिक रूप से जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए प्रभावी रणनीतियों बनाने पर जोर दिया गया इसके बाद वैश्विक और क्षेत्रीय व्यवस्था की संभावना और चुनौतियों पर एक संवाद आयोजित हुआ और आज की सबसे अधिक दबाव वाली वैश्विक आर्थिक चुनौतियों पर ध्यान दिलाया गया शाम को g20सदस्य देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए चाय पर चर्चा आयोजित की।
- राजस्थान के सबसे बड़े मानव निर्मित प्रांगण मानिक चौक पर
बैठक समाप्ति के बाद g20 प्रतिनिधियों के लिए एक्सपीरियंस राजस्थान का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न देशों के शेरपा और प्र तिनिधियों को राजस्थानी साफा बांधा गया जिस से लेकर शेरपा बेहद उत्साहित हुए और सेल्फी लेते नजर आए उनके चेहरों पर खुशी झलक रही थी राजस्थानी साफा बांधने के सिद्धहस्त कलाकार को बीकानेर से उदयपुर बुलाया गया था इन्होंने विदेशी अतिथियों के सामने 478.5 मीटर और 20 किलो वजनी साफा बांधकर अपनी दक्षता दर्शाई जिससे अतिथि अभिभूत हो गए - भारतीय शेरपा ने कहा कि आज यहां सभी राजस्थानी रंग में रंगे नजर आ रहे हैं उन्होंने प्रदेश और स्थानीय प्रशासन का उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए आभार व्यक्त किया और कहा उदयपुर में इंस सम्मेलन से एक नया माहौल बना है जिसका फायदा भविष्य में जी-20 को मिलेगा और जी-20 के माध्यम से वैश्विक समस्याओं को दूर करने के प्रयास होंगे।
उदयपुर में चल रही जी-20 बैठक के तहत विभिन्न देशों के शेरपा का कुंभलगढ़ दुर्ग भ्रमण प्रस्तावित है अतः सुरक्षा की दृष्टि से 6 और 7 दिसंबर को आमजन के लिए कुंभलगढ़ दुर्ग में प्रवेश वर्जित किया गया है। - ऐतिहासिक माणक चौक के भ्रमण के दौरान शेरपा को राजस्थानी संस्कृति अनुभव कराने के लिए पारंपरिक भारतीय परिधान जैकेट सापा पगड़ी आदि भेंट किए गए आज के दिन का समापन जगमंदिर में शाही भोज पर संवाद के साथ हुआ।
- निसंदेह खूबसूरत झीलो वाला शहर उदयपुर प्रतिनिधिमंडल को एक यादगार अनुभव प्रस्तुत कर रहा है
- पुरे राजस्थानी शैली में एसडीजी पर उदयपुर में पैनल का समापन हुआ जी-20 के सम्मानित पैनलिस्टो को उनके विचारों के योगदान के लिए धन्यवाद
- आज विश्व मृदा दिवस मनाया गया स्वस्थ भरोसा और मृदा संसाधनों के निरंतर प्रबंधन के महत्व पर बल देने के लिए हर वर्ष 5 दिसंबर को यह दिवस मनाया जाता है इस वर्षमृदादिवस की थीम है मृदा भोजन का स्त्रोत वर्ष 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 5 दिसंबर 2014 से विश्व मृदा दिवस मनाने का निर्णय किया था।
- 1971 के युद्ध के दौरान लोन्गा वाला संघर्ष में भारत की जीत की 51 वी वर्षगांठ आज पराक्रम दिवस के रूप में मनायी गई।
- राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय और विश्व जन आयोग सूजन के संयुक्त तत्वावधान में 8 से 10 दिसंबर को विद्यापीठ की मेजबानी में विश्व जल सम्मेलन आयोजित होगा सम्मेलन का उद्देश्य दुनिया में आ रही बाढ़ और सूखे के कारणों को जानकर उनका समाधान खोजना और उस पर कार्य योजना बनाकर अमल करना है इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रसिद्ध पर्यावरणविद् देश के विभिन्न राज्यों से 120 प्रतिभागी अपने विचार रखेंगे।
- राजस्थान खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड जिला उद्योग और वाणिज्य केंद्र उदयपुर के तत्वावधान में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 17 दिसंबर से 2 जनवरी 2023 तक टाउन हॉल नगर निगम उदयपुर में आयोजित होगी इस प्रदर्शनी के लिए गठित आयोजन समिति द्वारा कमेटी द्वारा कुल प्रदर्शनी अवधि का स्टाल किराया जीएसटी सहित प्रति स्थल पोषित खाद्य संस्था समिति का ₹6490 वित्त पोषित ग्राम उद्योग इकाई का ₹8260 गैर वित्त पोषित का ₹10620 तय किया गया है स्टॉल किराए पर लेने के लिए आवेदन पत्र कार्यालय समय में 16 दिसंबर तक प्राप्त कर पुनः वर्कर स्टोन किराया सहित नगद या ड्राफ्ट संभाग अधिकारी राजस्थान खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड उदयपुर के नाम बनवा कर जमा कराया जा सकता हैं।
- फीफा विश्व कप में आज प्री क्वार्टर क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जापान का मुकाबला क्रोएशिया से और ब्राजील का सामना दक्षिण कोरिया से होगा जापान नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर सकता है वही इंग्लैंड और फ्रांस अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक 34 अंकों की गिरावट लेकर 62834 पर बंद हुआ। - वहीं निफ्टी 5 अंकों की बढ़त लेकर 18701 पर रहा।
- सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹5061
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 5314 रुपए
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹72500 - मौसम
- दिसंबर की शुरुआत के साथ ही देश भर में ठंड के सतीश हो रहा है बद्रीनाथ धाम ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है धाम के पास बहने वाली ऋषि गंगा पूरी तरह जम चुकी है शाम होते ही यहां तापमान शून्य से नीचे पहुंच जाता हैऔर पानी भी पाइपों में जम गया है शीतकाल यानी दिसंबर से मई तक बद्रीनाथ धाम ठंड के आगोश में रहता है ऐसे में यहां पहुंचना भी मुश्किल होता है यहां लोगों की आवाजाही पर इस दौरान रोक रहती है लेकिन कई साधु संत इस दौरान धाम में ही निवास कर यहां तपस्या करते हैं प्रशासन ने इस वर्ष अभी तक 12 साधु संतों को शीतकाल में बद्रीनाथ धाम में निवास करने की अनुमति दी है। धाम के कपाट 19 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं।
- प्रदेश में 15 दिसंबर से कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया गया है माउंट आबू में मैदानी इलाकों और छतों पर बर्फ की परत जम रहे हैं प्रदेश के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे है वही 12:00 13 दिसंबर को प्रभावशाली पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी होने की संभावना है जिससे राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की सर्द हवाएं चलेंगी
- पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….