• Thu. Apr 18th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 05 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 05 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 05 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Jul 5, 2022
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…
  • पहलगाम और बालटाल में खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा फिलहाल रोक दी गई है श्रद्धालु आधार शिविर में है। अब तक 70000 से अधिक श्रद्धालु श्री अमरनाथ जी के दर्शन कर चुके हैं वहीं मध्य कश्मीर के गांदेरबल में बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण श्रीनगर लेह राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया गया यातायात बहाल करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
  • केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने होटलों रेस्टोरेंट ढाबा आदि को खाने-पीने के बिल में सर्विस चार्ज लगाने से प्रतिबंधित कर दिया है।
  •  विभिन्न गणमान्य लोग उदयपुर हत्याकांड मे दिवंगत के परिजनों से कुशल क्षेम पूछ उन्हें ढाढस बधाने आ रहे है।
  • आज पूर्व मुख्यमंत्री पिछले मंगलवार हुई घटना में दिवंगत के घर पहुंची उन्होंने दिवंगत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही उनकी  पत्नी और बेटी से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया साथ ही घटनास्थल पर पहुंच आसपास के लोगो और व्यापारियों से चर्चा की।
  • बापू बाजार में एक जर्जर मकान धराशाही हो गया
    आयड़ में पेड़ के साथ बिजली का खंभा सड़क पर लटक गया जिससे बिजली गुल हो गई ।वहीं शहर के कई अन्य जगहों पर भी पेड़ गिर गए।
  •  विश्व जूनोसेस दिवस 6 जुलाई को है इस दिवस पर पशुओं को विभिन्न रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण शिविर सहित कोई कार्यक्रम आयोजित होंगे
  • अजमेर पुष्कर स्पेशल रेल सेवा 9 जुलाई से बहाल हो रही है। इस रियल का सप्ताह में 5 दिन संचालन होगा रेलगाड़ी 09607 सोम बुध गुरु शनि रवि अजमेर से सुबह 9:30 बजे रवाना होकर 10:50 पर पुष्कर पहुंचेगी और गाड़ी संख्या 09608 शाम 4:00 बजे रवाना होकर 5:00 बजे अजमेर पहुंचेगी।
  • आज मंगलवार को कर्फ्यू में 14 घंटे की छूट दी गई थी बुधवार को कर्फ्यू में इसी तरह 14 घंटे की छूट प्रदान की गई है इसके तहत सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी निर्धारित अवधि के बाद धान मंडी घंटाघर हाथी पोल अंबा माता सूरजपोल सवीना भोपालपुरा गोवर्धन विलास हिरण मगरी और प्रताप नगर क्षेत्रों में कर्फ्यू यथावत जारी रहेगा।
  • पावर कट सूचना
  • 6 जुलाई 2022 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अहिंसा पुरी आदर्श कॉलोनी बृज विहार कच्ची बस्ती पूजा वाटी डागलियो की मगरी भुवाणा शोभागपुरा गढ़ मगरी ज्योति नगर और निकटवर्ती क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति भंग रहेगी।
  • इंग्लैंड ने भारत को टेस्ट क्रिकेट मैच में 7 विकेट से हरा दिया है वहीं यह श्रृंखला 2-2 से बराबरी पर रही।
  • सेंसेक्स
  • बीएसई सूचकांक आज सॉन्ग को की गिरावट लेकर 53150 पर बंद हुआ ।
  • वहीं निफ्टी 24 अंकों की गिरावट लेकर 15800 पर बंद हुआ ।
  • मौसम
  • मौसम विभाग ने देश के मध्य और पश्चिम तटवर्ती क्षेत्रों में अगले 5 दिन तक तेज बारिश की चेतावनी दी है मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के कोकण गोवा और तटवर्ती कर्नाटक केरल में तेज बारिश का अनुमान है
  • प्रदेश में आज कई जिलों में अच्छी बरसात हुई और सड़कों पर पानी बह निकला लोगों ने भी इस बारिश का जमकर लुत्फ उठाया वही प्रतापगढ़ में मंगलवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार कल उदयपुर चित्तौड़ डूंगरपुर सहित निकटवर्ती क्षेत्रों में अच्छी बरसात हो सकती है
  • उदयपुर में दिनभर की तेज गर्मी और उमस के बाद शाम को तेज हवाएं चलने लगी और बादल घिर आए इससे कुछ देर काफी अच्छी बरसात हुई और गर्मी से राहत मिली हालांकि इसके बाद शहर के कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई जो काफी देर बाद वापस आई।
    पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 33 6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25.4 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published.