- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए राजधानी दिल्ली में ग्रेडेड रेसपांस एक्शन प्लान- ग्रैप का चौथा चरण तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 452 पर पहुंच गया है जिसे बेहद खराब श्रेणी का माना जाता है।
केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है ऐसे में ग्रैप के क्रियान्वयन की निगरानी करने वाली उप समिति की दिल्ली में हुई बैठक में ग्रैप-चार लागू करने का फैसला लिया गया है। इसके लागू होने के साथ ही दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर रोक लग गई है। केवल आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई करने और आवश्यक सेवाएं देने वाले तथा सीएनजी और इलेक्ट्रिक से चलने वाले ट्रकों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
दिल्ली से बाहर पंजीकृत इलेक्ट्रिक और सीएनची चलित हल्के वाहनों को छोडकर अन्य हल्के वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है।उपसमिति की बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पडने वाले राज्य चाहें तो अपने यहां स्कूलों में छठी से लेकर ग्यारहवीं कक्षा की पढाई ऑनलाइन कराने का फैसला ले सकते हैं। वे चाहें तो केवल पचास फीसदी कर्मचारियों के साथ सरकारी और निजी कार्यालयों का काम काज चला सकते हैं।
समिति ने यह भी कहा है कि चाहे तो केन्द्र सरकार भी आवश्यकतानुसार अपने कार्यालयों में कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दे सकती है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बच्चों , बुजुर्गों और सांस तथा ह्दय रोग से पीडित लोगों को सलाह दी है कि जितना संभव हो सके वे बाहर निकलने से बचें और घर पर ही रहें।
- पंजाब से पाकिस्तान के नरवाल जिले में गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालु अब अपने साथ लंगर के लिए राशन और अन्य वस्तुएं भी ले जा सकेंगे। केंद्र सरकार की पहल पर गुरदासपुर जिले के डेराबाबा नानक शहर स्थित गलियारा परिसर में एक स्टोर की शुरूआत की गई है।
-
रविवार यानी 5 नवंबर को अहोई अष्टमी का व्रत मनाया गया। इस दिन मां अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए अहोई माता का व्रत कर उनकी सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करती है।
-
विधानसभा चुनाव-2023 के लिए नामांकन सोमवार, 06 नवंबर, 2023 को अंतिम दिन है। 30 अक्टूबर 2023 से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हुए थे।
- जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नवम्बर को मतदान होना है। उदयपुर के सभी नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र की मजबूती में सहभागिता निभाएं।
अधिकारी रविवार सुबह फतहसागर की पाल पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित मैराथन के अवसर पर मतदाताओं से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि उदयपुर शहर का मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव में काफी कम रहा था। इस बार चुनाव आयोग ने 85 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य आवंटित किया है। इस लक्ष्य को पाने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि स्वयं भी वोट करें और अपने परिवार, मित्रों, रिश्तेदारों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
इससे पूर्व काला किवाड़ के समीप से मैराथन का आगाज हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। मैराथन में बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक, आंगनवाड़ी कार्मिक, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। युवाओं व महिलाओं ने म्हारो केणो-वोट देणो के नारे लगाकर पाल पर मौजूद आमजन को मतदान का संदेश दिया। मैराथन मुख्य पाल पर पहुंच कर नुक्कड़ सभा में तब्दील हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मैराथन के विजेताओं की हौंसला अफजाई की। स्वीप प्रकोष्ठ सह प्रभारी ने अवगत कराया कि विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान 25 नवम्बर को होना है। आयोग ने इस बार समय बढ़ाते हुए सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मत मतदान की सुविधा दी है। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में है, लेकिन आईडी नहीं है।
वे बिना वोटर आईडी कार्ड के 12 अन्य तरह के दस्तावेजों की मदद से भी मतदान कर सकते हैं।
- शहर की शान कहे जाने वाले प्रमुख पर्यटक स्थलों की सफाई व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूर्णतया गंभीर है। जिला कलक्टर ने रविवार सुबह यूडीए और नगर निगम की टीम के साथ फतहसागर की पाल और स्वरूपसागर का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने झील में गंदगी फैलाने वाले होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों को चिन्हित कर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने झील में जलकुंभी निकालने के कार्य का निरीक्षण करते हुए दिशा-निर्देश दिए। मोती डूंगरी, बोटिंग बुकिंग पॉइंट, बम्बईया बाजार, मुख्य पाल आदि स्थलों पर आमजन और पर्यटकों की अधिक आवाजाही के मद्देनजर सफाई को लेकर विशेष प्रबंधन के निर्देश दिए। पाल के दोनों छोर पर बने जनसुविधा स्थलों का भी निरीक्षण कर नियमित सफाई को लेकर की गई व्यवस्था की जानकारी ली।
इसके पश्चात कलक्टर टीम के साथ स्वरूपसागर नई पुलिया पर पहुंचे। वहां सड़क किनारे गंदगी और निर्माण सामग्री का मलबा देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन में शहरवासी और पर्यटकों का इस रूट से आवागमन रहता है। उन्होंने तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि झीलों से उदयपुर शहर की पहचान है। गंदगी से उनकी शान नहीं बिगड़नी चाहिए। झील में गंदगी फैलाने वाले होटल-रेस्टोरेंट संचालकों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाए।
- मेवाड़ के जंगलों में औषधीय गुणों से भरपूर सीताफल की बंपर पैदावार है-विटामिन, प्रोटीन, केल्सियम, सोडियम की भरपूर मात्रा होती है।
-इसके पत्तों के रस को बालों में लगाने से गंजापन दूर होता है।
-अस्थमा रोगियों, ब्लड प्रेशर आदि के लिए फायदेमंद है।
-मिठाई व आइस्क्रीम बनाने में इसका उपयोग किया जाता है।
-सीताफल से रबड़ी, रस मलाई व कस्टर्ड भी बनाया जाता है। - आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराकर लगातार आठवीं जीत दर्ज की। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 326 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 27 ओवर और एक गेंद में 81 रन ही बना सकी। विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
कोहली ने 121 गेंदों पर 101 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने एक दिवसीय मैच में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक पांच विकेट हासिल किये। कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट जबकि मोहम्मद सिराज को एक विकेट हासिल हुआ।
-
विराट कोहली के 49वें शतक और रवींद्र जडेजा के पांच विकेटों की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को केवल 83 रन पर ऑल आउट करते हुए वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं जीत दर्ज़ की है.
दक्षिण अफ़्रीकी टीम जब बल्लेबाज़ी करने उतरी तो. दूसरे ओवर में विकेट गिरने के सिलसिला शुरू हुआ और पूरी टीम 27.1 ओवरों में आउट हो गई. अफ़्रीका की तरफ से सर्वाधिक 14 रन मार्को यानसेन ने बनाया.
वहीं भारत की ओर से रवींंद्र जडेजा ने पांच, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने दो दो विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला. जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला.कोहली के शतक की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ़्रीका के सामने जीत के लिए 327 रनों का लक्ष्य रखा
भारतीय पारी में विराट ने सबसे अधिक 100 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 77 रनों की पारी खेली और कप्तान रोहित शर्मा ने 40 रन बनाए.
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को तेज़ शुरुआत दी. उन्होंने आतिशी बल्लेबाज़ी की.
केवल 4.3 ओवर में भारत के 50 रन पूरे हुए तो अकेले रोहित ने 40 रन बनाए थे. हालांकि इसी स्कोर पर रोहित आउट हो गए.
रोहित ने अपने 40 रन चार चौके और दो छक्के की बदौलत केवल 24 गेंदों पर बनाए.इसके बाद विराट कोहली पिच पर आए और उन्होंने भी शुरुआत तेज़ की. 14 गेंद खेलने तक कोहली ने 18 रन बना लिए थे.18वें ओवर में विराट ने चौका जड़ा और फिर श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 134 रन जोड़े.
भारत ने अपने 100 रन 79 गेंदों पर पूरे किए. पर इसके बाद रन गति थोड़ी धीमी हुई पर 200 रन 199 गेंदों पर पूरे हो गए.
वहीं भारत के 250 रन 259 गेंदों पर बने. यहां से फिर रन गति में तेज़ी आई और भारतीय बल्लेबाज़ों ने अगले 31 गेंदों पर 50 रन बना दिए.
भारत के 300 रन बनने के तुरंत बाद ही विराट कोहली ने अपना 49वां शतक पूरा किया.
उन्होंने शतक के लिए 119 गेंदों का सामना किया. इसके साथ ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतकों की बराबरी कर ली.
आज ही विराट कोहली का जन्मदिन भी है और वो इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर समेत अन्य छह बल्लेबाज़ों के उस क्लब में शामिल हो गए जिन्होंने अपने बर्थ डे पर वनडे में शतक जड़ा हो. विराट 101 रन बना कर नाबाद रहे.
अंतिम ओवरों में रवींद्र जडेजा ने केवल 15 गेंदों पर 29 रन बटोरे और भारत ने 50 ओवरों में पांच विकेट पर 326 रन बनाए.
- मौसम
- आज मौसम सामान्य रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान आसमान साफ रहने की संभावना है। वहीं सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी।
- उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…