• Fri. Mar 29th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 06 August 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 06 August 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 06 August 2021

Byadmin

Aug 6, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • देश में अब तक 50 करोड़ से अधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए। स्वस्थ होने की दर 97.36% हुई।
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर को 4% पर बनाए रखा।
  • खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कर दिया गया है।
  • टोक्यो ओलंपिक डायरी…
  • टोक्यो ओलंपिक में बजरंग पूनिया पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलो भार वर्ग कुश्ती के सेमीफाइनल में हारे कल कांस्य पदक के लिए खेलेंगे ।
  • गोल्फ में अदिति अशोक महिलाओं के व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले के तीसरे दौर में दूसरे स्थान पर हैं और इसी के साथ उन्होंने गोल्फ में ओलंपिक पदक के लिए अपनी मजबूत दावेदारी कर ली है ।वे दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली एकमात्र गोल्फर है। शनिवार सुबह चौथे राउंड होगा अगर अदिति अपना स्थान बरकरार रखती है तो उन्हें सिल्वर मेडल मिलेगा और अगर बेहतर कर पाती है तो गोल्ड जीत सकती हैं।
  • भारतीय महिला हॉकी टीम भले ही कांस्य पदक जीतकर इतिहास बनाने से चूक गई लेकिन उसके प्रदर्शन की हर तरफ तारीफ हो रही है भारत को हराने वाली ब्रिटेन की हॉकी टीम ने भी इसकी तारीफ करते हुए अद्भुत खेल के लिए बधाई दी और लिखा अद्भुत मैच और अद्भुत विपक्षी टीम। आपने टोक्यो ओलंपिक में कुछ खास किया है आपके अगले कुछ साल बहुत उज्जवल दिख रहे हैं।
  • मनोरंजन जगत से…
  • भारतीय महिला हॉकी टीम की हार के बाद कई भावुक कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। मैच के बाद टीम को संभालना मुश्किल सा हो गया था क्योंकि वे काफी दुखी थे हालांकि भारतीय महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन पर सभी ने उनकी हौसला अफजाई की है बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत में सभी को प्रेरित किया है इस पर भारतीय महिला टीम के कोच ने शाहरुख खान को थैंक्यू कहा है और लिखा शुक्रिया शाहरुख इतना प्यार लुटाने के लिए बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ से ऐसी हौसला अफजाई वाकई शानदार है अब चक दे पार्ट टू का वक्त आ गया है क्या कहते हैं।
    बता दे कि चक दे इंडिया में भारतीय महिला टीम की कोच कबीर खान का किरदार शाहरुख खान ने अदा किया था।
  • सच्ची घटनाओं पर आधारित एक नई कहानी 200 हल्ला हो देश में औरतों की जिंदगी के महत्व को दर्शाते हुए बनाई गई है इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ यह फिल्म 20 अगस्त को प्रीमियर करे कि इस फिल्म में अमोल पालेकर रिंकू राजगुरु आदि की मुख्य भूमिकाएं है।
  • बेल बॉटम फिल्म का पहला गाना मर जावा आज रिलीज कर दिया गया इस गाने को गुरनजर और असीस कौर ने गाया है इस फिल्म में अक्षय कुमार वाणी कपूर के साथ हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी मुख्य भूमिकाओं में हैं कोरोना के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही यह पहली फिल्म है उम्मीद की जा रही है कि इसे देखने दर्शक ज्यादा से ज्यादा आएंगे।
  • मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के नाथद्वारा के पास प्रस्तावित श्रीनाथजी सेंटर फॉर एक्सीलेंस के लिए आवटित15 एकड़ जमीन का अनुज्ञा पत्र शुक्रवार को सौंपा गया इस भूमि का शिलान्यास 23 अगस्त को होगा।
  • भारत सरकार की ओर से आयोजित तीन दिवसीय एलयूरिंग राजस्थान 21 प्रदर्शनी में तीसरे दिन विभिन्न तरह के उत्पादों कृषि क्षेत्र में नई तकनीकी और नए विचार के बारे में जानकारी दी गई उल्लेखनीय है कि स्पाइसेज बोर्ड वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय भारत सरकार विभिन्न तरह के मसालों को देश से बाहर निर्यात करने के लिए लाइसेंस देता है देश में 52 तरह के मसालों का उत्पादन होता है इस प्रदर्शनी के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न उपक्रमों द्वारा देश में किए जा रहे संबंधित इनोवेशन का प्रदर्शन भी किया गया।
  • प्रदेश के कृषि महाविद्यालय उद्यानिकी मात्स्यकी महाविद्यालय गृह विज्ञान महाविद्यालय डेरी और खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के स्नातक स्नातकोत्तर और विद्यावाचस्पति पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय जेट प्री पीजी और पीएचडी प्रवेश परीक्षा 8 अगस्त 21 रविवार को आयोजित होगी यह परीक्षा सत्र 21 -22 में प्रवेश के लिए जयपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही है उदयपुर शहर के 14 परीक्षा केंद्रों पर यह प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी जिसमें स्नातक के लिए 3036 स्नातकोत्तर के लिए 737 परीक्षार्थी सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक परीक्षा में भाग लेंगे परीक्षाओं को सुचारू रूप से निष्पादित करने के लिए विश्वविद्यालय प्रतिनिधि और निरीक्षक उपलब्ध रहेंगे किसी भी तरह की अनियमितता को रोकने के लिए उड़न दस्तों का गठन किया गया है साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
  • दसवीं पास विद्यार्थी इंजीनियर बन सकते हैं प्राविधिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान सरकार ने राज्य के पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों में 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं आवेदन 26 अगस्त तक किए जा सकेंगे इसके लिए निदेशालय की वेबसाइट www.dte डॉट राजस्थान डॉट जीओवी.in पर जाकर निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं सलाह के लिए समीपवर्ती पॉलिटेक्निक में संपर्क कर सकते हैं राज्य में विभिन्न पॉलिटेक्निक में 27 इंजीनियरिंग शाखाओं में लगभग 26500 सीट उपलब्ध है डिप्लोमा उत्तीर्ण विद्यार्थी 12वीं विज्ञान के समकक्ष तो माने जाते हैं 4 वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री के सीधे वित्तीय वर्ष में प्रवेश के पात्र होते हैं इस तरह दसवीं पास विद्यार्थी 3 वर्ष में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और 6 साल में बी टेक कर सकते हैं इंजीनियरिंग डिप्लोमा और डिग्री के ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके माता-पिता या दोनों की कोरोना से मृत्यु हुई है या जो शहीद की संतान है उनके लिए एआईसीटीई ने प्रतिवर्ष 50000 की छात्रवृत्ति देने की योजना प्रारंभ की है शीघ्र ही इसके आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
  • मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों में अध्ययनरत महाविद्यालय की छात्राओं से प्रदेश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संवाद किया उन्होंने कहा कि धरातल से प्राप्त सुझावों के आधार पर आगामी योजनाओं को बेहतर बनाया जाएगा आज मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस से काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का शुभारंभ हुआ इस स्कूटी योजना के तहत वर्ष 2020- 21 में कुल 10050 स्कूटी वितरण का लक्ष्य रखा गया सभी लाभार्थियों को स्कूटी के साथ ही छात्रा के नाम रजिस्ट्रेशन 5 वर्ष का बीमा 2 लीटर पेट्रोल और हेलमेट भी दिया जा रहा है पंचायती राज चुनाव आचार संहिता के कारण कुछ जिलों को छोड़कर शेष 27 जिलों में स्कूटी वितरण किया जा रहा है।
  • Corona update Rajasthan today
    New cases: 20
    Active cases: 233
  • Corona update udaipur today
    New cases;04
    Active cases:61
    Home isolated:57
  • 7 अगस्त को को वी शील के सेशन इन स्थानों पर आयोजित होंगे इसके लिए 6 अगस्त को शाम 5:00 बजे ऑनलाइन स्लॉट बुक करवा कर ही वैक्सीन लगवाने जाए आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट वन बुकिंग द्वारा फर्स्ट खुराक, आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट दो बुकिंग द्वारा दूसरी खुराक, आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट 3 बुकिंग द्वारा, दूसरी खुराक सेटेलाइट से बुकिंग द्वारा जिला अस्पताल अंबा माता बुकिंग द्वारा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोहरा गणेश जी सेक्टर 12 बुकिंग द्वारा, राजा चौक अबावगढ कच्ची बस्ती अंबा माता ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन द्वारा बाल शिक्षा सदन वार्ड नंबर 10 सज्जन नगर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन द्वारा चेंबर भवन कलड वास ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन द्वारा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सेक्टर 9 विजय सिंह पथिक नगर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन द्वारा।
  • तहसीलदार/नायब तहसीलदार के तबादले हुए
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 215 अंको की गिरावट के साथ 54278 पर रहा।
    वहीं निफ्टी 56 अंक की गिरावट के साथ 16238 पर बंद हुआ।
  • सराफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4574
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4804
    वहीं चांदी 1 किलो भार का भाव रहा ₹71700
  • मौसम
    दिन भर धूप निकली और उमस बनी रही शहर का तापमान रहा अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थी अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.