• Tue. Oct 15th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 06 July 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 06 July 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 06 July 2023

Byadmin

Jul 6, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • हुप्रतिक्षित मिशन चंद्रयान-3 आगामी 14 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा.

    इसरो ने ट्वीट करके इस मिशन से जुड़ी  अहम जानकारियां भी साझा की हैं.इस ट्वीट में इसरो ने कहा है कि ”चंद्रयान-3 का मिशन 14 जुलाई 2023 को दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा.’इसरो ने ये भी बताया है कि मिशन में इस्तेमाल होने वाले LVM3 M4 व्हीकल को लॉन्च पैड पर लगा दिया गया है और लॉन्चिंग की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं.

  • मेटा का थ्रेड्स एप भारत में भी लॉन्च हो गया है. मेटा प्रमुख ने कहा . यह थ्रेड्स का शुरुआती वर्जन है. इसमें आगे चलकर नए फीचर भी जुड़ेंगे.
  • लुटियन की दिल्ली में औरंगज़ेब लेन का नाम बदलकर अब डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम लेन कर दिया गया है. सेंट्रल दिल्ली की ये सड़क अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वीराज रोड से जोड़ती है.देश के 11वें राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर इस सड़क पर साइनबोर्ड लगाए.

  • देश में कई जगह टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं. एक किलो टमाटर के लिए लोगों को 100 से 150 रुपये देने पड़ रहे हैं.
  •  राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 के साक्षात्कार का प्रथम चरण 10 जुलाई से आयोजित किया जाएगा। इसमें अनुसूचित जाति- जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित जाति अथवा वर्ग का प्रमाण-पत्र साक्षात्कार के समय साथ लाना होगा।कार्मिक (क-2) विभाग, राजस्थान सरकार के परिपत्र दिनांक 17 अक्टूबर 2022 में उल्लेखित प्रावधानानुसार अभ्यर्थियों को भर्तियों में आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए संबंधित श्रेणी के प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती है। इसके आधार पर अभ्यर्थी की श्रेणी की पात्रता का मूल्यांकन किया जाता है। आरक्षण का लाभ प्रमाण-पत्र जारी होने की दिनांक से देय होता है। ऐसे में अभ्यर्थी के पास सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र आवेदन भरने की अंतिम तिथि से पूर्व का होना आवश्यक है। यदि किन्हीं कारणों से अभ्यर्थी द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि तक जारी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं किया जाता है या अंतिम तिथि के बाद जारी किया हुआ प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जाता है, तो ऐसे अभ्यर्थी को इस आशय का एक शपथ-पत्र प्रस्तुत करना होगा कि वह आवेदन की अंतिम तिथि को संबंधित वर्ग की पात्रता रखता था तथा यह सूचना गलत पाए जाने पर उसकी नियुक्ति निरस्त की जा सकेगी।
  • हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (एचजेयू) में अकादमिक सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 24 जुलाई कर दी गई है। पत्रकारिता और जनसंचार के विभिन्न  क्षेत्रों में कैरियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए नए सत्र में रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के ज्यादा विकल्प उपलब्ध होंगे।विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 पत्रकारिता और जनसंचार में तीन वर्षीय स्नातक पाठयक्रम (बीए-जेएमसी) के साथ ही 4 वर्षीय बीए ऑनर्स (मीडिया स्टडीज) में भी प्रवेश लिया जा सकता है। इस पाठ्यक्रम के बाद विद्यार्थी एक वर्ष में ही एमए पूरा कर सकेंगे तथा देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों से स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थी एक वर्षीय एमए कर सकेंगे। साथ ही, दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों यथा एमए (मीडिया स्टडीज), एमए (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), एमए (विज्ञापन एवं जनसंपर्क), एमए (न्यू‍ मीडिया) और एमए (विकास संचार) में भी आवेदन किया जा सकता है।इसके अलावा स्व-वित्तपोषित पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों यथा पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ एंड मास कम्युनिकेशन, पीजी डिप्लोमा इन डेस्कटॉप पब्लिशिंग, पीजी डिप्लोमा इन फोटोग्राफी और पीजी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और पब्लिक हेल्थ जैसे कोर्सेज भी शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश संबंधी पूरी जानकारी और आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट (hju.ac.in) पर उपलब्ध हैं। पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

  • उदयपुर के 400 साल पुराने ऐतिहासिक जगदीश मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने वाले भक्तों के प्रवेश पर रोक के मामले में गुरुवार को देवस्थान विभाग की टीम मंदिर पहुंची। विभाग के अधिकारियों ने मंदिर पहुंचकर इस संबंध में लगे सभी पोस्टर-बैनर हटवाए।

  • उदयपुर, दूध तलाई पर दोस्तो के साथ नहाने आए युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया गया की युवक धानमंडी में एक दुकान पर कार्य करता था। गुरुवार सुबह दूध तलाई पर अपने दोस्तो के साथ नहाते समय पानी में डूबने से मौत हो गई।

  • गाय की बचाते हुए बाइक, अनियंत्रित हुई  चालक घायल, हुआएक युवक की  मौत हुई।

  • नगर निगम उदयपुर द्वारा गुरुवार को आवासीय परिसर में वाणिज्य व्यवसायिक गतिविधि संचालन करने के कारण भूतल पर निर्मित दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की गई।  देहली गेट अंदर में निर्मित मकान में पिछले कई समय से आवासीय परिसर में व्यवसायिक गतिविधि संचालित करने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, उक्त व्यक्ति द्वारा घर के भूतल पर 3 दुकानें बनाई हुई थी।

कल उदयपुर के इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी

Time:- 10:00 am से 05:00 pm

प्रजापत पैलेस अमृत नगर टेक्नोक्रेट सोसायटी सृष्टि अपार्टमेंट कोहिनूर अपार्टमेंट पारस अपार्टमेंट महावीर कॉलोनी क्लासिक क्रॉउन कॉन्प्लक्स शिवानी होटल एवं संबंधित क्षेत्र

  • बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज तीन सौ 40 अंक बढ़कर 65 हजार 786 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 99 अंक चढकर 19 हजार 497 दर्ज हुआ।
    • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
      सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5534  सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5811
      चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 76700
    • मौसम
    • मौसम इस बार हैरान और परेशान कर रहा है. सिर्फ़ आम लोग ही नहीं बल्कि मौसम विज्ञानी भी इसके बदलते पैटर्न से हैरान हो रहे हैं.

      जहां केरल में मानसून देरी से पहुंचा तो वहीं दिल्ली में यह वक़्त से पहले पहुंच गया.

    • IMD ने जुलाई के महीने में देशभर में सामान्य बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं अगले 5 दिनों के लिए देश के 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है
    • गोवा में पिछले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश हुई जिसके कारण एक महिला बाढ़ के पानी में बह गई, जबकि तटीय राज्य के निचले इलाकों में कई घर जलमग्न हो गए. अभारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा के जिलों के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए तटीय राज्य के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.
    • केरल में तेज वर्षा को लेकर 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित पिछले कुछ दिनों से तेज वर्षा झेल रहे केरल के कुछ हिस्सों में आज बारिश से कुछ राहत मिली है। हालांकि पहाड़ी इलाकों समेत कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश जारी है। अलाप्पुझा, पथानामथिट्टा और कोट्टायम के ऊपरी कुट्टनाड क्षेत्र के कई क्षेत्र अभी भी पानी में डूबे हुए हैं। अधिकारियों ने कई परिवारों को राहत शिविरों में भेज दिया है।तटीय क्षेत्रों को मॉनसून के प्रकोप का सबसे अधिक नुकसान हुआ है।
    •  

      दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में जलभराव हो गया और यातायात बाधित हो गया. न्न हिस्सों में जलभराव होने की कई शिकायतें मिलीं.

    • मौसम विभाग ने #मध्यप्रदेश के 18 जिलों में आज तेज बारिश की चेतावनी दी। 
    • आगामी दिनों में राजस्थान के कुछ जिलों में तेज और कुछ जिलों मे अति भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है।राज्य के कुछ जिलों  उदयपुर भी शामिल। में ओरेंज और कुछ मे येल्लो अलर्ट।
    • स्वरूप सागर बाँध अपनी पूर्ण भराव क्षमता 11 फीट अर्जित कर चुका है तथा आज6 इंच की चादर अर्थात् 6 इंच का ओवरफ़्लो हो रहा है । पानी की आवक को देखते हुए स्वरूप सागर बाँध के गैट खोले जा रहे है। आम जन को सूचित किया जाता है की बाँध के नीचे के बहाव क्षेत्र (डाउनस्ट्रीम) में / आस पास के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधि या कार्य नहीं करे ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि एवं क्षति न हो। उदयपुर शहर की पिछोला झील बीती मध्यरात्रि को ओवरफ्लो होने के बाद गुरुवार सवेरे करीब सवा आठ बजे स्वरूपसागर के दो गेट खोल दिए गए। ये पानी यहां से आयड़ नदी होकर सीधे उदयसागर झील में जा रहा है। इधर, सीसरमा नदी भी सुबह छह फीट के वेग से चल रही थी।उदयपुर, बुधवार रात पिछोला झील के कैचमेंट एरिया में तेज बारिश होने से पिछोला झील में पानी को आवक होने से बुधवार रात को सीसारमा नदी में पानी की आवक बढ़ने से पिछोला झील लबालब होकर रात करीब 10. 30 बजे करीब छलक गई। वही पानी की आवक बनी होने से सीसारमा नदी सुबह 6 बजे करीब 6 फीट के करीब बह रही थी। जिससे स्वरूपसाग्र झील के चार में दो गेट तीन तीन इंच खोले गए।इसका पानी आयड नदी होते हुए उदयसागर पहुंचेगा

    •   उदयपुर में उमस की स्थिति के बाद आज दोपहर में बरसात  हुई।

    • पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  25 सेल्सियस
    • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.