- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
- देश में अब तक 194 करोड़ 12 लाख से अधिक कोविड-19 लोधी टीके लगाए जा चुके हैं।
- भारतीय रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि मौजूदा भारतीय मुद्रा और बैंक लोगों में कोई बदलाव नहीं होगा।
- ओडिशा में आज शीतल षष्ठी पर्व मनाया गया लोगों का मानना है कि भगवान शिव गर्मी का स्वरूप है तो देवी पार्वती पहली बारिश का प्रतीक है इसलिए शिव पार्वती विवाह के भव्य आयोजन और अच्छे मॉनसून की अपेक्षा में यह पर्व मनाया जाता है।
- आजादी का अमृत महोत्सव के आइकोनिक सप्ताह के दौरान विज्ञान भवन दिल्ली में वित्त मंत्रालय के आइकॉनिक दिवस समारोह का आयोजन होगा इस दौरान वित्त मंत्री राष्ट्रीय सीएसआर एक्सचेंज पोर्टल का शुभारंभ करेंगी यह पोर्टल हित धारकों को स्वैच्छिक आधार पर अपनी सीएसआर परियोजनाओं को सूचीबद्ध करने बातचीत करने संलग्न करने और प्रबंधित करने में सक्षम बनाएगा वही इस अवसर पर निवेशक जागरूकता पर स्मारक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा और कॉर्पोरेट प्रशासन के विकास पर एक लघु फिल्म का विमोचन भी होगा ये कार्यक्रम जनभागीदारी की भावना से देश के विभिन्न हिस्सों में सभी प्रमुख रहे थे धारकों को शामिल करते हुए आयोजित किए जा रहे हैं।
- आजादी का अमृत महोत्सव आईकॉनिक सप्ताह समारोह के तहत देश भर के 75 जिलों में एक साथ आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न मूल्य वर्ग के नए सिक्के जारी किए गए और क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजना के लिए राष्ट्रीय पोर्टल जन समर्थ की भी शुरुआत हुई।
- आरबीएसई अजमेर की ओर से कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2022 के आर्ट्स के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इसका परिणाम इस वर्ष 96.33% रहा है उदयपुर में 12वी आर्ट्स का परिणाम 94.11% रहा है और इस बार भी लड़कियों का परिणाम लड़कों से बेहतर रहा है।
- राजस्थान को एनीमिया मुक्त करने के लिए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों के साथ मिलकर हर माह के पहले मंगलवार को शक्ति दिवस के रूप में आयोजित करेगा इसके तहत बच्चों महिलाओं और किशोरियों में एनीमिया की दर कम करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी शक्ति दिवस आंगनवाड़ी केंद्रों राजकीय विद्यालयों हेल्थ और वैलनेस सेंटर उप स्वास्थ्य केंद्रों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सीएचसी डिस्पेंसरी उप जिला और जिला अस्पताल में आयोजित किया जाएगा इस दौरान एनीमिया की स्क्रीनिंग हीमोग्लोबिन की जांच एनीमिया का उपचार आयरन की टेबलेट का वितरण एनीमिया संबंधी जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन हेतु गतिविधियां आयोजित होंगी।
- राजस्थान स्टेट हज कमेटी और राज्य सरकार की ओर से हज के सफर पर जाने वाले लोगों के प्रशिक्षण और टीकाकरण के लिए आज शिविर लगाया गया। शहर के अलीपुरा मस्जिद में यह शिविर संपन्न हुआ।
- इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ़ इंडिया के उदयपुर चैप्टर और उदयपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा इंसॉल्वेंसी विषयक सेमिनार आयोजित हुआ जिसमें सीए सीएस वकील टैक्स कंसलटेंट लॉ स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स ने भाग लिया।
- कयाकिंग और कैनोइंग खेल रीजनल केंद्र और क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर द्वारा फतेह सागर पाल पर आया किंग और कैनोइंग खेल ड्रैगनबोर्ड सेलिंग तैराकी के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 7 जून मंगलवार से हो रहा है इच्छुक प्रतिभागी और खिलाड़ी हर दिन सुबह 6:00 से 9:00 बजे तक और शाम 5:00 से 7:00 तक फतेह सागर पाल पर संचालित प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण देंगे जिनमें 10 से 16 साल तक की उम्र के खिलाड़ी प्रशिक्षण लेंगे शिविर में उन्हीं खिलाड़ियों का चयन होगा जिन्हें तैराकी का ज्ञान हो शिविर के बाद खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मूल्यांकन रिपोर्ट भी दी जाएगी।
- पावर कट सूचना
- शहर के शोभागपुरा सर्कल सॉफ्ट रोड और निकटवर्ती क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति भंग रहने की संभावना है
- मनोरंजन जगत से
- खतरों के खिलाड़ी 12 का आगाज हो चुका है कैपटाउन में सभी कंटेस्टेंट शो की शूटिंग कर रहे हैं।
- आज नेहा कक्कड़ का जन्मदिन है 6 जून 1988 को ऋषिकेश में जन्मी नेहा ने महल महज 4 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था शुरू में वे जगराते के लिए गाती थी उसके बाद मुंबई आकर सिंगिंग कंपटीशन में ऑडिशन दिया कई शुरुआती असफलताओं के बाद उन्होंने टीवी के एक मशहूर शो का टाइटल ट्रैक गाया जो काफी हिट हुआ इसे नेहा को इंडस्ट्री में पहचान मिली और धीरे-धीरे फिल्मों में गाने का काम मिलने लगा साल 2012 में आई फिल्म कॉकटेल मे गाय गीत ने नेहा को सफलता दिला दी, उसके बाद नेहा ने कई हिट गाने दिए हैं।
- सेंसेक्स
- बीएसई सूचकांक आज 94 अंकों की गिरावट के साथ 55675 पर रहा।
- वहीं निफ्टी 15 अंकों की गिरावट लेकर 16569 पर रहा।
- सर्राफा
- उदयपुर में दोनों कोई कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
- सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4789
- सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5224
- चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹68500
- मौसम
- मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ स्थानों पर लू चलने और लोगों को गर्मी से बचाने के लिए येलो अलर्ट जारी किया है दिल्ली में कुछ इलाकों में कल अधिकतम तापमान 45 डिग्री को पार कर गया
- प्रदेश में भीषण गर्मी चल रही है अगले 3 दिनों तक जोधपुर बीकानेर संभाग में तेज धूल भरी आंधी की संभावना है सोमवार को श्रीगंगानगर का पारा 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया 8 जून के बाद तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है 14 या 15 जून के बाद प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है।
- पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 41.4
डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….
Udaipur Latest News 06 June 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 06 June 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 06 June 2022 उदयपुर की ताजा खबर
