• Tue. Oct 15th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 06 May2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 06 May 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 06 May 2023उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

May 6, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • ब्रिटेन में, किंग का आज लंदन में राज्याभिषेक किया गया। वेस्टमिंस्टर एब्बे में आयोजित समारोह में दो हजार से अधिक अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किंग ने शपथ ग्रहण की।
  •  
    किंग  और क्वीन की ताजपोशी लंदन के शाही गिरजाघर वेस्टमिन्सटर एबे में की गई. ताजपोशी के बाद किंग  के प्रति निष्ठा जताते हुए आर्चबिशप ने झुक कर सम्मान दिया.

    दुनियाभर से आए मेहमानों के अलावा टीवी और इंटरनेट के ज़रिए करोड़ों लोग इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का गवाह बने.

    आर्चबिशप ने एबे और घर पर इस कार्यक्रम को देख रहे लोगों से कहा है कि वह इन शब्दों के साथ किंग चार्ल्स III के प्रति निष्ठा की शपथ लें.

    वो शब्द थे, “मैं शपथ लेता हूं कि मैं योर मैजेस्टी, उनके उत्तराधिकारी और कानून के प्रति सच्ची निष्ठा रखूंगा”

    इस कार्यक्रम का ख़ुफ़िया नाम ‘ऑपरेशन गोल्डेन ऑर्ब’ रखा गया था. किंग  को महारानी एलिज़ाबेथ के देहांत के तीन दिन बाद औपचारिक रूप से सम्राट घोषित किया गया था.

    किंग के राज्याभिषेक समारोह में शिरकत करने दुनियाभर की हस्तियां आई हैं. ब्रिटेन के पीएम   देश के पूर्व सात नेताओं के साथ यहां पहुंचे.

    किंग  के राज्याभिषेक में शाही परिवार के सदस्य, प्रधानमंत्री, पार्लियामेंट के सदस्य, दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्ष और दुनिया के अन्य देशों के शाही परिवारों के सदस्य शामिल थे.

    किंग  के राज्याभिषेक के लिए करीब 2,000 लोगों को आमंत्रित किया गया था. अतिथियों की यह संख्या महारानी एलिज़ाबेथ II की ताजपोशी में आए अतिथियों की संख्या से काफी कम थी. 1953 में 8,000 मेहमान महारानी के राज्याभिषेक में आए थे.

    ताजपोशी के वक़्त सम्राट को सत्रहवीं सदी का ठोस सोने से बना संत एडवर्ड का मुकुट पहनाया गया. ये बहुत भारी है और इसका इस्तेमाल केवल राज्याभिषेक के वक़्त होता है.

    ब्रिटेन में संसदीय राजतंत्र है, यानी वहाँ राजा भी हैं और संसद भी. ये दोनों ही वहाँ के मज़बूत संस्थान हैं जो एक-दूसरे के पूरक भी हैं.

    बतौर राष्ट्र प्रमुख किंग  को सरकारी कामकाज़ और फ़ैसलों की जानकारी हर दिन लेदर के लाल बॉक्स में मिलेगी.

    साथ ही महत्वपूर्ण बैठकों या दस्तावेज़ों की भी पहले से रिपोर्ट दी जाएगी, जिन पर उनके हस्ताक्षर ज़रूरी होंगे.

    ब्रिटेन के  प्रधानमंत्री  सामान्य तौर पर हर बुधवार को बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स से मिलेंगे और उन्हें सरकार के कामकाज़ की जानकारी देंगे.

    किंग के सबसे अहम कामों में से एक है- ब्रिटेन में आम चुनावों के बाद सरकार की नियुक्ति.

    इसी के साथ किंग  14 कॉमनवेल्थ देशों के राष्ट्र प्रमुख भी बन गए हैं.

    कॉमनवेल्थ 56 स्वतंत्र देशों और 2.4 अरब लोगों का संघ है.

    अब महारानी एलिज़ाबेथ II की तस्वीर हटाकर किंग  की तस्वीरें, देश की पोस्टल सर्विस रॉयल मेल की नई मुहरों और बैंक ऑफ़ इंग्लैंड की ओर से जारी किए जाने वाले नोटों पर लगाई जाएंगी.

    नए किंग के साथ देश के राष्ट्रगान में भी बदलाव हुआ और अब इसमें ‘गॉड सेव द क्वीन’ की जगह ‘गॉड सेव द किंग’ जोड़ा गया.

    इसके अलावा, ब्रिटिश पासपोर्ट में लिखा जाने वाला शब्द बदलकर ‘हिज़ मैजेस्टी’ कर दिया जाएगा.

    कैंटरबरी के आर्कबिशप ने किंग  के सिर पर सेंट एडवर्ड का ताज रखा। इसके बाद, उनकी पत्नी  को रानी के रूप में ताज पहनाया गया।

    किंग  की ताजपोशी के समय लंदन, एडिनबर्ग और हिल्सबोरो सहित समूचे ब्रिटेन में 13 स्थानों पर तोपों की सलामी दी गई और वेस्टमिंस्टर एब्बे की घंटी दो मिनट तक बजती रही।

  • वर्षा के अनुमान के बावजूद, जुलूस के मार्ग पर भारी भीड़    जश्न के दौरान एडिनबर्ग और स्टर्लिंग कैसल में तोपों की सलामी दी
  • । इस आयोजन को एडिनबर्ग प्रिंसेज स्‍ट्रीट गार्डन्स और ग्‍लास्‍गो कैथेड्रल में बडी स्‍क्रीन पर दिखाने की व्यवस्था भी की गई
  • #उत्तराखंड में चार धाम यात्रा सुचारू रूप से जारी है। चार लाख से अधिक श्रद्धालु चार धाम के दर्शन कर चुके हैं। अब तक सबसे अधिक 1,40,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने केदारनाथ के दर्शन किए।
  • : बहाना चाहे कोई भी हो, लेकिन हंसना जरूरी है। इसी सोच के साथ हर साल मई महीने के पहले रविवार को विश्न हास्य दिवस  मनाया जाता है। इस साल 7 मई को ‘वर्ल्ड लाफ्टर डे’ मनाया जाएगा। लोगों में बढ़ रहे स्ट्रेस और डिप्रेशन जैसी दिक्कत को दूर करने और लाफ्टर थेरेपी के प्रति अवेयरनेस बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल दुनिया भर में ‘विश्व हास्य दिवस’ मनाया जाता है। पहली बार 10 मई 1998 को भारत के मुंबई में पहली विश्व हँसी दिवस सभा हुई थी। इसमें अंतर्राष्ट्रीय हँसी क्लबों के लगभग 12,000 सदस्यों ने हिस्सा लिया और इस खुशी के दिन पर जमकर हंसे थे। इसके बाद “हैप्पी-डेमिक” मनाया गया, जो भारत के बाहर मनाया जाने वाला पहला विश्व हँसी दिवस था। यह कार्यक्रम 9 जनवरी 2000 को कोपेनहेगन, डेनमार्क में आयोजित किया गया था। इसमें भी लगभग 10,000 लोगों ने भाग लिया, इसे “गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” में डर्ज कराया गया था। उसके बाद से हर साल मई महीने के पहले रविवार को वर्ल्ड लाफ्टर डे मनाया जाने लगा।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कल आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा- नीट-2023, उन उम्मीदवारों के लिए स्थगित कर दी गई है जिनके परीक्षा केन्द्र मणिपुर में हैं। यह निर्णय राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर मणिपुर सरकार के अनुरोध पर लिया गया है। एनटीए ने कहा है कि इन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। उम्मीदवार, परीक्षा से संबंधित किसी भी स्पष्टीकरण के लिए टेलीफोन नंबर 011- 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं। उम्मीदवारों को नवीनतम जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाने की भी सलाह दी जाती है।

स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट 2023 परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों और देश के बाहर के 14 शहरों में विभिन्न केंद्रों पर कल दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 20 मिनट के बीच आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से डाउनलोड किये जा सकते हैं

 

उदयपुर में 8 साल की बच्ची से रेप और उसकी हत्या के मामले में आरोपी  और उसके माता-पिता की शनिवार को कोर्ट में पेशी हुई। जज के समक्ष आरोपियों को उनके पर लगे चार्ज पढ़कर सुनाए गए। जज ने चार्ज बहस पर अगली सुनवाई 15 मई को निर्धारित की है।

बता दें, बीते माह 25 अप्रैल को आरोपी  उसके पिता  और माता  के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट पेश की थी। 306 पेज की इस चार्जशीट में 48 गवाह शामिल हैं।

राज्यपाल  ने शनिवार को उदयपुर में भारतीय सेना द्वारा प्रताप स्मारक स्थल पर उपहार में प्रदत्त युद्धक टैंक टी 55 का भव्य अनावरण किया। इससे पहले राज्यपाल ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
राज्यपाल  ने अपने उद्बोधन में महाराणा प्रताप के बलिदान को याद किया
उन्होंने कहा कि मातृभूमि के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणा महाराणा प्रताप से ही मिलती है।  उन्होंने कार्यक्रम में भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के परिजनों का सम्मान भी किया।
 श्री लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने  कि मेवाड़ की भूमि हमेशा संघर्षशील रही और कभी आक्रान्ताओं के सामने समझौता नहीं किया। सेवानिवृत लेफ़्टिनेंट जनरल  ने युद्धक टैंक टी-55 की महत्ता और युद्धों में इसके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।

  •  नई दिल्ली में फिल्म लव इन द नाइन्टीज का ट्रेलर जारी किया गया। यह अरुणाचल प्रदेश के तागिन समुदाय पर बनी पहली फिल्म है। फिल्म का निर्देशन तापन नातम ने किया है और इसमें तागिन समुदाय की संस्कृति, जीवनशैली और अन्य पहलुओं को दर्शाया गया है।
  • राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 2023 रजिस्ट्रेशन शुरू* रजिस्ट्रेशन लिंक- rajolympic.rajasthan.gov.in *अबकी बार एक साथ टीम का चयन करके सामूहिक रजिस्ट्रेशन कर सकते है*
  • भारत ताशकंद में एशिया कप चरण दो तीरंदाजी विश्‍व रैंकिग टूर्नामेंट में 14 पदक जीतकर शीर्ष पर रहा।
  • भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमण्ड लीग का खिताब जीत लिया है। उन्होंने 88 दशमलव छह सात मीटर भाला फेंक कर यह खिताब जीता।
  • मौसम
  • बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और इसके आसपास के क्षेत्र में चक्रवात बन गया है। इससे इस इलाके में आठ मई तक कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है। नौ मई के आसपास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में गहरे दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है। इसके बाद ये चक्रवाती तूफान में बदल कर बंगाल की खाड़ी के मध्य में बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने कहा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

     

    मौसम विभाग ने इस महीने की आठ से बारह तारीख तक अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अधिकतर जगहों पर मध्यम वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने इस महीने की नौ तारीख से मछुआरों, छोटे जहाजों और नौकाओं को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व तथा अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के आसपास के क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में मौजूद लोगों को आठ मई तक सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में आठ से बारह मई तक पर्यटन और पोत परिवहन को रोकने की सलाह दी है

  • पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम  33  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  24 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.