• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 06 November 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News 06 November 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 06 November 2023 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Nov 6, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए ऑड-ईवन वाहन व्‍यवस्‍था लागू रहेगी। बीएस-थ्री पेट्रोल वाहनों और बीएस-फोर डीजल वाहनों पर जो प्रतिबंध लगाया गया था, वह भी जारी रहेगा।आवश्यक वस्तुओं के एलएनजी, सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों तथा आवश्यक सेवा वाहनों को छोड़कर अन्य ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश करने पर प्रतिबंध है। पिछले दिशा निर्देश में फ्लाईओवर, ओवरब्रिज और पावर ट्रांसमिशन पाइपलाइन पर तोड़फोड़ के काम की छूट दी गई थी, लेकिन अब इन पर भी रोक लगा दी गई है।
  • 54वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 20 नवंबर से गोवा में आयोजित किया जाएगा। यह 28 नवंबर तक चलेगा।  अंतर्राष्ट्रीय जूरी प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार के विजेता का चयन करेगी। विजेता फिल्‍म के निर्देशक और निर्माता को पुरस्कार स्वरूप गोल्डन पीकॉक, 40 लाख रुपये नकद और प्रमाण पत्र दिये जायेंगे।   फिल्म महोत्सव में प्रतिष्ठित सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेता और निर्माता माइकल डगलस को प्रदान किया जाएगा।इस महोत्‍सव के दौरान 270 फिल्‍में दिखाई जायेंगी। 13 वर्ल्‍ड प्रीमियर सहित 198 फिल्‍में अंतरराष्‍ट्रीय श्रेणी में दिखाई जायेंगी। प्रारंभिक फिल्‍म स्‍टूअर्ट गैट द्वारा निर्देशित कैचिंग डस्‍ट और समापन फिल्‍म रोर्बट कोलोडिनी द्वारा निर्देशित फैदरवेट होगी। भारतीय पैनोरमा खंड में 25 फीचर फिल्‍म और 20 गैर-फीचर फिल्‍म दिखाई जायेंगी। फीचर श्रेणी में शुरूआत मलयालम फिल्‍म आट्टम से होगी और गैर-फीचर श्रेणी में सबसे पहले मणिपुर की फिल्‍म एंड्रो ड्रीम्‍स दिखाई जायेगी।
  • स्टारडम और पीने-पिलाने के शगल के चलते हमेशा वे लोगों से घिरे रहते थे, लेकिन जीवन के आख़िरी महीनों में संजीव कुमार बेहद तन्हाई में रहे और अपनी बीमारी से अकेले जूझते रहे.कहा जा सकता है कि जीवन के सफ़र में भी बतौर कलाकार संजीव कुमार हमेशा इम्तिहान देते ही नज़र आएइन सबके बावजूद उनके चेहरे की स्माइल हमेशा बनी रही और उनके अभिनय की ख़ास शैली में इस मोहक मुस्कान का अहम योगदान रहा.1968 में संघर्ष फ़िल्म में संजीव कुमार ने दिलीप कुमार के सामने दमदार अभिनय करके अपना जो सिक्का जमाया, वह उनकी मौत के समय तक यानी अगले 17 सालों तक जारी रहा. इस दौरान संजीव कुमार ने ना केवल बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाब फ़िल्में दीं बल्कि लीक से हटकर ऐसी फ़िल्मों में भी काम किया जो अपने दौर से कहीं आगे की फ़िल्में थीं.

    1970 में प्रदर्शित खिलौना में मानसिक बीमारी का सामना कर रहे किरदार ने उन्हें शोहरत और कामयाबी के आसमान पर बिठा दिया. दो साल बाद 1972 में आयी कोशिश में उन्होंने बिना बोले अपनी आंखों से जादू भरा अभिनय कर दिखाया.

    एक तरफ़ वे शोले और त्रिशूल जैसी मल्टीस्टारर फ़िल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतते रहे वहीं दूसरी तरफ़ प्रयोगधर्मी फ़िल्मों के ज़रिए भी लोगों को चौंकाते रहे. 1974 में नया दिन, नई रात में उन्होंने नौ तरह कि किरदार निभाकर लोगों को अचरज में डाल दिया था.

    1960 से 1985 के बीच संजीव कुमार ने 153 फिल्मों में काम किया. इसमें दस्तक और कोशिश के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. बी-ग्रेड की फ़िल्मों में काम करके यहां तक पहुंचना आसां नहीं होता लेकिन संजीव कुमार ने इस मुकाम को हासिल कर दिखाया.

     उदयपुर डिपो की रोजवेज बस में डांगपाड़ा के पास एक महिला ने चलती बस में बच्चे को जन्म दिया है.यह महिला मध्यप्रदेश के बाजना की रहने वाली है. महिला गर्भवती थी और अपने पति के साथ बाजना जाने के लिए उदयपुर से बांसवाड़ा के लिए आ रही थी. उसी दौरान उसको प्रसव पीड़ा होने लगी. तब बस को रोक कर बस में मौजूद महिलाओं ने महिला की डिलीवरी करवाई. बाद में महिला को इसको के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

    राजस्थान के उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात एक युवक ने शरीर पर कथित तौर पर डेटोनेटर बांधकर खुद को उड़ा लिया.. प्रारंभिक जांच से पता चला कि मृतक का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था और युवती की किसी और के साथ सगाई होने से वह परेशान था.  दोनों के एक ही गोत्र के होने के कारण उनके बीच शादी नहीं हो सकती थी.

    उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में कई बड़े धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन होने हैं। अयोध्या के दीपोत्सव के बाद काशी की देव दीपावली में भी लाखों की संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है। इसे देखते हुए काशी को अभेद्य किला बनाने की कवायद अभी से शुरू कर दी गई है। काशी के 84 घाटों को 9 जोन, 11 सेक्टर और 32 सब सेक्टर में बांटकर सुरक्षा-व्यवस्था का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है।

    दिवाली का त्योहार हर किसी के लिए बेहद खास होता है। शापिंग करना, घर सजाना, दीप जलाना, मिठाइयां बांटना, ये त्योहार लोगों की खुशियां और रौनक कई गुना बढ़ा देता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो मुनाफे के चक्कर में लग जाते हैं इस त्योहार को बर्बाद करने पर। एनबीटी की टीम दिवाली से पहले ऐसे ही काले कारोबार के सौदागरों को बेनकाब करेगी नकली मावे का धंधा शुरू हो चुका है।  दरअसल असली मावा की कीमत काफी ज्यादा पड़ती है और इसलिए ये लोग सिंथेटिक मावा तैयार करते हैं। ये दिखने में और खाने में कुछ ज्यादा अलग नहीं लगता, लेकिन खतरनाक इतना होता है कि अगर ज्यादा तबियत बिगड़ जाए तो मौत भी हो सकती है।मावा बनाते समय ये इसमें इसमें टेलकम पाउडर, चूना और चॉक भी मिला देते हैं और फिर करीब 200 रुपये किलो के हिसाब से ये पूरे बाजार में सप्लाई होता है। हलवाई की दुकानों पर यही सिंथेटिक मावा जाता है और फिर इनमें चीनी और दूसरी चीजें मिलाकर मिठाई बना दी जाती है। ये खाने में बेशक टेस्टी होती है, लेकिन जो चीजें इसमें मिली हैं वो शरीर के लिए बेहद खतरनाक हैं। पेट खराब होना, उल्टियां, डायरिया ये तो साधारण सी बात है, लेकिन कई बार इन मिठाइयों को खाकर अस्पताल जाने की भी नौबत आ जाती है। खासकर बच्चों के लिए इन मिठाइयों को पचा पाना आसान नहीं होता।

    कैसे करें जहरीली मिठाइयों की पहचान?

    – मावे की पहचान करने का सबसे आसान तरीका है आयोडीन। आप अपने घर में आई मिठाई पर 2 बूंद आयोडीन की डालिए। अगर मिठाई का रंग काला पड़ गया तो समझिए मावा मिलावटी है, मिठाई जहरीली है। खाते हुए शायद आपको पता न चलें, लेकिन वो आपके और आपके परिवार की सेहत को बिगाड़ सकती है।

    – खोवा की मिठाई अगर दानेदार हैं तो इसका मतलब उनमें मिलावट है। शुद्ध मावा चिकना होता है नाकि दानेदार। इस तरह की मिठाई लेने से बचें।

    – मिठाई के वर्क में भी मिलावट की खबरें अक्सर सामने आती हैं। इसे आप जलाकर चेक कर सकते हैं। अगर वर्क नकली होगा तो वो जलने के बाद हल्का ग्रे रंग का हो जाएगा जबकि असली वर्क जलकर भी वैसा ही रहता और एक गोले की तरह इकट्ठा हो जाता है।

    – मिठाई के रंगों में भी मिलावट की जाती है। आप आसानी से इसे भी पहचान सकते हैं। नकली और जहरीले रंग हाथ में छूटने लगते हैं।

    उदयपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर होम वोटिंग के लिए 3,832 मतदाताओं ने अप्लाई किया है। अब ये मतदाता घर से वोट कर सकेंगे लेकिन, मतदान केंद्रों पर इनका वोट मान्य नहीं होगा। अब मत पत्र प्रकाशित होने के बाद इन्हें घर से वोट कराने की सुविधा पर निर्वाचन विभाग काम शुरू करेगा।

     

  • गोवा में 37वें राष्‍ट्रीय खेलों में आज गोवा के शुभम देबनाथ ने ट्रेडिश्‍नल योगासन में स्‍वर्ण पदक जीता। ये राज्‍य का 12वां स्‍वर्ण पदक है। निशानेबाजी में पुरुषों की राइफल थ्री पोजीशन और 25 मीटर फायर पिस्‍टल की स्‍पर्धाएं आज सम्‍पन्‍न हो गईं। 25 मीटर रैपिड फायर में मध्‍य प्रदेश के विजयवीर ने स्‍वर्ण पदक हासिल किया। रजत हरियाणा के अनीष और कांस्‍य पदक हरियाणा के ही आदर्श सिंह को मिला। लॉन टेनिस के महिला डबल्‍स का स्‍वर्ण पदक महाराष्‍ट्र को और रजत तेलंगाना को मिला।

    पदक तालिका में महाराष्‍ट्र का दबदबा जारी है। उसने अब तक 69 स्‍वर्ण सहित कुल 199 पदक जीते हैं और वो तालिका में शीर्ष पर है। सर्विसेज स्‍पोर्ट्स कन्‍ट्रोल बोर्ड 54 स्‍वर्ण सहित कुल 109 पदक के साथ दूसरे नम्‍बर पर है। हरियाणा के 40 स्‍वर्ण सहित 140 पदक हैं और वो तालिका में तीसरे नम्‍बर पर है। गोवा में राष्‍ट्रीय खेल 28 स्‍थानों पर हो रहे हैं और ये 9 नवम्‍बर तक खेले जाएंगे।

  • बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 595 अंक चढ़कर 64,959 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 181 अंक  बढ़कर 19,412 पर पहुंच गया।
  • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5739 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6026
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 78200
  • मौसम
  • आज मौसम सामान्‍य रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान आसमान साफ रहने की संभावना है। वहीं सुबह के समय हल्‍की धुंध छाई रहेगी।
  •  उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  18  सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.