• Thu. Nov 28th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 07 August 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 07 August 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 07 August 2023 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Aug 7, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर..
  • राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर नई दिल्ली में समारोह आयोजित किया  गया।
  • लोकसभा ने फार्मेसी (संशोधन) विधेयक 2023 पारित कर दिया है। विधेयक फार्मेसी अधिनियम 1948 में संशोधन करेगा। विधेयक में जम्मू और कश्मीर फार्मेसी अधिनियम 2021 के तहत पंजीकृत या योग्य व्यक्तियों से संबंधित एक विशेष प्रावधान है। कोई भी व्यक्ति जिसका नाम जम्मू और कश्मीर फार्मेसी अधिनियम के अंतर्गत बनाए गए फार्मासिस्टों के रजिस्टर में दर्ज है या निर्धारित योग्यता रखता है तो उसे फार्मासिस्टों के रजिस्टर में दर्ज माना जाएगा। यह विधेयक जम्मू-कश्मीर के युवाओं से संबंधित है।
  • अंतरिक्ष में जुड़वां तारों का जन्म हो रहा है. इस अद्भुत दुर्लभ नजारे को जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (JWST) ने कैद किया. जब यह फोटो धरती पर बैठे वैज्ञानिकों को मिली, तो वो हैरान रह गए. इनके जन्म से निकलने वाला विस्फोट कम समय के लिए था, लेकिन जेम्स वेब ने उसे कैद कर लिया ऐसे विस्फोट और तारों को हरबिग-हारो हरबिग-हारो के बनने के लिए उपयुक्त माहौल का होना जरूरी है. इस समय इन बेबी स्टार्स को प्रोटोस्टार भी कहते हैं.  प्रोटोस्टार बेहद घने गैस और धूल के जुड़ने से बनते हैं. ये धूल और गैस अपनी ही ग्रैविटी की वजह से टूट जाते हैं और तेजी से घूमते हैं. ये जब घूमते हैं तब आसपास से बहुत सारी चीजों को खींचते हैं. जो जुड़कर तारा बनाते हैं. उनके चारों तरफ बादलों का घेरा रहता है. ये बादल अलग-अलग रंगों के हो सकते हैं.
  • इन जुड़वां तारों के चारों तरफ बहुत ज्यादा मैग्नेटिक फील्ड है. इनके चारों तरफ रोशनी की जेट है. जो इनके ध्रुवों की तरफ जा रही हैं. ये तारे इस समय दो चमक..चमकते हुए बल्ब की तरह हैं. JWST का इंफ्रारेड कैमरा बेहद संवेदनशील है. इंफ्रारेड रोशनी अंतरिक्ष के धूल के बीच से आर-पार हो जाती है. लेकिन  बाकी रोशनी ऐसा नहीं कर पातीं. इसलिए ही जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप अंतरिक्ष की गहराइयों में देखने में ज्यादा काबिल है.वैज्ञानिकों का अनुमान है कि हरबिग-हारो 46/47 की उम्र ज्यादा नहीं है. ये कुछ हजार साल ही पुराने हैं. अभी इन्हें पूरी तरह से बनने में लाखों-करोड़ों साल साल लगेंगे.
  • हाल ही में नैरोबी अफ्रीका में हाथियों के खान-पान के बारे में शोध किया गया था। बताया गया कि हाथी अपने खाने में विविधता पसंद करते हैं। इस शोध का मुख्य उद्देश्य हाथियों की खान-पान की आदतें जानना था जिससे कि भविष्य में उन्हें ठीक से संरक्षित किया जा सके। इस शोध में केन्या के हाथियों को दो समूह में बांटा गया था। जिससे कि उनकी खान-पान की आदतों का ठीक से पता लगाया जा सके। वैज्ञानिकों को इसमें सफलता भी मिली। वे दोनों समूहों के हाथियों के बारे में पता करने में सफल रहे कि किसे किस तरह के पौधे खाना पसंद है। हाथियों के बारे में मशहूर है कि उन्हें गन्ने और केले बहुत पसंद होते हैं। असम के बारे में अक्सर खबरें आती रहती हैं कि वहां हाथी सैनिक कैम्पस में घुसकर टैंकों में रखी शराब को पी जाते हैं। वे नशे में खूब उत्पात भी मचाते हैं।
  • इन चौपायों की तरह ही पक्षियों की भी खान-पान के मामले में पसंद-नापसंद होती है। एक तोते को चाय इतनी पसंद थी कि वह घर वालों को चाय पीते देख पिंजरे में उछल-कूद मचाने लगता था। जब तक उसे चाय न दी जाए शोर मचाता रहता था। कहता था-मम्मी, चाय दो, चाय दो। जब उसे चाय और बिस्कुट दिए जाते तो चोंच में बिस्कुट को पकड़कर चाय में डुबोता और खाता। इसी तरह कौए भी यदि सूखे चावल खाने को पाएं तो वे उसे पानी में भिगोते हैं, तब खाते हैं। दूसरी चिड़ियों को नमकीन खाना इतना पसंद नहीं होता, मगर कौए इसका अपवाद होते हैं। हां, वे कबूतरों की तरह बाजरा या गेहूं अथवा मक्का नहीं खाते।  खिड़की पर आने वाला कौआ बिस्कुट खाता है, ब्रेड, रोटी भी। कभी-कभी जब उसका इन चीजों को खाने का मन नहीं होता, तो इनकी तरफ देखता भी नहीं है। बंद खिड़की पर चोंच मारकर कुछ और खाने को मांगता है। न दो कांव-कांव करके पूरा घर सिर पर उठा लेता है। ऐसे में यदि घर में कोई मिठाई रखी है और वह उसे दे दी जाए तो बड़े शौक से खाता है। चोंच में भरकर अपने बाल-बच्चों के लिए भी ले जाता है। कई बार लगता है कि शायद वह मादा कौआ होगी, लेकिन कोई जरूरी नहीं क्योंकि पक्षियों में पिता भी अपने बच्चों को पालते हैं। उनके खान-पान का प्रबंध करते हैं।

    जानवरों की दुनिया में भी तरह-तरह के खेल, मेल, मिलाप, लड़ाई-झगड़े हैं, शत्रु-मित्र की पहचान है मनुष्य की दुनिया की तरह। उन्हें भी स्वाद की पहचान है, जबकि मनुष्य इसे सिर्फ अपनी थाती समझता है। वह अपने को धरती का मालिक भी मानता है, जबकि यह धरती उन सबकी है, जो इस पर रहते हैं। इनमें तमाम पशु-पक्षी, कीट, पतंग, पेड़, पौधे, नदी, पहाड़, समुद्र सब शामिल हैं। इनमें से हर एक के अपने-अपने जीवन जीने, रहने-सहने के तौर- तरीके हैं। जिनमें वक्त के साथ ये बदलाव भी करते हैं। जैसे कि बिल्लियों को कूलर या एसी में सोना इन दिनों काफी पसंद आता है, जबकि उन्हें कहां से इन चीजों की आदत पड़ी। जब से वे अस्तित्व में आईं तब क्या कूलर और एसी ही थे? लेकिन वक्त के साथ सब अपने को दुनिया के बदलाव के नियम के तहत ही बदलते हैं। इसी तरह किसी गाय की पसंदगी-नापसंदगी देखनी हो तो उसे कुछ चीजें खिलाकर देखिए। जो चीजें वह नहीं खाना चाहती, उनसे तुरत मुंह फेर लेगी, सिर हिलाकर खाने से मना करेगी, फिर भी न माने तो सींग हिलाकर मारने की धमकी भी देगी। है न दिलचस्प।सच तो ये है कि हम मंगल पर एक वायरस खोजने को बेकरार हैं कि काश! जीवन का कोई चिह्न मिल सके। यह भी क्या हमारे अलावा भी इस अंतरिक्ष में किसी और का अस्तित्व है, लेकिन हमारे आसपास, बाजू में मनुष्य से इतर जो दुनिया है, जहां न जाने कितने जीवधारी, पेड़-पौधे रहते हैं, उनकी तरफ हमारा ध्यान अक्सर नहीं जाता। जबकि उन्होंने भी लगातार अपने जीवन के तरीके बदले हैं। बहुत से घोसलों को घास के मुकाबले टीवी एंटिना के तारों से बना देखा है। यह भी एक बदलाव ही है।

    एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने  को प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल बिल, 2023 के ‘कठोर प्रावधानों’ पर चिंता व्यक्त की और लोकसभा अध्यक्ष से इसे संसदीय चयन समिति को सौंपने का आग्रह किया.मौजूदा प्रेस और पुस्तक पंजीकरण अधिनियम 1867 (पीआरबी) का स्थान लेने के लिए लाया गया विधेयक 3 अगस्त को विपक्ष की अनुपस्थिति में राज्यसभा में ध्वनि मत से पारित हुआ था.

    कहा गया कि नया कानून ‘एक प्रकाशन कैसे काम करता है, इसमें अधिक दखल देने और मनमानी जांच करने के लिए सरकार की शक्तियों को विस्तृत करता है’. साथ ही कहा कि कुछ प्रावधान ‘अस्पष्ट’ हैं और अस्पष्टता के ‘प्रेस की स्वतंत्रता पर प्रतिकूल प्रभाव’ हो सकते हैं.बयान में कहा गया है कि नया विधेयक प्रेस रजिस्ट्रार के अलावा सरकारी एजेंसियों को इसके कार्यों का संचालन करने की अनुमति देता है, जिसमें पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियां भी शामिल हो सकती हैं पत्रकारों के निकाय ने इस ओर इशारा किया कि विधेयक की धारा 4(1) और 11(4) सरकार को यह अनुमति देती है कि वह ‘आतंकवादी कृत्य या गैरकानूनी गतिविधि’ या ‘राज्य की सुरक्षा के खिलाफ कुछ भी करने’ के आरोप में दोषी ठहराए गए लोगों को पत्रिका निकालने के अधिकार से वंचित कर सके.

    प्रदेश में सघन #मिशन_इन्द्रधनुष अभियान 5.0 का राज्यस्तरीय शुभारंभ जयपुर में वैशाली नगर स्थित राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हुआ।सभी जिलों में तीन महीनों में 6 – 6 दिन चलने वाले इस विशिष्ट टीकाकरण अभियान में टीकाकरण से वंचित जन्म से 5 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे।

    9 अगस्त को वर्ल्ड ट्राइबल डे के मौके पर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में  एक रैली होगी। बांसवाड़ा राजस्थान का आदिवासी बहुल जिला है। यह गुजरात सीमा से लगा है। ऐसे में राज्य में होने वाले चुनाव से पहले ट्राइबल डे के मौके पर  आदिवासियों के  रैली कर बड़ा संदेश देंगी

    झीलों की नगरी उदयपुर में जुलाई महीने में भी पर्यटकों का ग्राफ इस शहर में जून महीने से बढ़ा है। ट्रैवल मैग्जीन एंड लीजर ने फेवरेट सिटी इन वर्ल्ड की लिस्ट में लेकसिटी को दूसरा स्थान देने के बाद उदयपुर के प्रति बढ़े क्रेज इन आंकड़ों में साफ दिखाई दे रहा है।ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद जुलाई में  उदयपुर में पर्यटकों की बहार  है। साल 2023 के अमूमन हर महीने में औसत उदयपुर के पर्यटकों की संख्या अच्छी ही रही है और अब आने वाले समय में भी पर्यटकों के लिए उदयपुर तैयार है। लोग घूमने के लिए उदयपुर आते है और साथ के उदयपुर के आसपास के पर्यटन स्थल कुंभलगढ़ से लेकर रणकपुर तक जाते है।उदयपुर शहर में फतहसागर झील, पिछोला झील, जयसमंद झील व उदयसागर झील के साथ ही शहर के अन्य पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए जो प्लानिंग टूरिस्ट बनाते है तो उसमें उनको करीब तीन दिन तक तो रुकना होता ही।जुलाई महीने में उदयपुर में 130500 घरेलु तथा 5461 विदेशी यानि कुल 135961 पर्यटक यहां आए।उम्मीद करते हैं कि यही ट्रेंड आगे भी बना रहेगा।

    प्रतापगढ़ जिले के सालमगढ़ इलाके में सोमवार सुबह ।5 घंटे पहले जन्मे बच्चे को किसी ने झाड़ियों में फेंक दिया। नवजात के शरीर में जगह-जगह कांटे चुभ गए। जिससे शरीर से खून निकलने लगा। बच्चे के गले और हाथ-पैर पर भी चोट लगी हुई है। तड़पते नवजात के रोने की आवाज सुनकर एक व्यक्ति वहां पहुंचा। इसी दौरान घनी झाड़ियों से उसे एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। उसने पास जाकर देखा तो बच्चा झाड़ियों में पड़ा था। बच्चे को देखकर सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

    पुलिस एक बार तो हम बच्चे की हालत देखकर सन्न रह गई । उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां से प्रतापगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में अब बच्चे की स्थिति में सुधार है।जिला अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ ने बताया कि इस बच्चे का जन्म पांच-छह घंटे पहले हुआ है। बच्चे का वजन 1 किलो 315 ग्राम है। बच्चे की स्थिति को देखते हुए उसे डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है।मामले में पुलिस अब बच्चे को फेंकने वालों का पता लगा रही है। पुलिस ने बताया कि जंगल के 5 किमी के दायरे में करीब आधा दर्जन गांव आते हैं। यहां लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पीएससी, सीएससी, बीट कॉन्स्टेबल, मुखबिर, सीएलजी सदस्यों को मामले के बारे में बताया गया है। इसके साथ ही आसपास के अस्पतालों में पिछले 24 घंटे के दौरान हुए प्रसव की जानकारी जुटाई जा रही है।

    उदयपुर  सुखेर पुलिस थाना क्षेत्र के डागलियों की मंगरी भुवाणा में एक खेत के अंदर बना बिना मुंडेर के कुएं से एक 35 वर्षीया महिला की लाश बरामद हुई।  मृतका की पहचान उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई मृतक पिछले 2 वर्ष से मानसिक रोगी बताई जा रही है।मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चारी भिजवाया गया। वहीं इस मामले में अग्रिम अनुसन्धान जारी है।

    उदयपुर एसीबी की टीम ने सोमवार को बिछड़ी पंचायत के पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।  पटवारी  को 9 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गोरतलब हैं की रिश्वतखोर पटवारी ने  कुल 13000 रिश्वत की मांग की थी। जिसमे से आरोपी पटवारी पूर्व में परिवादी से 3000 रूपए की राशि एडवांस में ले चूका था।सोमवार को आरोपी पटवारी ने परिवादी से लिए 10000 रूपए और 1000 रुपए पुनः लोटाए। कुल 9000 की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रँगे हाथों पकड़ा।आरोपी पटवारी के घर और अन्य ठिकानों पर भी एसीबी द्वारा तलाशी ली जा रही हैं।

    उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में देर रात ट्रांसपोर्ट नगर के बाद स्थित एक पान की केबिन पर कुछ लोगों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।  इस दौरान अज्ञात लोगों ने हिरण मगरी सेक्टर 3 निवासी के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला बोल दिया।हमले में गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। प्रताप नगर थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव को एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।  घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए  पुलिस ने अज्ञात लोगों की तलाश शुरू कर दी।

    राजस्थान में आज से 17 नये जिले और 3 नये संभाग अस्तित्व में आ गये हैं। मुख्यमंत्री  ने जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नये जिलों और संभागों का उद्घाटन किया।

    नव गठित सलूंबर का विधिवत उद्घाटन सोमवार 7 अगस्त 2023 को किया गया । मुख्यमंत्री  ने जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम से नए जिले की शिला पट्टिकाओं का किया अनावरण किया

    सलूंबर में उद्घाटन से पहले समारोह नगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के साथ हवन में आहुतियां दी और पूजा-अर्चना की गई । सरकार ने सलूंबर में IAS प्रताप सिंह और IPS अरशद अली को OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) लगाया था। नए जिलों का नोटिफिकेशन जारी होते ही अब उनका पद कलेक्टर और एसपी हो गया है।

  • राजस्थान में जिलों की संख्या हो जाएगी 50
  • जोधपुर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, शिक्षकों को समस्त जिलों में तबादलों का लाभ मिले, करीब 16 साल से जैसलमेर में ड्यूटी दे रही शिक्षिका को गृह जिले भेजने के आदेश,
  • उदयपुर . गोगुंदा रेंज के जसवंतगढ़ के ओगड़ा कला गांव में स्थित एक कुएं में रात को पैंथर गिर गया। इसकी सूचना पर उदयपुर से रेस्क्यू टीम पहुंची और पैंथर को निकाल कर गोगुंदा रेंज के अधिकारियों को सुपुर्द किया। जानकारी के अनुसार ओगड़ा कला गांव के लोगों ने एक कुएं में पैंथर को गिरा हुआ देखा। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। उदयपुर बायोलॉजिकल पार्क से सुबह 9:30 बजे रेस्क्यू टीम जसवंतगढ़ के लिए रवाना हुई। टीम ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद पैंथर को कुएं से निकाला। रेस्क्यू प्रभारी  ने बताया कि कुएं से निकाली गई पैंथर मादा है। यह पैंथर करीब ढाई साल की है
  • पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र,उदयपुर द्वारा शिल्पग्राम में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत नाटक”मोहन से मसीहा”का मंचन हुआ
  • ‘सनम बेवफा’ जैसी फिल्मों का हिट म्यूजिक देने वाले मशहूर संगीतकार महेश रामप्रसाद शर्मा का 71 साल की उम्र में 6 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे बॉलीवुड की दिग्गज संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल में से प्यारेलाल के भाई थे। महेश शर्मा ने अपने मित्र किशोर शर्मा के साथ मिलकर इक्के पे इक्का, चांद का टुकड़ा, बलवान, एक ही रास्ता, कमसिन, नजर के सामने जैसी कई फिल्मों को अपने संगीत से सुपरहिट बनाया।महेश शर्मा पांच छह भाई थे।  महेश शर्मा म्यूजिक कंपोजर के साथ एक बेहतर वायलन प्लेयर भी थे। किशोर के साथ मिलकर दिया ‘सनम बेवफा’ संगीत काफी हिट रहा था। इसका गाना चूड़ी मजा न देगी, कंगन मजा न देगा…आज भी सुना जाता है।
  • बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 232 अंक बढ़कर 65,953 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80 अंक चढ़कर 19,597 पर पहुंच गया।
  • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5624  सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5905
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 78300
  • मौसम
  •  पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। अगले कुछ दिन पश्चिमी राजस्थान में   मौसम शुष्क रहेगा। वहीं पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 7 से 9 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश  होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में 10 और 11 अगस्त को बीकानेर और जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 7 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
  • पाकिस्तान से आई हवा गर्मी और उमस बढ़ाएगी ; आज से  तेज बारिश का दौर थमेगा
  • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  23 सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ..

Leave a Reply

Your email address will not be published.