- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
- कश्मीर घाटी में आज सुबह गांदरबल जिले में बालतल और अनंतनाग जिले में नुनवान-पहलगाम मार्गों पर हुई तेज बारिश के कारण प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा को अस्थायी तौर पर रोक दी है।यात्रा मार्गों पर मौसम ठीक होने के बाद ही यात्रा बहाल की जाएगी। कल शाम लगभग 85 हजार श्रद्धालु भगवान शिव की पवित्र गुफा का दर्शन कर चुके थे।इस बीच, नकली अनुज्ञा पत्र रखने वाले तीन सौ से अधिक तीर्थयात्रियों को जम्मू की अस्थायी खिड़कियों पर ताजा पंजीकरण कराने के बाद वैध अनुज्ञा पत्र दिए गए हैं। इन तीर्थ यात्रियों को ट्रेवल एजेंसियों ने जाली पंजीकरण के जरिए धोखा दिया था।इससे पहले, आज तडके सात हजार से अधिक तीर्थयात्रियों का आठवां जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ।
- सब्जियों के साथ ही अब फूलों के दामों में भी महंगाई नज़र आने लगी है। सावन माह में फूलों की मांग अधिक है। वहीं मंडी में आवक कम होने से दामों में तेजी से उछाल आया है। 15 दिनों में फूलों के दामों में 80 से 100 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। नए गेंदा फूल के दाम पहली बार 100 रुपये प्रतिकिलो के पार पहुंचे हैं। फूल विक्रेताओं के अनुसार अभी गेंदा फूल खेतों में पककर तैयार हुआ है। हर साल नए गेंदे के दाम अधिकतम 50 रुपये प्रतिकिलो ही होते हैं। वहीं गुलाब फूल के दाम 200 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गए हैं। रजनीगंधा और नवरंग फूलों के दामों पर भी महंगाई की मार है।मंडी में फूलों की आवक बेहतर बनी हुई है, लेकिन सावन माह में फूलों की मांग अधिक होने से आवक कमजोर साबित हो रही है।सावन माह में फूलों की मांग अधिक होने से गेंदा फूल मंडी में 120 रुपये किलो तक बिक रहा है। जबकि हर साल जब गेंदा फूल की आवक प्रारंभ होती है तब 50 रुपये प्रति किलो से अधिक दाम नहीं रहते है। गुलाब का फूल सावन माह के पहले 100 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा था, सावन में मांग बढ़ते ही दाम दोगुने हो गए हैं।आने वाले दिनों में दाम ओर बढ़ने की संभावना है। रंजनीगंधा का फूला 400 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है, जबकि सावन से पहले 200 रुपयेजबकि सावन से पहले 200 रुपये किलो मिल रहा था।
सब्जियों के दाम भी आसमान पर है। देशभर में सुर्खियों में बने हुए टमाटर के दाम मंदसौर में भी 100 रुपये से अधिक है। वहीं मिर्ची के दाम भी 100 रुपये प्रतिकिलो व इससे अधिक बने हुए हैं। गिलकी, तरोई, कद्दू, धनिया, अदरक सहित अधिकांश सब्जियों के दामों में तेजी बनी हुई है। सब्जी विक्रेताओं के अनुसार अभी मांग अधिक और आवक कम है।
राजस्थान व मध्यप्रदेश की सीमा के स्थित 15 जिलों के कलेक्टर-एसपी के साथ आज उदयपुर में बैठक हुई। राजस्थान के राज्यपाल और मध्य प्रदेश के राज्यपाल की संयुक्त अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्यपाल ने कहा कि राजस्थान और मध्यप्रदेश मेंअपराध नियंत्रण के लिए पुलिस आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करें:राजस्थान व मध्यप्रदेश के अफसरों की बैठकमें, विधानसभा व लोकसभा चुनाव को लेकर सर्तकता बरतने पर जोर रहा
- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राज्य सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 2058 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) और 1588 नर्स (जीएनएम) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू हो जाएंगे।कैंडिडेट्स आवेदन 8 अगस्त तक कर सकते हैं। RSMSSB ने भर्ती को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। अधिसूचना के अनुसार एएनएम के 2058 पदों और नर्स के 1588 पदों समेत कुल 3646 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। परीक्षा की संभावित तिथि 24 सितंबर है। भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ-साथ एएनएम या हेल्थ वर्कर के पाठ्यक्रम में पास होना चाहिए। आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस भर्ती के आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 200 रूपए आवेदन शुल्क और एससी,एसटी,ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रूपए आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा।
- कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स में आज पीवी सिंधु का सामना चीन की गाओ फांग जी से होगा। कल रात दूसरे दौर में सिंधु को वॉकओवर मिला था और वे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं।
पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने दूसरे दौर के मुकाबले में आज ब्राजील के यगोर कोएल्हो को 21-15, 21-11 से पराजित किया।वहीं, पुरुष डबल्स के मैच में वी. जी. पंजाला और के. पी. गरागा को इंडोनेशिया के हेंड्रा सेतियावान और मोहम्मद एहसान से हार का सामना करना पडा।
- बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 505अंक घटकर 65 हजार 280 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 165अंक घटकर 19 हजार 331 दर्ज हुआ।
-
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5534 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5811
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 75700 - मौसम
- प्रदेश में मानसूनी बारिश की गतिविधियां फिर से शुरू हो गई हैं। कुछ स्थानों पर दोपहर बाद मौसम बदला और तेज बारिश हुई। इससे उमस और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 6 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने की प्रबल संभावना है। जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 6-7 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होगी। इस दौरान कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक और बीकानेर में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें कोटा, बारां, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और बीकानेर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
-
उदयपुर में उमस की स्थिति के पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…