• Wed. Sep 27th, 2023

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 07 June 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 07 June 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 07 June 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Jun 7, 2022
  •  हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • देश में अब तक 194 करोड़ 27 लाख से अधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।
  • भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की अधिकतम सीमा बढ़ा दी है अब आधार से बिना जुड़े यूजर आईडी से 1 महीने में अधिकतम टिकटों की बुकिंग की सीमा 12 टिकट कर दी गई है जबकि आधार से जुड़े user-id से 1 महीने में अब 24 रेलवे टिकट बुक कराए जा सकते हैं।
  • राजस्थान में सीमा सुरक्षा बल ने श्रीगंगानगर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चार लोगों को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है प्रारंभिक जांच के अनुसार यह मादक पदार्थ पाकिस्तान से लाया गया था।
  • प्रदेश में 10 जून से मिलावटी खाद्य पदार्थों की की जांच के लिए डिकॉय ऑपरेशन चलाया जाएगा।
  • 10 जून को होने वाले राज्यसभा की 4 सीटों के चुनाव के लिए सभी प्रमुख दल अपने प्रत्याशियों को जिताने की जद्दोजहद में हैं।
  • राज स्किल 2022 प्रतियोगिता का पहला चरण कौशल नियोजन और उद्यमिता विभाग की ओर से जिला स्तर पर 8 और 9 जून को होगा 3 चरणों में होने वाली यह प्रतियोगिता औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षणार्थियों और तकनीकी दक्ष नॉन आईटीआई युवाओं के लिए अलग-अलग हो रही है आईटीआई श्रेणी के तहत व्यवसाय वार तैयार मेरिट के पहले 25 अभ्यर्थियों के बीच 8 और 9 जून को जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें पहले 4 स्थान पर रहने वाले प्रशिक्षणार्थी 15 और 16 जून को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे इसमें प्रत्येक व्यवसाय के पहले तीन स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी 21 और 22 जून को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे व्यवसाय वार दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को राज्यस्तरीय विजेता घोषित किया जाएगा विजेताओं को पुरस्कार के साथ ही भाग लेने का प्रमाण पत्र भी मिलेगा प्रतिभागियों के लिए कोई निर्धारित तकनीकी और शैक्षणिक योग्यता जरूरी नहीं है प्रतिभागी स्वयं द्वारा तैयार उत्पाद और मॉडल जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
  • आबकारी विभाग द्वारा जिले में विभिन्न कार्य वायु के दौरान जप्त किए वाहनों की नीलामी में 130 वाहनों के आरक्षित मूल्य से डूबने से ज्यादा की गोलियां लगी 18 बड़े वाहन 12 कार और एक दो पहिया वाहन के लिए न्यूनतम आरक्षित मूल्य 37 लाख रखा गया था जबकि 90 लाख की बोलिया लगी।
  • हर माह के 7 तारीख की तरह आज भी बार एसोसिएशन उदयपुर मेवाड़ वागड़ हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति ने न्यायालय परिसर में धरना दिया 40 वर्षों से चल रहे इस आंदोलन के तहत कोर्ट गेट पर पत्र वितरण किया गया और अधिवक्ता एकत्रित होकर धरना स्थल पर बैठे।
  • मनोरंजन जगत से
  • आज अमृता राव का जन्मदिन है उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में शामिल है इश्क विश्क मैं हूं ना विवाह आदि।
  • सिंगर केके का आखिरी गाना रिलीज हो गया है यह गाना शेर दिल द पीलीभीत सागा के लिए गाया गया है यह फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी सयानी गुप्ता की मुख्य भूमिकाएं है।
  • आज एकता कपूर का जन्मदिन है वह मनोरंजन इंडस्ट्री की सबसे कामयाब फीमेल फ्यूचर है शुरुआत में कुछ मुश्किलों के बाद आज वे बेहद सफल निर्माताबन चुकी है।
  • सेंसेक्स
  • बीएसई सूचकांक आज 568 अंकों की गिरावट लेकर 55107 पर रहा।
  • वहीं निफ्टी 153 अंकों की गिरावट के साथ 16416 पर बंद हुआ।
  • सर्राफा
  • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4801
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5236
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹61900
  • मौसम
  • भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग में देश के कुछ उत्तरी क्षेत्रों में कल तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिनमें उत्तरी राजस्थान हरियाणा पंजाब दिल्ली और बुंदेलखंड शामिल है इन क्षेत्रों में तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है लोगों को बाहर निकलते समय पर्याप्त सतर्कता बरतने का परामर्श दिया गया है।
  • दक्षिण पश्चिम मानसून दस्तक दे चुका है और आगे बढ़ रहा है इससे पहले उत्तर और मध्य भारत में भीषण गर्मी चल रही है मौसम विभाग के अनुसार 8 से 9 जून तक अलग-अलग स्थानों पर हीटवेव जारी रहेगी पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में 11 जून को बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।
  • शहर में तेज गर्मी का दौर जारी है पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.