- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
- प्रधानमंत्री ने सुमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए चल रहे प्रयासों में यूक्रेन सरकार से मदद जारी रखने को कहा है उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत की।
- रूस ने यूक्रेन में संघर्षविराम और कई क्षेत्रों में मानवीय गलियारों को खोलने की घोषणा की है राजधानी कीव बंदरगाह मारियो पोल खारकीव और सुमी में आज से संघर्षविराम शुरू होगा हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि संघर्षविराम कब तक जारी रहेगा रेड क्रॉस के अनुसार करीब 2 लाख लोग इन क्षेत्रों से निकलने का प्रयास कर रहे थे। रूस के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति के अनुरोध के बाद संघर्षविराम और मानवीय गलियारों को खोलने का फैसला किया गया है कार्यबल ने कहा ड्रोन के जरिए संघर्ष विराम पर नजर रखी जाएगी।
- मानवीय गलियारा संघर्ष क्षेत्र से नागरिकों को सुरक्षित जगह पर ले जाने के लिए बनाया गया एक रास्ता होता है यह तक काम करता है जब दोनों पक्ष थोड़े समय के लिए एक विशेष क्षेत्र में युद्ध रोकने के लिए सहमत होते हैं।
- यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 12 वा दिन है राजधानी कीव के शहरों में बमबारी जारी है और रूसी सेना कीव में दाखिल होने की कोशिश कर रही है। यूक्रेनी शरणार्थियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।
- संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च न्यायालय में यूक्रेन के प्रतिनिधि ने आग्रह किया कि रूस को यूक्रेन पर विनाशकारी हमला रोकने का आदेश दिया जाए। सुनवाई में रूस की ओर से कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ।
- वही यूक्रेन ने आज रूस की सेना से गिरे अपने इलाकों से नागरिकों को रूस और बेलारूस सुरक्षित पहुंचाने के रूस के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया। मानवीय गलियारे संबंधी रूस का विकल्प यूक्रेन को मंजूर नहीं है रूस के प्रस्ताव के अनुसार कीव और आसपास के इलाकों से भाग रहे नागरिकों को केवल बेलारूस पहुंचना चाहिए जो रूस का सहयोगी राष्ट्र है जबकि यूक्रेन ने आठ मानवीय गलियारों का प्रस्ताव रखा है और चाहता है कि रूसी गोलाबारी से फिलहाल अछूते उसके पश्चिमी इलाकों में नागरिक शरण ले।
- ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 76 विमानों से 16000 भारतीय नागरिक स्वदेश लौट चुके हैं हालांकि अभी भी 700 छात्र सूमी में है सूमी में स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण बनी हुई है। इधर भारतीय दूतावास ने संकेत दिए हैं कि बचाव अभियान अपने आखिरी चरण में है पिछले 24 घंटों में 13 विमानों में करीब 25 00 भारतीयों को वापस लाया गया है अगले 24 घंटे में 7 उड़ाने और जानी है।
- श्रम मंत्रालय आज से विशेष सप्ताह का आयोजन कर रहा है इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इनमें ई श्रम के तहत 25 करोड श्रमिकों का पंजीकरण उमंग ऐप पर ई श्रम की शुरुआत, पेंशन दान योजना ,राष्ट्रीय रोजगार सेवा केंद्र द्वारा मेले का आयोजन , रोजगार दाता कार्यक्रम और देश के 65 जगहों पर अनुसूचित जाति जनजाति और दिव्यांगों पर विशेष ध्यान देते हुए रोजगार शिविरों का आयोजन शामिल है।
- भारत सरकार के श्रम मंत्रालय द्वारा आईकॉनिक वीक की शुरुआत की गई है इसके तहत एक स्कीम डोनेट ए पेंशन शुरू की गई है इसमें असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए श्रम रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की गई है 18 से 40 वर्ष की उम्र वाले वह लोग जो असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं रजिस्ट्रेशन कराते हैं साथ में 660 से ₹2400 तक जमा कराते हैं तो उनके आयु वर्ग के हिसाब से 60 साल बाद ₹3000 पेंशन मिलेगी यानी अगर कोई श्रमिक साल में ₹660 से ₹24 तक जमा कर आता है तो उसे आयु वर्ग के हिसाब से 60 साल बाद ₹3000 पेंशन मिलेगी।
- देश में अब तक 178 करोड़ 90 लाख से अधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।
- कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा यह दिवस हर वर्ष महिलाओं की सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों का उत्सव मनाने के लिए आयोजित होता है और महिलाओं की समानता का आह्वान भी करता है। इस वर्ष इस दिवस का विषय है- ब्रेक द बायस यानी भेदभाव समाप्त करें ।
- समग्र शिक्षा उदयपुर के तत्वावधान में मंगलवार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी में जिला स्तरीय मेरी बेटी -मेरा सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें जिले की 17 ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों में ब्लॉक अनुसार दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा वर्ष 2021 में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली 96 और सह शैक्षणिक गतिविधियों में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाली 21 छात्राओं सहित कुल 117 छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा वहीं विभिन्न गतिविधियों में ब्लॉक स्तर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाली 16 कार्मिकों को भी सम्मानित किया जाएगा और 5 संस्था पूर्व संस्था प्रधान को भी सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर छात्राओं द्वारा आत्मरक्षा की तकनीकों का प्रदर्शन भी होगा और समग्र शिक्षा के विभिन्न गतिविधियों और उपलब्धि पर डॉक्यूमेंट्री केस स्टडीज और सक्सेस स्टोरीज का स्क्रीन पर प्रसारण भी होगा।
- महिला दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के निजी स्कूल और क्लब द्वारा 108 महिलाओं का सम्मान किया गया।
- शहर के निजी मेडिकल कॉलेज में नेशनल सेफ्टी वीक का शुभारंभ हुआ इस दौरान विशेषज्ञों ने दैनिक जीवन में सुरक्षा के महत्व और किसी भी दुर्घटना में घायल व्यक्ति को कैसे सुरक्षित निकाले इस बारे में जानकारी दें।
- इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग निजी सोसाइटी और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल पर प्रकृति के तीन दिवसीय रोमांच पैडल टू जंगल का पांचवा संस्करण जारी है।
- उदयपुर में सोमवार को कोरोना के 2 नए मामले सामने आए अब जिले में महज 35 एक्टिव रोगी हैं जिनमें से 32 होम आइसोलेशन मे और 3 रोगी उदयपुर में अस्पताल में भर्ती हैं।
- उदयपुर में शुरू हुए अनूठे थियेटर फेस्टिवल में रविवार को देविका रानी नाटक पेश किया गया आज फेस्टिवल के तीसरे दिन यह रास्ते हैं प्यार के नाटक पेश हुआ आज इस उत्सव का समापन है। इस अनूठे उत्सव को लेकर शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह रहा और कला प्रेमियों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया।
- वाहनों की लाइसेंस रजिस्ट्रेशन और परमिट से संबंधित आमजन से जुड़े सभी कार्य ऑनलाइन होकर 31 मई तक सिटीजन पोर्टल पर भी ऑनलाइन कर उन्हें ई मित्र से जोड़ा जाए, यह निर्देश आज समीक्षा बैठक में परिवहन और सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को दिए।
- सोमवार को शहर के टाइगर हिल में पैरामोटरिंग गतिविधियों का शुभारंभ हुआ इसे पर्यटकों के लिए एक नई सौगात बताया जा रहा है आने वाले दिनों में शहरवासी सहित यहां आने वाले पर्यटक इन एडवेंचर गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे इसके लिए ऑनलाइन टिकट और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है साथ ही आवश्यक सुविधाओं यातायात और पार्किंग आदि का भी इंतजाम किया गया है इस दौरान आगंतुकों से कोविड-19 नियमों की पालना की अपेक्षा है।
- रूस यूक्रेन संकट के बीच भारतीय बच्चों के सकुशल स्वदेश लौटने की मुहिम में आज 3 विद्यार्थी उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे इनमें उदयपुर के दो ,और एक विद्यार्थी राजसमंद के नाथद्वारा से है एयरपोर्ट पर एडीएम सिटी ने उनकी अगवानी की और स्वागत किया इस दौरान बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे उन्होंने सरकार और प्रशासन का आभार जताया।
- नगर निगम के अतिक्रमण वरोधी दस्ते ने उदयपुर मार्ग से अवैध झोपड़ियां और ठेले हटाए।
- मनोरंजन जगत से….
- अनुपम खेर ने आज अपने 67 वे जन्मदिन पर अपनी बॉडी ट्रांसफॉरमेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की अपने जन्मदिन पर उन्होंने कुछ इस अंदाज में बताया कि उनके लिए फिटनेस कैसे उनका सपना रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- मुझे जन्मदिन मुबारक हो, मैं अपने लिए एक नया विजन पेश करने के लिए मोटिवेटेड और एक्साइटेड हूं ।अनुपम खेर ने अपने पूरे करियर में बेहद शानदार किरदार निभाए हैं उनकी इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
- नीतू कपूर ने हाल ही सोशल मीडिया पर फैमिली गेट टुगेदर की तस्वीरें साझा की इसमें उन्होंने अपनी ननंद रितु नंदा को याद करते हुए लिखा -वह बहुत अमेजिंग इंसान थी जिनका एक प्यारा सा दिल था। बता दे कि रितु नंदा ऋषि कपूर की बहन थी जिनकी शादी उद्योगपति राजन नंदा से हुई थी 2 साल पहले उनका निधन हो गया था।
- पिछले 2 सालों से कोरोना के चलते आइफा अवॉर्ड्स आयोजित नहीं हुए थे इस साल 20 और 21 मई को इनका आयोजन अबू धाबी में हो रहा है इस बार आइफा का 22 वां सीजन होगा जिसके ऑनलाइन टिकट की बिक्री 8 मार्च से शुरू हो रही है।
- सेंसेक्स
- बीएसई सूचकांक आज 1491 अंक की भारी गिरावट के साथ 52843 पर बंद हुआ
- वहीं निफ्टी 382 अंक लुढ़क कर 15863 पर आ गया।
- सर्राफा
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4955 - सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5405
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹75200 - मौसम
- दिन के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है सुबह शाम की हल्की ठंड अभी बरकरार है। पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….
Udaipur Latest News 07 March 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 07 March 2022 | उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 07 March 2022
