- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
- आज सीमा सड़क संगठन का स्थापना दिवस है बीआरओ के 63 वें स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए बीआरओ एक निर्माण संगठन है जो अद्भुद अनुशासन समर्पण जोश और आस्था से काम करता है। और देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में ढांचागत विकास में अपना अमूल्य योगदान देता है संगठन में श्रीनगर कारगिल लेह मार्ग पर यातायात के लिए बंद जोजिला दर्रा को भी 73 दिनों में फिर से खोलने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की और कॉविड काल में बहुत अधिक ऊंचाई पर मौसम की विषम परिस्थितियों में भी रिकॉर्ड संख्या में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा किया।
- देश में अब तक 190 करोड़ से अधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।
- g20 देशों के समूह के प्रतीक चिन्ह डिजाइन के लिए प्रतियोगिता शुरू की गई है इस प्रतियोगिता के जरिए लोगों डिजाइन आमंत्रित किए गए हैं यह प्रतियोगिता आज से अगले महीने की 5 तारीख तक खुली रहेगी भारत पहली बार g20 देशों की अध्यक्षता करेगा यह इस वर्ष 1 दिसंबर से अगले वर्ष 30 नवंबर तक रहेगी इस प्रतियोगिता के पहले विजेता को ₹1,50000 और अगले 5 विजेताओं को पंद्रह ₹15000 प्रति दिए जाएंगे। लोगो डिजाइन में भारत के 100 साल की यात्रा को दर्शाया जाना चाहिए इसमें तिरंगे के रंग संयोजन का कलात्मक प्रदर्शन किया जाना चाहिए और g20 को भी प्रमुखता से दर्शाया जाना चाहिए।
- पीआईबी ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के नाम से जारी नीट परीक्षा रद्द होने के नोटिस को फर्जी करार दिया है इसमें कहा गया है कि परीक्षा की नई तारीख 9 जुलाई तय की गई है जबकि यह परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रम 21 मई को ही होगी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने भी उसके नाम से परीक्षा के बारे में फैलाई जा रही इस तरह की भ्रामक और फर्जी सूचनाओं से सावधान रहने को कहा है।
- खेरवाड़ा के नेशनल हाईवे 48 पर एक निजी बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे एक यात्री की मौत हो गई और आधा दर्जन यात्री घायल हो गए यह बस अहमदाबाद से यूपी के कानपुर जाने वाली थी हादसे की सूचना पर खेरवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को खेरवाड़ा सीएचसी पहुंचाया और मृतक के शव को खेरवाड़ा मोर्चरी में रखवाया गया
- तेल गैस कंपनियों ने आज गैस सिलेंडर की कीमत में ₹50 प्रति सिलेंडर इजाफा कर दिया है अब रसोई गैस सिलेंडर के लिए हजार रुपए से ऊपर देने होंगे।उदयपुर में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर अब ₹1031 प्रति सिलेंडर हो गई है।
- नेशनल हाईवे 27 पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी इससे दो लोगों की मौत हो गई और कार में सवार तीन जने घायल हो गए सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गोगुंदा से आ रही तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बाइक खड़ी कर खड़े तीन लोगों को चपेट में ले गया और डिवाइडर पर चढ़कर आगे की तरफ टकरा गई हादसे में दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई मृतकों के शवों को उदयपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है
- राजस्थान में जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय का 14 वां दीक्षांत समारोह 28 मई को आयोजित होगा इस समारोह में 6 फरवरी 2021 से 20 मई 2022 तक की पीएचडी उपाधियों और सत्र 2020 ,2021 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को उपाधियों और स्वर्ण पदक दिए जाएंगे उपाधि धारकों को पूर्व में पंजीयन कराना आवश्यक होगा।
- प्रदेश के मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण की अंतिम तिथि 7 मई से बढ़ाकर 31 मई 2022 कर दी है
- मनोरंजन जगत से…
- अदिति राव हैदरी 2022 में कान समारोह में प्रसिद्ध ब्रांड और भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी 1946 से शुरू हुए इस फेस्टिवल को इस साल 75 साल पूरे होने जा रहे हैं इस समारोह में दुनिया भर के चुनिंदा डॉक्यूमेंट्री को दिखाया जाता है समारोह की शुरुआत 17 मई से होगी और समापन 26 मई को होगा इस दौरान भारत की फिल्मों की स्क्रीनिंग भी होगी इस बार इस समारोह में भारत कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में हिस्सा ले रहा है इस समारोह में इस बार दीपिका पदुकोण जुड़ी सदस्य के रूप में शामिल होंगी।
- आज वर्ल्ड एथलीट दी है स्पोर्ट्स बेस्ट हिंदी फिल्में है जो सदाबहार हैं ऐसे ही फिल्मों में शामिल हैं दंगल, पान सिंह तोमर, जो जीता वही सिकंदर आदि जिन्हें देखना हमेशा जोश और उत्साह से भर देता है
- दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता विजय सेठूपति की फिल्म माइकल का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।
- मौसम
- मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के तूफान में बदलने की चेतावनी जारी की है यह तूफान कार निकोबार से लगभग 170 किलोमीटर दूरी पर स्थित है इस तूफान के कल तक बंगाल की खाड़ी में चक्रवात में बदलने की संभावना है इसके 10 मई की शाम तक उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के करीब पहुंचने की संभावना है इस बीच तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों में मध्यम वर्षा हुई मछुआरों को अगले कुछ दिन समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है
- मौसम विभाग ने कहा है कि केरल में मानसून 20 मई के बाद कभी भी दस्तक दे सकता है इस बार मानसून तय समय से करीब 10 दिन पहले दस्तक दी थी तो आमतौर पर 1 जून के आसपास मानसून केरल में दस्तक देता है
- पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 07 May 2022 Udaipur Latest News 07 May 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 07 May 2022
