- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
- तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में कुन्नूर के पास भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर mi-17 v5 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत उनका स्टाफ और परिवार के सदस्य सवार थे प्रारंभिक खबरों के अनुसार हेलीकॉप्टर घने बादलों के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें प्रमुख रक्षा अध्यक्ष सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मृत्यु हो गई उनके अलावा उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य की भी मृत्यु हो गई है घटनास्थल पर अधिकारी पहुंच गए हैं जनरल रावत का पार्थिव शरीर कल दिल्ली लाया जाएगा इस दुर्घटना में अकेले जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का गंभीर चोटों के लिए वेलिंग्टन के सैन्य अस्पताल मे इलाज किया जा रहा है। रक्षा मंत्री हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बारे में संसद को जानकारी देंगे।
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार ओमी क्रोन संक्रमितों का इलाज विशेष कोविड-19 केंद्रों में अलग से बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में किया जाएगा।
- देश में अब तक 129 करोड़ 54 लाख से अधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 93733 रह गई है कल 9525 रोगी स्वस्थ हुए।
- रिजर्व बैंक के देश डिजिटल भुगतान को सशक्त बनाने के लिए आज मुंबई में फोन उपयोगकर्ताओं के लिए यूपीआई आधारित एकीकृत सुविधा की शुरुआत की इससे उपभोक्ताओं के लिए लेन देन आसान करने वित्तीय बाजारों के विभिन्न क्षेत्रों में खुदरा ग्राहकों की भागीदारी बढ़ने और सेवा प्रदाताओं की क्षमता में वृद्धि की संभावना है।
- कोंकणी लेखक दामोदर माउजो को वर्ष 2022 का ज्ञानपीठ पुरस्कार देने की घोषणा की गई है वह लघु कथा उपन्यासकार और पटकथा लेखक है।
- अनिल मेनन चांद पर जाने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति बन सकते हैं नासा ने अपने भविष्य के मिशनो के लिए 10 नए अंतरिक्ष यात्रियों की टीम का ऐलान किया भारतीय मूल के फिजीशियन अनिल मैनन इस नई नासा टीम का हिस्सा है।
- जिले में कोरोना पुन पैर पसारने लगा है दिसंबर के 8 दिनों में 15 नए संक्रमित मिल चुके हैं अब एक्टिव केस की संख्या 16 है जो होम आइसोलेशन में है।
- 9 दिसंबर 21 को शहर में इन स्थानों पर वैक्सीन लगाई जाएगी-
- सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर online booking और onspot registration द्वारा वैक्सीन लगाई जाएगी ।
- केवल COVISHIELD के सेशन (इन वैक्सीनेशन केंद्रों पर केवल COVISHIELD वैक्सीन लगेगी)
- 1. न्यू ओपीडी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज कैंपस साइट 1
2. न्यू ओपीडी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज कैंपस साइट 2
3. सैटेलाइट हॉस्पिटल से. 6 हिरण मगरी
4. जिला अस्पताल चांदपोल - यहाँ COVISHIELD और COVAXIN दोनों उपलब्ध है
- 1. यूपीएचसी फतेहपुरा
2. यूपीएचसी धानमंडी
3. यूपीएचसी जगदीश चौक
4. यूपीएचसी माँछला मगरा
5.सिटी डिस्पेंसरी सूरजपोल
6. एग्रो ट्रेड टॉवर, यूपीएचसी कृषि मंडी के सामने
7. यूपीएचसी आयड
8. यूपीएचसी प्रतापनगर
9. यूपीएचसी भोपालपुरा
10. यूपीएचसी पुलिस लाइन
11. यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14 गोवर्धन विलास
12. यूपीएचसी चित्रकूट नगर
13.यूसीएचसी भुवाना
14.यूपीएचसी मादड़ी
15. अटल सभागार हिरण मगरी से. 4
16. टाउन हॉल, नगर निगम परिसर - नोट- किसी ONLINE BOOKING की आवश्यकता नही है, किसी भी सत्र पर आप ONSPOT REGISTRATION द्वारा भी वैक्सीन लगवा सकते है ।
- मनोरंजन जगत से…
- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया हिंदी सिनेमा के अदाकार भी उनके निधन पर सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं कबीर बेदी ने लिखा- गहरा दुख हुआ 2 हफ्ते पहले दिल्ली में उनसे मुलाकात हुई एक बड़ी और दुखद क्षति
- अनुपम खेर ने लिखा- अत्यंत दुखद उनसे मिलने का सौभाग्य कई बार मिला उनके व्यक्तित्व में देश के प्रति अथाह प्रेम था उन से हाथ मिला कर दिल और जुबान से खुद-ब-खुद जय हिंद निकलता था जय हिंद
- हिंदी सिनेमा के ही मैन रहे धर्मेंद्र का आज जन्मदिन है 86 साल के धर्मेंद्र अब भी सक्रिय है हाल ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की शूटिंग के लिए वे दिल्ली पहुंचे। जमीन से जुड़े धर्म जी बेहद ही सरल और सहृदय है अपने साथ मिलने वाले को भी इतना सम्मान देकर सहज कर देते हैं कि वह उनसे दिल से जुड़ जाता है।
- आज शर्मिला टैगोर 77 साल की हो गई है सत्यजीत रॉय के फिल्म अपूर संसार से अभिनय की शुरुआत करने वाली शर्मिला ने कई बेहतरीन फिल्में की है।
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक आज 1016 अंकों की गिरावट लेकर 8649 पर रहा 58649 पर रहा
वहीं निफ्टी 293 अंकों की गिरावट लेकर 17469 पर रहा - सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4700
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4920
चांदी 1 किलो भार का भाव रहा 65000 रू - मौसम
शहर में ठंड तेज हो रही है आज सुबह का तापमान 9.9 डिग्री दर्ज हुआअधिकतम तापमान रहा 23 डिग्री सेल्सियस धूप बेअसर साबित हो रही है बादल छंटने के बाद से तापमान में काफी गिरावट आई है मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह इसमें और गिरावट आने की संभावना है वही पिछोला और फतेह सागर झीले दिसंबर में भी छलक रही है मावठ की बरसात के चलते पानी की आवक बनी रहने से ऐसा हुआ। - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ..l.
Udaipur Latest News 08 December 2021 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 08 December 2021 | उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 08 December2021
