• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 08 July 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 08 July 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 08 July 2023

Byadmin

Jul 8, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • रेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि AC चेयर कार, VandeBharat सहित सभी ट्रेनों के एक्‍जिक्‍यूटिव क्‍लास के किरायों में 25 प्रतिशत की कमी की जाएगी। पिछले तीस दिनों के दौरान इन ट्रेनों में 50 प्रतिशत से कम यात्रियों की संख्‍या होने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।
  • उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग-डी.पी.आई.आई.टी. ने राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर एक जिला एक उत्पाद पुरस्कार की घोषणा की है
  • 4 जुलाई 2023 से सावन शुरू हो चुका है. इस साल सावन में 8 सोमवार आएंगे. पहला सावन सोमवार 10 जुलाई 2023 को है. इस दिन बुधादित्य योग का संयोग बन रहा है. सावन को मनोकामना पूर्ति महीना कहा जाता है, सावन सोमवार के दिन शिव पूजा जल्द फलित होती है.
  • उदयपुर की उदयसागर झील के दो गेट शनिवार शाम को खोले गए। जल संसाधन विभाग ने एक-एक फीट दो गेट खोले गए। यह पानी यहां से सीधे वल्लभनगर बांध में जाएगा।

  • उदयपुर पुलिस ने गैंग के तीन शातिर चोरों को मध्यप्रदेश में पकड़ा है।  इन चोरों ने उदयपुर शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में चोरी की तीन वारदातों को अंजाम दिया।

  • उदयपुर पुलिस की जिला स्पेशल और टीडी पुलिस थाना की टीम ने एक युवक को नशीले मादक पदार्थ एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।

  • कम ब्याज दर पर और जल्दी लोन दिलाने के नाम पर लोगों को लूटने का खेल फोन कॉल्स के माध्यम से चलाया जा रहा है। हर दिन लोगों के पास 4 से 5 कॉल्स लोन के लिए आते हैं। ये कॉल्स करने वाले ऐसे लोगों को शिकार बनाते हैं, जिन्हें लोन की जरूरत होती है और जो बैंकों के चक्कर नहीं काटना चाहते। कई बार नंबर्स की पहचान कर ब्लॉक भी कर दें तो अन्य किसी नंबर से फिर से कॉल्स आने लगते हैं अधिकतर नंबर यूपी और कर्नाटक के हैं, जहां से ये खेल चलाया जा रहा है। ठग खुद को बैंक मैनेजर या फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बताकर कम से कम पांच लाख की रकम पास होने का झांसा देते हैं। लोग झांसे में आते हैं तो वह बैंक डिटेल, आधार कार्ड, फोटो समेत अन्य कागजात को लेकर इसके एवज में कंपनी या बैंक लोन से संबंधित दस्तावेज उनके मोबाइल पर भेजते हैं। इसके बाद वह लोन फीस, जीएसटी फीस, कमीशन आदि के नाम पर आपके खाते से सारी रकम उड़ा देता है। इसके अलावा लोगों की फोन डिटेल्स भी ठगों तक पहुंच जाती है। ये कॉल्स उनके मित्रों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों तक भी पहुंचते हैं।लोन बांटने के नाम पर बेरोजगारों और जरूरतमंदों को धोखे में रखकर ऐसा करना पूरी तरह से ठगी है। आईपीसी के तहत ऐसा करना धोखाधड़ी है। यह अपराध की श्रेणी में आता है। भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 419 और 420 के तहत ऐसे लोगों को झांसा देकर ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है।

    लोन की जरूरत होने पर बैंक या फाइनेंस कंपनी में सीधे संपर्क करें

    – किसी भी अनजान नंबर से कॉल आने पर पूरी पड़ताल करके ही कोई जानकारी शेयर करें

     खुद को बैंक या फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बताने वाले से पहले उसकी पूरी जानकारी लें

    – लोन के लिए आने वाले ज्यादातर मैसेज फ्रॉड होते हैं। इन पर दिए लिंक्स पर क्लिक नहीं करें।

    – कॉलर के कहने पर बैंक डिटेल, दस्तावेज और कोई भी ऐप डाउनलोड करने से बचें

    – ठगी होने पर फौरन इसकी सूचना साइबर सेल को दें

    – कॉलर के कहने पर किसी भी तरीके की फीस जमा नहीं करवाएं

    राज्य में सुख, समृद्धि, शांति, अच्छी वर्षा व खुशहाली के लिए श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक कराने की पूर्ण तैयारियां कर ली गई है। देवस्थान विभाग के अधीन आने वाले सभी शिवालयों एवं प्रदेश के अन्य सभी प्रमुख शिव मंदिरों में भी विभाग की ओर से रुद्राभिषेक करवाया जाएगा। मंदिरों में यह अनुष्ठान होगा उनकी सूची बना ली गई है। प्रदेश के अन्य प्रमुख शिव मंदिरों में भी जरूरत के अनुसार रुद्राभिषेक हेतु विभाग की ओर से पूर्ण मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि शास्त्रानुसार एवं विधि विधान से यह आयोजन किए जाएंगे। श्रावण मास में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व होता है
     श्रावण मास में आने वाले अधिक मास के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए 12 अगस्त को कमला एकादशी पर भगवान विष्णु के मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना होगी। इस अवसर पर भगवान विष्णु मंदिरों में विष्णु सहस्त्रनाम, गोपाल सहस्त्रनाम, पुरुष सूक्त, श्री सूक्त, एवं कनकधारा पाठ के कार्यक्रम आयोजित होंगे।

    मामा भील गैंग’ नामक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को शनिवार को उदयपुर की हिरण मगरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 457 और 380 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    37 तोला (432 ग्राम) वजन के सोने के गहने और 40 लाख रुपये नकद की चोरी के संबंध में हिरण मगरी क्षेत्र के सेक्टर 4 के न्यू विद्या नगर के निवासी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच चल रही है और हिरण मगरी पुलिस थाने की विभिन्न टीमों ने विभिन्न होटलों, इमारतों और पार्किंग क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को स्कैन किया है

    हरियाली अमावस्या मेला उदयपुर शहर में आयोजित होने वाला एक वार्षिक आयोजन है। इस वर्ष मेला 17 एवं 18 जुलाई 2023 को लगेगा। मेले का स्थान फतेह सागर पाल एवं सहेलियों की बाड़ी क्षेत्र रोड होगा। मेले के पहले दिन महिला और पुरुष दोनों को भाग लेने की अनुमति होगी, जबकि दूसरे दिन केवल महिलाओं के लिए ही प्रवेश सीमित रहेगा। हरियाली अमावस्या महोत्सव भारत के विभिन्न हिस्सों में मनाया जाने वाला एक जीवंत और महत्वपूर्ण उत्सव है। यह आम तौर पर हिंदू महीने श्रावण (जुलाई-अगस्त) में अमावस्या (नया चंद्रमा) के दिन पड़ता है, जो मानसून के मौसम की शुरुआत का प्रतीक है।”हरियाली” का अनुवाद “हरियाली” या “हरा” है, जो बरसात के मौसम के दौरान प्रकृति के कायाकल्प का प्रतीक है। यह त्योहार भगवान शिव और देवी पार्वती के साथ-साथ उर्वरता, कृषि और प्रकृति से जुड़े अन्य देवताओं की पूजा करने के लिए समर्पित है। प्रसिद्ध मिठाई मालपुआ इस त्योहार के दौरान मुख्य स्थान पर रहता है। लोग पूजा-अर्चना, अनुष्ठान करके और आनंदमय गतिविधियों में शामिल होकर हरियाली अमावस्या मनाते हैं। त्योहार के दौरान, कई क्षेत्र मेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं जहां लोग विभिन्न पारंपरिक प्रदर्शनों, संगीत, नृत्य और लोक कलाओं का आनंद लेने के लिए इकट्ठा होते हैं। मेलों में अक्सर पारंपरिक खेल, स्थानीय हस्तशिल्प और स्वादिष्ट क्षेत्रीय व्यंजन बेचने वाले स्टॉल होते हैं। हरियाली अमावस्या महोत्सव किसानों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वे आने वाले समृद्ध कृषि मौसम के लिए आशीर्वाद मांगते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दौरान भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करने से सौभाग्य, प्रचुर वर्षा और भरपूर फसल की प्राप्ति होती है।

    उदयपुर में में शनिवार को मौसम के कई रंग देखने को मिले। दिन की शुरुआत सूरज देवता के दर्शन के साथ हुई। अच्छी धूप भी खिली लेकिन इसके बाद बादलों के साथ सूरज की आंख मिचौली शुरू हो गई। दोपहर दो बजे के बाद शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी भी हुई।  मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को सामान्यतया बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: लगभग 32 डिग्री और 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

    • मौसम
    • उत्तर भारत में अगले चार से पांच दिनों में तेज बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि अन्‍य राज्‍यों में भी सक्रिय मानसून का असर देखने को मिलेगा। राजधानी दिल्ली में आज तड़के कई हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बादल तथा हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। दिल्ली में मानसून की दस्तक के बाद से लगातार बारिश हो रही है। आज सुबह हुई बारिश से दिल्‍ली के आसपास का मौसम खुशनुमा हो गया है। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। लेकिन सुबह से हो रही झमाझम बारिश से दिल्‍ली की सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं हैं, जिसने वाहन चालकों और लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं।दिल्ली में कुल 56 जगहों पर जलभराव और पांच जगहों पर पेड़ गिरे हैं। इसके साथ ही कुल चार जगहों पर दीवारें गिरने के कारण 17 कार समेत 19 वाहन दब गए हैं।
      मौसम विभाग ने कल येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया था कि आज और कल तेज हवा के साथ जोरदार वर्षा हो सकती है।
    • आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों के डीएम निर्देश जारी कर बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने पर विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है।

      प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा इस अवधि में लोगों के किसी भी विपदा में फंसे होने की स्थिति में उन्हें खाद्य सामग्री और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।रिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ को बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने पर विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है।

  • उदयपुर में उमस की स्थिति के पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  24 सेल्सियस

  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.