- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज के अपडेट्स लेकर…
- सरकार ने राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम लागू करने को लेकर संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
- प्रधानमंत्री ने कहा बच्चों के लिए टीका और नेजल वैक्सीन का ट्रायल जारी है । शुरुआती दौर में पटना एम्स अस्पताल में कुल 3 बच्चों को वैक्सीन दी गई है और देश में अब तक कुल 25 बच्चों को वैक्सीन दी गई है और उनकी सेहत पर नजर रखी जा रही है यह सब ऐसे वक्त हो रहा है जब बड़े देश अपने यहां बच्चों की वैक्सीन को मंजूरी दे चुके हैं तीसरी लहर आने के डर से अभिभावकों के मन में वेक्सीन को लेकर भी कई सवाल हैं देश में अब तक 23 करोड़ वैक्सीन खुराक दिए जा चुके हैं ऐसे में यही वैक्सीन ट्रायल के पश्चात बच्चों के लिए अनुमत हो सकती है ट्रायल के नतीजे आने में अभी कुछ महीनों का समय लग सकता है तभी नियामक संस्थाएं इसे मंजूरी देंगे और
- देश के बच्चों के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध होने पर ही इस प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
- पेट्रोल के दाम मई महीने में 17 बार बढे, यही रफ्तार जून में भी जारी है और पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर ₹100 से ऊपर हो गई है डीजल की कीमतें भी इसके आसपास ही है इसका असर यह हुआ कि महंगी खाने पीने की चीजें ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर और महंगी हो गई है।
- सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय स्तर की हेल्पलाइन जारी की।
- लॉकडाउन के दौरान बंद किए गए ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम प्रदेश में बुधवार से शुरू हो सकेगा इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।
- अमरनाथ यात्रा को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है यह निर्णय श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक के बाद लिया जाएगा। संक्रमण के कारण प्रतिदिन के स्लॉट में आवेदकों की पूर्व निर्धारित संख्या को कम करके एक चौथाई करते हुए कार्य शुरू किया जाएगा कार्यालयों का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा इस दौरान आवेदकों को स्लॉट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी ।कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करते हुए लाइसेंस भवन कार्यालय में सिर्फ आवेदक को ही प्रवेश मिलेगा ।किसी भी आवेदक में कोविड-19 लक्षण पाए जाने की स्थिति में राज्य हेल्प लाइन नंबर 104 या 108 पर अधिकारी सूचित करेंगे।
- प्रदेश के 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीन 9 जून से मिलनी शुरू हो जाएगी और प्राप्त वैक्सीन के अनुसार वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जाएगा।
- आपदा प्रबंधन और राहत राज्य मंत्री ने कहा है कि आगामी मानसून में प्रदेश में बाढ़ बचाव के लिए सभी विभाग समन्वयता से काम करें और संसाधनों का समुचित उपयोग कर रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन के लिए तैयार रहें ताकि किसी भी संभावित हानि या क्षति से बचा जा सके।
- कोरोना की संभावित टी सी लहर को देखते हुए शहर के राजकीय आयुर्वेद औषधालय में बच्चों के रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ पोस्ट कोविड-19 रोगियों को आवश्यक परामर्श दिया जा रहा है।
- Corona update Rajasthan today
New cases’: 529
Cumulative positive:947804
Active cases: 13624 - Corona update udaipur today
New cases’:42
Cumulative positive: 55967
Cumulative discharged: 54605
Active cases: 662 home isolated: 408 - कोरोना के इलाज को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइंस जारी की गई है इनके अनुसार अब तक इस्तेमाल होने वाले कई दवा और तरीकों पर रोक लगाई गई है।
- प्रदेश में आज से मॉडिफाइड लॉक डाउन 2 लागू हो गया है अब सुबह 5:00 से शाम 5:00 बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी सभी दुकाने सुबह 6:00 से शाम 4:00 बजे तक खुली रहेंगी
- प्रदेश में 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए।
- एमबी अस्पताल में डिजिटल पार्किंग व्यवस्था शुरू हूई।
- विदेश जाने वाले 28 दिन बाद को वि शील्ड का दूसरा डोज लगवा सकेगे। यात्रियों के पासपोर्ट को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से जोडा जाएगा।
- पावर कट सूचना
9 जून 21 सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नवरत्न कंपलेक्स वल्लभ एंपायर जय श्री कृष्णा अपार्टमेंट धर्मेंद्र अपार्टमेंट समता नगर बेदला माताजी संस्कृत स्कूल ग्राउंड मानसरोवर कॉलोनी सुखदेव नगर लाल बोट चौराहा देवी नगर नव लोक ,गमेती का मोहल्ला। दुर्गा कॉलोनी सबलपुरा भुवाणा रामनगर कोटा बावड़ी बाईपास चौराहा तुलसी नगर महाप्रज्ञ विहार शोभागपुरा शोभागपुरा चौराहा 100 फिट रोड महावीर नगर मीरा नगर स्वामी नगर देवरी की मगरी डागलियों की मगरी मॉडर्न कॉन्प्लेक्स फ्लोरा कंपलेक्स तिरुपति विहार पूला कच्ची बस्ती अहिंसा पुरी आदर्श कॉलोनी श्रीनाथ कॉलोनी और निकटवर्ती क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। - मनोरंजन जगत से….
सदाबहार अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया का आज जन्मदिन है 1973 में बॉबी फिल्म से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की यह फिल्म जबरदस्त हिट रही जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर अवार्ड मिला था। साल 1973 में ही डिंपल ने अपने से 15 वर्ष बड़े राजेश खन्ना से शादी कर ली थी यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली और 1982 में दोनों का तलाक हो गया साल 1985 में सागर फिर से उन्होंने एक बार फिर फिलमो में काम करना शुरू किया हाल ही में वे वार्नर ब्रदर्स की फिल्म टेनेट में भी नजर आई । शुभकामनाएं
- करीना कपूर खान को हाल ही में एक ऐसी फिल्म का ऑफर मिला है जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा है उनका नाम है सीता। यह फिल्म रामायण की मूल कहानी से अलग सिर्फ सीता के जीवन के इर्द-गिर्द घूमेगी और उन्हीं के दृष्टिकोण से पूरी फिल्म को दिखाया जाएगा। इसके बाद कई अभिनेत्रियों के नाम सामने आए लेकिन फाइनल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं किया गया है खबरों के अनुसार यह फिल्म करीना को भी आफर की गई है और इसके लिए करीना को कहानी पसंद आई है लेकिन इसके लिए उनकी डिमांड 12 करोड रुपए की है और इतनी फीस शायद ही मेकर्स दे पाय।
- नोरा फतेही अली फैशन और स्टाइल को लेकर काफी प्रसिद्ध है लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो तस्वीरें साझा की है उसमें अजीबोगरीब कपड़ों के कारण यह तस्वीरे तेजी से वायरल हो रही है लोग उन पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनकी तुलना रणवीर सिंह से कर रहे हैं।
- सुपरहिट फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अमीषा पटेल का 9 जून को जन्मदिन है साल 2000 में कहो ना प्यार है फिल्म से उन्होंने डेब्यू किया था साल 2001 में उनकी हिट फिल्म गदर आई थी जिसमें उन्होंने सनी देओल के साथ काम किया था उसके बाद साल 2002 में हमराज़ फिल्म भी हिट रही थी हमेशा ने अपने करियर में 40 से अधिक फिल्में की है इसके बावजूद भी उनकी लोकप्रियता नहीं बनी रह सकी।
- हिंदी सिनेमा के हीमैन धर्म पाजी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे स्विमिंग पूल में एरोबिक्स करते नजर आ रहे है और फैंस को भी फिट रहने के लिए ऐसा करने की सलाह दे रहे है।
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक 53 अंकों की गिरावट के साथ 52276 पर रहा।
वहीं निफ्टी 12 अंकों की गिरावट के साथ 15640 पर रहा। - सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4712
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4948
वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹76600 - मौसम
आज उदयपुर का तापमान रहा अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 08 June 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 08 June 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 08 June 2021
