- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
राजस्थान के हनुमानगढ ज़िले के एक गांव में भारतीय वायुसेना के मिग-21 फाइटर एयरक्राफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होकर एक मकान पर गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये। विमान ने सूरतगढ़ वायु स्टेशन से उड़ान भरी थी। दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पीलीबंगा क्षेत्र के नजदीक बहलोलनगर गांव के पास विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। हादसे के दौरान पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा हालांकि पायलट को कुछ चोटें भी आयी हैं। वायुसेना ने बताया है कि पायलट को बचाने के लिए घटनास्थल पर एक हेलिकॉप्टर को रवाना किया गया है। हादसे का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पुलिस और प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
हनुमानगढ़ के जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लड़ाकू विमान रत्ती राम के घर पर गिरा जिसमें उनकी पत्नी और दो अन्य महिलाओं की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। उन्होंने कहा कि शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार रत्ती राम का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और पास के घर को भी नुकसान पहुंचा है। मृतक महिलाओं की पहचान हुई है। बहलोलनगर के एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि उसने तेज आवाज सुनी और पैराशूट नीचे आते देखा। उसने बताया कि चंद ही सैकंड में विमान रत्ती राम के घर पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके बाद घर में रखी लकड़ियों में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी और रेत से आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। दमकल और पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया।घटना के तुरंत बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई।
- अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर हुए विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया। पंजाब पुलिस महानिदेशक ने कहा कि विस्फोट कम तीव्रता वाले थे। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर विस्फोट की जांच की जाएगी। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की।
#मणिपुरमें, सामान्य स्थिति धीरे-धीरे बहाल हो रही है क्योंकि राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कोई हिंसा नहीं हुई है। राज्य सरकार ने अधिकांश जिलों में कुछ घंटों के लिए जनता ने अधिकांश जिलों में कुछ घंटों के लिए जनता कर्फ्यू में ढील देने का भी निर्णय लिया है
बार एसोसिएशन उदयपुर द्वारा सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत कर राहत कैंप जिला न्यायालय परिसर में आहूत कराने एवं राजस्थान सरकार द्वारा रेवेन्यू कोर्ट केस से संबंधित कैंप में एक पक्षीय कार्रवाई नहीं करने का निवेदन किया। बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष के तत्वावधान में आज बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के सदस्य द्वारा जिला कलेक्टर के समक्ष उपखण्ड अधिकारी गिर्वा द्वारा जारी पत्र के अनुसार रेवेन्यू कोर्ट संबंधित लगने वाले कैंपों में अधिवक्ताओं को पक्षकार उपस्थिति अनिवार्य करते हुए उन प्रकरणों का निस्तारण किया जाना निश्चित किया गया जिस का विरोध करते हुए अधिवक्ताओं ने कलेक्टर से आग्रह किया कि जो पक्षकार आपसी सहमति करना चाहते हैं उन्हीं पक्षकारों के प्रकरण का निस्तारण किया जाना न्याय हित में उचित हैं।साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा गांव व शहरों में राहत कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी को स्वास्थ्य बीमा दुर्घटना बीमा वह अन्य लाभ दिए जा रहे हैं एक कैंप जिला न्यायालय परिसर में आयोजित करवाने का निवेदन किया है जिससे अधिवक्ता एवं कर्मचारियों को भी उक्त योजना का लाभ प्राप्त हो सके।
इस वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों से जयपुर से जाने वाले हाज़ियों से 338378 रु लिए जा रहे है। वही मुंबई से जाने वाले हाज़ियों से 304845 रु लिये जा रहे है। जयपुर से अधिक किराया लेने पर मुस्लिम महासंघ ने कलेक्टर के मार्फत हज कमेटी ऑफ़ इंडिया को ज्ञापन सौपा है।राजस्थान से 2023 मे 6000 हाज़ी जा रहे है इस तरह करीब 20 करोड़ रु का अतिरिक्त भार पड़ रहा है
एसीबी ने जूनियर इंजीनियर को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
अजमेर विद्युत वितरण निगम का जूनियर इंजीनियर विद्युत पोल शिफ्ट करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था जिसे एसीबी ने शिकायत के सत्यापन के बाद रंगे हाथों गिरफ्तार किया
रनिया गैंग के गुर्गे को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया 3 दिन के रिमांड के दौरान पुलिस पूछताछ करेगी घटना के 10 दिन बाद भी मुख्य आरोपी और उसके साथ ही पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
उदयपुर की हिस्ट्रीशीटर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला उसे ध्वस्तकिया गया
यूडीएच के दलाल को एसीबी ने उदयपुर यूआईटी से 12 लाख रुपए की रिश्वत के साथ धर दबोचा
रानी रोड पर बेकाबू कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार घायल हो गया
- बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 710अंक उछलकर 61 हजार 764 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 195 अंक चढकर 18 हजार 264 पर पहुंच गया।
- सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5774 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6023
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 82700 - मौसम
- भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक बयान में बताया कि कल इसी क्षेत्र में इसके और तेज होकर दबाव का रूप लेने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के आसपास के इलाकों में इसके चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान शुरू में इस महीने की 11 तारीख तक उत्तर-पश्चिम की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य की ओर बढ़ सकता है। बाद में, इसके धीरे-धीरे फिर से उत्तर-पूर्व की ओर बांग्लादेश-म्यांमार तटों की ओर बढ़ने की संभावना है। यदि चक्रवाती तूफान बनता है, तो इसे चक्रवात मोचा नाम दिए जाने की संभावना है।
- भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि बंगाल के दक्षिणी पूर्व में एक लो प्रेशर एरिया डेवलप हो चुका है. इस चक्रवात को ‘मोचा’ नाम दिया गया है. आईएमडी के मुताबिक, चक्रवात मोचा तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में पड़ेगा, जहां पर पहले से इसे लेकर अलर्ट जारी है. इस चक्रवात के शक्तिशाली होने की बात कही जा रही है. इसलिए इसका असर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी पड़ेगा. इस दौरान भारी बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी.
- ताजा स्थिति की बात करें तो अभी ‘मोचा’ दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना हुआ है. इसकी चाल पर मौसम विभाग ने नजर बनाई हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में तूफान की स्थिति काफी साफ हो जाएगी, लेकिन चेतावनी के मद्देनजर मछुआरों को समुद्र के पास नहीं जाने की सलाह दी गई है.
- पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…