- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर
- गुरु नानक जयंती आज विश्व भर में श्रद्धा और उल्लास से मनाई गई इस दौरान गुरुद्वारा में शबद कीर्तन अखंड पाठ समापन और लंगर के आयोजन हुए।
- शहर के गुरुद्वारों में गुरु नानक जयंती के अवसर पर सिख समाज की ओर से प्रभातफेरी निकाली गई सभी गुरुद्वारों में आकर्षक सजावट भी की गई शबद कीर्तन के आयोजन हुए सिख कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में पहली बार विदेशी जत्थे नी शबद कीर्तन किया उसके बाद अखंड पाठ की समाप्ति हुई और दिन भर अटूट लंगर वरताए गए
- वही आज पूर्ण चंद्र ग्रहण एशिया ऑस्ट्रेलिया उत्तरी अमेरिका दक्षिण अमेरिका सहित विभिन्न जगहों पर देखा गया भारतीय समयानुसार चंद्रग्रहण दोपहर 2:39 से शुरू होकर शाम 3:46 पर दिखाई दिया चंद्र ग्रहण का शुरुआती चरण देश के किसी भी हिस्से में नजर नहीं आया हालांकि पूर्ण चंद्र ग्रहण और आंशिक चरण शाम के समय देश के पूर्वी समय दिखाई दिया आंशिक चंद्रग्रहण देश के विभिन्न हिस्सों में दिखा गया अरुणाचल प्रदेश के इटानगर में पूर्ण चंद्र ग्रहण के बाद सबसे पहले चंद्रोदय हुआ उल्लेखनीय है कि चंद्रग्रहण पूर्णिमा के दिन होता है जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है और तीनों एक सीध मे होते हैं।
- कार्तिक पूर्णिमा और चंद्रग्रहण के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में गंगा के पवित्र कुंड में डुबकी लगाई और तट पर सूर्य के पूजा अनुष्ठान किए इस बीच चंद्र ग्रहण शुरू होने से पहले सूतक लगते ही सभी प्रमुख मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए ग्रहण की समाप्ति पर शाम फिर से पट खोले गए और इंष्ट को पवित्र कर विभिन्न पूजा अनुष्ठान हुए आरती हुई और श्रद्धालु भी दर्शन को उमड़े।
- अजमेर में तीर्थराज पुष्कर के पवित्र सरोवर में चंद्र ग्रहण समाप्ति के बाद शाम को शुद्धि स्नान के लिए 52 घाटों पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। हालांकि पंचतीर्थ स्नान के आखिरी दिन कार्तिक पूर्णिमा पर महा स्नान तड़के सुबह से ही शुरू हो गया लेकिन सूतक काल में पुरोहितों ने किसी को पूजा नहीं कराई शाम को शुद्धिकरण स्नान के बाद दीपदान हुआ और ब्रह्मा मंदिर में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का भी आज विधिवत समापन हुआ मेला मैदान पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया देशी विदेशी सैलानियों ने इस मेले का जमकर लुत्फ उठाया और रस्साकशी चम्मच रेस , बोरा रेस आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
- गोवा में 53 वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह है 20 से 28 नवंबर तक आयोजित होगा।
- प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले उदयपुर टेल्स कहानी समारोह सज्जनगढ़ रोड स्थित रिसोर्ट में 11 से 13 नवंबर तक आयोजित होगा इस दौरान उदयपुर में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कहानियों का वाचन होगा कहानी कहने की मौखिक परंपरा को लोकप्रिय बनाने के प्रयास के तहत ये आयोजन किया जाता है जिसमें कई सेलिब्रिटी भाग लेते हैं इसमें कथा कारों के लिए ओपन माइक सत्र हर दिन शाम 5:00 से 5:45 के बीच आयोजन स्थल पर आयोजित होगा और विजेताओं को सत्र पास दिया जाएगा।
- उदयपुर में यातायात नियमों की पालना न करने वाले वाहन चालकों के जहां चालान काटे जा रहे हैं और नंबर प्लेट पर सही तरीके से स्टैंडर्ड फोन्ट या सही साइज नहीं होने वाली गाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। वही वाहनों पर नंबर प्लेट पर पदनाम का उपयोग करने वाले लोगों पर भी सख्त कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा
- राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर द्वारा आगामी दो दिनों में प्रस्तावित राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता के तहत 11 और 12 नवंबर को महाराणा भोपाल स्टेडियम उदयपुर में जिला स्तरीय जनजाति बालक और बालिका वर्ग खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा इसके तहत भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु सीमा 31 दिसंबर तक 16 वर्ष की होगी प्रतियोगिताएं एथलेटिक हॉकी हैंडबॉल कबड्डी खो-खो तीरंदाजी वॉलीबॉल फुटबॉल आदि की आयोजित होंगी।
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक आज 235 अंकों की बढ़त के साथ 61185 पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 86 अंकों की बढ़त लेकर 18202 पर बंद हुआ । - सराफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4786
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 5025 रुपए
चांदी 1 किलो वार का भाव रहा ₹66700 - मौसम
शहर में इन दिनों मौसम का रंग बदला हुआ सा है हर बार की तरह दीपावली के बाद शुरू होने वाली सर्दी इस बार महसूस नहीं हो रही और तेज धूप नवंबर में भी बनी हुई है हालांकि दीपावली के समय हल्की सर्दी शुरू हुई पर इन दिनों फिर से गर्मी तेज हो रही है।
पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…