- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- जी-20 के आयोजन पर 10 करोड़ डॉलर से अधिक का खर्च आने का अनुमान है. देश के 50 से अधिक शहरों में जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले क़रीब 200 बैठकों का आयोजन हुआ. इनमें योग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा ख़ास तौर पर तैयार खाने का मेन्यू शामिल रहा.पिछले कई महीनों से भारत के टीवी न्यूज़ चैनलों पर जी-20 के बैठकों की लगातार कवरेज हो रही है.जी-20 की मुख्य बैठक में अब एक दिन का ही समय ही शेष है. राजधानी दिल्ली को देश में सालों में एक बार होने वाले ऐसे हाई-प्रोफाइल आयोजन के लिए तैयार किया गया है.
-
सरकार ने दिल्ली में तीन दिन के लिए छुट्टी की घोषणा की है. इस दौरान अधिकांश स्कूल और दफ्तर बंद रहेंगे.
-
कुछ सड़कों पर यातायात भी रोक दिया गया है. सम्मेलन से पहले हज़ारों सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. इनके अलावा सैकड़ों उड़ानों और ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है.
भारत ने कभी भी एक साथ इतने अंतरराष्ट्रीय नेताओं की मेज़बानी नहीं की है.
जी20 की अध्यक्षता संभालने के बाद भारत ने कहा कि वह उन मुद्दों को सम्मेलन के एजेंडे में रखना चाहता है जो विकासशील देशों को असंगत रूप से प्रभावित करते हैं, जैसे जलवायु परिवर्तन, विकासशील देशों पर बढ़ता कर्ज़ का बोझ, डिज़िटल ट्रांसफॉर्मेशन , बढ़ती महंगाई और खाद्य-ऊर्जा सुरक्षा.
नई दिल्ली में कल से शुरू हो रहे बहुप्रतीक्षित 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए विश्व के नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज, नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ, इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, ओमान के सुलतान और प्रधानमंत्री हैथम बिन तारिक, दक्षिणी अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा, रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतरश दिल्ली पहुंचने वाले नेताओं में शामिल है। हवाई अड्डे पहुंचने पर पारंपरिक भारतीय लोक नृत्य और संगीत के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।
दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं के शिखर सम्मेलन के दौरान, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा से लेकर स्वच्छ ऊर्जा अपनाने और जलवायु परिवर्तन तक कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है। भारत जी20 के अध्यक्ष के रूप में अनेक विकासशील देशों की आशाओं और आकांक्षाओं का पुरजोर समर्थन करते हुए खुद को एक वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित कर रहा है।
लोगो, कटआउट, झंडे, फव्वारे, भवनों के अग्र भाग पर रोशनी, भित्ति चित्रों, दीवारों पर आकृतियों तथा विभिन्न स्थानों पर सजाई गई मूर्तियों से नई दिल्ली रंगीन हो गई है। जी20 शिखर सम्मेलन स्थल पर इंटरनेशनल मीडिया सेंटर में भारत के जी20 शेरपा ने संवाददाताओं को बताया कि नई दिल्ली घोषणा पत्र तैयार है और सम्मेलन के दौरान इसे नेताओं के सामने रखा जाएगा। यह घोषणा पत्र विकासशील देशों की आवाज है।
आज अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस है। यह दिवस लोगों को आत्मसम्मान और मानवाधिकारों के मामले में साक्षरता के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। दुनिया भर में साक्षरता की दिशा में अच्छी प्रगति के बावजूद अभी तक 76 करोड़ से अधिक नौजवानों को साक्षर बनाने की चुनौती अभी बनी हुई है। हाल ही के कोविड-19 संकट और जलवायु परिवर्तन तथा अन्य समस्याओं ने इस चुनौती को बढ़ा दिया है।
इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का विषय है -संक्रमण काल से गुजरते विश्व में साक्षरता को बढ़ावा: सतत और शांतिपूर्ण समाजों की स्थापना की नींव का निर्माण।
साक्षरता दिवस वैश्विक, क्षेत्रीय और स्थानीय स्तर पर दुनियाभर में मनाया जाएगा। वैश्विक स्तर पर फ्रांस के पेरिस में एक सम्मेलन आयोजित होगा। यूनेस्को की ओर से अंतरराष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।
इस बीच, यूनेस्को ने सरकारों का आह्वान किया है कि शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमता का इस्तेमाल करने के लिए मानव केंद्रित दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए और इसके लिए समुचित दिशा-निर्देश और शिक्षकों का प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 1967 से मनाया जा रहा है।
राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर एवं जयपुर पीठ सहित प्रदेश के सभी अधिनस्थ न्यायालयों, राजस्व न्यायालयों, उपभोक्ता मंचों एवं अन्य प्रशासनिक अधिकरणों में शनिवार,9 सितम्बर को तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) की ओर से राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति एवं रालसा के कार्यकारी अध्यक्ष की अध्यक्षता में शनिवार को प्रातः 10 बजे उच्च न्यायालय (न्यू बिल्डिंग) परिसर, जयपुर पीठ में इस लोक अदालत का आयोजन होगा।इस राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, धारा 138 एनआई एक्ट, धन वसूली, एम.ए.सी.टी. प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवाद और राजस्व मामलों सहित राजीनामा योग्य अन्य सभी प्रकरण रखे जायेंगे। श्री माथुर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए पूरे प्रदेश में 494 बैंचों का गठन किया गया है, जिनमें 2 सितम्बर तक 6 लाख 54 हज़ार 405 प्री-लिटिगेशन तथा 3 लाख 93 हज़ार 539 लंबित मामलों सहित कुल 10 लाख 47 हजार 944 प्रकरण सुनवाई के लिए रैफर किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त भी प्री-लिटिगेशन एवं लम्बित प्रकरण भी इस राष्ट्रीय लोक अदालत में रखा जाना प्रस्तावित है।राष्ट्रीय लोक अदालत को ऑफलाईन मोड के साथ-साथ ऑनलाईन डिजिटल मोड पर भी आयोजित करने का अभिनव प्रयोग करते हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म RSLSA-23 लॉन्च किया गया है। इस प्लेटफॉर्म के जरिये सुदूर बैठे पक्षकार भी अपने राजीनामा योग्य मामलों को लोक अदालत में रैफर कराकर प्रि-काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं, साथ ही इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से पक्षकारों को बैंच के समक्ष व्यक्तिश: उपस्थित न हो पाने की स्थिति में वीडियो कॉनफ्रेंसिंग द्वारा राजीनामा करने की सुविधा भी प्रदान की गई है।राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2023 में सख्त पाबंदियां रहेगी। अभ्यथियों को 1 अक्टूबर को परीक्षा की शुरुआत ( Ras Prelims Exam Date ) से 60 मिनट पहले केंद्रों में पहुंचना होगा। मूल पहचान पत्र और प्रवेश पत्र के बगैर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी को केंद्रों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।आयोग आरएएस 2023 की तैयारियों में जुटा है। परीक्षा के लिए 6.97 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे हैं। आयोग इस महीने के अंतिम सप्ताह मं संबंधित शहरों के परीक्षा केंद्र और प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड करेगा। अभ्यर्थियों को केंद्रों पर पहचान के लिए मूल आधार कार्ड लाना होगा। आधार कार्ड नहीं होने पर मूल मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई वैध दस्तावेज साथ लाना होगा। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कराए जाने की संभावना है।
केंद्रों में परीक्षार्थी घड़ी, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, मफलर पहनकर नहीं आ सकेंगे। परीक्षा खत्म होने के बाद केंद्रों/कक्ष में सभी ओएमआर शीट जमा किए जाने के बाद परीक्षार्थी को सीट छोडऩे की अनुमति मिलेगी।
ओएमआर शीट में होंगे पांच विकल्प
● किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देने पर भरना होगा पांचवां विकल्प
● विकल्प नहीं भरने पर कटेंगे एक तिहाई अंक
● ओएमआर शीट की जांच के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) यानी आधार प्राधिकरण ने आधार यूजर्स को खुशखबरी देते हुए बताया है कि आधार मुफ्त अपडेट करने की आखिरी तारीख को फिर 3 माह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। मतलब आधार यूजर्स अब दिसंबर 2023 तक मुफ्त में आधार अपडेट करा सकेंगे। वर्तमान में 14 सितंबर को यह समय सीमा खत्म हो रही थी। नागरिकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के आधार पर इस सुविधा को 3 महीने यानी 15 सितंबर 2023 से 14 दिसंबर 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
यूआइडीएआइ ने कहा कि myAadhaar वेबसाइट पर आधार दस्तावेजों को फ्री अपडेट किया जा सकेगा। यूआइडीएआइ ने 10 साल या उससे ज्यादा उम्र के आधार धारकों से आधार नई जानकारी के साथ अपडेट करने को कहा है। जो लोग वेबसाइट पर खुद अपडेट करने में असमर्थ है, वे सेवा केंद्रों में 25 रुपए की फीस देकर करवा सकते हैं।
आधार में एड्रेस प्रूफ फ्री में कैसे अपलोड करें
- सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
- इसके बाद लॉगिन करें और नाम/लिंग/जन्मतिथि और पता अपडेट करने का विकल्प चुनें।
- अब अपडेट आधार ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करें।
- डेमोग्राफिक ऑप्शन की लिस्ट से एड्रेस क सेलेक्ट करें और ‘आधार अपडेट प्रोसीड’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- एड्रेस प्रूफ के लिए एक स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें और आवश्यक डेमोग्राफिक जानकारी दर्ज करें।
- अब एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर यानी एसआरएन जेनरेट होगा. इसे बाद में ट्रैकिंग स्टैटस के लिए नोट कर लें।
- इंटरनल क्वालिटी जांच पूरी होने पर आपको एक एसएमएस के जरिए एड्रेस अपडेट की सफलता की जानकारी मिल जाएगी।
-
8 सितंबर 1933 को जन्मी वो आशा भोंसले जिन्होंने 1943 में 10 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था. जो 80 साल से गाती आ रही हैं. जिन्होंने हंसराज बहल, ओपी नैय्यर, मदन मोहन, आरडी बर्मन, इलैयाराजा, अनु मलिक से लेकर एआर रहमान तक के साथ काम किया है.
-
जिन्होंने रफ़ी, मुकेश और किशोर से लेकर बॉय जॉर्ज और आदित्य नारायण तक के साथ गाया है, जिन्हें 1995 में उस्ताद अली अकबर खां के साथ एल्बम के लिए ग्रैमी में नॉमिनेट किया जा चुका है.आशा भोंसले ने 10,000 से ज़्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं और हर गाने की अपनी एक कहानी होती है.
- बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 385 अंक उछल कर 66 हजार 266 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 116 अंक बढकर 19 हजार 727 पर पहुंच गया।
. - ।
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5609 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5889
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 77500 -
- मौसम
- मौसमविभाग ने अगले तीन से 4 दिनों के दौरान देश के उत्तरी प्रायद्वीपीय, मध्य और आसपास के इलाकों में सक्रिय मानसून जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। ओडिशा, झारखंड, बिहार, गंगेय पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में तेज वर्षा हो सकती है।
- राजस्थान में शुक्रवार को कुछ जिलों में झमाझम बारिश हुई। सूख रही फसलों को अच्छी बारिश होने से जीवनदान मिला। ऐसे में किसानों को काफी राहत मिली। बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। बरसात से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। कोटा, उदयपुर, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां 9 सितंबर को भी जारी रहने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने के आसार हैं।
उदयपुर, नागौर, पाली, राजसमंद, बूंदी और भीलवाड़ा जिले में दोपहर तक आसमान में बादलों का डेरा रहा। इसके बाद हल्की हवाएं चलने के साथ बरसात शुरु हुई, जिसने कुछ ही देर में बाद झमाझम बारिश हुई। उदयपुर में करीब 3 से 4 दिन से तेज गर्मी और उमस से लोगों का हाल बे हाल था। लगाता गर्मी पड़ने से शुक्रवार को मौसम में बदलाव आया वही सुबह से आसमान में बादल छाए थे जो अपराह्न बाद हवा के साथ शहर के कुछ क्षेत्र में बारिश हुई बारिश होने से सड़कों पर पानी बहने लगा वही उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली।
। 10 सितंबर से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी तथा केवल पूर्वी राजस्थान में छुटपुट बारिश होने की संभावना रहेगी।
-
उदयपुर शहर में 19 दिन बाद उदयपुर में आज फिर बारिश हुई। दोपहर में कुछ समय के लिए अच्छी बारिश हुई। पिछले दिनों से बढ़ी उमस व गर्मी से लोगों को इस बारिश से राहत मिली। वैसे बारिश रुक-रुक कर आई और कुछ समय बाद थम गई। शाम तक शहर में मौसम ठंडा हो गया और आसमान में बादल छाए रहे।
शहर में दोपहर करीब 2.40 बजे एकाएक बारिश शुरू हो गई और करीब दस मिनट तक हल्की बारिश चली। इसके साथ ही करीब 3 बजे फिर से वापस तेज बारिश शुरू हुई जो करीब 20 मिनट तक चली।
यह बारिश अशोकनगर, दुर्गानर्सरी रोड, शास्त्रीसर्कल, 100 फीट रोड, विवि रोड पर हुई। शहर के अन्य हिस्सों में भी धीमी-तेज बारिश हुई।
दोपहर तीन बजे बाद से शहर में बादल छाए हुए रहे और इसके बाद भी अलग-अलग इलाकों में हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। मौसम विभाग के जयपुर केन्द्र ने भी उदयपुर क्षेत्र में हल्की मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की चेतावनी दी है।
इससे पहले 20 अगस्त की रात को तेज बारिश हुई थी। करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक हुई बारिश के बाद आज फिर मौसम बदला और बारिश हुई।
-
उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ..