- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
- राजधानी में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए कल दिल्ली, नोएडा और गुरूग्राम के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद रखने की घोषणा की गई है।पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है। कल दोबारा मौसम के हालात देखने के बाद स्कूलों को खोलने या बंद रखने का निर्णय लिया जायेगा।वहीं, शिक्षा मंत्री ने स्कूली छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर शिक्षा निदेशालय को अपने सभी स्कूलों का भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है।
- उत्तराखंड में सुबह से ही राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश जारी है बारिश के कारण राजमार्ग की कुछ सड़कें,गांवों को जोड़ने वाली कई सर्किट सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक सभी जिलों में ऑरेंज और रेड-अलर्ट के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की
- मुख्यमंत्री ने नॉन-सर्विस सीनियर रेजीडेंट्स को एचआरए देने तथा नॉन-सर्विस रेजीडेंट्स के स्टाईपेण्ड में बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।अब राज्य के ऐसे सीनियर रेजीडेंट्स जो राजकीय सेवा में नहीं हैं तथा जिनको हॉस्टल आवंटित नहीं हुआ है, को प्रतिमाह 6 हजार रुपए मकान किराया भत्ता दिया जाएगा। यदि किसी रेजीडेंट ने स्वेच्छा से हॉस्टल आवंटन के लिए मना किया है तो वह मकान किराया भत्ता के लिए पात्र नहीं होगा।इसी तरह नॉन सर्विस रेजीडेंट को मिलने वाले अतिरिक्त स्टाईपेण्ड को बढ़ाकर 5 हजार रुपए करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। यह स्टाईपेण्ड केवल उन रेजीडेंट्स को मिलेगा, जिनको हॉस्टल आवंटित नहीं हुआ है। यदि किसी रेजीडेंट ने हॉस्टल आवंटन के लिए मना किया है तो वह इस स्टाईपेण्ड के लिए पात्र नहीं होगा।
उदयपुर की फलासिया तहसील के सरकारी हॉस्पिटल कोल्यारी में रविवार को अचानक छत का प्लास्तर गिरने से एक अटेंडेंट महिला घायल हो गई। जबकि प्रसूता और नवजात बाल-बाल बच गए।
उदयपुर के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में लराठी स्थित सोम नदी में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार किया है। आरोपी निवासी लराठी मृतक युवक की प्रेमिका है।
गौरतलब है कि सोम नदी में युवक के शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम होने के बाद भी दो दिन शव खेरवाड़ा मोर्चरी में पड़ा रहा। पुलिस की समझाइश व आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद शव का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया था। वृत्ताधिकारी व थानाधिकारी के अनुसार प्रेमिका निवासी लराठी ने नरेंद्र की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक की बनियान निकालकर गले में लपेट दी। घटना के पूर्व मृतक ने आरोपी युवती के साथ शराब के नशे में मारपीट की। इस पर आरोपी ने अपनी स्कार्फ से युवक का गला घोंट दिया। जिससे युवक का दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई।
उदयपुर शहर के कई इलाको में इन दिनों बिजली की आँख मिचौली के कारण उमस से परेशान लोगो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।यहाँ शेडयूल्ड़ पावर कट के अतिरिक्त दिन में तीन तीन चार चार बिजली गुल हो जाती है। हालाँकि शेडयूल्ड़ पावर कट के अतिरिक्त बिजली बंद होने के कुछ समय बाद वापस सप्लाई बहाल हो जाती है लेकिन बार बार बिजली बंद होने से खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कार्यालय और वर्क फ्रॉम होम करने वालो को अधिक समस्याओ का सामना करना पड़ता है। कई बार अघोषित बिजली कटौती हो जाती है बारिश की वजह से शिकायते बढ़ गई है। शिकायतों के निवारण में समय लगता है। एक भी शिकायत के निवारण करने जब कर्मचारी लाइन पर जाता है तो उस क्षेत्र की पूरी लाइन बंद करनी पड़ती है। ऐसी दिन में दो से तीन बार शिकायत आती रहती है। वहीँ मधुबन इलाको में कॉम्प्लेक्स नुमा बिल्डिंगस अधिक है। यदि एक काम्प्लेक्स में कोई समस्या होती है तो आसपास के क्षेत्रो में बिजली बंद करनी पड़ती है और लाइन को दुरस्त करना पड़ता है। इसके अतिरिक्त आगे से पावर सप्लाई कम रहने से बार ट्रिपिंग की समस्या से झूझना पड़ता है। कई बार क्षेत्र में लगातार कंस्ट्रक्शन होने की वजह से आगे लाइन देने के लिए भी बिजली बंद की जाती है।
वर्ष जुलाई माह में मानूसन के शुरआती दौर और बिपरजॉय तूफ़ान के चलते मेवाड़ के नदी नाले उफान पर है। ऐसे में लोगो से सावधानी बरतने की अपेक्षा रहती है लेकिन लोग सावधानी की बजाय लापरवाही बरतते है जिससे कई बार गंभीर हादसे हो जाते है और लोगो की जान भी चली जाती है।जल संसाधन विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पूर्व में चेतावनी जारी करने के बावजूद भी लोग सावधानी की बजाय लापरवाही बरतते है ऐसा लगता है कि किसी हादसे को स्वयं बुला रहे हैं। अमूमन यह नज़ारे पुलिया पर ही नहीं बल्कि पिकनिक स्पॉट पर भी नज़र आते है। जहाँ झरने या वाटरफॉल में लोग पानी में मौज मस्ती करते हुए, सेल्फी खींचने के लिए या अति उत्साह में स्टंट दिखाने में हादसे को आमंत्रित करते है।
उदयपुर में मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी है। झीलों और नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। साथ ही गर्मी के मौसम में बारिश से शहरवासियों को राहत भी मिली है। इधर, 13 फीट भराव क्षमता वाली फतहसागर झील में 12 फीट से ज्यादा का जलस्तर हो गया है।
01 अक्टूबर, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बीएलओ से संपर्क करें अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर लॉगिन कर वोटर बने.टोल फ्री नंबर 1950
उड़ीसा निवासी युवक नेआंखों पर पट्टी बांधकर पुलिया के ऊपर से छलांग लगाई , मौके पर ही मौत हुई,
आयड नदी में मच्छी के जाल में मगरमच्छ फंस गया
- मौसम
- मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, उत्तरी हरियाणा और उत्तरी पंजाब में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि इन क्षेत्रों में 204 दशमलव 4 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के लिए भी भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने वर्षा वाले क्षेत्रों में बाढ़ और चट्टान खिसकने की आशंका भी व्यक्त की है। राजधानी दिल्ली में इस महीने आठ और नौ जुलाई के बीच तीसरी बार एक ही दिन में सर्वाधिक वर्षा हुई। इस दिन 1958 की जुलाई के बाद एक ही दिन में सबसे अधिक वर्षा हुई।
- वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है जो सतह से 4.5 km तक विस्तृत है। मानसून ट्रफ लाईन आज जैसलमेर, अजमेर से होकर उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ वायुमंडल के ऊपरी स्तरों में पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है।
तंत्र के असर से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में आगामी 24 घंटों तक मानसून सक्रिय रहने तत्पश्चात बारिश की गतिविधियों में कमी होने की सम्भावना है। बीकानेर संभाग में दिनांक 15 जुलाई से पुनः मानसून सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के जिलों में आगामी दो-तीन दिन मानसून सक्रिय रहने व अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश व कहीं कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।पूर्वी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। तत्पश्चात 14-15 जुलाई से पुनः मानसून सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
-
उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…