• Thu. Jan 16th, 2025

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 09 June 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 09June 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 09 June 2023

Byadmin

Jun 9, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….

उदयपुर जिले के कोटड़ा क्षेत्र में शुक्रवार को दो बाइक की आमने-सामने भिडंत में एक जने की मौत हो गई और तीन जने जख्मी हो गए। घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। बाइक सवार की दर्दनाक मौत के साथ ही जख्मी हुए तीन जनों को गुजरात उपचार के लिए ले गए।

उदयपुर के कानोड़ थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पति-पत्नी के आपसी झगड़े में युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। कानोड़ कस्बे के काका कॉलोनी/ महावीर कॉलोनी निवासी को घटना के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया

उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना अंतर्गत कडिय़ा लोसिंग मार्ग पर गुरुवार को सडक़ हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सेमल निवासी पति और पत्नी  हल्दी घाटी से उदयपुर की तरफ आ रहे थे। बीच में फोन आने पर पति बाइक को सडक़ के पास खड़ी कर फोन पर बात करने लगा था कि इस दौरान तेज गति से आई सफारी गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सफारी पलट गई जबकि पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि अंधेरे में गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने से फोन पर बात कर रहे दंपति की बाइक से अनियंत्रित होकर पास ही पलट गई। इधर, हादसे के बाद गोगुंदा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाने और गाड़ी को सडक़ से हटवाने के प्रयास किए।

उदयपुर नगर निगम द्वारा शहर में चार स्थाई केंप के साथ साथ प्रतिदिन अलग अलग वार्डों में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शहरवासी पहुंचकर योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इस हेतु निगम आयुक्त  के निर्देश पर सभी शिविरो में माकूल व्यवस्था उपलब्ध कराई है।शिविरों में नगर निगम के अधिकारियों को शिविर प्रभारी बनाकर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गई है। प्रत्येक शिविर में निगम अधिकारी एवं कर्मचारी आने वाले शहर वासियों की सुविधा के लिए उपस्थित रहेंगे।शहर में 9 एवं 10 जून को शिव मंदिर, दो बट्टा, सेक्टर-14, इसी के साथ 10 जून को यूआईटी पार्क नवजीवन स्कूल के पास हिरण मगरी से 13 में, 12 एवं 13 जून को गांधी ग्राउण्ड, चेटक सर्कल, सामुदायिक भवन, शिव कॉलोनी, सेक्टर-6 में, 14 एवं 15 जून को सामुदायिक भवन, शीतलेश्वर महादेव पार्क, प्रभात नगर, महावीर विद्या मन्दिर स्कूल के सामने, विनायक नगर पार्क, सेक्टर-4 में, 16 एवं 17 जून को सामुदायिक भवन, ज्योतिबा फुले, माली कॉलोनी, बरकत कॉलोनी, बडी मस्जिद, हॉल सवीना में शिविर का आयोजन होगा।

उदयपुर की गादीपति कालीबाई के निधन के बाद लेकसिटी में किन्नर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में राजस्थान सहित भारत के अलग-अलग राज्यों से कई किन्नरों ने भाग लिया । शनिवार को जिला कलेक्टर  ने सम्मेलन में भाग लेकर किन्नरों को होने वाली समस्या के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम में पहुंचे जिला कलेक्टर  ने भी आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से थर्ड जेंडर को मिलने वाले योजनाओं का पूरा लाभ दिया जाएगा।

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा शिल्पग्राम में ‘भरतनाट्यम’ कार्यशाला  नवा दिन आयोजित

पुरुषों की एफआईएच हॉकी प्रो लीग में भारत ने अर्जेंटीना को 3-0 से हरा दिया और अंक तालिका में वापस शीर्ष पर पहुंच गया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 33वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किया। अमित रोहिदास ने भी 39वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदला।  उसके बाद अभिषेक ने मैदानी गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया था।

बुधवार को हुए मैच में भारत को नीदरलैंड से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था।

3

  • बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचक‍ांक आज 294 अंक गिरकर 62 हजार 849 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 92 अंक घटकर 18 हजार 634 पर आ गया
  • ।सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5669  सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5952
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 79700मौसम
  • पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर बना गंभीर #CycloneBiparjoy पिछले 6 घंटों के दौरान लगभग 13 किमी/घंटे की गति से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया और गोवा से लगभग 740 किमी पश्चिम, 750 किमी पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित रहा। अगले 36 घंटों में इसके धीरे-धीरे और तेज होने का अनुमान है।
  •  
    • शहर में तापमान बढऩे के साथ ही गर्मी बढ़ गई है। पिछले दिनों तेज हवा और कुछ जगह पर बारिश होने के बाद मौसम में ठंडक का अहसास हुआ लेकिन  दिन में तापमान ज्यादा होने से लोग गर्मी से परेशान हो गए । झीलों की नगरी में पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  24 सेल्सियस

      तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.