- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर….
- आज से 15 नवंबर तक चुनावी बांड की बिक्री शुरू हो गई है भारतीय स्टेट बैंक की 29 अधिकृत रक्षा खाओ को इन्हें जारी करने और भुगतान करने के लिए अधिकृत किया गया है यह बांड तिथि जारी करने से 15 दिन के लिए वैध होंगे। चुनावी बांड के लिए दिल्ली हरियाणा सहित राजस्थान गुजरात मध्यप्रदेश आदि में भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं को अधिकृत किया गया है भारतीय नागरिक व्यक्ति रूप से या किसी अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर चुनावी बांड खरीद सकते हैं आम चुनाव जा विधानसभा चुनाव में कम से कम 1% मत प्राप्त करने वाले राजनीतिक दल ही चुनावी बांड प्राप्त करने के लिए पात्र है।
- आज से राष्ट्रव्यापी मतदाता सूची पुनरीक्षण और नवीनीकरण कार्यक्रम निर्वाचन विभाग द्वारा शुरू किया गया है हर वर्ष अक्टूबर-नवंबर माह में जिन व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो उनके लिए विशेष पुनरीक्षण और नवीनीकरण अभियान चलाया जाता है युवा मतदाता पहली बार मतदाता के रूप में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं इसके साथ ही मतदाता हेल्पलाइन एप से भी जानकारी ले सकते हैं और अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
उदयपुर में निर्वाचन विभाग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में आज जिला कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दल और मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन दावे और आपत्तियों को प्राप्त करने की अवधि मतदाता सूचियों की प्रविष्टियों का सत्यापन दावे और आपत्तियों का निस्तारण सहित मतदाता सूची के प्रकाशन के बारे में जानकारी दी कि मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन बुधवार 9 नवंबर को किया गया है 8 दिसंबर 2022 तक आपत्तियां और दावे प्राप्त किए जाएंगे शनिवार 12 नवंबर और 26 नवंबर 2022 को इन सूचियों के संबंधित भागों की प्रविष्टियों का पठन और सत्यापन किया जाएगा 13 नवंबर और 27 नवंबर को बूथ लेवल अभिकर्ताओं के साथ बैठक कर दावे और आपत्तियां ली जाएंगी सोमवार 26 दिसंबर तक इनका निस्तारण होगा और 5 जनवरी गुरुवार को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा निर्वाचन विभाग ने निर्वाचन नामावली में नाम जुड़वाने के लिए 1 जनवरी 1 अप्रैल 1 जुलाई 1 अक्टूबर चार अवसर दिए हैं जिन पर मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं जिला कलेक्टर ने बैठक में मतदाता केंद्रों के सुव्यवस्थित करण पुनर्गठन मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए नए आवेदन वोटर हेल्पलाइन एप जिला संपर्क केंद्र टोल फ्री नंबर 1950 मतदाता फोटो पहचान पत्र का पोस्ट ऑफिस के माध्यम से वितरण सहित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की। - सरकार ने देश में टीवी चैनलों के अपलिंक और डाउन लिंक के संबंध में नए दिशा निर्देश जारी किए हैं जिससे टीवी चैनलों के परमिट धारकों के लिए अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके और नियमों और प्रक्रियाओं को सरल बना कर कारोबार करना सुगम हो सकेगा। दिशानिर्देशों में नया प्रावधान जोड़ा गया है ताकि चैनलों को कृषि महिला सशक्तिकरण और शिक्षा सहित राष्ट्रीय हितों से संबंधित सामग्री प्रसारित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। नए दिशा निर्देशों में कार्यक्रमों के सीधा प्रसारण की अनुमति लेने की जरूरत को समाप्त कर दिया गया है टेलीविजन कार्यक्रमों के सीधे प्रसारण के लिए पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
- नेपाल के ढोली जिले में भूकंप से 6 लोगों की मृत्यु हो गई और 5 अन्य घायल हो गए।
- विश्व की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय पर्यटन प्रदर्शनी लंदन में चल रही है भारत का पर्यटन मंत्रालय इस तीन दिवसीय उत्सव में भाग कर रहा है इसमें भारत के 20 से अधिक प्रतिभागी शामिल है इस वर्ष इस प्रदर्शनी की थीम है -पर्यटन का भविष्य शुरू होता है अब।
- विश्व के बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की पैरेंट कंपनी ने अपने 11000 कर्मचारियों की छटनी की है आमदनी में भारी कटौती के बाद यह फैसला किया गया है संस्थापक ने फैसले की जिम्मेदारी लेते हुए प्रभावित कर्मचारियों से माफी मांगी है।
- दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार के बाद प्राथमिक विद्यालय आज से फिर खुल गए
- समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी स्तर 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2022 कर दी गईं है।
पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश की संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय वार्षिक विश्व सूफी संगीत समारोह जहां- ए -खुसरो का आयोजन 19 और 20 नवंबर को जयपुर के अल्बर्ट हॉल में किया जाएगा जिसमें कई प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुतियां देंगेपर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश की संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय वार्षिक विश्व सूफी संगीत समारोह जहां- ए -खुसरो का आयोजन 19 और 20 नवंबर को जयपुर के अल्बर्ट हॉल में किया जाएगा जिसमें कई प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुतियां देंगे - उदयपुर में चेस्ट विशेषज्ञों की 24 वी अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस गुरुवार को शुरू होगी निजी मेडिकल कॉलेज और सरकारी मेडिकल कॉलेज के साझे में होने जा रही नेप कौन 2022 नामक इस कॉन्फ्रेंस की थीम एनकरेज प्रिसेशन मेडिसिन है यानी सही जांच करके दवा प्रदान करना है। हर वर्ष इस प्रकार के सम्मेलन का आयोजन नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन और इंडियन चेस्ट सोसायटी के तत्वावधान में होता है दक्षिणी राजस्थान में मेडिकल कॉन्फ्रेंस का इतना बड़ा आयोजन पहली बार हो रहा है जिसमें देश विदेश से लगभग 2200 रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे गुरुवार को इसके तहत सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक आरएनटी मेडिकल कॉलेज में 13 विषयों पर वर्कशॉप का आयोजन होगा। इस कॉन्फ्रेंस में 60 विदेशी डेलिगेट्स और लगभग 475 नेशनल फैकल्टी भाग ले रहे हैं।
- कुछ दिनों पूर्व शहर के सिटी रेलवे स्टेशन के निकट अवैध कब्जों पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने उन्हें ध्वस्त किया था और 10 फीट रोड पर कार्रवाई करने के बाद कच्ची बस्ती के आगे दीवार बनाने की बात कही जिसका नगर निगम के अतिक्रमण समिति अध्यक्ष सहित अन्य कई लोगों द्वारा विरोध जताने पर आज यूआईटी सचिव ने स्पष्ट किया कि यूआईटी सिटी स्टेशन के सामने किसी प्रकार का कोई निर्माण नहीं करवा रही है संबंधित स्थल पर पड़े निर्माण सामग्री यूआईटी के किसी भी ठेकेदार की नहीं है निगम चाहे तो उस निर्माण सामग्री को जप्त कर सकते हैं उल्लेखनीय है कि संबंधित स्थल पर पड़ी निर्माण सामग्री देख विरोध जताते पर आज हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
- पावर कट सूचना
10 दिसंबर 2022 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चित्रकूट नगर ए ब्लॉक चारभुजा मंदिर के पास समता विहार भूजल विभाग पत्रकार कॉलोनी श्याम नगर चित्रकूट नगर बी ब्लॉक सिंगल स्टोरी डबल स्टोरी बेदला माताजी छोटा बेदला सुखदेवी नगर सापेटिया रोड और निकटवर्ती क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। - आईसीसी t20 क्रिकेट विश्व कप में पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा कल फाइनल में जगह बना ली है वहीं दूसरा सेमीफाइनल में कल भारत और इंग्लैंड का मुकाबला होगा शीर्ष टीमों का रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक आज 151 अंकों की गिरावट के साथ 61033 पर रहा।
वहीं निफ्टी 45 अंकों की गिरावट के साथ 18157 पर बंद हुआ। - सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4841
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5083
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹67400 - मौसम
- राजस्थान में तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते आज मौसम बदलने की संभावना व्यक्त की है प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अब तक दिन और रात के बारे में स्थिति सामान्य थी और ठंड महसूस नहीं हो रही थी विशेषज्ञों के अनुसार अब उदयपुर और आसपास ठंड का असर बढ़ सकता है और तापमान में गिरावट हो सकती है।
पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…..